American Express Platinum Credit Card एक सुपर प्रीमियम ‘charge’ क्रेडिट कार्ड हैं जो अपने साथ शानदार बेनिफिट्स लेकर आता है। ये क्रेडिट कार्ड आपको travel, reward points और dining जैसी कई केटेगरी में प्रीमियम बेनिफिट्स ऑफर करता हैं।
ये क्रेडिट कार्ड American Express का सबसे प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है, इसलिए इस क्रेडिट कार्ड की जॉइनिंग फीस ₹60,000 + taxes है। यह क्रेडिट कार्ड प्रीमियम और लग्जरी बेनिफिट्स के लिए जाना जाता है। इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको unlimited domestic ओर international airport lounge visit की सुविधा मिल जाती है।
वेलकम गिफ्ट के तौर पर आपको SeleQtions, Taj और Vivanta Hotels’ का ₹45,000 का वाउचर मिलता हैं। इसके अलावा international खर्च करने पर आपको 3X reward points मिलते हैं।
इस पोस्ट में American Express के Platinum Credit Card के सभी फीचर्स, लाभ, चार्जेज और आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी गयी हैं।
American Express Platinum Credit Card Review & Highlights
Joining Fee | ₹60,000 + taxes |
Annual Fee | ₹60,000 + taxes |
Interest Rate | 3.5% per month (42% per year) |
Best Feature | Unlimited domestic और international lounge visit की सुविधा मिलती हैं |
- Card Name: American Express Platinum Charge Card
- Issuer: American Express
- Joining Fee: ₹60,000 + taxes
- Card Network: American Express
American Express Platinum Credit Card Benefits & Features
ये क्रेडिट कार्ड Amex Cards का सबसे प्रीमियम क्रेडिट कार्ड हैं जो आपकी कई केटेगरी में प्रीमियम बेनिफिट्स ऑफर करता हैं। इन सभी बेनिफिट्स और फीचर्स की जानकारी आपको डिटेल से निचे दी गयी हैं:
1. Welcome Benefits
2. Reward Points
इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको निम्न केटेगरी में रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं:
Spend Category | Reward Points |
---|---|
International Spend | 3X Membership Reward Points |
All Category | 1 MRP/₹40 |
Reward Multiplier | 5X MRPs |
- इस क्रेडिट कार्ड के reward points कभी भी expire नहीं होते हैं।
- रिवॉर्ड पॉइंट्स को रिडीम करने के लिए आपको Reward Redemption Portal पर 500 से भी ज्यादा ऑप्शन मिलते हैं।
Rewards Points Redemption:
- इस क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट्स को आप कई पॉपुलर e-commerce प्लेटफार्म पर रिडीम कर सकते हैं।
- इस क्रेडिट कार्ड के membership reward program को आप Airmiles के साथ-साथ कई पॉपुलर होटल के loyalty program में भी रिडीम कर सकते हैं।
- इसके अलावा membership reward points से आप hotels और flights के टिकट भी बुक कर सकते हैं। इन सभी की बुकिंग आप Amex Online Travel website से कर सकते हैं।
- इन रिवॉर्ड पॉइंट्स को आप travel, dining और entertainment केटेगरी के कई प्रोडक्ट्स में भी रिडीम कर कर सकते हो।
Read also: Best Credit Card for Reward Points in India
2. Travel Benefits
इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको निम्न travel benefits मिलते हैं:
Airport Lounge Visit
- American Express Lounges
- Priority Pass Lounges
- Escape Lounges
- The Centurion Lounge
- Delta Sky Club Lounge (when flying Delta)
- Domestic Partner Lounges
Hotel Benefits:
इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको दुनिया भर के प्रीमियम होटल्स में काफी अच्छे प्रीमियम बेनिफिट्स मिलते हैं। इसमें The Ritz- Carlton, The Vanderbilt, Hyatt, Hitton जैसी होटल्स शामिल हैं। इससे आप 1 साल में ₹37,000 तक की बचत कर सकते हैं। इसमें आपको निम्न बेनिफिट्स मिलते हैं:
- चेक-इन के दौरान room upgrade की सुविधा
- 2 व्यक्तियों के लिए नाश्ते की सुविधा
- लेट चेकआउट की सुविधा
- Wifi की सुविधा भी मिलती हैं
