5 Best Credit Card For Foreign Travel In India

Best Credit Card For Foreign Travel: अगर आप बहुत ज्यादा विदेश यात्रा करते हैं, तो आपके पास एक ऐसा क्रेडिट कार्ड होना चाहिए जो आपको विदेश में इस्तेमाल करने पर ज्यादा से ज्यादा लाभ प्रदान करें। अगर आपके पास एक सही क्रेडिट कार्ड हैं तो आपको विदेश में लेनदेन करने में काफी आसानी होगी और आपको complimentary lounge visit, discounts और cashback आदि का लाभ भी मिलेगा.

वैसे तो सभी क्रेडिट कार्ड्स को उनकी लिमिट के हिसाब से विदेश में इस्तेमाल किया जा सकता हैं, लेकिन आपको इनकी fee और charges का ख़ास ध्यान रखना होगा, क्योंकि ये सभी क्रेडिट कार्ड्स की अलग-अलग होती हैं। ऐसे में आपको एक ऐसा क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए जिसकी foreign transaction fee कम हो.

ऐसे ही बहुत से factors हैं जिन्हें आपको एक क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले ध्यान में रखना चाहिए। एक सही international travel credit card चुनने में आपकी मदद करने के लिए इस आर्टिकल को आप लास्ट तक जरूर पढ़े.


Best Credit Card For Foreign Travel

एक travel credit card होने के कई फायदे हो सकते हैं जैसे की rewards, cashback, discount आदि। अगर आप international travel की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए एक ऐसा क्रेडिट कार्ड सही रहेगा जो आपको होटल बुक करने और flight ticket बुक करने पर आपको discount या कैशबैक प्रदान करें।

एक अच्छा क्रेडिट कार्ड आपको hotel memberships जैसी सुविधा के साथ-साथ dining पर भी काफी अच्छे लाभ प्रदान करता हैं। इसके अलावा एक अच्छे ट्रेवल क्रेडिट कार्ड की foreign currency markup fee भी कम होनी चाहिए, ताकि आप लेनदेन पर ज्यादा से ज्यादा पैसे बचा सके।

इसी तरह, सभी यात्रियों द्वारा free airport lounge visit की सुविधा देने वाले क्रेडिट कार्ड्स को पसंद किया जाता हैं। इसलिए किसी भी क्रेडिट कार्ड को चुनने से पहले एक बार उसके फायदे और नुकसान के बारे में जरूर जान ले।


List Of Best Credit Card For International Travel

Credit CardJoining FeeAnnual Fee
SBI Elite Credit Card₹4999₹4999 (2nd year onwards)
IDFC First Wealth Credit CardNilNil
HDFC Diners Club Privilege Credit Card₹4999 + taxes₹4999 + taxes
InterMiles HDFC Bank Signature Credit Card₹2500 + taxes₹2500 + taxes
RBL World Safari Credit Card₹3000 + taxes₹3000 + taxes

Best Credit Card for International Travel from India

#1. SBI Elite Credit Card

SBI Elite Credit Card
  • Joining Fee: ₹4999
  • Annual Fee: ₹4999 (2nd year onwards)
  • Welcome Benefit: ₹5000 का gift voucher

SBI Card ELITE एक all-rounder premium क्रेडिट कार्ड हैं जो travel, movies, dining, और रिवार्ड्स जैसी कई श्रेणियों में लाभ प्रदान करता हैं। यह क्रेडिट कार्ड, कार्डधारकों को रोजमर्रा के खर्चों पर काफी अच्छे रिवॉर्ड पॉइंट प्रदान करता हैं। यह क्रेडिट कार्ड ₹4999 की joining और annual fee के साथ आता हैं।

SBI Elite Credit Card भारत में सबसे अच्छे ट्रेवल क्रेडिट कार्ड्स में से एक हैं। इस क्रेडिट कार्ड का यात्रा में सबसे बड़ा फायदा हैं इसकी कम markup fee जो मात्र 1.99% हैं। इससे आप विदेश में लेनदेन करने पर काफी बचत कर सकते हैं। इसके अलावा आपको international transaction पर काफी अच्छे रिवॉर्ड पॉइंट्स भी मिलते हैं।

