AU InstaPay RuPay Credit Card: UPI की बढ़ती मांग को देखते हुए Almost सभी क्रेडिट कार्ड ने अपना एक ना एक तो UPI RuPay Credit Card Launched किया ही हैं। ऐसे में अगर कोई बैंक UPI RuPay Credit Card को Virtually Launch करें तो Payment करना कितना Easy हो जायेगा।
हम बात कर रहे हैं AU Small Finance Bank की जिसने हाल ही में अपना एक नया Virtual Credit Card Launch किया हैं, जिसका नाम हैं “AU InstaPay UPI RuPay Credit Card”। अब आपको किसी UPI Credit Card के लिए Imagination करने की जरुरत नहीं हैं, आप सच में एक ऐसा कार्ड प्राप्त कर सकते हैं जो आपके फ़ोन में सुरक्षित होगा।
जिससे आप अपने क्रेडिट कार्ड से सभी UPI और QR भुगतान आसानी से कर सकें। AU Bank का यह नया Credit Card आपके सभी UPI transaction के लिए एक advanced level है। बिल्कुल आपकी fingers पर। इस क्रेडिट कार्ड के बारे में विस्तार से जानने के लिए Article अंत तक जरूर पढ़े।
AU Small Finance Bank – An Overview
भारतीय बैंक AU Small Finance Bank की शुरुआत 1996 में AU Financiers नामक कंपनी के रूप में हुई थी, जो कारों को financed करती थी। अप्रैल 2017 में यह low और middle income वाले लोगों की मदद करने के लक्ष्य के साथ AU Small Finance Bank बन गया। AU Small Finance Bank उन सभी लोगो और Companies की मदद करता हैं जो Finance के लिए इधर -उधर भटकते हैं।
भारत में इसके 15 States और 2 Central Territories में Head Offices हैं और 23,000 से अधिक लोग इसके लिए काम करते हैं। राजस्थान में सबसे अधिक स्टोर वाला बैंक है, जहां यह स्थित है। इसके 2 मिलियन से अधिक Customers हैं।
अपनी सभी बेहतरीन Services के साथ, इसके पास कई क्रेडिट कार्ड हैं जो केवल यहीं उपलब्ध हैं। Banking और Card Services शुरू करने के बाद AU Bank बहुत तेजी से देश में एक बड़ा Card Issuer बन गया। अब, हजारों लोग अपने Cards को लेकर AU Bank पर भरोसा करते हैं। नवंबर 2022 तक, AU Bank ने 3,57,802 क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं जो अभी भी उपयोग में हैं।
AU InstaPay RuPay Credit Card Launched 2023
AU InstaPay UPI Credit Card एक virtual credit card है जो Lifetime के लिए Free है। यह कार्ड AU Bank द्वारा अपने क्रेडिट कार्ड Business को बढ़ाने के लिए लॉन्च किया गया हैं। कार्ड का उपयोग बिना Physical Card के Transaction के लिए किया जा सकता है। User अपने RuPay क्रेडिट कार्ड को UPI से Link कर सकते हैं और भुगतान के लिए उनका उपयोग कर सकते हैं।
यह क्रेडिट कार्ड Groceries, Restaurants, Pharmacies और Supermarkets में UPI खर्च पर 1% Cashback प्रदान करता है। आप Per statement cycle पर अधिकतम 100 रुपये तक Cashback प्राप्त कर सकते हैं।
UPI के साथ, आप तुरंत भुगतान करने के लिए अपने स्मार्टफोन का Use कर सकते हैं। आप अपने क्रेडिट कार्ड को UPI से लिंक कर सकते हैं और फिर भुगतान करने के लिए किसी भी Merchant के पास QR Code Scan कर सकते हैं। इससे आपके Credit Card को खोने या चोरी हो जाने का Risk भी कम हो जायेगा। फिलहाल यह कार्ड AU Bank के Existing Customers के लिए उपलब्ध हैं।
AU InstaPay UPI RuPay Credit Card Key Highlights
Card Network | UPI RuPay Credit Card |
Joining Fee | Nil |
Annual Fee | Nil |
Card Type | Lifetime Free |