इस क्रेडिट कार्ड के साथ कार्डहोल्डर को Taj, SeleQtions और Vivanta Hotels पर 25% discount मिलता हैं। इसके अलावा Oberoi Hotels पर भी आपको 25% discount मिलता हैं।
Memberships Programs:
अगर कार्डहोल्डर पात्र पाए जाते हैं तो उन्हें कई प्रीमियम होटल्स के loyalty program की membership मिलती हैं। इसमें निम्न loyalty programs शामिल हैं:
- Taj Reimagined Epicure
- Marriott Bonvoy™ Gold Elite Status
- Hilton Honors Gold Status
- Hertz Gold Plus Rewards
- Radisson Rewards Premium Status
Read also: Best Credit Card for Dining/Movies/Travel in India
3. Golf Benefits
4. Dining Benefits
5. Platinum Experiences
इस क्रेडिट कार्ड के साथ कार्डहोल्डर को निम्न प्रीमियम बेनिफिट्स भी मिलते हैं:
6. Insurance Benefits
Insurance Category | Amount |
---|---|
Air Accident | ₹5 करोड़ |
Medical Insurance | US$ 50,000 |
Loss of check-in baggage, passport, documents | ₹50,000 |
Fraud Protection | ₹15 लाख |
Hotel, Travel Assistance | ₹2 लाख |
7. Fuel Surcharge
American Express Platinum Credit Card Charges & Fee
Joining Fee | ₹60,000 + taxes |
Annual Fee | ₹60,000 + taxes |
Interest Rate | 3.5% per month (42% per year) |
Add-on Card Fee | Nil |
Cash Advance Charges | 3.5% of transaction (min. ₹250) |
Forex Markup Fee | 3.5% of transaction amount |
American Express Platinum Credit Card Eligibility Criteria & Documentation
Eligibility Criteria
Documents Required
Identity Proof | Address Proof | Income Proof |
---|---|---|
– आधार कार्ड – पैन कार्ड – ड्राइविंग लाइसेंस – पासपोर्ट | – आधार कार्ड – पासपोर्ट – वोटर आईडी कार्ड – ड्राइविंग लाइसेंस – बिजली का बिल | – पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप – पिछले 6 महीनों एक बैंक स्टेटमेंट – ITR return copy – Form 16 |
How to apply for American Express Platinum Credit Card Online?
इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना काफी आसान है आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप बैंक की नजदीकी ब्रांच में जाकर एक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे बताएंगे स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले आप ऊपर दिए गए “Apply Now” के बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप Amex Bank की ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
- अब आपको कार्ड के section में जाकर क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
- अब यहां आपको प्रीमियम कार्ड के सेक्शन में जाकर ‘Amex Platinum Credit Card’ के option पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने इस क्रेडिट कार्ड का पेज ओपन हो जाएगा।
- यहां आपको ‘Apply Now’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसे आपको सही से भर देना है।
- अब आपको मांगे गए डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।
- डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के बाद आपको फॉर्म को सबमिट कर देना है।
- सबमिट करने के बाद आपका ऑनलाइन आवेदन हो जाएगा।
Amex Platinum Credit Card Pros & Cons
Pros:
Cons:
American Express Platinum Credit Card Limit
Amex Platinum Credit Card की कोई फिक्स क्रेडिट लिमिट नहीं हैं। हालांकि, क्रेडिट कार्ड issue करने के दौरान आपको क्रेडिट लिमिट की जानकारी दी जाती हैं। वैसे आप अपने अकाउंट में लॉगिन करके अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट के बारे में जान सकते हैं। इसके अलावा Amex App के जरिये भी अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट को चेक कर सकते हैं।
वैसे किसी भी क्रेडिट कार्ड की लिमिट फिक्स नहीं होती हैं। ये आपके CIBIL Score और income पर निर्भर करती हैं। इसके अलावा Amex Platinum Credit Card एक चार्ज क्रेडिट कार्ड हैं जिसके चार्जेज का भुगतान आपको हर महीने करना होता हैं।
क्या Amex Platinum Credit Card लेना चाहिए?
