American Express Gold Credit Card – ट्रेवल और डाइनिंग पर शानदार लाभ, अभी आवेदन करें

American Express Gold Credit Card जिसे Amex Gold Card के नाम से भी भारत में जाना जाता हैं, एक शानदार एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड हैं जो आपको शॉपिंग कर काफी अच्छे रिवॉर्ड पॉइंट्स ऑफर करता हैं। आपको लगभग हर एक ट्रांसैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं। इसके अलावा आपको कैशबैक का लाभ भी मिलता हैं।

इस क्रेडिट कार्ड की एक ख़ास बात ये है की इसकी कोई fix limit नहीं हैं, यानी इस क्रेडिट कार्ड से आप अनलिमिटेड खर्च कर सकते हैं। वेलकम गिफ्ट के तौर पर इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको 4000 Bonus Membership Reward Points मिलते हैं। वहीं सभी केटेगरी में ₹50 खर्च करने पर आपको 1 Reward point मिलता हैं।

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको travel और dining जैसी प्रीमियम केटेगरी में काफी अच्छे लाभ मिलते हैं। हाल ही में American Express बैंक ने इस क्रेडिट कार्ड के ऑफर्स और discount में काफी बदलाव किये हैं, ऐसे में अब ये क्रेडिट कार्ड और भी ज्यादा लाभदायक बन गया हैं।

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको और भी कई तरह के लाभ मिलते हैं जिसकी डिटेल से जानकारी आपको इस पोस्ट में दी गयी हैं।

American Express Gold Credit Card Review

Joining Fee₹1,000 + taxes
Annual Fee₹4,500 + taxes
Interesr Rate3.5% per month | 42% per year
Welcome Benefits 4000 Bonus Membership Reward Points
american express gold credit card
  • Card Name: Amex Gold Credit Card
  • Issuer: American Express
  • Joining Fee: ₹1,000 + taxes
  • Card Network: American Express

American Express Gold Credit Card Benefits & Features

रिवॉर्ड पॉइंट्स के अलावा इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको travel और dining जैसी कई केटेगरी में काफी अच्छे लाभ मिलते हैं। इन सभी लाभ और फीचर्स की जानकारी आपको डिटेल से निचे दी गयी हैं:

1. Welcome Benefits

  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ वेलकम गिफ्ट के तौर पर आपको 4000 बोनस Membership Reward Points मिलते हैं।
  • वेलकम गिफ्ट के लिए आपको कार्ड जारी होने के 90 दिनों के अंदर ₹10,000 खर्च करने होंगे।

2. Reward Points

Spend CategoryReward Points
Every spend1 MRP/₹50
Fuel & Utility1 MRP/₹50
Reward Multiplier Portal5X Membership Reward Points

Note: इस बात का ध्यान रखे की insurance payments और cash transactions आदि पर आपको membership reward points नहीं मिलते हैं।

Reward Points Redemption:

  • रिवॉर्ड पॉइंट्स को आप 18 और 24 Karat Gold कलेक्शन में रिडीम कर सकते हो।
  • Amex के ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल से आप e-vouchers में रिडीम कर सकते हो।
  • रिवॉर्ड पॉइंट्स को आप air miles में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Reward Redeem Points: click here

18 Karat Gold Collection/Membership Reward Points (इनमें से आप किसी एक को चुन सकते हो)

  • Taj Voucher – ₹9,000
  • Amazon Voucher – ₹7,000
  • Flipkart Voucher – ₹7,000
  • Shoppers Stop Voucher – ₹8,000
  • Myntra Voucher – ₹8,000

24 Karat Gold Collection/Membership Reward Points (इनमें से आप किसी एक को चुन सकते हो)

  • Taj Voucher – ₹14,000
  • Tanishq Voucher – ₹10,000
  • Flipkart Voucher – ₹9,000
  • Amazon Voucher – ₹9,000
  • Shoppers Stop Voucher – ₹11,000

3. Travel Benefits

  • कार्डहोल्डर को Hilton & Hyatt जैसी 400 से भी ज्यादा होटल्स पर spa, dining और night stay जैसी सुविधाएँ मिलती हैं।
  • Pallazo Versace में रुकने पर आपको 25% discount मिलता हैं।
  • The Leela पर नाश्ता करने पर आपको 15% discount मिलता है।
  • Saffron Stays properties पर 20% discount मिलता हैं।
  • Vista Room Properties पर 2 नाईट रुकने पर आपको 15% discount मिलता हैं।
  • Lodhi रूम पर आपको 20% discount और spa सर्विस पर 25% discount मिलता हैं।