Basic Information
- Card Name: AU InstaPay UPI Credit Card
- Issuer: AU Small Finance Bank
- Network: RuPay
- Type of Card: Lifetime Free
Key Features of AU Bank InstaPay RuPay Credit Card
AU InstaPay UPI Credit Card, AU Bank का एक नया UPI Credit Card है। यह क्रेडिट कार्ड एक Lifetime Free क्रेडिट कार्ड हैं जिसका इस्तेमाल कर आप अपने खर्चो का भुगतान कर सकते हैं और Cashback कमा सकते हैं। भुगतान करने के लिए आप अपने क्रेडिट कार्ड को UPI ऐप से लिंक कर सकते हैं। आप AU InstaPay UPI Credit Card के Features & Benefits को नीचे देख सकते हैं:
1- Sign-Up Bonus
AU InstaPay UPI Credit Card आपको फिलहाल ऐसा कोई Bonus नहीं देता हैं। लेकिन यह क्रेडिट कार्ड आपके लिए Lifetime Free हैं जिसका लाभ आप ले सकते हैं और UPI Payment कर Cashback कमा सकते है। यदि आपको किसी भी तरह का कोई Sign-Up Bonus दिया जाता हैं तो आपको बता दिया जायेगा।
2- Cashback Benefits
आपको यह क्रेडिट कार्ड आपके द्वारा किये गए हर Spending पर Cashback प्रदान करता हैं। Departmental Stores, Dining, Pharmacy & Grocery और Supermarket में UPI transaction पर 1% Cashback प्राप्त कर सकते हैं। (अधिकतम ₹100 प्रति स्टेटमेंट चक्र)।
3- Interest Rates
AU InstaPay UPI Credit Card आपको अब 48 दिनों तक Interest की चिंता किये बिना UPI से Transaction करने देता हैं। यानि आपका AU InstaPay UPI Credit Card आपको 48 दिन का Interest Free Period प्रदान करता हैं। आप इन 48 दिनों तक बिना किसी Interest के UPI Transaction को आसानी से कर सकते हैं।
4- Credit Limit
वैसे किसी भी क्रेडिट कार्ड की Credit Limit कई Factors पर निर्भर करती हैं। AU Bank के अनुसार आपकी क्रेडिट लिमिट आपको Welcome Letter या Monthly Statements के समय बता दी जाएगी। तब तक आप इस
5- Other Features & Benefits
AU InstaPay UPI Credit Card Fees & Charges
Details | Charges |
---|---|
Joining Fee | Nil |
Annual Fee | Nil |
Interest Rate | Free for 48 days |
Foreign Transaction Fees | 2.99% |
Revolving Credit | 3.49% |
Late Payment Fees | NA |
Balance Transfer Fee | NA |
Cash Withdrawals | 2.5% transaction fee (Min. ₹100) |
AU InstaPay UPI Credit Card Usability
1- Card Design
AU UPI RuPay Credit Card एक Virtual Credit Card हैं। इसलिए आपको Physical Card नहीं मिलेगा। इस Credit Card को आप AU Bank App (AU 0101 – Digital Banking) से Manage कर सकते हैं। आप इस Credit Card को App के through Active कर सकते हैं। एक बार जब यह Virtual Card Active हो गया तब आप इस कार्ड से Payments कर सकते हैं।
2- Online/Mobile App:
AU UPI RuPay Credit Card एक Virtual Credit Card होने के नाते Card की जितनी भी Details हैं वह आपके फ़ोन में ही Save होगी। लेकिन उसके लिए आपको Au Bank की Mobile Application Download करनी होगी। आप Mobile App के द्वारा ही AU InstaPay UPI Credit Card को लिंक कर सकते हैं या फिर कार्ड की Details जान सकते हैं। AU UPI RuPay Credit Card की Details देखने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें:
3- Customer Service