SBI का यह कार्ड कार्डधारकों को international airport lounge visit भी प्रदान करता हैं। इसके अलावा आपको Priority Pass Membership भी मिलती हैं।

Travel Credit Card Features:

  • Welcome Benefit के रूप में ₹5000 का gift voucher मिलता हैं।
  • कार्डधारकों को $99 की Priority Pass Membership मिलती हैं।
  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको 6 complimentary international airport lounge visit की सुविधा मिलती हैं ।
  • Grocery, Departmental store और dining आदि पर खर्च करने पर आपको 5x रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।
  • Fuel को छोड़कर हर बार ₹100 खर्च करने पर आपको 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।
  • इस क्रेडिट कार्ड की forex markup fee मात्र 1.99% हैं।
  • इस क्रेडिट कार्ड से आप एक साल में ₹6000 तक के मूवी टिकट्स फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।
  • कार्डधारकों को Club Vistara की मेम्बरशिप भी मिलती हैं।
  • Vistara Flights पर प्रति ₹100 खर्च पर आपको 9 Club Vistara Points मिलते हैं।

Travel Credit Card Charges:

Joining Fee₹4999
Annual Fee₹4999 (2nd year onwards)
Interest Rate3.50%
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee1.99%

#2. IDFC First Wealth Credit Card

IDFC First Wealth Credit Card (1)
  • Joining Fee: Nil
  • Annual Fee: Nil
  • Welcome Benefits: ₹500 का welcome voucher

IDFC First Wealth Credit Card एक बहुत ही शानदार travel और shopping क्रेडिट कार्ड हैं। यह IDFC Bank का एक प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है जो कई श्रेणियों में लाभ प्रदान करता हैं। इतने सारे प्रीमियम फीचर्स देने के बाद भी इस क्रेडिट कार्ड की कोई भी फीस नहीं हैं, यानी की यह एक lifetime free credit card हैं।

IDFC First Wealth credit card की forex markup fee काफी कम हैं। इसके अलावा ये क्रेडिट कार्ड आपको international lounge access और travel insurance जैसे फायदे देता हैं। हालांकि, ये सभी फायदे आपको प्रीमियम क्रेडिट कार्ड्स में मिलते हैं, लेकिन IDFC First Wealth क्रेडिट कार्ड ये सभी फायदे आपको बिना किसी फीस के दे रहा हैं।

IDFC First Wealth Credit Card का सबसे ख़ास feature हैं इसकी कम फीस। इस क्रेडिट कार्ड की forex markup fee मात्र 1.5% हैं जो इस लिस्ट में सबसे कम हैं। इसके अलावा आपको international और domestic airport lounge की सुविधा भी मिलती हैं।

यात्रा लाभों के अलावा ये क्रेडिट कार्ड मनोरंजन जैसी श्रेणी में भी लाभ प्रदान प्रदान करता हैं जिसमें आप हर महीने 2 free tickets ले सकते हैं और अगर रिवॉर्ड पॉइंट्स की बात करें तो ऑनलाइन खर्च करने पर आपको 6x रिवॉर्ड पॉइंट्स और ऑफलाइन खर्च करने पर 3x रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।

Travel Credit Card Features:

  • यह एक lifetime free credit card हैं।
  • कार्डधारकों को एक साल में 16 complimentary international और domestic airport lounge और spa की सुविधा मिलती हैं ( एक quarter में 4 बार)।
  • इस क्रेडिट कार्ड की forex markup fee मात्र 1.5% हैं और interest rate 0.75% – 3.5% हैं।
  • कार्डधारकों को ₹1 crore एक air accident cover और ₹10 लाख का personal accident cover का लाभ मिलता हैं।
  • ऑनलाइन खर्च करने पर आपको 6x रिवॉर्ड पॉइंट्स और ऑफलाइन खर्च करने पर 3x रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।
  • Welcome benefit के रूप में ₹500 का gift voucher मिलता हैं, लेकिन इसके लिए आपको कार्ड जारी होने के 90 दिनों के अंदर ₹15000 खर्च करने होंगे।
  • फ्यूल स्टेशनों पर 1% फ्यूल सरचार्ज का लाभ भी मिलता हैं।

