Bank of Baroda Credit Card Apply Kaise Karen: बैंक ऑफ़ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड

Bank of Baroda Credit Card Apply Kaise Karen: नमस्ते ! मित्रो बैंक ऑफ बड़ौदा भारत देश के सभी सार्वजनिक बैंको में से एक है, जो दुनियाभर के लोगो को बैंकिग प्रदान करता है गुजरात बड़ौदा मौजूद इसके मुख्यालय के साथ इसकी 5,000 से अधिक शाखाएँ हैं यह बैंक वर्ष 1908 में स्थापित किया गया था और इस बैंक ने 1998 VISA के साथ मिलकर अन्तर्राष्ट्रीय उपयोग के लिए पहला भारतीय credit card पेश किया।

बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहक को कई प्रकार की वित्तीय सुविधा प्रदान करता हैं, जिसमे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, ऋण, जमा आदि शामिल हैं और यह बैंक विभिन्न क्रेडिट कार्ड प्रदान करता हैं जिसमे आकर्षक सुविधाएँ और लाभ प्रदान करने के लिए और विश्व स्तर पर व्यापारियों और एटीएम द्वारा स्वीकार किये जाते हैं।

Bank of Baroda Credit Card

  • सभी बैंक अपने ग्राहकों को अच्छी से अच्छी सुविधा देना चाहते है, और इसके लिए बहुत सी सुविधा देते है और उनमें से एक क्रेडिट कार्ड भी हैं।
  • क्रेडिट कार्ड से कोई भी अकाउंट होल्डर लिमिट तक पैसे निकाल सकता है और कोई भी चीज़ ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकता है।
  • प्रकार के बिल भर सकता है यह कार्ड बैंक ऑफ बड़ौदा भी प्रोवाइड करवाता है जिस से बहुत से काम बिना बैंक जाये किये जा सकते हैं।

Bank of Baroda Credit Card Charges

Type of charges Fee
Joining Feeसभी क्रेडिट कार्ड्स के लिए अलग
Interest Rate3.49% per month (41.88% per year)
Add-on Card FeeNil
Cash Withdrawal FeeWithdrawal की गयी राशि 2.5% या ₹500, जो भी ज्यादा हो
Forex Markup Fee3.5%
Late Payment Charges₹100 से कम – शून्य
‌₹100 से ₹500 – ₹100
‌₹501 से ₹1,000 – ₹400
₹1,001 से ‌₹10,000 – ₹600
₹10,001 से ₹25,000 – ₹800
₹25,001 से ज्यादा – ₹950

Bank Of Baroda Credit Card Details 2023

Serial No.Card NameJoining FeesAnnual Fees
1.BOB Eterna Credit Card₹2,499 + taxes₹2,499 + taxes
2.BOB Premier Credit Card₹1,000 + taxes₹1,000 + taxes
3.BOB Select Credit Card₹750 + taxes₹750 + taxes
4. BOB Easy Credit Card₹500 + taxes₹500 + taxes
5. BOB Swavlamban Credit Card₹250 + taxes₹250 + taxes

1. Bank Of Baroda Eterna Credit Card

  • यात्रा, डाइनिंग, शॉपिंग और फिटनेस अनुभवों की उच्चतम गुणवत्ता का आनंद ले सकते हैं।
  • भारत में सभी फ्यूल स्टेशनों पर 400 से 5000 रुपये के ट्रांसेक्शन पर 1% Fuel surcharge छूट।
  • हर एक ट्रांसेक्शन पर 3 रिवॉर्ड पॉइंट।
  • एक साल में 50,000 रुपये खर्च करने पर 10000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट और 5,00,000 खर्च करने पर 20,000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट।

2. Bank Of Baroda Premier Credit Card

  • यात्रा, डाइनिंग और एयरपोर्ट्स पर 100 रुपये खर्च करने पर हर बार 10 रिवॉर्ड पॉइंट।
  • एक निश्चित काल में एयरपोर्ट पर विशेष अधिकार प्राप्त करें।
  • भारत में सभी फ्यूल स्टेशनों पर 400 से 5000 रुपये के ट्रांसेक्शन पर 1% Fuel Surcharge छूट।
  • कार्ड यूज़ पर 0% वार्षिक फीस की पेशकश।

3. Bank Of Baroda Select Credit Card

  • यात्रा, डाइनिंग और ऑनलाइन 100 रुपये खर्च करने पर हर बार 5 रिवॉर्ड पॉइंट।
  • भारत में सभी फ्यूल स्टेशनों पर 400 से 5000 रुपये के ट्रांसेक्शन पर 1% Fuel Surcharge छूट।
  • कार्ड यूज़ पर 0% वार्षिक फीस की पेशकश।
  • 70,000 एक साल में खर्च करने पर वार्षिक फीस पर छूट।

