7 Best Credit Card For Salaried Person In India

Join Our Telegram Group

Best Credit Card For Salaried Person: अगर आप एक salaried व्यक्ति हैं तो आपको भी बड़ी ही आसानी से एक क्रेडिट कार्ड मिल सकता हैं। एक क्रेडिट कार्ड से कोई भी व्यक्ति आसानी से डिजिटल पेमेंट कर सकता हैं और रिवॉर्ड पॉइंट्स और कैशबैक प्राप्त कर सकता हैं.

एक salaried person के लिए क्रेडिट कार्ड काफी जरुरी होता हैं, क्योंकि इससे कोई भी वेतनभोगी व्यक्ति अपने रोजमर्रा के खर्चों को संभाल सकता हैं और अपनी जरूरतें पूरी कर सकता हैं.

हालांकि, एक salaried व्यक्ति के लिए क्रेडिट कार्ड लेने की सबसे जरुरी पात्रता हैं की उसके पास आय का एक नियमित स्त्रोत होना चाहिए. अगर आपके पास आय का कोई स्रोत नहीं हैं या आप जरुरी पात्रता को पूरी नहीं करते हैं तो आपका आवेदन रद्द हो सकता हैं क्योंकि सभी क्रेडिट कार्ड्स की अलग-अलग पात्रता होती हैं.

अगर आप भी एक salaried व्यक्ति हैं और अपने लिए एक परफेक्ट क्रेडिट कार्ड की तलाश कर रहे हैं तो हमने आपके लिए best credit cards for salaried person की एक लिस्ट तैयार की हैं जिनमें से आप अपनी जरुरत के हिसाब से किसी भी एक क्रेडिट कार्ड को चुन सकते हैं.


Best Credit Card For Salaried Person in India 2023

आज के समय में क्रेडिट कार्ड्स लेनदेन करने के सबसे आसान और पसंदीदा तरीकों में से एक बन गया हैं। पहले सिर्फ high income या business class के लोग ही क्रेडिट कार्ड्स लिया करते थे, लेकिन अब सभी बैंको ने middle class और salaried लोगों के लिए भी कई सारे क्रेडिट कार्ड्स लांच कर दिए हैं.

आमतौर पर क्रेडिट कार्ड लेने के लिए एक मासिक आय निर्धारित की जाती हैं, जैसे अगर आप एक महीने में ₹25000 कमा रहे हैं तो आपको कुछ पॉपुलर एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड्स जैसे की SBI SimplyCLICK और HDFC MoneyBack Credit Card मिल सकते हैं। ये सभी low-income क्रेडिट कार्ड्स होते हैं, इसलिए इनकी ज्वॉइनिंग और वार्षिक फीस काफी कम होती हैं.

तो चलिए, अब जानते हैं की एक वेतनभोगी व्यक्ति के लिए सबसे अच्छे क्रेडिट कार्ड्स कोनसे हैं?


Best Credit Cards in India for Salaried Persons Highlights

Credit CardJoining FeeAnnual Fee
IDFC FIRST Classic Credit CardNilNil
SBI SimplyCLICK Credit Card₹499 + taxes₹499 + taxes
SBI SimpySAVE Credit Card ₹499 + taxes₹499 + taxes
HDFC Moneyback Credit Card₹500 + taxes₹500 + taxes
Amazon Pay ICICI Credit CardNilNil
HSBC Visa Platinum Credit CardNilNil
HDFC Millennia Credit Card₹1000 + taxes₹1000 + taxes

Best Credit Card in India for Salaried Person

#1. IDFC FIRST Classic Credit Card

IDFC FIRST Classic Credit Card
  • Joining Fee: Nil
  • Annual Fee: Nil
  • Welcome Benefits: ₹500 का गिफ्ट वाउचर मिलता हैं।

IDFC FIRST Classic Credit Card एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड हैं, इसलिए ये क्रेडिट कार्ड salaried person और beginners के लिए सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड हैं. लाइफटाइम फ्री होने के बावजूद ये क्रेडिट कार्ड काफी अच्छे रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रदान करता हैं.

Reward Points के अलावा ये क्रेडिट कार्ड आपको ट्रेवल, मूवीज और डाइनिंग जैसी प्रमुख श्रेणियों में भी शानदार लाभ देता हैं. इसके अलावा ये क्रेडिट कार्ड 4 complimentary railway lounge की सुविधा भी प्रदान करता हैं और welcome benefit के रूप में ये क्रेडिट कार्ड आपको ₹500 का गिफ्ट वाउचर प्रदान करता हैं.

