पतंजलि क्रेडिट कार्ड: जल्द ही आम नागरिको के लिए एक नया क्रेडिट कार्ड लॉन्च, 5-10 लाख तक का Credit Card Limit

Join Our Telegram Group

पतंजलि क्रेडिट कार्ड:- नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए एक और नयी जानकारी लेकर आ गए हैं। पतंजलि ने हाल ही में 2 नए Credit Cards को Launch किया है। पतंजलि भारत देश की एक बहुत ही बड़ी Brand हैं।  जो कि हमेशा लोगो के लिए कुछ न कुछ नया करती रहती हैं।

पतंजलि के Founder बाबा रामदेव जी का कहना है कि हमें स्वदेशी वस्तु का प्रयोग करना चाहिए और “Go Local For Vocal” हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्धारा कथित उद्देश्य है। ऐसे में आप लोगो की सुविधा के लिए रामदेव बाबा जी के द्वारा Patanjali Credit Card लांच किया जा रहा हैं।

Patanjali Credit Card अन्य कार्ड्स की तुलना में आपको बहुत सारी सुविधाएँ देने वाला हैं। रामदेव बाबा ने इस Credit Card को बनाने के लिए Punjab National Bank के साथ Collaboration करके Patanjali Credit Card को स्वदेशी बनाया है ताकि  Middle Class Family Members को Patanjali Credit Card का फायदा मिल सके । विस्तार से जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़े।


पतंजलि क्रेडिट कार्ड क्या है?

स्वदेशी वस्तुओं और Local Four Vocal के नामों से Famous Patanjali Company अब आम नागरिको के लिए Patanjali Credit Card लेकर आने वाली है | इस Credit Card को आम नागरिको को ध्यान में रखते हुए बनाया जा रहा है, और साथ ही इस कार्ड से आम नागरिको को बहुत सारे फायदे होंगे।

पतंजलि क्रेडिट कार्ड

Patanjali और भारत  के Famous Bank Punjab National Bank और NPCI के द्धारा Rupay की मदद से Patanjali Card को Launch किया जायेगा जो कि बाकी cards की तुलना में काफी premium होगा। दूसरे कार्ड्स की कमियों को ध्यान में रखते हुए बाबा रामदेव जी ने इस कार्ड को बनवाया हैं।  इस काम को Punjab National Bank द्धारा किया जाएगा।

Patanjali credit card पूरी तरह से एक स्वदेशी कार्ड हैं जो कि Credit Card Provide करने वाली company Rupay ( NPCI ) के platform पर offer किये जायेगा । Rupay द्वारा जारी किये गए  क्रेडिट कार्ड भारत देश में ही मान्य होते हैं, अन्य किसी देश में ये कार्ड्स मान्य नहीं हैं। 

PNB Patanjali Rupay Credit Card

Credit Card DetailsPNB Patanjali Rupay Select CardPNB Patanjali Rupay Platinum Card
SegmentEntry-LevelEntry-Level
Card NetworkRuPay CardRuPay Card
Joining Fees₹500Nil
Annual FeesNIL ( If card is used once in a quarter )Nil
Best ForShoppingShopping

Patanjali Credit Card

  • Patanjali RuPay Platinum Card 
  • Patanjali RuPay Select Card 

PNB Patanjali Credit Card Eligibility

  • आवेदक भारत का निवासी हो।
  • For Salaried Person
  • आवेदक की आयु 21-65 वर्ष के बीच हो।
  • उम्मीदवार की Average Income 30,000 Every Month रुपए होनी चाहिए।

For Self Employed Person

  • सम्बंधित Pआवेदक की आयु 21-65 वर्ष के बीच हो।
  • आय: आवेदक का Income Tax Return सालाना 3 लाख रुपए से ज्यादा होना चाहिए।
  • एक Excellent Credit Score आपको इस Patanjali Credit Card पर एक अच्छी Credit सीमा प्राप्त करने में सहायता करेगा।

Patanjali Credit Card Document Required

  • पता प्रमाण की फोटोकॉपी (कोई भी 1): आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट
  • पिछले 6 माह का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  • यूटिलिटी बिल आईडी प्रूफ की फोटोकॉपी (कोई भी 1)
  • पैन कार्ड
  • दो पासपोर्ट आकार के फोटो, आय विवरण का प्रमाण
  • वेतनभोगी व्यक्ति (कोई भी 1)
  • पिछले 3 माह की सैलरी स्लिप
  • इनकम टैक्स रिटर्न
  • स्वनियोजित व्यक्ति
  • पिछले साल का इनकम टैक्स रिटर्न
  • व्यापार का प्रमाण

