6 Best Credit Cards For Students In India With Zero Joining Fees

Best Credit Cards For Students: अगर आप एक स्टूडेंट है और अपने खर्चों को पूरा करने के लिए एक ऐसे क्रेडिट कार्ड की तलाश कर रहे हैं जो आर्थिक तंगी में आपकी जरूरतों को पूरा कर सके तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आये हैं।

एक स्टूडेंट के भी कई प्रकार के खर्चे होते हैं और एक स्टूडेंट होने के नाते खुद के खर्चें संभालना काफी मुश्किल होता हैं क्योंकि पार्ट टाइम जॉब से भी आपके खर्चें पुरे नहीं होते हैं। ऐसे में एक student credit card आपके काफी काम आ सकता है।

Student credit cards को खासतौर पर एक स्कूल और कॉलेज स्टूडेंट की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया जाता हैं। एक स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड में interest free period, रिवॉर्ड पॉइंट्स और कैशबैक जैसे कुछ साधारण फीचर्स शामिल किये जाते हैं।

SBI, ICICI, HDFC और Kotak जैसे बड़े बैंक Student Credit Cards की पेशकश करते हैं, इसके कई राज्य की सरकारें भी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की पेशकश करती हैं जैसे की Bihar Student Credit Card & West Bengal Student Credit Card आदि। अधिक जानने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।


Best Credit Cards For Students

एक student credit card एक ऐसा क्रेडिट कार्ड होता हैं जो स्टूडेंट्स को कॉलेज के दौरान दिया जाता हैं। कोई भी छात्र जिसकी उम्र 18 साल से ज्यादा हैं, वो student credit card के लिए आवेदन कर सकता हैं क्योंकि इसमें कोई income limit नहीं होती हैं। इन क्रेडिट कार्ड्स की ब्याज दरें भी काफी कम होती हैं और इनकी वैद्यता भी 5 साल की होती हैं।

एक स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड credit history की शुरुआत करने का एक शानदार टूल हैं। कई बैंक्स स्टूडेंट्स के लिए एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड्स की पेशकश करते हैं जिनमे आपको किसी भी प्रकार के इनकम दस्तावेज़ों की जरुरत नहीं पड़ती हैं।

आजकल, कई state governments भी स्टूडेंट्स के लिए क्रेडिट कार्ड्स की पेशकश करते हैं जो स्टूडेंट्स को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद करते हैं। आज इस आर्टिकल में हमने आपके लिए सबसे अच्छे students credit cards को शामिल किया हैं।


Best Credit Card For Students In India 2023

Credit CardJoining FeesAnnual Fee
ICICI Bank Student Forex Prepaid Card₹499₹199 (2nd year onwards)
HDFC ForexPlus Card₹175₹175
ICICI Bank Student Travel Card₹175₹75
HDFC Multicurrency Platinum ForexPlus Chip Card₹500₹75
Kotak 811 #DreamDifferent Credit CardNilNil
Bank of Baroda Financial Prime CardNilNil

Best Credit Cards for a Student

1. ICICI Bank Student Forex Prepaid Card

 ICICI Bank Student Forex Prepaid Card
  • Joining Fees: ₹499
  • Annual Fees: ₹199

ICICI Bank Student Forex Credit Card एक तरह का prepaid कार्ड हैं जो बिल्कुल क्रेडिट कार्ड की तरह काम करता हैं। यह क्रेडिट कार्ड आपके रोजमर्रा के खर्चों के लिए सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड हैं। यह एक forex credit card हैं यानि की अगर आप बाहर पढ़ाई करते हैं तो आप पैसे का लेन-देन आसानी से कर सकते हैं। यह क्रेडिट कार्ड mastercard के सभी outlets पर काम करता हैं।

इस क्रेडिट कार्ड में साथ कार्डधारक को foreign exchange rate का फायदा भी मिलता हैं। इस क्रेडिट कार्ड को लेने के बाद international student identity card के मेंबर बन जाते हैं बाद आपको काफी अच्छे offers और discounts मिलने लग जाते हैं।