एक एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड होने के बाद भी ये क्रेडिट कार्ड 2.5% की एक शानदार रिवॉर्ड रेट प्रदान करता हैं. अगर आप एक फ्री क्रेडिट कार्ड और अच्छे-खासे लाभ देने वाले क्रेडिट कार्ड की तलाश कर रहे हैं तो यह क्रेडिट कार्ड आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है.

IDFC FIRST Classic Credit Card Benefits & Features:

  • यह एक lifetime free क्रेडिट कार्ड हैं.
  • Welcome benefit के रूप में इस क्रेडिट कार्ड के साथ ₹500 का गिफ्ट वाउचर मिलता हैं.
  • EMI के पहले transaction पर आपको 5% कैशबैक मिलता हैं.
  • एक महीने में ₹20000 और आपके birthday के दिन खर्च करने पर आपको 10x रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं.
  • Offline खरीदारी पर प्रति ₹150 खर्च पर आपको 3x रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं.
  • Online खरीदारी पर प्रति ₹150 खर्च पर आपको 6x रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं.
  • एक quarter में आपको 4 complimentary lounge visit की सुविधा मिलती हैं.
  • Paytm app से मूवी टिकट बुक करने पर आपको 25% का discount मिलता हैं.
  • भारत में सभी फ्यूल स्टेशनों पर 1% फ्यूल सरचार्ज का लाभ मिलता हैं.
  • कार्डधारकों को ₹1399 का complimentary roadside assistance का लाभ भी मिलता हैं.

Reward Points Benefits:

Type Of Purchase/SpendReward Points
Offline spend 3x reward points
Online spend6x reward points
Spend on birthday10x reward points

Charges & Fee:

Joining FeeNil
Annual FeeNil
Interest Rate0.75% – 3.5% per month
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee3.5%

#2. SBI SimplyCLICK Credit Card (Best SBI Credit Card for Salaried Employees)

SBI SimplyCLICK Credit Card
  • Joining Fee: ₹499 + taxes
  • Annual Fee: ₹499 + taxes
  • Welcome Benefits: ₹500 का Amazon gift voucher

SBI SimplyCLICK Credit Card एक बहुत ही लोकप्रिय एंट्री लेवल का क्रेडिट कार्ड हैं जो ऑनलाइन शॉपिंग और रोजमर्रा के खर्चों के लिए सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड हैं. यह क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन खर्चों पर काफी अच्छे रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रदान करता है.

SBI का यह क्रेडिट कार्ड Cleartrip, Apollo24x7, Netmeds, BookMyShow, Dineout, और Lenskart जैसे प्रमुख ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर खर्च करने पर 10x रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रदान करता हैं.

Welcome benefit के रूप में ये क्रेडिट कार्ड ₹500 का Amazon gift voucher प्रदान करता हैं। अगर आप ₹1 लाख का माइलस्टोन पूरा कर लेते हो तो आपको ₹2000 का e-voucher मिलता हैं. इन लाभों के अलावा आपको 1% फ्यूल सरचार्ज की सुविधा भी मिल जाती हैं.

यह एक शानदार entry – level क्रेडिट कार्ड हैं जो मात्र ₹499 की ज्वॉइनिंग और वार्षिक फीस के साथ आता हैं. अगर आप एक एंट्री लेवल शॉपिंग और रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड की तलाश कर रहे हैं तो ये क्रेडिट कार्ड आपको जरूर लेना चाहिए.

SBI SimplyCLICK Credit Card Benefits & Features:

  • Welcome benefit में ये क्रेडिट कार्ड ₹500 का Amazon gift voucher ऑफर करता हैं.
  • एक साल में ₹1 लाख और ₹2 लाख खर्च करने पर ₹2000 का Cleartrip Voucher मिलता हैं.
  • लोकप्रिय ब्रांड्स जैसे की Amazon, BookMyShow, Apollo24x7, Cleartrip, Eazydiner और Netmeds पर शॉपिंग करने पर आपको 10x रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं.
  • सभी तरह के ऑनलाइन खर्चों पर आपको 5x रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं.
  • फ्यूल को छोड़कर सभी ऑफलाइन खर्चों पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता हैं.
  • एक साल में ₹1,00,000 खर्च करने पर वार्षिक फी माफ़ हो जाती हैं.
  • सभी फ्यूल स्टेशनों पर ₹500 से ₹3000 के लेनदेन पर 1% फ्यूल सरचार्ज का लाभ मिलता हैं.