आप अपने क्रेडिट कार्ड के बारे में किसी भी सवाल के लिए AU Bank Customer Service Department को टोल-फ्री नंबर 1800 1200 1500 या 1800 26 66677 पर कॉल कर सकते हैं। यह सेवा 24/7 उपलब्ध है। आप customercare@aubank.in पर भी लिख सकते हैं। आप Phone Banking या Email द्वारा भी AU Small Finance Bank से संपर्क कर सकते हैं।
Service | Contact Number | Email ID |
---|---|---|
Credit Card | 1800 1200 1500 (Toll-free numbers) | creditcard.support@aubank.increditcard.priority@aubank.in (For Vetta, Zenith and Zenith+ customers) |
0141-7141100 (Non-Toll free numbers)0141-4455000 (Non-Toll free numbers) | customercare@rewardz.aubank.in (Reward Points related)corpcc.support@aubank.in (For Commercial Credit Cards customers) |
4- Accepted Locations
AU InstaPay UPI Credit Card भारत में आप कही पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। फिलहाल इस क्रेडिट कार्ड की Accepted Location “भारत” हैं। यह कार्ड अभी भारत के बाहर उपयोग हेतु नहीं हैं। AU InstaPay UPI Credit Card भारत में विभिन्न स्थानों पर स्वीकार किया जाता है, जिनमें शामिल हैं: Groceries, Restaurants, Pharmacies, Department Stores, Supermarkets। आप इन स्थानों पर UPI transaction पर 1% Cashback कमा सकते हैं, अधिकतम 100 रुपये प्रति स्टेटमेंट चक्र तक।
Eligibility Criteria of AU Bank InstaPay RuPay Credit Card
AU InstaPay UPI Credit Card Lifetime Free है। इस Credit Card के लिए आवेदन करने से पहले आपको नीचे दिए गए Eligibility Criteria के अंतर्गत आना होगा:
AU InstaPay UPI Credit Card: Document Required
AU InstaPay UPI Credit Card वैसे तो एक Virtual Credit Card हैं लेकिन जब आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए Apply या इसे UPI में लिंक करते हैं तब आपको कुछ दस्तावेजों की जरुरत पड़ सकती हैं जिन्हे आप नीचे देख सकते हैं:
Identity Proof | Address Proof | Income Proof |
---|---|---|
– आधार कार्ड – पैन कार्ड – ड्राइविंग लाइसेंस – पासपोर्ट | – आधार कार्ड – पासपोर्ट – वोटर आईडी कार्ड – ड्राइविंग लाइसेंस – बिजली का बिल | – पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप – पिछले 6 महीनों एक बैंक स्टेटमेंट – ITR return copy – Form 16 |
AU InstaPay UPI RuPay Credit Card Apply Online
AU InstaPay UPI RuPay Credit Card जो कि एक Virtual Credit Card हैं, के लिए आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए गए Steps को Follow करें और Credit Card के लिए आवेदन करें:
- सबसे पहले आप दी गई AU InstaPay UPI RuPay Credit Card की लिंक पर क्लिक करेंगे – Click Here
- अब आपके सामने AU InstaPay UPI RuPay Credit Card का Home Page Open हो जायेगा।
- अब आपको इस होम पेज पर “Proceed” का Option दिखेगा जिस पर आपको Click करना हैं।
- अब आपके सामने एक पेज Open होगा जहाँ आपको अपनी “Eligibility” Check करने के लिए कहा जायेगा।
- आपको अब यहाँ पर अपना Mobile Number Enter करना हैं।
- फिर “I agree to the Terms and Conditions” Box पर Tick कर आपको “Get OTP” पर क्लिक करना हैं।
- OTP डालने के बाद आपके सामने एक Application Form Open होगा जहाँ आपको Basic Information Fill करनी हैं।
- इसके बाद आप Submit बटन पर Click करके अपने Virtual Credit Card के Process को पूरा कर सकते हैं।