Amex Platinum Card एक सुपर प्रीमियम क्रांतिकारी का क्रेडिट कार्ड है जिसकी जॉइनिंग और एनुअल फीस ₹60,000 + taxes है। इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको अनलिमिटेड डॉमेस्टिक ओर इंटरनेशनल एयरपोर्ट lounge visit की सुविधा मिलती है। इसके अलावा आपको गोल्फ गेम और डाइनिंग पर भी काफी अच्छा डिस्काउंट मिलता है। इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको 5-star hotel की मेंबरशिप भी मिलती है। ऐसे में इस क्रेडिट कार्ड के बेनिफिट्स को देखते हुए यह एक शानदार लाइफस्टाइल क्रेडिट कार्ड है।
ट्रेवल लाभ के अलावा इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको कई क्रांतिकारी में रिमोट पॉइंट्स भी मिलते हैं। तो अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जो प्रीमियम बेनिफिट्स के लिए ₹60,000 की joining और annual फीस दे सकते हैं तो यह क्रेडिट कार्ड आपके लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन है।
Other Similar Credit Card
Credit Card | Joining Fee | Best Features |
---|---|---|
HDFC Infinia Metal Credit Card | ₹12,500 + taxes | – Unlimited domestic और international लाउन्ज विजिट – पहले साल के लिए Club Marriott membership मिलती हैं |
Axis Bank Magnus Credit Card | ₹12,500 + taxes | – Unlimited domestic लाउन्ज विजिट की सुविधा – Luxe, Yatra, या Postcard Hotels का गिफ्ट वाउचर मिलता हैं |
Axis Bank Reserve Credit Card | ₹50,000 + taxes | – Unlimited domestic और international लाउन्ज विजिट – Club ITC Culinaire membership, Accorplus आदि की मेम्बरशिप मिलती हैं |
ICICI Emeralde Credit Card | ₹12,000 + taxes | – Unlimited domestic और international लाउन्ज विजिट – हर महीने 4 golf games की सुविधा मिलती हैं |
Conclusion – American Express Platinum Charge Card
Amex Platinum Credit Card एक शानदार लक्ज़री क्रेडिट कार्ड हैं हो खासतौर पर ट्रेवल बेनिफिट्स को ध्यान में रखकर लांच किया गया हैं। इसलिए ये क्रेडिट कार्ड ऐसे लोगों के लिए बेस्ट हैं अक्सर यात्रा करते हैं।
इस क्रेडिट कार्ड की जॉइनिंग फीस ₹60,000 + taxes है, लेकिन यह आपको travel category में काफी प्रीमियम लाभ ऑफर करता है। इसके अलावा आपको कई केटेगरी में रिवॉर्ड प्वाइंट्स और डिस्काउंट का लाभ भी मिलता है। कार्डहोल्डर को दुनिया भर की प्रीमियम होटल की मेंबरशिप भी मिलती है।
अगर आप एक ऐसे व्यक्ति हैं ट्रेवल केटेगरी में ज्यादा खर्च करते हैं तो ये क्रेडिट कार्ड आप ले सकते हैं।
FAQs:
American Express Platinum Charge Card annual fee कितनी हैं?
American Express के इस क्रेडिट कार्ड की जोइनिंग और वार्षिक फीस ₹60000 + taxes हैं।
American Express Platinum Credit Limit कितनी हैं?
Amex Platinum Credit Card की कोई फिक्स क्रेडिट लिमिट नहीं हैं। हालांकि, क्रेडिट कार्ड issue करने के दौरान आपको क्रेडिट लिमिट की जानकारी दी जाती हैं। वैसे आप अपने अकाउंट में लॉगिन करके अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट के बारे में जान सकते हैं। इसके अलावा Amex App के जरिये भी अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट को चेक कर सकते हैं।
क्या Amex Platinum Credit Card लेना चाहिए?
Amex Platinum Card एक सुपर प्रीमियम क्रांतिकारी का क्रेडिट कार्ड है जिसकी जॉइनिंग और एनुअल फीस ₹60,000 + taxes है। इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको अनलिमिटेड डॉमेस्टिक ओर इंटरनेशनल एयरपोर्ट lounge visit की सुविधा मिलती है। इसके अलावा आपको गोल्फ गेम और डाइनिंग पर भी काफी अच्छा डिस्काउंट मिलता है। तो अगर आप ऐसे व्यक्ति हैं जो प्रीमियम बेनिफिट्स के लिए ₹60,000 की joining और annual फीस दे सकते हैं तो यह क्रेडिट कार्ड आपके लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन है।
American Express Platinum क्रेडिट कार्ड के लिए इनकम कितनी होनी चाहिए?
इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए Salaried व्यक्ति की सालाना इनकम ₹25 लाख या इससे ज्यादा और self employed व्यक्ति की सालाना इनकम ₹15 लाख या इससे ज्यादा होनी चाहिए।
Amex Platinum Credit Card के ट्रेवल लाभ क्या हैं?
American Express के Platinum Credit Card के साथ आपको unlimited domestic और international airport lounge visit की सुविधा मिलती हैं। इसके अलावा आपको कई प्रीमियम होटल की मेम्बरशिप भी मिलती हैं।