Get Free Tickets: 7 Best Credit Cards for Movie Tickets in 2023

आपको जानकर हैरानी होगी की कुछ क्रेडिट कार्ड्स movie tickets पर शानदार बेनिफिट्स प्रदान करते हैं. अगर आप भी एक movie lover हैं तो आपको एक best credit card for movie tickets जरूर लेना चाहिए.

भारत में कई बड़े क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता जैसे की HDFC, ICICI, Axis Bank और SBI Bank ने कई क्रेडिट कार्ड लांच कर रखे हैं, जो कार्डहोल्डर्स को free movie tickets प्रदान करता हैं.

अब कई पॉपुलर क्रेडिट कार्ड्स आपको BookMyShow से मूवी टिकट्स बुक करने discount देते है तो कई क्रेडिट कार्ड्स एक लिमिट को पूरा करने पर free movie tickets प्रदान करते हैं.

इस पोस्ट में आपको Best Credit Card for Movie Tickets की एक लिस्ट दी गयी हैं, साथ ही इनके benefits और features की भी पूरी जानकारी दी गयी हैं.

Best Credit Card for Movie Tickets in India 2023

जब भी क्रेडिट कार्ड्स की बात आती हैं तो ज्यादातर लोग cashback credit card लेना पसंद करते हैं, लेकिन कुछ ऐसे क्रेडिट कार्ड भी हैं जो आपको free movie tickets और discount भी प्रदान करते हैं.

कई क्रेडिट कार्ड्स ऐसे हैं जो आपके cinema experience को काफी अच्छा कर देते हैं, क्योंकि ये कार्ड आपको मूवी टिकट्स बुक करने पर cashback, discount, free tickets जैसे कई बेनिफिट्स देते हैं.

चलिए, अब जानते हैं की best credit card for free movie tickets कोनसे हैं?

Best Credit Card for Free Movie Tickets in India

Credit CardAnnual FeeKey Benefits
ICICI Instant Platinum Credit CardNilBookMyShow से एक महीने में 2 मूवी टिकट्स बुक करने पर 25% discount मिलता हैं
Axis Bank My Zone Credit Card₹500 plus taxesPaytm movies से एक ticket बुक करने के बाद दूसरे टिकट पर 100% discount मिलता हैं.
Citibank Cashback Credit Card₹500 plus taxesMovie tickets बुक करने पर 5% cashback मिलता हैं.
Axis Bank Neo Credit Card₹250 plus taxesBookMyShow से मूवी टिकट्स बुक करने पर 10% discount मिलता हैं.
RBL Platinum Maxima Credit Card₹2,500 plus taxesBookMyShow से 2 मूवी टिकट बुक करने पर 1 free ticket मिलता हैं.
HDFC Platinum Times Credit Card₹1,000 plus taxesBookMyShow से मूवी टिकट्स बुक करने पर आपको 50% discount मिलता हैं.
SBI Elite Credit Card₹4,999 plus taxesकार्डहोल्डर्स को एक साल में ₹6000 के free movie tickets मिलते हैं.

Details of Best Credit Card for Movies in India 2023

एक best entertainment credit card आपको मूवी टिकट्स बुक करने पर डिस्काउंट और कैशबैक के अलावा free movie tickets भी प्रदान करता हैं. हालांकि, बहुत सारे entertainment credit cards हैं जो लेकिन हमने सबसे best credit cards को ही इस लिस्ट में शामिल किया हैं.

1. ICICI Instant Platinum Credit Card

ICICI Instant Platinum Credit Card
  • Joining Fee: Nil
  • Annual Fee: Nil
  • Welcome Benefits: NA

ICICI Bank Instant Platinum Credit Card एक सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड हैं जिसे आप FD के ऊपर ले सकते हैं. इस क्रेडिट कार्ड की कोई भी joining और annual fee नहीं हैं. ये क्रेडिट कार्ड कार्ड movies offers, reward और dining पर शानदार बेनिफिट्स प्रदान करता हैं.

इस क्रेडिट कार्ड से आपको हर spend करने पर reward points मिलते हैं जिन्हे आप cash में रिडीम कर सकते हो. BookMyShow से मूवी टिकट्स बुक करने पर आपको 25% discount मिलता हैं.

