5 Best Credit Card For Government Employees In India

क्या आप भी एक ऐसे वेतनभोगी व्यक्ति हैं जो एक क्रेडिट कार्ड की तलाश कर रहे हैं, अगर ऐसा हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है। फाइनेंस मार्केट में अब लगभग हर श्रेणी के लिए क्रेडिट कार्ड उपलबध हैं। इनमें से एक श्रेणी हैं Government employees या private sector के कर्मचारियों की।

एक क्रेडिट कार्ड से कोई भी salaried व्यक्ति बड़ी ही आसानी से डिजिटल भुगतान कर सकता हैं और अपने खर्चों को मैनेज कर सकता हैं। क्रेडिट कार्ड एक व्यक्ति के दोस्त की तरह होता हैं जो खर्चों को मैनेज करने और पैसे उधार लेने में आपकी मदद करता हैं।

हालाँकि, एक salaried व्यक्ति या government employess के लिए क्रेडिट कार्ड को चुनना काफी मुश्किल हो सकता है, क्योंकि मार्केट में इतने सारे क्रेडिट कार्ड्स मौजूद हैं की किसी एक क्रेडिट कार्ड को चुनना बहुत मुश्किल हो जाता हैं।

आजकल हर कोई क्रेडिट कार्ड लेने के बारे में सोचता हैं, इसलिए अगर आप एक salaried व्यक्ति हैं जो प्राइवेट या सरकारी सेक्टर में काम करते है तो आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े, क्योंकि इस पोस्ट में हमने Best Credit Card For Govt. Employees की पूरी जानकारी दी हैं।


Best Credit Card For Government Employees In Hindi

अब कोई भी government employee या वेतनभोगी व्यक्ति क्रेडिट कार्ड ले सकता हैं, क्योंकि क्रेडिट कार्ड लेने की एक सबसे जरुरी पात्रता ये हैं की आवेदक के पास आय का नियमित स्त्रोत होना चाहिए। क्रेडिट कार्ड और इसकी सुविधाओं के बढ़ते चलन की वजह से अब salaried व्यक्ति भी क्रेडिट कार्ड्स की तरफ जा रहे हैं।

पहले सिर्फ अमीर लोग ही क्रेडिट कार्ड लिया करते थे, लेकिन अब हर व्यक्ति क्रेडिट कार्ड लेने की सोचने लगा हैं। फाइनेंस मार्केट में अब इतने सारे क्रेडिट कार्ड्स उपलब्ध हैं जो लगभग सभी आय वर्ग के लोगों को टारगेट करते हैं।

क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता बैंकों को इससे फर्क नहीं पड़ता की आप किस वर्ग और आय श्रेणी से आते हैं, बस आपके पास आय का एक नियमित स्त्रोत होना चाहिए। अगर आप एक वेतनभोगी व्यक्ति हैं तो आपकी वार्षिक आय से क्रेडिट कार्ड की लिमिट निर्धारित होगी। अगर आपकी वार्षिक आय ज्यादा हैं तो आपकी क्रेडिट लिमिट भी ज्यादा होगी।

इसलिए अगर आप भी एक salaried व्यक्ति हैं तो इस आर्टिकल में बताये गए किसी भी क्रेडिट कार्ड के लिए आप आवेदन कर सकते हैं।


Best Credit Card For Salaried Person In India

Credit CardJoining FeeAnnual Fee
SBI SimplyCLICK Credit Card₹499₹499
SBI SimplySAVE Credit Card₹499₹499 (2nd year onwards)
HDFC Regalia Credit Card₹2500₹2500 (2nd year onwards)
HSBC Visa Platinum Credit CardNilNil
Axis Bank Platinum Credit Card₹499₹200

Best Credit Card for Govt Employees

#1. SBI SimplyCLICK Credit Card (Best SBI Credit Card For Salaried Employees)

SBI SimplyCLICK Credit Card
  • Joining Fee: ₹499
  • Annual Fee: ₹499

SBI SimplyCLICK Credit Card एक एंट्री लेवल का क्रेडिट कार्ड हैं, जिसे SBI Card के द्वारा जारी किया जाता हैं। यह SBI के सबसे पॉपुलर क्रेडिट कार्ड्स में से एक हैं जो खासकर शॉपिंग के हिसाब से लांच किया गया हैं। यह क्रेडिट कार्ड Cleartrip, Apollo24x7, Netmeds, BookMyShow, Dineout और Lenskart जैसे लोकप्रिय प्लेटफार्म पर ऑनलाइन शॉपिंग करने पर 10x रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रदान करता हैं।