4. Bank Of Baroda Easy Credit Card

  • ग्रोसरी, मूवी और ऑनलाइन 100 रुपये खर्च करने पर हर बार 5 रिवॉर्ड पॉइंट।
  • बाकी दूसरी सभी केटेगरी पर खर्च करने पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट।
  • भारत में सभी फ्यूल स्टेशनों पर 400 से 5000 रुपये के ट्रांसेक्शन पर 1% Fuel Surcharge छूट।
  • कॉन्टैक्टलेस पेमेंट करने की सुविधा।

5. Bank Of Baroda Swavlamban Credit Card

  • हर बार 100 रुपये खर्च करने पर रिवॉर्ड पॉइंट।
  • रिवॉर्ड पॉइंट्स को रिडीम करके कैशबैक पा सकते हैं।
  • भारत में सभी फ्यूल स्टेशनों पर 400 से 5000 रुपये के ट्रांसेक्शन पर 1% Fuel Surcharge छूट।
  • 0% वार्षिक फीस की पेशकश।

बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड ही क्यों चुने

बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड कार्डधारकों को अधिकतम लाभ प्रदान करने के लिए डिजाइन किये गए है। आवश्यकता पड़ने पर क्रेडिट कार्ड से केश निकलवा सकते है अलावा इसके अंदर रिवॉर्ड पॉइंट मिलते है जिनको रेडिम करवाया जा सकते है बैंक बड़ौदा कार्ड का उपयोग क्र ग्राहकों द्वारा किए इर्धन लेनदेन पर कोई अधिभार नहीं हैं। कार्ड में कई आकषर्क विशेषताएं भी शामिल हैं

Bank Of Baroda Credit Card Features

  • वैधता -बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा दिए गए क्रेडिट कार्ड को दुनिया किसी भी हिस्से में उपयोग किया जा सकता है एक मिलियन से अधिक एटीएम द्वारा स्वीकार किए जाते हैं।
  • 24×7 ग्राहक सेवा – बैंक ऑफ बड़ौदा अपने क्रेडिट कार्डधारकों को 24×7 सेवा प्रदान करती है लोग क्रेडिट कार्ड के लिए 24×7 टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते है ताकि वह कार्ड से संबंधित मदद या जानकारी प्राप्त कर सकें।
  • कैश विड्रॉल सुविधा – बैंक ऑफ़ बड़ौदा अपने क्रेडिट कार्ड ग्राहकों कैश विड्रॉल की सुविधा प्रदान करता है कार्डधारकों को भारत और विदेश में ATM से अपनी क्रेडिट का प्रतिशत निकलने की अनुमति है यह प्रतिशत कार्ड से भिन्न होता है।
  • लॉयल्टी प्वॉइंट्स -बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्डधारक अपने कार्ड का उपयोग करते हुए पैसा खर्च करने पर लॉयल्टी प्वॉइंट्स अर्जित सकते हैं।

Bank Of Baroda Credit Card Benefits – लाभ

  • Add-on Card- बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा दिए जाने वाले द्वारा वाले ज्यादातर क्रेड कार्ड मुफ्त ऐड ऑन कार्ड के साथ हैं।
  • वार्षिक फीस छूट -यदि कार्डधारक अपने बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके प्रतिवर्ष एक निश्चित राशि खर्च करते हैं और नियमित रूप से अपने बिलो का भुगतान करते है, तो बैंक उनकी वार्षिक फीस माफ़ का देगा।
  • Exclusive Offers– बैंक ऑफ बड़ौदा अपने सभी कार्डो पर 0 %फ्यूज सरचार्च ,अन्तर्राष्ट्रीय और घरेलू हवाई टिकटों पर आकर्षक छूट,होटल बुकिंग,हॉलिडे बुकिंग आदि जैसे विशेष ऑफर प्रदान करता हैं इसके अलावा,कार्डधारक वीज़ा और मास्टरकार्ड द्वारा दी जाने वाली भोजन,खरीदारी,आदि लाभों का आनंद लेते हैं।
  • सुरक्षा– बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा दिए गए क्रेडिट कार्ड एक सुरक्षा चिप के साथ आते हैं, धोखाधड़ी गतिविधियों से सुरक्षा प्रदान करता हैं।
  • Insurance-बैंक कार्डधारकों को मुफ्त में दुर्घटना के मामले में कवरेज प्रदान कटा हैं। कार्ड के आधार पर कवरेज की मात्रा भिन्न होती हैं।
  • Insta Pay Service -बैंक ऑफ बड़ौदा की इंस्टा पे सर्विस ने क्रेडिट कार्डधारकों के लिए अपने बिलो का ऑनलाइन भुगतान करना बहुत आसान और सरल बना दिया हैं।