ऊपर दिए गए प्रोसेस AU UPI RuPay Virtual Credit Card प्राप्त करने के लिए हैं। आप इस तरह अपने Virtual Credit Card के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपका Virtual Credit Card आपको कुछ ही घंटे में Show हो जायेगा जिसके बाद आप इस क्रेडिट कार्ड को अपने UPI App से Link कर सकते हैं और Payments शुरू कर सकते हैं।
How to Link AU Bank InstaPay RuPay Credit Card to UPI Apps
AU InstaPay UPI Credit Card कार्ड का Use करने के लिए, आप इसे BHIM या अन्य किसी UPI App से Link कर सकते हैं। कार्ड Link करने के बाद आप UPI QR Code को Scan करके Merchants को भुगतान कर सकते हैं। आप अपने UPI PIN से भुगतान को Authenticate कर सकते हैं। भुगतान करने के लिए आप अपना CVV और OTP दर्ज कर सकते हैं।
नीचे दिए गए Steps को Follow करके आप AU InstaPay UPI Credit Card को UPI Apps से Link कर सकते हैं:
- सबसे पहले आप अपने पसंदीदा UPI app (PhonePe, GPay, PayTM, BHIM आदि) को Open करेंगे।
- सबसे पहले आपको UPI App पर अपना मोबाइल नंबर verified करना हैं और Registration पूरा करना हैं।
- इसके बाद “Add RuPay Credit Card/ Link Credit Card” के Option पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने बैंक की लिस्ट खुल जाएगी जिसमें आपको “AU Small Finance Bank” को चुनना हैं।
- इसके बाद AU Bank InstaPay RuPay Credit Card को सेलेक्ट करें।
- अब क्रेडिट कार्ड की लास्ट की 6 digit को Enter करें और Get OTP पर क्लिक करके OTP Enter करें।
- इसके बाद आप अपनी Security के लिए एक UPI PIN सेट करें।
- अब आपका क्रेडिट कार्ड UPI Apps से लिंक हो जायेगा।
AU InstaPay UPI RuPay Credit Card Pros & Cons
AU InstaPay UPI Credit Card के कुछ फायदे और नुकसान निम्नलिखित मौजूद हैं:
Advantages:
Disadvantages:
Other UPI RuPay Credit Cards
Yes Bank RuPay Credit Card | HDFC RuPay Credit Cards |
SBI RuPay Credit Cards | ICICI Coral RuPay Credit Card |
Kotak UPI RuPay Credit Card | BOB Pragati RuPay Credit Cards |
Conclusion
AU Bank ने AU InstaPay UPI Credit Card लॉन्च किया, जो एक Lifetime Free, Virtual Card है जो UPI भुगतान पर Cashback प्रदान करता है। UPI पर RuPay क्रेडिट कार्ड Registered करने के लिए, एक ही मोबाइल नंबर Credit Card और UPI Application दोनों से जुड़ा होना चाहिए। क्रेडिट कार्ड को UPI से लिंक करना भारत में digital payment करने का एक नया तरीका है।
यह अकेले क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने की तुलना में अधिक Convenience, accessibility, rewards and flexibility प्रदान करता है। यह आपको अपनी क्रेडिट लाइन का बेहतर उपयोग करने और अपने पैसे को अच्छे से Manage करने में भी मदद करता है। ऊपर दी गई जानकारी के अनुसार आप अपने लिए भी एक Virtual Credit Card प्राप्त कर सकते हैं।
FAQs:
AU InstaPay UPI Credit Card के बारे में बताइये?
AU InstaPay UPI Credit Card एक virtual credit card है जो Lifetime के लिए Free है। यह कार्ड AU Bank द्वारा अपने क्रेडिट कार्ड Business को बढ़ाने के लिए लॉन्च किया गया हैं। कार्ड का उपयोग बिना Physical Card के Transaction के लिए किया जा सकता है।
AU InstaPay UPI Credit Card के बेनिफिट्स बताइये?