इसके अलावा आपको HPCL के फ्यूल स्टेशनों पर 2.5% fuel surcharge waiver मिलता हैं. अगर आप movie benefits और fuel surcharge के लिए क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है तो ये क्रेडिट कार्ड आपके लिए सबसे बेस्ट हैं.

Read ICICI Instant Platinum Credit Card Review

ICICI Instant Platinum Credit Card Key Beṇefits & Features

  • BookMyShow से एक महीने में 2 मूवी टिकट्स बुक करने पर 25% discount मिलता हैं (₹100 रूपए तक).
  • Fuel के अलावा सभी केटेगरी में ₹100 खर्च करने पर 2 reward points मिलते हैं.
  • BPCL के फ्यूल स्टेशनों पर 2.5% fuel surcharge waiver मिलता हैं.
  • ICICI Culinary Treats Programme के जरिये आपको dining पर काफी अच्छे बेनिफिट्स मिलते हैं.
  • यह एक secured क्रेडिट कार्ड हैं, इसलिए इसकी interest rate 2.49% per month हैं.
  • इस क्रेडिट कार्ड को आप FD के ऊपर ले सकते हैं.

ICICI Instant Platinum Credit Card Charges & Fee

Joining FeeNil
Annual FeeNil
Interest Rate2.49 per month
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee3.5%

Read: Best Credit Cards for Flight Booking

2. Axis Bank My Zone Credit Card

Axis Bank My Zone Credit Card
  • Joining Fee: ₹500 plus taxes
  • Annual Fee: ₹500 plus taxes
  • Welcome Benefits: Sony Liv Membership

Axis Bank My Zone Credit Card एक एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड हैं जो कार्डहोल्डर्स को movies, shopping और dining पर काफी अच्छे बेनिफिट्स प्रदान करता हैं. इसके अलावा AJIO और Swiggy पर डिस्काउंट के साथ-साथ आपको SonyLiv की annual membership मिलती हैं.

इस क्रेडिट कार्ड से Paytm movies से टिकट बुक करने पर दूसरे टिकट पर 100% discount मिलता हैं, यानी आपको 1 free ticket मिलता हैं. इसके अलावा आपको Swiggy पर 40% discount मिलता हैं.

Axis Bank के इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको Sony Liv Membership मिलती हैं. ट्रेवल लाभ में आपको एक साल 4 airport lounge visit की सुविधा मिल जाती हैं, Axis Bank My Zone Credit Card एक all-rounder क्रेडिट कार्ड है जो कई केटेगरी में शानदार बेनिफिट प्रदान करता हैं.

Read Axis Bank My Zone Credit Card Review

Axis Bank My Zone Credit Card Key Benefits & Features

  • Welcome benefit के तौर पर आपको Sony Liv की मेम्बरशिप मिलती हैं.
  • Paytm movies से एक ticket बुक करने के बाद दूसरे टिकट पर 100% discount मिलता हैं.
  • Swiggy से खाना आर्डर करने पर 40% discount मिलता हैं.
  • हर बार ₹200 खर्च करने पर 4 reward points मिलते हैं.
  • एक साल में 4 domestic lounge visits की सुविधा मिलती हैं.
  • AJIO पर कार्डहोल्डर्स को ₹1000 का off भी मिलता हैं.
  • Dining पर 15% discount मिलता हैं.
  • सभी फ्यूल स्टेशनों पर 1% fuel surcharge waiver मिलता हैं.

Axis Bank My Zone Credit Card Charges & Fee

Joining Fee₹500 plus taxes
Annual Fee₹500 plus taxes
Interest Rate3.6% per month
Add-on Card FeeNil
Forex Markup fee3.5%

3. Citibank Cashback Credit Card

Citibank Cashback Credit Card
  • Joining Fee: ₹500 plus taxes
  • Annual Fee: ₹500 plus taxes
  • Welcome Benefits: NA

Citi Cashback Credit Card एक बहुत ही अच्छा कैशबैक क्रेडिट कार्ड हैं जो आपको movies, telephone bill payments और utility bill payments पर 5% cashback देता हैं.