Bank of Baroda Credit Card Apply Eligibility

  • आवेदक की आयु 18 -65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • व्यक्तिगत आवेदकों की आय प्रति अर्श 3,00,000, रूपये से अधिक और कम्पनी /फर्म के मामले में आवेदकों की आय से अधिक होनी चाहिए।
  • भुगतान की पूंजी 25,00 ,000,रूपये प्रति वर्ष और इससे अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक या तो कोई नौकरी करता हो या खुद का कोई बिजनेस होना चाहिए।
  • आवेदक भारत के निवासी /अनिवासी भारतीय होना चाहिए।
  • आवेदक का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।

Bank Of Baroda Credit Card Documents Required

Identity ProofAddress ProofIncome Proof
– पैन कार्ड
– आधार कार्ड
– वोटर आईडी कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– कोई अन्य सरकारी id
– आधार कार्ड
– पासपोर्ट
– यूटिलिटी बिल
– कोई अन्य सरकारी आईडी
– पिछले 3 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
– पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
– ITR, form 16

Bank of Baroda Credit Card Apply Kaise Karen

  • आवेदक को सबसे पहले बैंक की Official Website पर जाना होगा।
bob credit card
  • होम पेज सबसे ऊपर कार्ड सक्शन पर क्लिक करे.
  • फिर अपने हिसाब से कोई भी कार्ड सेलेक्ट करे जिसके आप पात्र हैं और “Apply Now “ पर क्लिक करे.
  • फिर आपसे कुछ -कुछ पर्सनल डिटेल्स भरने के लिए कहेगा जैसे:- पूरा नाम ,पहला नाम ,मध्य नाम ,अंतिम नाम,माता का नाम ,पिता का नाम, जन्म तिथि ,लिंग ,राष्ट्रीयता ,वैवाहिक स्थति ,आधार संख्या ,पेन नहीं , शैक्षिक योग्यता /आवासीय पता, टेलीफ़ोन नंबर ,मोबाईल नंबर, ईमेल पता ,व्यवसाय विवरण ,बैंक विवरण ,ऐड-ऑन कार्ड ,प्राथमिक आवेदक के लिए नामांकन सभी डिटेल्स सही तरह से भरे और सबमिट कर दे.
  • आवेदन की स्थिति बैंक के आधिकारिक वेब पोर्टल में देखी जा सकती है। एक बार विवरण भर जाने के बाद, बैंक यह तय करेगा कि उम्मीदवार Credit Card का लाभ उठाने के लिए पात्र है या नहीं जिसके लिए उन्होंने आवेदन किया है। ग्राहक की पात्रता के आधार पर, वे क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं या नहीं कर सकते हैं, यह Bank of Baroda के विवेक पर होगा कि वह तय करे कि ग्राहक को क्रेडिट कार्ड दिया जाना है या नहीं.

Bob Credit Card Login

Bank of Baroda Credit Card या नेट बैंकिंग में लॉगिन करने के लिए आपको निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • सबसे पहले आपको www.bobibanking.com की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद अगर आपका retail account तो “Retail User को सेलेक्ट करें और अगर corporate account हैं तो “Corporate User” को सेलेक्ट करें।
  • सेलेक्ट करने के बाद आप लॉगिन पेज पर पहुंच जायेंगे।
  • इसके बाद आपको आप username और password डालना होगा.
  • अब आप net banking में लॉगिन हो जायेंगे.

Bank of Baroda Credit Card PIN Generation

Bank of Baroda Credit Card का PIN आप net banking की सहायता से जेनेरेट कर सकते हैं। इसके लिए आप निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आप Bank of Baroda की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • इसके बाद आप net banking के ऑप्शन पर क्लिक करके लॉगिन कर ले।
  • अब ‘Service Request’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ‘ATM PIN Reset’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब अपने क्रेडिट कार्ड को सेलेक्ट करें और सबमिट कर दें।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसके आपको OTP सेक्शन में डाल देना हैं।
  • अब नए PIN को दर्ज करें और सबमिट कर दें।

BoB Credit Card Status कैसे देखें?