यह एक शानदार entry – level क्रेडिट कार्ड हैं जो मात्र ₹499 की ज्वॉइनिंग और वार्षिक फीस के साथ आता हैं। अगर आप एक एंट्री लेवल शॉपिंग और रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड की तलाश कर रहे हैं तो ये क्रेडिट कार्ड आपको जरूर लेना चाहिए।

Welcome benefit के रूप में ये क्रेडिट कार्ड ₹500 का Amazon gift voucher प्रदान करता हैं। इस क्रेडिट कार्ड के milestone पूरा करने पर आपको काफी अच्छे e-voucher भी मिलते हैं।

Features & Benefits:

  • Welcome benefit के रूप में ये क्रेडिट कार्ड ₹500 का Amazon gift voucher प्रदान करता हैं।
  • लोकप्रिय ब्रांड्स जैसे की Amazon, BookMyShow, Apollo24x7, Cleartrip, Eazydiner और Netmeds पर शॉपिंग करने पर आपको 10x रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।
  • बाकी सभी ऑनलाइन खर्चों पर आपको 5x रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।
  • Fuel को छोड़कर बाकी सभी श्रेणियों में ₹100 ऑफलाइन खर्च करने पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता हैं।
  • एक साल में ₹1 लाख खर्च करने पर इस क्रेडिट कार्ड की वार्षिक फीस माफ़ हो जाती हैं।
  • सभी फ्यूल स्टेशनों पर ₹500 से ₹3000 के लेनदेन पर 1% फ्यूल सरचार्ज का लाभ मिलता हैं।
  • एक साल में ₹1 लाख और ₹2 लाख का milestone पूरा करने पर ₹2000 का Cleartrip voucher मिलता हैं।

Reward Rate:

Type Of Purchase/SpendRewardsReward Rate
Offline Spend1 RP/₹1000.25%
Online Spends (10x reward points) (BookMyShow, Apollo24x7, etc.)10 RP/₹1002.5%
Online Spends (5x reward points)5 RP/₹1001.25%

Fee & Charges:

Type of FeeCharges
Joining Fee₹499
Annual Fee₹499
Interest Rate3.5% प्रति महीना (42% वार्षिक)
Add-on Card FeeNil
Fuel Surcharge 1%
Foreign transaction fee3.5%

#2. SBI SimplySAVE Credit Card

SBI-SimplySAVE-Credit-Card
  • Joining Fee: ₹499
  • Annual Fee: ₹499 (2nd year onwards)

SBI SimplySAVE Credit Card भी एक एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड हैं जो रोजमर्रा के खर्चों के लिए सबसे अच्छे क्रेडिट कार्डों में से एक हैं। इस क्रेडिट कार्ड के नाम से ही पता लगता हैं की इस क्रेडिट कार्ड से आप सभी ख़र्चों पर बचत कर सकते है.

यह क्रेडिट कार्ड भी ₹499 की ज्वॉइनिंग और वार्षिक फीस के साथ आता हैं जो dining, movies, departmental store और grocery store आदि पर प्रति ₹150 खर्च पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रदान करता हैं.

SBI SimplySAVE Credit Card रिवॉर्ड पॉइंट्स प्राप्त करने के लिए एक शानदार क्रेडिट कार्ड हैं, क्योंकि यह क्रेडिट कार्ड रोजमर्रा के खर्चों पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रदान करता हैं। इसके अलावा अगर आप एक साल में ₹1 लाख खर्च देते हैं तो इस क्रेडिट कार्ड की annual fee माफ़ हो जाती हैं.

अगर आप एक salaried व्यक्ति हैं और एक एंट्री लेवल क्रेडित कार्ड लेना चाहते हैं तो ये क्रेडिट कार्ड आपके लिए एक अच्छा विकल्प रहेगा.

Features & Benefits:

  • कार्ड जारी होने के 60 दिनों के भीतर ₹2000 खर्च करने पर आपको 2000 बोनस पॉइंट्स मिलते हैं जिनकी कीमत ₹500 होती हैं।
  • Dining, movies departmental और grocery store पर प्रति ₹150 खर्च आपको 10 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।
  • बाकी श्रेणियों में हर बार ₹150 खर्च करने पर आपको 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता हैं।
  • एक साल में ₹1 लाख खर्च करने पर annual fee माफ़ हो जाती हैं।
  • भारत मे फ्यूल स्टेशनों पर 1% फ्यूल सरचार्ज का लाभ मिलता हैं।

Reward Rate:

Type Of Purchase/SpendRewardsReward Rate
Dining, movies, departmental stores & grocery store10 RP/₹1002.5%
Other spends1 RP/₹1000.25%

Fee & Charges:

Type Of FeeCredit Card
Joining Fee₹499
Annual Fee₹499
Interest Rate3.50%
Add-on Card FeeNil
Fuel Surcharge 1%
Foreign transaction fee3.5%

#3. HDFC Regalia Credit Card (HDFC Credit Card for Government Employees

HDFC Regalia Credit Card
  • Joining Fee: ₹2500
  • Annual Fee: ₹2500 (2nd year onwards)

HDFC Regalia Credit Card एक शानदार रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड हैं जो यात्रा से सम्बंधित लाभ भी प्रदान करता हैं। यह क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए सबसे अच्छा हैं जो खरीददारी पर रिवॉर्ड पॉइंट्स प्राप्त करना चाहते हैं। अगर आप यात्रा के भी शौक़ीन हैं तो ये क्रेडिट कार्ड आपको international और domestic lounge की सुविधा भी प्रदान करता हैं।

यह एक तरह का luxury क्रेडिट कार्ड हैं जो ₹2500 की joining और annual fees के साथ आता हैं। Welcome benefit के रूप में ये क्रेडिट कार्ड 2500 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रदान करता हैं। यह क्रेडिट कार्ड lifestyle, travel और dining जैसी कई श्रेणियों में लाभ प्रदान करता हैं।

इस क्रेडिट कार्ड के साथ हर बार ₹150 खर्च करने पर आप 4 रिवॉर्ड पॉइंट्स प्राप्त करते हैं जिन्हें आप रिडीम भी कर सकते हैं। इसके अलावा इस क्रेडिट कार्ड की forex markup fee भी काफी कम हैं।

Features & Benefits:

  • Welcome benefits के रूप में ये क्रेडिट कार्ड आपको 2500 रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रदान करते हैं।
  • हर बार ₹150 खर्च करने पर आपको 4 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।
  • एक anniversary year में ₹8 लाख खर्च करने पर आपको 15000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।
  • HDFC के पार्टनर रेस्टोरेंट पर आप Swiggy Dineout के जरिये आप 20% discount प्राप्त कर सकते हैं।
  • कार्डधारकों को Priority Pass Program की मेम्बरशिप मिलती हैं।
  • यात्रा लाभों में ये क्रेडिट कार्ड 12 domestic और 6 international airport lounge की सुविधा प्रदान करता हैं।
  • भारत में सभी फ्यूल स्टेशनों पर ₹400 से ₹5000 के लेनदेन पर 1% फ्यूल सरचार्ज का लाभ मिलता हैं।
  • कार्डधारकों को ₹1 करोड़ का travel insurance का लाभ भी मिलता हैं।

HDFC Regalia Credit Card Lounge Access Update

  • अब से lounge access progarm आपके क्रेडिट कार्ड के खर्च पर आधारित होगा।
  • अब से lounge visit का लाभ लेने के लिए आपको एक calendar quarter (Jan-Mar | Apr-June | Jul-Sept | OctDec) में ₹1 लाख रुपए खर्च करने होंगे।
  • माइलस्टोन पूरा करने के बाद आपको Millennia Milestone पेज पर एक SMS प्राप्त होगा। यहां से आप lounge access voucher को सेलेक्ट कर सकते हैं।
  • इसके बाद आप एक quarter में 1 domestic lounge visit कर सकते हैं।

Reward Rate:

Type Of Purchase/SpendRewards
Rewardप्रति 150 खर्च पर 4 रिवॉर्ड पॉइंट्स
Insurance4 RP/₹150 ( एक दिन में अधिकतम 2000 RP)

Fee & Charges:

Type Of FeeCharges
Joining Fee₹2500 + taxes
Annual Fee₹2500 + taxes
Interest Rate3.6% प्रति माह (43.2% वार्षिक)
Add-on Card FeeNil
Fuel Surcharge 1%
Foreign transaction fee2%

#4. HSBC Visa Platinum Credit Card

HSBC Visa Platinum Credit Card
  • Joining Fee: Nil
  • Annual Fee: Nil

HSBC Visa Platinum Credit Card एक एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड हैं जो shopping, dining और फ्यूल के खर्चों के लिए एक सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड हैं। यह क्रेडिट कार्ड खर्चों पर काफी शानदार रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रदान करता हैं।

इस क्रेडिट कार्ड की सबसे ख़ास बात ये हैं इसकी joining और annual fee नहीं हैं, इसलिए यह salaried व्यक्तिओं के लिए एक काफी शानदार क्रेडिट कार्ड हैं। यह क्रेडिट कार्ड introductory benefit के रूप में ₹6350 के लाभ प्रदान करता हैं। इसके अलावा यह क्रेडिट कार्ड 3 domestic और international airport lounge की सुविधा भी प्रदान करता हैं। इसी के साथ कार्डधारकों को 3 meal vouchers भी मिलते हैं।