Reward Points Benefits:

Type Of Purchase/SpendReward Points
Offline Spend1 RP/₹100
Online Spends (BookMyShow, Apollo24x7, etc.)10 RP/₹100
Online Spends5 RP/₹100

Charges & Fee:

Joining Fee₹499 + taxes
Annual Fee₹499 + taxes
Interest Rate3.5% per month
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee3.5%

#3. SBI SimplySAVE Credit Card

SBI SimpySAVE Credit Card
  • Joining Fee: ₹499 + taxes
  • Annual Fee: ₹499 + taxes
  • Welcome Benefits: 2000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं

SBI SimplySAVE Credit Card एक बहुत ही शानदार एंट्री लेवल का क्रेडिट कार्ड हैं जो रोजमर्रा के खर्चों पर बचत करने में काफी मदद करता हैं. इस क्रेडिट कार्ड से आप रोज के खर्चों और कई श्रेणियों में काफी अच्छी बचत कर सकते हो.

Welcome benefit के रूप में ये क्रेडिट कार्ड आपको 2000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रदान करता हैं. ये क्रेडिट कार्ड आपको movies, departmental store और grocery store आदि पर प्रति ₹150 खर्च पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रदान करता हैं.

अगर आप एक साल में ₹1 लाख खर्च कर देते हो तो इस क्रेडिट कार्ड की annual fee माफ़ हो जाती हैं. हालांकि, ये क्रेडिट कार्ड movies, dining पर ज्यादा लाभ नहीं देता है लेकिन ये क्रेडिट कार्ड ऐसे लोगों के लिए सबसे अच्छा हैं जो रोज के खर्चों पर अच्छी खासी पैसा बचाना चाहते हैं.

SBI SimplySAVE Credit Card Benefits & Features:

  • Welcome benefit के रूप में आपको 2000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं, लेकिन इसके लिए आपको कार्ड जारी होने के 60 दिनों के भीतर ₹2000 खर्च करने होंगे.
  • सभी प्रकार के खर्चों पर ₹150 खर्च करने पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता हैं.
  • Movies, Dining, Grocery stores और Departmental stores पर ₹150 खर्च करने पर 10x रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं.
  • एक साल में ₹1 लाख खर्च करने पर क्रेडिट कार्ड की annual fee माफ़ हो जाती हैं.
  • कार्डधारकों को सभी फ्यूल स्टेशनों पर 1% फ्यूल सरचार्ज का लाभ भी मिलता हैं.

Reward Points Benefits:

Type Of Purchase/SpendReward Points
Dining, movies, departmental stores & grocery store10 RP/₹150
Other Spends1 RP/₹150

Charges & Fee:

Joining Fee₹499 + taxes
Annual Fee₹499 + taxes
Interest Rate3.5% per month
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee3.5%

#4. HDFC Moneyback Credit Card (Best HDFC Credit Card for Salaried Person)

HDFC Moneyback Credit Card
  • Joining Fee: ₹500 + taxes
  • Annual Fee: ₹500 + taxes
  • Welcome Benefits: 500 cashpoints मिलते हैं

HDFC MoneyBack Credit Card भी एक बहुत ही लोकप्रिय एंट्री लेवल का क्रेडिट कार्ड हैं। इस क्रेडिट कार्ड के नाम से पता चलता हैं की ये एक कैशबैक क्रेडिट कार्ड हैं, जो आपको खरीदारी करने पर काफी अच्छे रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रदान और कैशबैक करता हैं.

Welcome benefit के रूप में ये क्रेडिट कार्ड आपको 500 cashpoints प्रदान करता हैं. Fuel को छोड़कर सभी प्रकार के खर्चों पर ₹150 खर्च करने पर आपको 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रदान करता हैं और सभी प्रकार के ऑनलाइन खर्चों पर प्रति ₹150 खर्च करने पर 4 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं.

इस क्रेडिट कार्ड से अगर आप एक quarter में ₹50,000 खर्च करते हो तो आपको हर बार ₹500 का गिफ्ट वाउचर मिलता है. इसके अलावा रिवॉर्ड पॉइंट्स को कैशबैक, फ्लाइट टिकट्स और वाउचर्स आदि में रिडीम का सकते हो.