Patanjali Credit Card Benefits

  • Patanjali Platinum Credit Card आपको 25,000 से लेकर 5 लाख तक की credit limit offer करता हैं। 
  • PNB RuPay Platinum और PNB RuPay Select कार्ड होल्डर्स को कार्ड को activate करने पर 300 रिवार्ड प्वाइंट्स का वेलकम बोनस भी मिलता हैं। 
  • PNB RuPay Platinum और PNB RuPay Select कार्ड होल्डर्स को accidental death में 2 लाख रुपए का बीमा दिया जाता है।
  • Patanjali Shop Store पर 2% का कैशबैक भी दिया जाएगा।
  • अगर आपके पास पतंजलि समृद्धि योजना की Member Ship हैं तो आपको  5 से 7% अधिक Cashback दिया जाएगा अगर आप  Patanjali Platinum Credit Card का प्रयोग करे तो |
  • इन cards में आपको Airport Login Access Option दिया जाता है जिसकी मदद से आप International and National Travel कर सकते हैं।
  • Add card on की सुविधा भी दी जाती हैं |
  • कम लागत वाले EMI Option का प्रयोग करके, आप अपने उच्च-मूल्य के लेन-देन को Small Monthly Installments में विभाजित कर सकते हैं और उन्हें ज्यादा सरलता से वापस Payment कर सकते हैं।
  • इस Card में एक Contact Cardless Payment की सुविधा दी जाती हैं जिसकी मदद से आप किसी भी Contactless-Enabled POS Machine पर अपना Card रखकर Payment कर सकते हैं। 
  • इसी के साथ Punjab National Bank का Genie App का  Access भी आपको दिया जायेगा।
पतंजलि क्रेडिट कार्ड

पतंजलि सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड के लाभ

  • इसका card में आपको 5 लाख से लेकर 10 लाख तक की Credit Card Limit दिया जाएगा।
  • कार्ड activate करने पर 300 points का रिवॉर्ड भी मिलता हैं।
  • आपको इसमें 10 लाख रुपए का दिया जाता है।
  • Patanjali Shop Store पर 2% का Cashback reward दिया जाएगा।
  • Patanjali Samriddhi Yojana का यदि आप MemberShip लेते हैं तो 5 से 7% आपको अधिक Cashback दिया जाएगा वो भी Online Shopping यदि इसमें आप Patanjali Platinum Credit Card का प्रयोग करते हैं तो।
  • आपको इसमें Airport Lodging का भी acces मिलने वाला है।
  • Add On सुविधा से आपने New Card लिया है उसमें आप अपनी Wife या आप जिस Member का जोड़ना चाहते हैं आराम से जोड़ सकते हैं।
  • Less Cost वाले EMI Option का प्रयोग करके, आप अपने उच्च-मूल्य के लेन-देन को Small Monthly Installments में Divide कर सकते हैं और उन्हें ज्यादा सरलता से वापस Payment कर सकते हैं।
  • यह Card एक कार्डलेस Payment सेवा से लैस है, यह सेवा आपको किसी भी Contactless-Enabled POS Machine पर अपना Card रखकर Payment करने की Permission देती है।
  • इसी के साथ Punjab National Bank का Genie App का  Access मिलने वाला है।
  • Spa , Goal and Gym की मेम्बरशिप मिलने वाली है।
  • निःशुल्क स्वास्थ्य जांच सदस्यता मिलने वाली है।

Features of Patanjali Credit Card

  • न्यूनतम जॉइनिंग फीस – रु. 500/-वार्षिक शुल्क – शून्य (यदि कार्ड का उपयोग तिमाही में एक बार किया जाता है, तो।) हैं।
  • 300+ प्वॉइंट पहले उपयोग पर खुदरा वस्तुओं पर दो गुना अधिक रिवॉर्ड प्वॉइंट्स सुविधाजनक मोबाइल ऐप “PNB GENIE” – वन स्टॉप सॉल्यूशन डोमेस्टिक और अंतरराष्ट्रीय लाउंज कार्यक्रम नि:शुल्क हैं।
  • बीमा जिसमें 300 या अधिक मर्चेंट सौदे शामिल हैं, जब आप 2500 रुपये से अधिक खर्च करते हैं, तो आपको 2% नकद वापस मिलता है।
  • पतंजलि स्टोर्स पर 50 रुपये प्रति लेनदेन की सीमा के अधीन पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड ग्राहकों को पतंजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड के साथ अतिरिक्त 5-7% कैशबैक देता है जब वे अपने PNB -Patanjali Credit Card को रिचार्ज करने के लिए उपयोग करते हैं।