इस क्रेडिट कार्ड से बाकी केटेगरी में आपको 0.5% cashback मिलता हैं. कैशबैक के अलावा ये क्रेडिट कार्ड कार्डहोल्डर्स को dining पर 10% discount प्रदान करता हैं. अगर आप यात्रा के शौक़ीन हैं तो MakeMyTrip से टिकट बुक करने पर भी 10% discount मिलता हैं.

कैशबैक सीधा आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जाता हैं, यानी इसका cashback redemption process काफी आसान हैं.

Citibank Cashback Credit Card Key Benefits & Features

  • Movie tickets बुक करने पर 5% cashback मिलता हैं.
  • Telephone bills और utility bills के पेमेंट पर आपको 5% cashback मिलता हैं.
  • बाकी सभी केटेगरी में आपको 0.5% cashback मिलता हैं.
  • Dining पर आपको 20% discount मिलता हैं.
  • Cashback सीधे आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जाता हैं.
  • सभी फ्यूल स्टेशन पर 1% Fuel surcharge waiver मिलता हैं.

Citibank Cashback Credit Card Key Benefits & Features

Joining Fee₹500 plus taxes
Annual Fee₹500 plus taxes
Interest Rate3.75% per month
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee3.5%

Read: 10 Best Cashback Credit Cards in India

4. Axis Bank Neo Credit Card

Axis Bank Neo Credit Card
  • Joining Fee: ₹250 plus taxes
  • Annual Fee: ₹250 plus taxes
  • Welcome Benefits: ₹250 का Amazon gift voucher मिलता हैं

Axis Bank Neo Credit Card को खासकर ऎसे लोगों को ध्यान में रखकर बनाया जो अक्सर ऑनलाइन ऑनलाइन शॉपिंग करने के साथ-साथ entertainment benefits प्राप्त करना चाहते हैं.

Axis Bank के इस क्रेडिट कार्ड से movie tickets पर 10% discount मिलता हैं. इसके अलावा cardholders को Zomato पर 40% discount मिलता हैं. इसके अलावा mobile recharges/Broadband payment/DTH recharge पर भी 5% discount मिलता हैं. Myntra पर भी आपको 10% discount मिलता हैं.

अगर रिवॉर्ड पॉइंट्स की बात करें तो हर बार ₹200 खर्च करने पर आपको 1 reward point मिलता है. Dining पर भी आपको 10% discount मिलता हैं.

Read Axis Bank Neo Credit Card Review

Axis Bank Neo Credit Card Key Benefits & Features

  • Welcome gift के तौर पर ₹250 का Amazon gift voucher मिलता हैं.
  • BookMyShow से मूवी टिकट्स बुक करने पर 10% discount मिलता हैं.
  • Zomato पर आर्डर करने पर 40% discount मिलता हैं.
  • कार्डहोल्डर्स को Amazon Pay से mobile recharges/Broadband payment/DTH recharge करने पर 5% discount मिलता हैं.
  • Myntra से शॉपिंग करने पर 10% का discount मिलता हैं.
  • हर बार ₹200 खर्च करने पर 1 reward point मिलता हैं.

Axis Bank Neo Credit Card Charges & Fee

Joining Fee₹250 plus taxes
Annual Fee₹250 plus taxes
Interest Rate3.4% per month
Add-on Card FeeNil
Forex Markup fee3.5%

5. RBL Platinum Maxima Credit Card

RBL Platinum Maxima Credit Card
  • Joining Fee: ₹2,500 plus taxes
  • Annual Fee: ₹2,500 plus taxes
  • Welcome Benefits: 10000 reward points मिलते हैं

RBL Platinum Maxima credit card उन लोगों के लिए सबसे बढ़िया हैं जो अक्सर यात्रा करते हैं और बहुत ज्यादा movies देखने का शौक रखते हैं. इस क्रेडिट कार्ड से आपको shopping, dining और movies पर काफी अच्छे बेनिफिट्स मिलते हैं.

BookMyShow से हर महीने 2 मूवी टिकट्स बुक करने पर आपको 1 free movie ticket मिलता हैं. इसके अलावा dining, entertainment, fuel और utility पर ₹100 खर्च करने पर 10 reward points मिलते हैं.

इस क्रेडिट कार्ड के साथ कार्डहोल्डर्स को 8 airport lounge visits की सुविधा भी मिल जाती हैं. एक साल में ₹5 लाख खर्च करने पर आपको 10,000 bonus reward points भी मिलते हैं.