इसके अलावा ये क्रेडिट कार्ड ₹500 का Amazon voucher और ₹250 का Swiggy voucher प्रदान करता हैं। कार्ड जारी होने के 30 दिनों के भीतर आप 10% कैशबैक प्राप्त का सकते हैं। वहीं, आप हर बार ₹100 खर्च करने पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स प्राप कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप miletsone पूरा करते हैं तो आप ₹1000 का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।

Features & Benefits:

  • इस क्रेडिट कार्ड की कोई भी joining और annual fee नहीं हैं।
  • कार्डधारकों को ₹500 का Amazon voucher और ₹250 का Swiggy voucher प्रदान करता हैं।
  • Google Pay के पहले transaction पर आप 50% का discount प्राप्त कर सकते हैं।
  • हर बार ₹150 खर्च करने पर आप 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स प्राप्त कर सकते हैं।
  • कार्डधारकों को 3 domestic और international एयरपोर्ट लाउन्ज की सुविधा मिलती हैं।
  • Milestone को पूरा करने पर आपको ₹1000 कैशबैक के रूप में मिलते हैं।
  • भारत में सभी फ्यूल स्टेशनों पर 1% फ्यूल सरचार्ज की सुविधा भी मिलती हैं।
  • इसके अलावा British और Singapore Airlines के miles को आप intermiles में convert कर सकते हो।

Reward Rate:

Type Of Purchase/SpendReward Rate
Rewards2 RP/₹150

Fee & Charges:

Type Of FeeCharges
Joining FeeNil
Annual FeeNil
Interest Rate3.49% प्रति माह (41.88% वार्षिक)
Add-on Card FeeNil
Fuel Surcharge1%
Foreign transaction fee3.50%

#5. Axis Bank Platinum Credit Card

Axis Bank Platinum Credit Card
  • Joining Fee: ₹499
  • Annual Fee: ₹200

Axis Bank Credit Card भी एक एंट्री-लेवल क्रेडिट कार्ड जो मात्र ₹500 की joining fee के साथ आता हैं और कई श्रेणियों में लाभ प्रदान करता हैं। इस क्रेडिट कार्ड के साथ हर बार ₹200 खर्च करने पर आपको 12 EDGE Reward Points मिलते हैं।

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आप मनोरंजन पर एक साल में ₹1000 की बचत कर सकते हैं और movie tickets पर 25% का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा यह क्रेडिट कार्ड Axis Bank Dining Delights Programme के तहत आप 15% का discount प्राप्त कर सकते हैं। वहीं, अगर आप ऑनलाइन लेनदेन करने पर आप बोनस रिवॉर्ड प्राप्त कर सकते हैं।

Fuel लाभों में इस क्रेडिट कार्ड की मदद से आप ₹400 तक बचा सकते हैं। इसके अलावा ₹2500 से ज्यादा के सामान को आप EMI में बदल सकते हैं।

Features & Benefits:

  • इस क्रेडिट कार्ड से मूवी टिकट बुक करने पर आपको 25% का discount मिलता हैं।
  • यह क्रेडिट कार्ड Axis Bank Dining Delights Programme के तहत आप 15% का discount प्रदान करता हैं।
  • इस क्रेडिट कार्ड से पहले ऑनलाइन ट्रांसैक्शन पर आपको EDGE रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।
  • भारत में हर बार ₹200 खर्च करने पर आपको 6 EDGE रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।
  • Foreign में हर बार ₹200 खर्च करने पर आपको 12 EDGE रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।
  • Axis Bank के पार्टनर रेस्टोरेंट पर आप 15% का discount प्राप्त कर सकते हैं।
  • भारत के सभी फ्यूल स्टेशनों पर आपको 1% फ्यूल सरचार्ज का लाभ मिलता हैं।

Reward Rate:

Type Of Purchase/SpendRewardReward Rate
सभी खर्चों पर 2 CV/2000.8%

Fee & Charges:

Type Of FeeCharges
Joining FeeNil
Annual FeeNil
Interest Rate3.49% प्रति माह (41.88% वार्षिक)
Add-on Card FeeNil
Fuel Surcharge1%
Foreign transaction fee3.50%

Eligibility Criteria (पात्रता)

वैसे आपको बता दें की हर एक क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता मापदंड अलग-अलग होते है, लेकिन कुछ ऐसे जरुरी पात्रता मापदंड हैं जिन्हें आपको पूरा करना होगा:

  • आवेदक की उम्र 21 साल से 65 साल के बीच में होनी चाहिए।
  • आवेदक salaried व्यक्ति होना चाहिए और आय का एक निश्चित स्त्रोत होना चाहिए।
  • आवेदक का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।

Best Credit Card For Govt. Employees Eligibility Criteria Documents Required | आवश्यक दस्तावेज़

Identity ProofAddress ProofIncome Proof
– आधार कार्ड
– पैन कार्ड
– वोटर आईडी कार्ड
– पासपोर्ट
– ड्राइविंग लाइसेंस
– आधार कार्ड
– पैन कार्ड
– वोटर आईडी कार्ड
– पासपोर्ट
– ड्राइविंग लाइसेंस
– राशन कार्ड
– Utility bills
– Salary Slips
– Bank Statement


How To Apply For Best Credit Card For Govt. Employees | ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

अगर आप इनमे से किसी भी क्रेडट क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निचे बातये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • आप जिस भी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले उसकी official website पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड सेक्शन में जाकर उस क्रेडिट कार्ड को चुनना हैं जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं।
  • क्रेडिट कार्ड को चुनने के बाद आपको “Apply Now” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसे आपको भरकर सबमिट करना होगा।
  • अब बैंक के कर्मचारी आपसे संपर्क करेंगे और आपको आगे के प्रोसेस के बारे में बताएंगे।

Frequently Asked Questions

Which credit card is best for salaried persons?

best credit card for government employees

– SBI SimplyCLICK Credit Card
– SBI SimplySAVE Credit Card
– HDFC Regalia Credit Card
– HSBC Visa Platinum Credit Card
– Axis Bank Platinum Credit Card

which credit card is best for 15000 salary?

best credit card for government employees

SBI SimplyCLICK Credit Card एक एंट्री लेवल का क्रेडिट कार्ड जिसे SBI Card के द्वारा जारी किया जाता हैं। यह SBI के सबसे पॉपुलर क्रेडिट कार्ड्स में से एक हैं जो खासकर शॉपिंग के हिसाब से लांच किया गया हैं। यह क्रेडिट कार्ड Cleartrip, Apollo24x7, Netmeds, BookMyShow, Dineout और Lenskart जैसे लोकप्रिय प्लेटफार्म पर ऑनलाइन शॉपिंग करने पर 10x रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रदान करता हैं।

क्या salaried employees भी क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं?

best credit card for government employees

अब कोई भी government employee या वेतनभोगी व्यक्ति क्रेडिट कार्ड ले सकता हैं, क्योंकि क्रेडिट कार्ड लेने की एक सबसे जरुरी पात्रता ये हैं की आवेदक के पास आय का नियमित स्त्रोत होना चाहिए। क्रेडिट कार्ड और इसकी सुविधाओं के बढ़ते चलन की वजह से अब salaried व्यक्ति भी क्रेडिट कार्ड्स की तरफ जा रहे हैं।

क्या एक Salaried व्यक्ति को HDFC Regalia Credit Card लेना चाहिए?

HDFC Regalia Credit Card

HDFC Regalia Credit Card एक शानदार रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड हैं जो यात्रा से सम्बंधित लाभ भी प्रदान करता हैं। यह क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए सबसे अच्छा हैं जो खरीददारी पर रिवॉर्ड पॉइंट्स प्राप्त करना चाहते हैं। अगर आप यात्रा के भी शौक़ीन हैं तो ये क्रेडिट कार्ड आपको international और domestic lounge की सुविधा भी प्रदान करता हैं।

क्या मुझे 10K सैलरी वाला क्रेडिट कार्ड मिल सकता

best credit card for government employees

हाँ मिल सकता हैं, लेकिन उसकी क्रेडिट लिमिट काफी कम होगी। यह क्रेडिट कार्ड खाकर उन लोगों के लिए हैं जिनकी मासिक आय 10 से 15 हज़ार के बीच में हैं।

Best card for government employees कौनसे हैं?

BALANCE TRANSFER

नीचे दिए गए सभी क्रेडिट कार्ड Govt. Employees के लिए बेस्ट क्रेडिट कार्ड हैं:
SBI SimplyCLICK Credit Card
SBI SimplySAVE Credit Card
HDFC Regalia Credit Card
HSBC Visa Platinum Credit Card.

How much salary required for credit card

best credit card

Salaried individuals और self employed दोनों के लिए average income की आवश्यकता 3,00,000 रुपये और 25,00,000 रुपये प्रति वर्ष के बीच है। आपको Income Certificate के रूप में अपनी latest income tax return की फोटोकॉपी जमा करने के लिए कहा जा सकता है।

Leave a Comment