यदि आपके पास बैंक ऑफ बड़ौदा का क्रेडिट के लिए अप्लाई किया है और आप ऑनलाइन एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते है:

  • सबसे पहले आप बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन की स्थति चेक करने के लिए वेबसाइट पर जाये।
Bank of Baroda Credit Card Apply Kaise Karen
  • अपना एप्लीकेशन नंबर भरे और ‘Get Details ‘ पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने सारी जानकारी आ जाएगी।

BoB Credit Card Customer Care Number

Contact number:

  • 1800223344,
  • 18002584455,
  • 18001024455,

नोट:- आप इन नंबर से कॉल करके कभी भी आप अपने क्रेडिट कार्ड का एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते है आप 24×7 इन हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते है आपको सारी जानकारी दी जाएगी.

  • यदि आप किसी दूसरे देश में रहते है और आपको अपने क्रेडिट कार्ड का एप्लीकेशन चेक करना है तो आप इन +91 79 -49044100 या +91 72 -23604000 नंबर पर कॉल कर सकते है.

यदि बॉब क्रेडिट कार्ड खो / क्षतिग्रस्त हो जाये तो कार्डधारक को क्या करना चाहिए है?

कार्डधारक को तुरंत बैंक ऑफ बड़ौदा की निकटतम शाखा कार्यलय को सूचित करना चाहिए। कार्डधारक से अनुरोध प्राप्त करने पर बैंक आपके वर्तमान कार्ड पर भुगतान चरण रोक लगा देगा और 7 दिनों की अवधि में एक नया कार्ड वितरित किया जायेगा।

आप उनके 24 घंटे कस्टमर केयर नंबर पर 1800-225-100 पर भी बैंक से सम्पर्क कर सके है कार्डधारक को कार्ड खोने की सुचना नजदीकी पुलिस स्टेशन को देनी होती है और पुलिस को फिर की एक प्रति के साथ लिखित रूप में बैंक को सूचित करना होता है।

यदि कार्ड क्षतिग्रस्त हो जाता है या कार्ड स्वीकृति टर्मिनल पर काम नहीं कर सकता है; तो आपसे अनुरोद है की बैंक की आधारिक वेबसाइट पर दिए गए किसी भी पते पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा को वापस कर दे। क्षतिग्रस्त कार्ड को एक नए के साथ बदल दिया जाएगा और उसी को आपके आवासीय पते पर भेजा जायेगा।

FAQs:

BoB Credit Card क्या हैं?

बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहक को कई प्रकार की वित्तीय सुविधा प्रदान करता हैं, जिसमे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, ऋण, जमा आदि शामिल हैं और यह बैंक विभिन्न क्रेडिट कार्ड प्रदान करता हैं जिसमे आकर्षक सुविधाएँ और लाभ प्रदान करने के लिए और विश्व स्तर पर व्यापारियों और एटीएम द्वारा स्वीकार किये जाते हैं।

यदि बॉब क्रेडिट कार्ड खो / क्षतिग्रस्त हो जाये तो कार्डधारक को क्या करना चाहिए है?

कार्डधारक को तुरंत बैंक ऑफ बड़ौदा की निकटतम शाखा कार्यलय को सूचित करना चाहिए। कार्डधारक से अनुरोध प्राप्त करने पर बैंक आपके वर्तमान कार्ड पर भुगतान चरण रोक लगा देगा और 7 दिनों की अवधि में एक नया कार्ड वितरित किया जायेगा।

Best Bank of Baroda Best Credit Card कोनसा हैं?

Bank Of Baroda Eterna Credit Card
– यात्रा, डाइनिंग, शॉपिंग और फिटनेस अनुभवों की उच्चतम गुणवत्ता का आनंद ले सकते हैं।
– भारत में सभी फ्यूल स्टेशनों पर 400 से 5000 रुपये के ट्रांसेक्शन पर 1% ईंधन सरचार्ज छूट।
– हर एक ट्रांसेक्शन पर 3 रिवॉर्ड पॉइंट।
– एक साल में 50,000 रुपये खर्च करने पर 10000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट और 5,00,000 खर्च करने पर 20000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट।

Bank Of Baroda Credit Card Application Status ऑनलाइन कैसे देखें?

हाँ, बैंक ऑफ़ बड़ोदा के ग्राहक अपनी आवेदन स्थिति को ऑनलाइन ही ट्रैक कर सकते हैं। आपको सिर्फ बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉगिन करना हैं और “आवेदन ट्रैक करें” को चुनना हैं।

Leave a Comment