RBL Platinum Maxima Credit Card Key Benefits & Features

  • Welcome gift के तौर पर आपको 10000 reward points मिलते हैं.
  • BookMyShow से 2 मूवी टिकट बुक करने पर 1 free ticket मिलता हैं.
  • Dining, entertainment, fuel, utility bill payments और foreign transaction पर 100 खर्च करने पर आपको 10 reward points मिलते हैं.
  • बाकी सभी केटेगरी में ₹100 खर्च करने पर 2 reward points मिलते हैं.
  • एक साल में 8 domestic airport lounge visits का लाभ मिलता हैं.
  • माइलस्टोन पूरा करने पर आपको 20,000 तक reward points मिलते हैं.
  • सभी फ्यूल स्टेशनों पर 1% fuel surcharge waiver मिलता हैं.

RBL Platinum Maxima Credit Card Charges & Fee

Joining Fee₹2,500 plus taxes
Annual Fee₹2,500 plus taxes
Interest Rate 3.99% per month
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee3.5%

Read: Best Credit Cards for International Travel

6. HDFC Platinum Times Credit Card

  • Best Credit Card for BookMySow
HDFC Platinum Times Credit Card
  • Joining Fee: ₹1,000 plus taxes
  • Annual Fee: ₹1,000 plus taxes
  • Welcome Benefits: Complimentary Times Prime Membership मिलती हैं

HDFC Platinum Times Credit Card एक बहुत ही पॉपुलर entertainment credit card हैं. यह क्रेडिट कार्ड ₹1000 की joining और annual fee के साथ आता हैं और कार्डहोल्डर्स को movie ticket और dining पर शानदार discount प्रदान करता हैं.

इस क्रेडिट कार्ड के साथ वेलकम बेनिफिट के तौर पर आपको Complimentary Times Prime Membership और ₹5000 के E-Vouchers मिलते हैं. इसके अलावा BookMyShow से मूवी टिकट्स बुक करने पर आपको 50% तक का discount मिलता हैं. इसके अलावा dining पर ₹150 खर्च करने पर आपको 10 reward points भी मिलते हैं.

इसके अलावा पार्टनर ब्रांड्स पर dining पर travel transaction पर आपको 20% discount मिलता हैं. साथ ही सभी फ्यूल स्टेशनों पर 1% fuel surcharge waiver भी मिलता हैं.

Read HDFC Platinum Times Credit Card Review

HDFC Platinum Times Card Key Benefits & Features

  • Welcome benefit के तौर पर आपको Complimentary Times Prime Membership मिलती हैं.
  • BookMyShow से मूवी टिकट्स बुक करने पर आपको 50% discount मिलता हैं.
  • Dining और travel spend पर आपको 20% discount मिलता हैं.
  • Dining पर ₹150 खर्च करने पर आपको 3 reward points मिलते हैं.
  • Utility और shopping पर आपको 5% cashback मिलता हैं.
  • सभी फ्यूल स्टेशनों पर 1% fuel surcharge waiver भी मिलता हैं.
Joining Fee ₹1,000 plus taxes
Annual Fee ₹1,000 plus taxes
Interest Rate 3.6% per month
Add-on Card Fee Nil
Forex Markup Fee 3.5%

Read: 9 Best Credit Cards for Online Shopping

7. SBI Elite Credit Card

  • SBI Credit Card with Free Movie Tickets
SBI Elite Credit Card
  • Joining Fee: ₹4,999 plus taxes
  • Annual Fee: ₹4,999 plus taxes
  • Welcome Benefits: 5,000 के gift vouchers मिलते हैं.

SBI Elite Credit Card एक आल-राउंडर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड जो कार्डहोल्डर्स को travel, shopping और entertainment की जैसी केटेगरी में शानदार बेनिफिट्स देता हैं. ये SBI का एक प्रीमियम क्रेडिट कार्ड हैं जो वेलकम गिफ्ट के तौर पर ₹5000 के gift vouchers प्रदान करता हैं.

SBI Elite Credit Card कार्डहोल्डर्स को हर साल ₹6000 तक के free movie tickets प्रदान करता हैं. इसके अलावा 1 महीने में 2 मूवी टिकट्स बुक करने पर आपको ₹250 तक का discount भी मिलता हैं.