AU Bank का यह RuPay क्रेडिट कार्ड एक Virtual Credit Card हैं।
कार्डहोल्डर्स को कोई Plastic या Physical Credit Card नहीं दिया जायेगा।
AU InstaPay UPI Credit Card एक Lifetime Free Credit Card हैं।
इस कार्ड को आप UPI से लिंक करके बड़ी ही आसानी से UPI Payments कर सकते हैं।
यदि UPI एप्लिकेशन पर मेरा मोबाइल नंबर RuPay क्रेडिट कार्ड से लिंक नहीं है, तो क्या मैं अपने RuPay क्रेडिट कार्ड को UPI पर रेजिस्टर्ड कर पाऊंगा?
किसी User को अपने RuPay क्रेडिट कार्ड को UPI App पर रेजिस्टर्ड करने के लिए उनके पास एक ही मोबाइल नंबर होना चाहिए जो उनके RuPay क्रेडिट कार्ड और UPI एप्लिकेशन से Linked हो।
यदि मैंने अपना मोबाइल नंबर बदल लिया है तो मैं अपने AU RuPay Credit Card को UPI App पर कैसे लिंक कर सकता हूं?
यदि किसी User ने अपना मोबाइल नंबर बदल लिया है, तो उन्हें RuPay क्रेडिट कार्ड के लिए भी इसे अपडेट करना होगा। अपडेट करने के बाद, उन्हें अपने क्रेडिट कार्ड को UPI App पर फिर से रेजिस्टर्ड करना होगा।
क्या मैं अपने Visa/MasterCard क्रेडिट कार्ड को UPI App से लिंक कर सकता हूं?
अभी तक RBI ने केवल RuPay क्रेडिट कार्ड को ही UPI App से लिंक करने की अनुमति दी है।
क्या मुझे AU InstaPay UPI क्रेडिट कार्ड में कोई Cashback मिलेगा?
आपको यह क्रेडिट कार्ड आपके द्वारा किये गए हर Spending पर Cashback प्रदान करता हैं। Departmental Stores, Dining, Pharmacy & Grocery और Supermarket में UPI transaction पर 1% Cashback प्राप्त कर सकते हैं। (अधिकतम ₹100 प्रति स्टेटमेंट चक्र)।
क्या मैं RuPay क्रेडिट कार्ड पर किए गए अपने UPI ट्रांसेक्शन को EMI में बदल सकता हूँ?
हां, User अपने एलिजिबल InstaPay UPI Credit Card ट्रांसेक्शनको EMI में बदल सकता है
क्या मुझे Physical InstaPay क्रेडिट कार्ड प्राप्त होगा?
आपको InstaPay क्रेडिट कार्ड केवल Virtual प्राप्त होगा, जिसे AU 0101, ChatBot, IVR और Website जैसे डिजिटल चैनलों के माध्यम से एक्सेस किया जा सकेगा। User को Physical कार्ड प्राप्त नहीं होगा।
AU Credit Card का कस्टमर केयर नंबर बताइये?
आप अपने क्रेडिट कार्ड के बारे में किसी भी सवाल के लिए AU Bank Customer Service Department को टोल-फ्री नंबर 1800 1200 1500 या 1800 26 66677 पर कॉल कर सकते हैं। यह सेवा 24/7 उपलब्ध है। आप customercare@aubank.in पर भी लिख सकते हैं। आप Phone Banking या Email द्वारा भी AU Small Finance Bank से संपर्क कर सकते हैं।
AU InstaPay UPI क्रेडिट कार्ड की पात्रता मानदंड बताइये?
आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए।
Primary कार्डहोल्डर की उम्र 21 से 60 साल के बीच में होनी चाहिए।
Add-on कार्डहोल्डर की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
आवेदक का CIBIL Score 750 या इससे ज्यादा होना चाहिए।