HDFC Moneyback Credit Card Benefits & Features:

  • Welcome benefits में आपको 500 cashpoints मिलते हैं.
  • हर बार ₹150 ऑनलाइन खर्च करने पर 4 रिवॉर्ड पॉइंट्स और बाकी हर बार ₹150 खर्च करने पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं.
  • एक calender quarter में ₹50,000 खर्च करने पर आपको ₹500 का gift voucher मिलता हैं.
  • रिवॉर्ड पॉइंट्स को आप cashback, vouchers और flight tickets आदि में Smartbuy पोर्टल पर रिडीम कर सकते हो.
  • भारत के सभी फ्यूल स्टेशनों पर 1% फ्यूल सरचार्ज का लाभ भी मिलता हैं.

Reward Points Benefits:

Type Of Purchase/SpendReward Points
Online Spends4 RP/₹150
Other Spends2 RP/₹150

Charges & Fee:

Joining Fee₹500 + taxes
Annual Fee₹500 + taxes
Interest Rate3.6% per month
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee3.5%

#5. Amazon Pay ICICI Credit Card

Amazon Pay ICICI Credit Card
  • Joining Fee: Nil
  • Annual Fee: Nil
  • Welcome Benefits: ₹1500 के रिवार्ड्स और 3 महीने की Prime Membership मिलती हैं।

Amazon Pay ICICI Credit Card एक कैशबैक क्रेडिट कार्ड हैं जो Amazon Prime Members के लिए सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड हैं. यह एक co-branded क्रेडिट कार्ड हैं जिसे Amazon और ICICI Bank ने मिलकर लांच किया हैं.

यह क्रेडिट कार्ड Amazon Prime Members को 5% कैशबैक और non-prime members को 3% कैशबैक का फायदा देता हैं. इस क्रेडिट कार्ड के साथ welcome benefit में आपको ₹1500 के रिवार्ड्स और 3 महीने की Prime Membership मिलती हैं.

इस क्रेडिट कार्ड से electricity bill, DTH recharge और gas cylinder का payment करने पर आप 20% तक का discount प्राप्त कर सकते हो. इसके अलावा ICICI के Culinary Treats program के जरिये डाइनिंग के बिलों पर 15% तक का discount मिलता हैं और भारत में सभी फ्यूल स्टेशनों पर फ्यूल सरचार्ज का लाभ भी मिलता हैं.

Amazon Pay ICICI Credit Card Benefits & Features:

  • Welcome benefit में आपको ₹1500 के रिवार्ड्स और 3 महीने की prime membership मिलती हैं.
  • Amazon prime members को अमेज़न पर शॉपिंग करने 5% कैशबैक मिलता हैं.
  • Non-prime members को अमेज़न पर शॉपिंग करने पर 3% कैशबैक मिलता हैं.
  • Amazon Pay के 100 से भी ज्यादा पार्टनर पर 2% का कैशबैक मिलता हैं.
  • फ्यूल को छोड़कर सभी प्रकार के रिटेल खर्चों पर 1% कैशबैक मिलता हैं.
  • रिवॉर्ड पॉइंट्स को कैशबैक में Amazon Pay Balance में ट्रांसफर कर सकते हैं.
  • बिलों के भुगतान पर आपको 20% तक का डिस्काउंट मिलता हैं.
  • ICICI बैंक के Culinary Treats program के जरिये आपको डाइनिंग पर 15% का डिस्काउंट मिलता हैं.

Reward Points Benefits:

Type Of Purchase/SpendRewards/Cashback Rate
Amazon (for Prime members)5%
Amazon (for non-prime members)3%
Amazon Partner 2%

Charges & Fee:

Joining FeeNil
Annual FeeNil
Interest Rate3.5% – 3.8% per month
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee3.5%

#6. HSBC Visa Platinum Credit Card

HSBC Visa Platinum Credit Card
  • Joining Fee: Nil
  • Annual Fee: Nil
  • Welcome Benefits: ₹1500 के रिवार्ड्स और 3 महीने की Prime Membership मिलती हैं.

HSBC Visa Platinum Credit Card एक एंट्री लेवल का क्रेडिट कार्ड हैं, जिसे HSBC Bank के द्वारा जारी किया जाता हैं. इस क्रेडिट कार्ड की कोई भी joining और annual fee नहीं हैं, यानी यह भी एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड हैं.