Travel Credit Card Charges:

Joining FeeNil
Annual FeeNil
Interest Rate0.75% – 3.5%
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee1.5%

#3. HDFC Diners Club Privilege Credit Card

HDFC Diners Club Privilege Credit Card
  • Joining Fee: ₹4999 + taxes
  • Annual Fee: ₹4999 + taxes
  • Welcome Benefits: Swiggy, Amazon Prime, Big Basket और MMT Black Tier जैसी मेम्बरशिप

HDFC Diners Club Privilege Credit Card यात्रा करने वालों लोगों के बीच में काफी लोकप्रिय हैं। यात्रा के अलावा ये क्रेडिट कार्ड लाइफस्टाइल श्रेणी में भी शानदार फायदे देता हैं। इस क्रेडिट कार्ड की joining और annual fee ₹2500 हैं। यह क्रेडिट कार्ड Amazon Prime, Times Prime और MMT Black जैसी मेम्बरशिप के साथ आता हैं।

HDFC Diners Club Privilege क्रेडिट कार्ड की forex markup fee भी 2% हैं, इससे आप अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन पर काफी बचत कर सकते हैं। इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको 12 international और domestic airport lounge visit की सुविधा मिलती हैं। इसके अलावा इस क्रेडिट कार्ड से आप दुनियभर के 150 से भी ज्यादा airlines, hotels और tickets बुक कर सकते हैं।

अगर रिवॉर्ड पॉइंट्स की बात करें तो हर बार ₹150 खर्च करने पर आपको 4 रिवॉर्ड पॉइंट्स और dining पर 2x रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं। इन रिवॉर्ड पॉइंट्स को आप आसानी से vouchers, होटल टिकट्स और कॅश क्रेडिट आदि में रिडीम कर सकते हो।

Travel Credit Card Features:

  • Welcome benefit में आप Swiggy, Amazon Prime, Big Basket और MMT Black Tier जैसी मेम्बरशिप प्राप्त कर सकते हो।
  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको 12 complimentary international और domestic airport lounge visit की सुविधा मिलती हैं।
  • इस क्रेडिट कार्ड की forex markup fee मात्र 2% हैं।
  • कार्डधारकों को ₹1 करोड़ का Air Accident cover भी मिलता हैं।
  • हर बार ₹150 खर्च करने पर आपको 4 रिवॉर्ड पॉइंट्स और dining पर 2x रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।
  • SmartBuy के जरिए खर्च करने पर आपको 10x रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।
  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ कार्डधारकों को ₹9 लाख का protection liability cover भी मिलता हैं।

Travel Credit Card Charges:

Joining Fee₹4999 + taxes
Annual Fee₹4999 + taxes
Interest Rate3.6%
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee2%

#4. InterMiles HDFC Bank Signature Credit Card

InterMiles HDFC Bank Signature Credit Card
  • Joining Fee: ₹2500 + taxes
  • Annual Fee: ₹2500 + taxes
  • Welcome Benefits: InterMiles Silver membership मिलती हैं ( 8000 Intermiles)

InterMiles HDFC Bank Signature एक co-branded क्रेडिट कार्ड हैं जो विदेश में यात्रा करने वालों के लिए एक शानदार क्रेडिट कार्ड हैं। इस क्रेडिट कार्ड से आप travel booking और flight booking पर काफी अच्छी बचत कर सकते हो। HDFC के इस क्रेडिट कार्ड से आप travel booking करने पर 12x रिवॉर्ड पॉइंट्स प्राप्त कर सकते हो।