Features – विशेषताएँ

  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको ₹590 की International Student Identity Card (ISIC) की membership मिलती हैं।
  • अगर आपके पास ज्यादा baggage (सामान) हैं तो आपको 40% का discount मिलता हैं और DHL के द्वारा आपको कुरियर सर्विस पर 20% का डिस्काउंट मिलता हैं।
  • Card Insurance के रूप में आपको ₹1600 की Card Protection Plus की सुविधा मिलती हैं।
  • क्रेडिट कार्ड के खो जाने पर आपको ₹5,00,000 का कवर मिलता हैं।
  • इस क्रेडिट कार्ड की joining fees मात्र ₹499 और annual fees ₹199 रुपए हैं।

2. HDFC ForexPlus Card

HDFC ForexPlus Card
  • Joining Fees: ₹175
  • Annual Fees: ₹75

HDFC Bank ForexPlus Credit Card ऐसे स्टूडेंट्स के लिए वरदान हैं जो विदेश में रहकर पढ़ाई करते हैं और जिन्हें अलग-अलग currencies में पैसों की जरुरत होती हैं। यह भी एक prepaid क्रेडिट कार्ड ही है जो बिल्कुल क्रेडिट कार्ड की तरह काम करता हैं, यानी की पैसे सीधे आपके क्रेडिट कार्ड से ही डेबिट होते हैं।

विदेश में रहने वाले छात्रों के लिए विदेशी मुद्रा में उतार-चढ़ाव एक बड़ी समस्या हैं। लेकिन यह क्रेडिट आपको इससे बचाता हैं और कई सारी curencies में आपको पैसे ट्रांसफर करने की अनुमति देता हैं।

Features – विशेषताएँ

  • यह क्रेडिट कार्ड दुनिया में सबसे ज्यादा उपयोग की जाने वाली currencies AUD / AED / CAD/ CHF/ EUR / GBP / JPY / SGD / SEK और US Dollars में trasactions सपोर्ट करता हैं।
  • क्रेडिट कार्ड के खो जाने या गलत उपयोग होने पर आपको 5 लाख का protection cover मिलता हैं।
  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको 25 लाख रुपए का Personal Accident Insurance भी मिलता है।
  • अगर आपका baggage कहीं खो जाता हैं तो आपको 50 हज़ार तक का cover मिलता हैं।
  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको 20 हज़ार रुपये का passport reconstruction cover की सुविधा भी मिलती हैं।

3. ICICI Bank Student Travel Card

ICICI Bank Student Travel Card
  • Joining Fees: ₹175
  • Annual Fees: ₹75

ICICI Bank Student TravelCard उन लोगों के लिए शानदार क्रेडिट कार्ड हैं जो विदेश में रहकर पढ़ाई करना चाहते हैं। इस क्रेडिट कार्ड की मदद से आप सिर्फ swipe करके अपनी university की फीस भर सकते हैं। इस क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करके आप अपने खर्चों को आसानी से manage कर सकते हैं क्योंकि यह क्रेडिट कार्ड mastercard के सभी outlets पर स्वीकार किया जाता हैं।

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको फ्री में International Student Identity card की मेम्बरशिप भी मिलती हैं जिससे आप बड़ी ही आसानी से discount प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आपको travel insurance और कम forex charges जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Features – विशेषताएँ

  • इस क्रेडिट को इस्तेमाल करना काफी आसान हैं।
  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको फ्री में International Student Identity Card (ISIC) की मेम्बरशिप मिलती हैं जिससे आपको भारत समेत 130 से भी ज्यादा देशों में 120000 merchants पर डिस्काउंट मिलता हैं।
  • ICICI का यह क्रेडिट कार्ड USD, EURO, GBP, AUD और CAD जैसी प्रमुख मुद्राओं को सपोर्ट करता हैं।
  • इस क्रेडिट कार्ड की validity तीन साल हैं और इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आप ICICI की किसी भी foreign exchange से आवेदन कर सकते हैं।
  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको monthly e-statement को मैनेज करने की सुविधा भी मिलती हैं।