Welcome benefit के रूप में ये क्रेडिट कार्ड आपको ₹500 का Amazon Voucher, ₹250 का Swiggy Voucher, complimentary lounge access और कैशबैक प्रदान करता हैं, लेकिन इसके लिए आपको कार्ड जारी होने के 30 दिनों के भीतर ₹2500 का transaction करना होगा.

इस क्रेडिट कार्ड के जरिये आप ₹100 खर्च करने पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आप miletsone पूरा करते हैं तो आप ₹1000 का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं.

HSBC Visa Platinum Credit Card Benefits & Features:

  • इस क्रेडिट कार्ड की कोई भी joining और annual fee नहीं हैं.
  • Welcome benefit के रूप में कार्डधारकों को ₹500 का गिफ्ट वाउचर या Swiggy का ₹250 का गिफ्ट वाउचर मिलता हैं.
  • कार्डधारकों को 3 complimentary airport lounge acces और meal vouchers मिलते हैं (ये भी welcome gift में शामिल हैं).
  • Google Pay से पहले ट्रांसक्शन पर 50% का डिस्काउंट मिलता हैं.
  • एक साल में ₹4 लाख खर्च करने पर आपको 5x रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं.
  • हर बार ₹150 खर्च करने पर आपको 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं.
  • Tata Cliq पर कुछ चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर आपको 15% तक का डिस्काउंट मिलता हैं.
  • सभी फ्यूल स्टेशनों पर 1% फ्यूल सरचार्ज का लाभ मिलता हैं.

Reward Points Benefits:

Type Of Purchase/SpendRewards
हर बार ₹150 खर्च करने 2 reward points
एक साल में ₹4 लाख खर्च करने पर5x reward points

Charges & Fee:

Joining FeeNil
Annual FeeNil
Interest Rate3.49% per month
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee3.5%

#7. HDFC Millennia Credit Card

HDFC Millennia Credit Card
  • Joining Fee: ₹1000 + taxes
  • Annual Fee: ₹1000 + taxes
  • Welcome Benefits: Welcome benefit में कार्डधारकों को 1000 Cashpoints मिलते हैं.

HDFC Millennia Credit Card एक शानदार कैशबैक क्रेडिट कार्ड हैं जो ₹1000 की joining और annual fee के साथ आता हैं. HDFC Bank का यह क्रेडिट कार्ड Amazon, BookMyShow, Cult.fit, Flipkart, Myntra, Sony LIV, Swiggy, Tata CLiQ, Uber और Zomato जैसे प्लेटफार्म पर 5% कैशबैक देता हैं.

HDFC का यह क्रेडिट कार्ड बाकी खर्चों और EMI के transaction पर 1% कैशबैक प्रदान करता हैं. Welcome benefit के रूप में ये क्रेडिट कार्ड 1000 Cash Points प्रदान करता हैं। यात्रा लाभों में इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको एक साल में 8 domestic airport lounge विजिट की सुविधा मिल जाती हैं.

अगर आप माइलस्टोन पूरा कर लेते हो तो आपको gift vouchers भी मिलते हैं. इन लाभों के अलावा इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको Swiggy Dineout के जरिये 20% का डिस्काउंट भी मिलता हैं.

HDFC Millennia Credit Card Benefits & Features:

  • Welcome benefit में कार्डधारकों को 1000 Cashpoints मिलते हैं.
  • Amazon, Flipkart और BookMyShow जैसे लोकप्रिय ऑनलाइन प्लेटफार्म पर आपको 5% का कैशबैक मिलता हैं.
  • बाकी सभी प्रकार के खर्चों पर 1% कैशबैक मिलता हैं (Fuel और rent को छोड़कर).
  • HDFC के पार्टनर रेस्टोरेंट पर Swiggy Dineout के जरिये आपको 20% कैशबैक मिलता हैं.
  • कार्डधारकों को एक साल में 8 complimentary domestic airport lounge visit की सुविधा मिलती हैं.
  • एक साल में ₹100000 खर्च करने पर आपको वार्षिक फीस माफ़ हो जाती हैं.