अगर इस क्रेडिट कार्ड के reward points की बात करें तो departmental stores, dining और grocery पर ₹100 खर्च करने पर 5X reward points मिलते हैं. इसके अलावा आपको 8 domestic और 6 international airport visits की सुविधा भी मिल जाती हैं. अगर आप entertainment के साथ-साथ सभी तरह के बेफिट्स लेना चाहते हैं तो ये क्रेडिट कार्ड आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं.

Read SBI Elite Credit Card Review

SBI Elite Credit Card Key Benefits & Features

  • Welcome gift के तौर पर ₹5,000 के gift vouchers मिलते हैं.
  • कार्डहोल्डर्स को एक साल में ₹6000 के free movie tickets मिलते हैं.
  • Dining, departmental store और grocery पर ₹100 खर्च करने पर 5X reward points मिलते हैं.
  • एक साल में 8 domestic और 6 international lounge visits की सुविधा मिलती हैं.
  • कार्डहोल्डर्स को Priority Pass Membership भी मिलती हैं.
  • Club Vistara Flights पर ₹100 खर्च करने पर 9 CV Points मिलते हैं.
  • Partner restaurant पर 15% discount भी मिलता हैं.
  • फ्यूल को छोड़कर सभी श्रेणियों में ₹100 खर्च करने पर 2 reward points मिलते हैं.

SBI Elite Credit Card Charges & Fee

Joining Fee₹4,999 plus taxes
Annual Fee₹4,999 + taxes
Interest Rate3.50% per month
Add-on Card FeeNil
Foreign Currency Fee1.99%

Benefits of Best Entertainment Credit Cards

Entertainment Credit Cards भी कई तरह के होते हैं, जैसे कुछ क्रेडिट कार्ड कार्डहोल्डर्स को free movie tickets देते हैं तो कुछ क्रेडिट कार्ड्स मूवी टिकट्स और डाइनिंग पर काफी अच्छा discount देते हैं. इन क्रेडिट कार्ड्स के और भी कई लाभ होते हैं जिनके बारे में आपको निचे बताया गया हैं:

  • Discount: कई पॉपुलर क्रेडिट कार्ड्स कार्डहोल्डर्स को movie tickets बुक करने और entertainment पर खर्च करने पर काफी अच्छा Discount देते हैं. इससे उन लोगों को ज्यादा फायदा मिलता हैं जो अक्सर मूवीज देखने जाते हैं.
  • Cashback: कार्डहोल्डर्स को मूवी टिकट बुक करने पर कुछ पैसा वापस कैशबैक के रूप में मिल जाता हैं. आमतौर पर ये कैशबैक की रेट 5% होती हैं यानी की आपको टिकट बुक करने पर कुछ पैसा वापस मिल जाता हैं.
  • Rewards: रिवार्ड्स पॉइंट्स उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद होंगे जो entertainment पर ज्यादा खर्चा करते हैं. कई क्रेडिट कार्ड्स एंटरटेनमेंट पर खर्च करने या मूवी टिकट्स पर ₹100 खर्च करने पर 5 reward Points तक देते हैं.
  • Membership Benefits: कई क्रडिट कार्ड्स कुछ memberships के साथ आते हैं जिसमें आपको movie benefits, golf benefits, sports program और dining में कई सादर बेनिफिट्स मिल जाते हैं.
  • Co-branded benefits: कई बैंक बड़े entertainment brands जैसे की BookMyShow, INOX और PVR Cinemas के साथ मिलकर co-branded क्रेडिट कार्ड्स लॉंच करते हैं, जो कार्डहोल्डर्स को इन ब्रांड्स पर ज्यादा लाभ प्रदान करते हैं.

Eligibility Criteria for Best Credit Card for Movie Tickets

आमतौर पर entertainment credit cards एंट्री लेवल क्रेडट कार्ड्स होते हैं, लेकिन आवेदन करने के लिए आपको निचे बताई गयी पात्रता को पूरा करना होगा:

  • आवेदक भारत का निवासी या NRI हो सकता हैं.
  • आवेदक की उम्र 21 साल से 65 साल के बीच में होनी चाहिए.
  • आवेदक की मासिक आय ₹15,000 से ₹20,000 के बीच में होनी चाहिए.
  • आवेदन के CIBIL score 750 या इससे ज्यादा होना चाहिए.