4. HDFC Multicurrency Platinum ForexPlus Chip Card

HDFC Multicurrency Platinum ForexPlus Chip Card
  • Joining Fees: ₹500
  • Annual Fees: ₹75

HDFC Multicurrency Platinum ForexPlus Chip Card ऐसे स्टूडेंट्स के लिए सबसे अच्छा हैं को 22 विदेशी मुद्राओं को एक ही क्रेडिट कार्ड में रखना चाहते हैं। इससे आप आसन और सुरक्शित तरीके से पैसों को अपने wallet में ट्रांसफर कर सकते हैं।

इस क्रेडिट कार्ड की एडवांस नेट बैंकिंग से आप पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं और अपने खर्चों को मैनेज करने के साथ-साथ ट्रैक भी कर सकते हैं। अगर आपके credit कार्ड के साथ कभी धोखाधड़ी होती हैं तो आपको 5 लाख रुपये का fraud cover मिलता हैं।

Features – विशेषताएँ

  • इस क्रेडिट कार्ड से आप 22 विदेशी मुद्राओं में लेन-देन कर सकते हो, जो इसे काफी अच्छा क्रेडिट कार्ड बनाता हैं।
  • अगर आपके क्रेडिट कार्ड के साथ कभी भी धोखाधड़ी होती हैं तो आपको 5 लाख रुपये का fraud cover मिलता हैं।
  • इस क्रेडिट कार्ड की मदद से आप किसी भी करेंसी में पैसे निकाल सकते हो।
  • आपका एक्सीडेंट हो जाने की स्थिति में आपको 2 लाख रुपये का कवरेज भी मिलता हैं।
  • पर्सनल डाक्यूमेंट्स जैसे की पासपोर्ट खो जाने की स्थिति में आपको 50,000 का कवरेज मिलता हैं।

5. Kotak 811 #DreamDifferent Credit Card

Kotak 811 #DreamDifferent Credit Card
  • Joining Fees: Nil
  • Annual Fees: Nil

Kotak 811 #DreamDifferent Credit Card इस लिस्ट में एक ऐसा क्रेडिट कार्ड हैं जो जीरो joining fees और annual fees के साथ आता हैं। इसलिए यह क्रेडिट कार्ड उनके लिए सबसे अच्छा हैं जो अभी पैसे नहीं कमा रहे हैं।

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको 16 लाख रुपये की एक अच्छी खासी credit limit मिलती हैं। इसके अलावा इस क्रेडिट कार्ड में आपको उच्च रिवॉर्ड रेट और बोनस जैसे कई फायदे भी मिल जाते हैं। रिवॉर्ड पॉइंट्स के अलावा balance transfer, add on card और fuel surcharge जैसे कई लाभ मिलते हैं।

Features – विशेषताएँ

  • कार्ड जारी होने के 45 दिनों के भीतर अगर आप 5000 रुपये खर्च करते हैं तो आपको 500 रुपए का वेलकम बोनस मिलता हैं।
  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ ऑनलाइन खर्च करने पर आपको 2x रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।
  • हर बार 100 रुपये खर्च करने पर आपको 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है।
  • भारत में सभी फ्यूल स्टेशन पर 500 से 3000 के लेन-देन पर आपको 1% फ्यूल सरचार्ज की सुविधा मिलती हैं।
  • IRCTC से ऑनलाइन टिकट बुक करने पर आपको 2.5% का railway surcharge waiver मिलता हैं।

6. Bank of Baroda financial prime card

Bank of Baroda financial prime card
  • Joining Fees: Nil
  • Annual Fees: Nil

BOB Financial Prime Credit Card स्टूडेंट्स के लिए कैशबैक प्राप्त करने के लिए एक सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड हैं। कैशबैक के लिए यह सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड हैं क्योंकि आपको हर बार 100 रुपये खर्च करने पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता हैं, जो बाकी क्रेडिट कार्ड्स की तुलना में काफी अच्छा है।

इस क्रेडिट कार्ड की सबसे अच्छी बात ये हैं की आपको पहले एक साल के लिए joinig fees और annual fees नहीं देनी पड़ती हैं। इसके अलावा अगर आप कहीं भी पैसे खर्च करते हैं तो आपको कैशबैक जरूर मिलता हैं।