Reward Points Benefits:

Type Of Purchase/SpendRewards/Cashback Rate
Amazon, BookMyShow, Cult.fit, Flipkart, Myntra, Sony LIV, Swiggy, Tata CLiQ, Uber और Zomato5%
Other Spend (Fuel और rent को छोड़कर)1%

Charges & Fee:

Joining Fee₹1000 + taxes
Annual Fee₹1000 + taxes
Interest Rate3.6% per month
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee3.5%

Best Credit Cards for Salaried Person Eligibility Criteria

यहां बताये गए किसी भी क्रेडिट कार्ड के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास ये निम्न पात्रता होनी चाहिए:

  • आवेदक की उम्र 21 साल से 65 साल के बीच में होनी चाहिए.
  • आवेदक salaried व्यक्ति होना चाहिए और आय का एक निश्चित स्त्रोत होना चाहिए.
  • आवेदक का सिबिल स्कोर अच्छा (700+) होना चाहिए.

Documents Required

Identity ProofAddress ProofIncome Proof
– आधार कार्ड
– पैन कार्ड
– वोटर आईडी कार्ड
– पासपोर्ट
– ड्राइविंग लाइसेंस
– आधार कार्ड
– पैन कार्ड
– वोटर आईडी कार्ड
– पासपोर्ट
– ड्राइविंग लाइसेंस
– राशन कार्ड
– Utility bills
– Salary Slips
– Bank Statement

Conclusion

अगर आप एक salaried व्यक्ति हैं तो आपके लिए एक सही क्रेडिट कार्ड को चुनना बहुत जरुरी है, क्योंकि इससे आप अपने खर्चों को मैनेज करने वाले हैं. एक सही क्रेडिट कार्ड को चुनकर आप खर्चा करने के साथ साथ-साथ बचत भी कर सकते है.

हमारी टीम ने काफी रिसर्च करके ऐसे क्रेडिट कार्ड्स को चुना हैं जो एक वेतनभोगी व्यक्ति के लिए सबसे बेस्ट रहेंगे. अगर आप इनमे से किसी भी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप “Apply Now” बटन पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं.

FAQs:

Best HDFC Credit Card for Salaried Person कोनसा हैं?

HDFC Moneyback Credit Card

HDFC MoneyBack Credit Card भी एक बहुत ही लोकप्रिय एंट्री लेवल का क्रेडिट कार्ड हैं। इस क्रेडिट कार्ड के नाम से पता चलता हैं की ये एक कैशबैक क्रेडिट कार्ड हैं, जो आपको खरीदारी करने पर काफी अच्छे रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रदान और कैशबैक करता हैं.

Best Credit Cards For Salaried Person कोनसे हैं?

best credit card for salaried person

– IDFC FIRST Classic Credit Card
– SBI SimplyCLICK Credit Card
– SBI SimpySAVE Credit Card
– HDFC Moneyback Credit Card
– Amazon Pay ICICI Credit Card
– HSBC Visa Platinum Credit Card
– HDFC Millennia Credit Card

25000 की मासिक सैलरी वालों के लिए सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कोनसा हैं?

SBI SimplyCLICK Credit Card

अगर आप एक महीने में ₹25000 कमा रहे हैं तो आपको कुछ पॉपुलर एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड्स जैसे की SBI SimplyCLICK और HDFC MoneyBack Credit Card मिल सकते हैं। ये सभी low-income क्रेडिट कार्ड्स होते हैं, इसलिए इनकी ज्वॉइनिंग और वार्षिक फीस काफी कम होती हैं.

SBI SimplyCLICK Credit Card Benefits क्या हैं?

SBI SimplyCLICK Credit Card

– यह एक lifetime free क्रेडिट कार्ड हैं.
– Welcome benefit के रूप में इस क्रेडिट कार्ड के साथ ₹500 का गिफ्ट वाउचर मिलता हैं.
– EMI के पहले transaction पर आपको 5% कैशबैक मिलता हैं.
– एक महीने में ₹20000 और आपके birthday के दिन खर्च करने पर आपको 10x रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं.
– Offline खरीदारी पर प्रति ₹150 खर्च पर आपको 3x रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं.
– Online खरीदारी पर प्रति ₹150 खर्च पर आपको 6x रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं.

IDFC Lifetime Free Credit Card कोनसा हैं?

IDFC FIRST Classic Credit Card

IDFC FIRST Classic Credit Card एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड हैं, इसलिए ये क्रेडिट कार्ड salaried person और beginners के लिए सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड हैं. लाइफटाइम फ्री होने के बावजूद ये क्रेडिट कार्ड काफी अच्छे रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रदान करता हैं.

Leave a Comment