HDFC के इस क्रेडिट कार्ड के साथ आप 16 complimentary international और domestic airport lounge का फायदा उठा सकते हो। इसके अलावा आपको priority pass membership मिलती हैं जिसमें आप 5 international airpoort lounge का आनंद ले सकते हो।

यह क्रेडिट कार्ड ₹2500 की joining fee के साथ आता हैं जो आपको welcome benefit के रूप में 8000 intermiles प्रदान करता हैं। इसके अलावा ये क्रेडिट कार्ड आपको fuel surcharge और insurance जैसे सभी लाभ देता हैं।

Travel Credit Card Features:

  • Welcome benefit के रूप में 8000 Intermiles मिलते हैं।
  • कार्डधारकों को Priority Pass Membership मिलती हैं जिसके जरिये वो 5 international airport lounge का फायदा उठा सकते हैं।
  • Visa और Mastercard Program के जरिये कार्डधारकों को 16 domestic airport lounge visit की सुविधा मिलती हैं।
  • प्रति ₹150 retail खर्च पर आपको 6 Inter Miles मिलते हैं।
  • प्रति ₹150 flight booking पर खर्च करने पर 2x रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।
  • प्रति ₹150 hotel booking पर खर्च करने पर 2x रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।
  • कार्डधारकों को Dineout Passport membership भी मिलती हैं।
  • एक साल में ₹3 लाख खर्च करने पर annual fee माफ़ हो जाएगी।

Travel Credit Card Charges:

Joining Fee₹2500 + taxes
Annual Fee₹2500 + taxes
Interest Rate3.60%
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee2%

#5. RBL World Safari Credit Card

RBL World Safari Credit Card
  • Joining Fee: ₹3000 + taxes
  • Annual Fee: ₹3000 + taxes
  • Welcome Benefits: ₹3000 का MakeMyTrip voucher मिलता हैं।

RBL World Safari Credit Card ऐसा पहला क्रेडिट कार्ड हैं जिसकी 0% forex markup fee हैं। यह क्रेडिट कार्ड Travel और lifestyle श्रेणी में काफी अच्छे लाभ देता हैं। इस क्रेडिट कार्ड की joining fee ₹3000 हैं जो आपको हर बार यात्रा पर ₹100 खर्च करने पर 5 TP (Travel Points) देता हैं।

RBL World Safari credit card एक शानदार ट्रेवल क्रेडिट कार्ड हैं जिसकी 0% forex markup fee हैं। ये क्रेडिट कार्ड यात्रा खर्च पर 5 TP प्रदान करता हैं। RBL का यह क्रेडिट कार्ड 2 complimentary domestic airport lounge और Priority Pass Program के जरिए 2 international lounge visit की सुविधा प्रदान करता हैं।

RBL का यह क्रेडिट कार्ड 2 complimentary domestic airport lounge और Priority Pass Program के जरिए 2 international lounge visit की सुविधा प्रदान करता हैं। इसके अलावा आप हर साल complimentary golf lessons का भी आनंद ले सकते हैं। माइलस्टोन पूरा करने पर आप हर साल ₹10000 के gift voucher और 25000 बोनस ट्रेवल पॉइंट्स प्राप्त कर सकते हैं।

अगर रिवॉर्ड पॉइंट्स की बात करें तो ये क्रेडिट कार्ड आपको यात्रा पर हर बार ₹100 खर्च करने पर 5 ट्रेवल पॉइंट्स और बाकी प्रत्येक ₹100 खर्च पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रदान करता हैं।

Travel Credit Card Features:

  • Welcome benefit में आपको ₹3000 का MakeMyTrip voucher मिलता हैं।
  • कार्डधारकों को 2 complimentary international और domestic airport lounge की सुविधा मिलती हैं।
  • Priority Pass Program की मेम्बरशिप भी मिलती हैं।
  • इस क्रेडिट कार्ड की forex markup fee 0%हैं।
  • यात्रा पर प्रति ₹100 खर्च करने पर 5 TP (Travel Points) मिलते हैं।
  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ complimentary golf lessons की सुविधा भी मिलती हैं।
  • माइलस्टोन (₹7.5 लाख) पूरा करने पर आपको ₹10,000 का Taj Experience Gift card मिलता हैं।