Patanjali Credit Card Apply Online

Patanjali Credit Card के लिए आवेदन करने के लिए आप दो विकल्प चुन सकते हैं पहला आप सीधे Patanjali Credit Card की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और दूसरा आप पंजाब नेशनल बैंक की वेबसाइट के जरिये भी आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन की प्रक्रिया आपको नीचे बताई गई हैं जिन्हे देख आप आवेदन पूरा कर सकते हैं और क्रेडिट कार्ड का लाभ उठा सकते हैं।

1- Patanjali Credit Card की ऑफिसियल वेबसाइट

  • सबसे पहले आप Patanjali Credit Card की वेबसाइट पर जायेंगे।
पतंजलि क्रेडिट कार्ड कैसे अप्लाई करें
  • अब यहाँ आपको “Apply Now” पर क्लिक करना हैं।
  • यदि आप पंजाब नेशनल बैंक के कस्टमर हैं तो आपको सिर्फ पैन नंबर और अपना अकाउंट नंबर देना हैं।
  • यदि आप पंजाब नेशनल बैंक के कस्टमर नहीं हैं तो आपको पैन नंबर,मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करनी है और सबमिट पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने एक और पेज ओपन होगा जहा पर आपको तीन चरणों में यह प्रोसेस कम्प्लीट करना हैं:
    • Applicant Details
    • View Card
    • Upload Document
  • पहले चरण में आपको बेसिक जानकारी दर्ज करनी हैं जैसे: आवेदक की आय, नाम, जन्मदिनांक, पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड, अड्रेस इत्यादि।
  • दूसरे चरण में आपको कार्ड के बारे में साडी जानकारी दी जाएगी जैसे: कार्ड की विशेषता, लाभ, और फीस एंड चार्जेस इत्यादि उसके बाद आपको Confirm & Next पर क्लिक करना हैं।
  • तीसरे चरण में आपको पूछे गए दस्तावेज अपलोड करना हैं जैसे कोई भी एक आईडी प्रुफ (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी इत्यादि।), सैलरी स्लिप इत्यादि।
  • अब आपको वीडियो KYC परक्लिक करने ह प्रक्रिया भी पूरी करनी हैं।
  • इस तरह से आप क्रेडिट कार्ड की प्रक्रिया पूरी करके आवेदन पूरा कर लेंगे।

FAQs:

पतंजलि कार्ड के प्रकार?

Patanjali RuPay Platinum Card 
Patanjali RuPay Select Card

फ्री क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करें?

Patanjali Credit Card को Apply करने के लिए अभी इसका कोई Link Activate नहीं किया गया है| सूत्रों के अनुसार Punjab National Bank की  Official Website पर हीं एक Link  दिया जाएगा |जहां से आप Patanjali Credit Card को Apply कर सकते हैं।

पतंजलि कार्ड क्या है?

स्वदेशी वस्तुओं और Local Four Vocal के नामों से Famous Patanjali Company अब आम नागरिको के लिए Patanjali Credit Card लेकर आने वाली है |इस Credit Card को आम नागरिको को ध्यान में रखते हुए बनाया जा रहा है, और साथ ही इस कार्ड से आम नागरिको को बहुत सारे फायदे होंगे

स्व-नियोजित व्यक्ति के लिए पात्रता ?

आवेदक की आयु 21-65 वर्ष के बीच हो।
आय: आवेदक का Income Tax Return सालाना 3 लाख रुपए से ज्यादा होना चाहिए।
एक Excellent Credit Score आपको इस Patanjali Credit Card पर एक अच्छी Credit सीमा प्राप्त करने में सहायता करेगा।

Patanjali Credit Card PNB के लिए आवेदन कैसे करे?

सबसे पहले Patanjali Credit Card की वेबसाइट पर क्रेडिट कार्ड आवेदन प्रकारी पर क्लिक करेंगे। अब आपको पैन नंबर,मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करनी है और सबमिट पर क्लिक करना हैं। अब आपके सामने एक और पेज ओपन होगा जहा पर आपको तीन चरणों में यह प्रोसेस कम्प्लीट करना हैं: Applicant Details , View Card, Upload Document। अब आपको वीडियो KYC परक्लिक करने ह प्रक्रिया भी पूरी करनी हैं।

Leave a Comment