Documents Required for Best Credit Card for Movie Tickets

Identity ProofAddress ProofIncome Proof
– आधार कार्ड
– पैन कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– पासपोर्ट
– आधार कार्ड
– पासपोर्ट
– वोटर आईडी कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– बिजली का बिल
– पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
– पिछले 6 महीनों एक बैंक स्टेटमेंट
– ITR return copy
– Form 16

How to Apply for the Best Credit Card for Movie Tickets India?

Best Credit Cards for movie tickets के लिए आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए आपको निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • सबसे पहले आप उस क्रेडिट कार्ड को चुने जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं.
  • अब आप उस bank की official website पर चले जाएँ.
  • अब credit cards के सेक्शन में जाकर credit card को चुन ले.
  • अब आपके सामने क्रेडिट कार्ड की सारी डिटेल्स आ जाएँगी.
  • इसके बाद आपको “Apply Now” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं.
  • अब आपको कुछ जानकारी भरके कुछ दस्तावेज़ों को अपलोड करना होगा.
  • इसके बाद आपको फॉर्म submit कर देना हैं.
  • इसके बाद आपका आवेदन हो जायेगा.

Conclusion – Best Credit Card for Movie Tickets

वैसे अब मार्केट में बहुत सारे entertainment credit cards हो चुके हैं और इनमें से किसी एक को चुनना आप पर निर्भर करता हैं. इसके लिए आपको ये समझना होगा की आपको की तरह के बेनिफिट्स की जरुरत है. जहां तक कोशिश हो एक co-branded क्रेडिट कार्ड लेने की कोशिश करें क्योंकि यही आपको ज्यादा बेनिफिट्स प्रदान करेंगे.

यहां बताये गए सभी क्रेडिट कार्ड entertainment और movie tickets के लिए बेस्ट हैं, आपको बस अपनी जरूरतों के हिसाब से एक क्रेडिट कार्ड को चुनना होगा.

FAQs:

Which credit card gives free movie tickets?

SBI Elite Credit Card

SBI Elite Credit Card कार्डहोल्डर्स को हर साल ₹6000 तक के free movie tickets प्रदान करता हैं. इसके अलावा 1 महीने में 2 मूवी टिकट्स बुक करने पर आपको ₹250 तक का discount भी मिलता हैं.

Which is the Best credit card for free movie tickets?

best credit card for movie tickets

1. ICICI Instant Platinum Credit Card
2. Axis Bank My Zone Credit Card
3. Citibank Cashback Credit Card
4. Axis Bank Neo Credit Card
5. RBL Platinum Maxima Credit Card
6. HDFC Platinum Times Card
7. SBI Elite Credit Card

Which is the Best credit for BookMyShow?

HDFC Platinum Times Credit Card

HDFC Platinum Times Credit Card के साथ वेलकम बेनिफिट के तौर पर आपको Complimentary Times Prime Membership और ₹5000 के E-Vouchers मिलते हैं. इसके अलावा BookMyShow से मूवी टिकट्स बुक करने पर आपको 50% तक का discount मिलता हैं. इसके अलावा dining पर ₹150 खर्च करने पर आपको 10 reward points भी मिलते हैं.

Best ICICI Credit Card for Movie Tickets कोनसा हैं?

ICICI Instant Platinum Credit Card

ICICI Bank Instant Platinum Credit Card एक सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड हैं जिसे आप FD के ऊपर ले सकते हैं. इस क्रेडिट कार्ड से आपको हर spend करने पर reward points मिलते हैं जिन्हे आप cash में रिडीम कर सकते हो. BookMyShow से मूवी टिकट्स बुक करने पर आपको 25% discount मिलता हैं.

Which Credit Card gives 25 discount on movie tickets?

HDFC Platinum Times Credit Card

HDFC Times Credit Card आपको मूवी टिकट बुक करने पर 25% discount देता हैं, जबकि HDFC Times Platinum Credit Card आपको मूवी टिकट्स पर 50% discount देता हैं।

Leave a Comment