4. Dining Benefits

  • बैंक के पार्टनर रेस्टोरेंट पर dining के बिलों पर 20% discount मिलता हैं।
  • The Leela, The Oberoi Gurgaon, The Lodhi, Hilton, Accor, Roseate आदि होटल्स में खाना आर्डर करने पर 25% discount मिलता हैं।
  • The Lodhi में 10 मेहमानों तक आपको 50% discount मिलता है।

5. Milestone Benefits

  • हर एक calender महीने में ₹1,000 खर्च करने पर आपको 1,000 bonus Points मिलते हैं।

6. Fuel Surcharge Waiver

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको fuel convenience fee waiver का लाभ मिलता हैं:

  • HPCL के फ्यूल स्टेशन पर ₹5,000 से कम के लेनदेन पर 0% convenience fee का लाभ मिलता हैं।
  • HPCL के फ्यूल स्टेशन पर ₹5,000 से ज्यादा के लेनदेन पर आपको 1% fuel surcharge waiver का लाभ मिलता हैं।
  • BPCL और IOCL के फ्यूल स्टेशन पर 1% fuel surcharge waiver का लाभ मिलता हैं।
  • बाकी सभी फ्यूल स्टेशन पर आपको 2.5% fuel surcharge waiver का लाभ मिलता हैं।

7. Other Benefits

  • Zero Liability Protection: किसी भी प्रकार के fraud transaction होने या कार्ड खो जाने की स्थिति में आपको zero liability Protection की सुविधा मिलती हैं।
  • Concierge Services: इस क्रेडिट कार्ड के साथ कार्डहोल्डर को 24×7 कार्ड सम्बंधित सभी सेवाओं की सुविधा मिलती हैं।

Amex Gold Credit Card Charges & Fee

Joining Fee₹1,000 + taxes
Annual Fee₹4,500 + taxes
Interest Rate3.5% per month | 42% per year
Add-on Card FeeNil
Cash Advance Fee3.5% of transaction amount (min. ₹250)
Forex Markup Fee3.5% of transaction amount

Card Design, Mobile Application & Customer Care Service

आइये अब इस क्रेडिट कार्ड के डिजाइन, मोबाइल एप्लीकेशन और कस्टमर केयर सर्विस के बारे में बात करते हैं:

1. Card Design

इस क्रेडिट कार्ड का डिज़ाइन बाकी सभी क्रेडिट कार्ड्स से काफी अलग हैं। ये क्रेडिट कार्ड प्रीमियम क्रेडिट कार्ड को भी कड़ी टक्कर देता हैं और एक मेटल क्रेडिट कार्ड से भी ज्यादा अच्छा लगता हैं।

2. Mobile Application

American Express का मोबाइल एप्लीकेशन android और apple दोनों के लिए उपलब्ध हैं। इस मोबाइल एप्लीकेशन के साथ आपको निम्न सुविधाएँ मिलती हैं:

  • अकाउंट की डिटेल्स देख सकते हैं
  • बैलेंस को चेक कर सकते हैं
  • किसी भी प्रकार का पेमेंट कर सकते हैं
  • क्रेडिट कार्ड को मैनेज कर सकते हैं
  • बिल का पेमेंट कर सकते हैं
  • क्रेडिट कार्ड replacement के लिए request कर सकते हैं

3. Customer Care Service

अगर आपको American Express बैंक के किसी भी क्रेडिट कार्ड से किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप नीचे दिए गए कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर सकते हैं:

  • Customer Care Number: 1-800-419-2122 (Toll Free)
  • Email support: Customerservicesindia@aexp.com

AmexGold Credit Card Eligibiity Criteria & Documentation

Eligibility Criteria

इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपके पास ये निम्न पात्रता होनी चाहिए:

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
  • आवेदक salaried या self employed होना चाहिए।
  • आवेदक की वार्षिक आय ₹6 लाख से ज्यादा होनी चाहिए।
  • आवेदक का CIBIL score अच्छा होना चाहिए।

Documents Required

Identity ProofAddress ProofIncome Proof
– आधार कार्ड
– पैन कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– पासपोर्ट
– आधार कार्ड
– पासपोर्ट
– वोटर आईडी कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– बिजली का बिल
– पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
– पिछले 6 महीनों एक बैंक स्टेटमेंट
– ITR return copy
– Form 16

How to Apply for Amex Gold Credit Card Online?

इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना काफी आसान है आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप बैंक की नजदीकी ब्रांच में जाकर एक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले आप ऊपर दिए गए “Apply Now” के बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप Amex Bank की ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
  • अब आपको कार्ड के section में जाकर क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • अब यहां आपको प्रीमियम कार्ड के सेक्शन में जाकर ‘Amex Gold Card’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
American Express Gold Credit Card apply
  • इसके बाद आपके सामने इस क्रेडिट कार्ड का पेज ओपन हो जाएगा।
  • यहां आपको ‘Apply Now’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसे आपको सही से भर देना है।
amex gold credit card apply
  • अब आपको मांगे गए डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।
  • डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के बाद आपको फॉर्म को सबमिट कर देना है।
  • सबमिट करने के बाद आपका ऑनलाइन आवेदन हो जाएगा।

American Express Gold Credit Card Limit

Amex Gold Credit Card की कोई फिक्स क्रेडिट लिमिट नहीं हैं। इस क्रेडिट कार्ड की लिमिट कम या ज्यादा होती रहती हैं और ये क्रेडिट लिमिट आपकी इनकम, पेमेंट करने की क्षमता और क्रेडिट हिस्ट्री ओर निर्भर करती हैं।

ये एक charge credit card हैं, यानी हर महीने आपको इसके बिल का पूरा पेमेंट करना होता हैं। इसलिए इस क्रेडिट कार्ड की एक फिक्स लिमिट नहीं हैं। वैसे ये क्रेडिट कार्ड आपको कई केटेगरी में काफी अच्छे बेनिफिट्स ऑफर करता हैं।

Amex Gold Credit Card Pros & Cons

Pros:

  • Reward Multiplier पर आपको 5X reward points मिलते हैं।
  • ट्रेवल और डाइनिंग केटेगरी में काफी अच्छे लाभ मिलते हैं।
  • कार्डहोल्डर को fuel surcharge waiver का लाभ भी मिलता हैं।

Cons

  • कार्डहोल्डर को domestic या international lounge विजिट की सुविधा नहीं मिलती हैं।
  • इस कार्ड की annual fee ज्यादा हैं।

क्या आपको Amex Gold Credit Card लेना चाहिए?

American Express का ये क्रेडिट कार्ड आपको लगभग हर एक ट्रांसैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स ऑफर करता हैं। इसके अलावा इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको travel और dining केटेगरी में भी काफी अच्छे लाभ मिलते हैं। इस क्रेडिट कार्ड को आप ले सकते है अगर आप:

  • अगर आप रिवॉर्ड पॉइंट्स प्राप्त करना चाहते हैं।
  • अगर आप एयरपोर्ट लाउन्ज विजिट नहीं करते हैं।
  • अगर आप होटल्स में अक्सर खाना आर्डर करते हैं।
  • अगर आप 4500 की annual fee दे सकते है।

Conclusion

दूसरे American Express के क्रेडिट कार्ड्स की तरह ही इस क्रेडिट कार्ड के साथ भी आपको काफी अच्छे रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं। सभी केटेगरी में ₹50 खर्च करने पर आपको 1 membership reward point मिलता हैं। इसके अलावा ट्रेवल और डाइनिंग केटेगरी में भी आपको काफी अच्छे लाभ मिलते हैं। हालांकि, इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको airport lounge visit की सुविधा नहीं मिलती हैं। इसलिए आवेदन करने से पहले अपनी जरूरतों को जरूर ध्यान में रखे।

FAQs:

Amex Golf Card annual fee कितनी हैं?

Amex Golf Card की वार्षिक फीस ₹4500 + taxes के बराबर हैं।

क्या आपको Amex Gold Credit Card लेना चाहिए?

American Express का ये क्रेडिट कार्ड आपको लगभग हर एक ट्रांसैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स ऑफर करता हैं। इसके अलावा इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको travel और dining केटेगरी में भी काफी अच्छे लाभ मिलते हैं। इस क्रेडिट कार्ड को आप ले सकते है अगर आप रिवॉर्ड पॉइंट्स प्राप्त करना चाहते हैं और यात्रा कम करते हैं।

Amex Gold Credit Card के लिए आवेदक की वार्षिक आय कितनी होनी चाहिए?

Amex Gold Credit Card के लिए आवेदक की वार्षिक आय ₹6 लाख से ज्यादा होनी चाहिए।

Amex Gold Credit Card reward rate कितनी हैं?

Amex Gold Credit card से सभी केटेगरी में ₹50 खर्च करने पर आपको 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता हैं।

American Express Gold Credit Card Limit कितनी हैं?

Amex Gold Credit Card की कोई फिक्स क्रेडिट लिमिट नहीं हैं। इस क्रेडिट कार्ड की लिमिट कम या ज्यादा होती रहती हैं और ये क्रेडिट लिमिट आपकी इनकम, पेमेंट करने की क्षमता और क्रेडिट हिस्ट्री ओर निर्भर करती हैं।

Leave a Comment