Travel Credit Card Charges:

Joining Fee₹3000 + taxes
Annual Fee₹3000 + taxes
Interest Rate3.99%
Add-on Card FeeNil
Forex Markup FeeNil

Best Credit Card For International Travel | Eligibility Criteria

वैसे तो सभी क्रेडिट कार्ड्स के लिए पात्रता अलग-अलग होती हैं, लेकिन कुछ ऐसी जरुरी पात्रताएं हैं जिन्हें आपको पूरा करना होगा:

  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 21 से साल 65 साल के बीच में होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास नियमित आय का स्त्रोत होना चाहिए।
  • Add-on कार्डधारक की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए।

Best Card For International Travel India | Documents Required

Identity ProofAddress ProofIncome Proof
– आधार कार्ड
– पैन कार्ड
– वोटर आईडी कार्ड
– पासपोर्ट
– ड्राइविंग लाइसेंस
– राशन कार्ड
– Utility bills
– आधार कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– पासपोर्ट
– Utility Bills आदि।
– पिछले 3 महीने की salary slip
– पिछले 6 महीनों का bank statement
– Form 16
– ITR

Conclusion

आजकल क्रेडिट कार्ड्स अलग-अलग श्रेणियों में लाभ प्रदान करते हैं जैसे की ट्रेवल, शॉपिंग, और लाइफस्टाइल आदि। यह सभी क्रेडिट कार्ड्स ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाये जाते हैं।

ऊपर बताये गए सभी क्रेडिट कार्ड्स international Travel के लिए सबसे बेस्ट हैं। इनमें से किसी भी क्रेडिट कार्ड के लिए आप आवेदन कर सकते हैं और अपने घूमने के सपनों को पूरा कर सकते हैं।

FAQs:

Best Credit Cards For Foreign Travel कोनसे हैं?

best credit card for foreign travel

– SBI Elite Credit Card
– IDFC First Wealth Credit Card
– HDFC Diners Club Privilege Credit Card
– InterMiles HDFC Bank Signature Credit Card
– RBL World Safari Credit Card

Best Credit Card For International Travel कोनसा हैं?

SBI Elite Credit Card

SBI Elite Credit Card भारत में सबसे अच्छे ट्रेवल क्रेडिट कार्ड्स में से एक हैं। इस क्रेडिट कार्ड का यात्रा में सबसे बड़ा फायदा हैं इसकी कम markup fee जो मात्र 1.99% हैं। इससे आप विदेश में लेनदेन करने पर काफी बचत कर सकते हैं। इसके अलावा आपको international transaction पर काफी अच्छे रिवॉर्ड पॉइंट्स भी मिलते हैं।

Best Internation Travel Credit Card कोनसा हैं?

best credit card for foreign travel

SBI Card ELITE एक all-rounder premium क्रेडिट कार्ड हैं जो travel, movies, dining, और रिवार्ड्स जैसी कई श्रेणियों में लाभ प्रदान करता हैं। यह क्रेडिट कार्ड, कार्डधारकों को रोजमर्रा के खर्चों पर काफी अच्छे रिवॉर्ड पॉइंट प्रदान करता हैं। यह क्रेडिट कार्ड ₹4999 की joining और annual fee के साथ आता हैं।

Best Credit Card for International Travel with annual fee कोनसा हैं?

RBL World Safari Credit Card

RBL World Safari Credit Card एक ऐसा क्रेडिट कार्ड 0% forex markup fee हैं, यानी की अंतराष्ट्रीय लेनदेन करने पर आपसे किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जाता हैं। यह क्रेडिट कार्ड Travel और lifestyle श्रेणी में काफी अच्छे लाभ देता हैं। इस क्रेडिट कार्ड की joining fee ₹3000 हैं जो आपको हर बार यात्रा पर ₹100 खर्च करने पर 5 TP (Travel Points) देता हैं।

Leave a Comment