Features – विशेषताएँ

  • हर बार 100 रुपए खर्च करने पर आपको 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता हैं।
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको पहले साल के लिए कोई भी joinig fees और annual fees नहीं देनी होती हैं।
  • भारत के सभी फ्यूल स्टेशनों पर 400 रुपये से 5000 रुपये से ज्यादा के लेन-देन पर आपको 1% फ्यूल सरचार्ज की सुविधा मिलती हैं।
  • रिवॉर्ड पॉइंट्स को आप कैशबैक प्राप्त करने के लिए आप रिडीम भी कर सकते हैं।

Eligibility Criteria For Student Credit Card – स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की पात्रता

आमतौर पर स्टूडेंट पैसे नहीं कमा पाते हैं, इसलिए student credit cards की कोई ख़ास पात्रता नहीं होती हैं। हालांकि, ऐसे कुछ common criteria हैं जो लगभग सभी कार्ड जारीकर्ता रखते हैं, जैसे की आवेदक की उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए।

आपको इस बात का भी पता होना चाहिए की भारत में “Student Credit Card” काफी कम हैं, यानी सिर्फ कुछ ही बैंक हैं जो स्टूडेंट के लिए क्रेडिट कार्ड्स जारी करते हैं। हालाँकि,बैंक स्टूडेंट को ज्यादा से ज्यादा लाभ देने के लिए student loan, secured credit cards और student forex cards जैसी सर्विसेज उपलब्ध कराते हैं।


Documents Required For Student Credit Card

अगर आप student credit card के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निचे बताये गए दस्तावेज़ों की जरुरत पड़ेगी:

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • जन्म-प्रमाण पत्र
  • College की ID या enrolment proof से सम्बंधित कोई भी दस्तावेज़
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Features Of Best Credit Card for Students in India

साधारण credit cards होने के बावजूद student credit card के कई features हैं:

  • Credit limit: दूसरे क्रेडिट कार्ड्स की तुलना में student credit card की क्रेडिट लिमिट कम होती हैं। आमतौर पर इन क्रेडिट कार्डस की लिमिट 15000 रुपये होती हैं ताकि स्टूडेंट्स फालतू खर्च न करें और क़र्ज़ के निचे न दबे।
  • Validity: आमतौर पर स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड्स की validity (वैधता) 5 सालों की होती हैं, जबकि बाकि क्रेडिट कार्ड्स की वैधता 3 सालों की होती हैं।
  • Waiver of fees (फीस माफ़ी): Students Credit cards की फीस लगभग न के बराबर होती हैं और इनकी annual fees भी काफी कम होती हैं, इसलिए कोई भी छात्र इसे आसानी से ले सकता हैं।
  • Documents: दूसरे क्रेडिट कार्ड्स के बजाय Student Credit card को लेने के लिए ज्यादा documents की जरुरत नहीं पड़ती हैं।

Student Credit Card Kaise Le – स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड कैसे ले?

वैसे बैंक बिना किसी income documents के student credit card दे देते हैं, लेकिन फिर भी कई स्टूडेंट्स को ये doubt रहता हैं की एक स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड कैसे ले? निचे बताये गए इन तरीकों से आप एक स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं:

  • Fixed Deposit के खिलाफ: एक स्टूडेंट आसानी से अपने नाम से जमा की गयी fix deposit के आधार पर एक स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड ले सकता हैं। हालांकि बैंक में आपकी एक निश्चित राशि जमा होती हैं जिसके बदले में आप स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • Add-on card की मदद से: अगर आपके घर में पहले से ही किसी के पास क्रेडिट कार्ड हैं जिसमे add on क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन हैं तो उनसे आप अनुरोध करके एक स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।
  • Saving account की मदद से: अगर आपके पास एक saving account हैं और उसकी history अच्छी हैं तो आप अपने सेविंग अकाउंट की history के आधार पर भी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Conclusion – निष्कर्ष

इन दिनों, कई सारे क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता student credit card की पेशकश करते हैं। अब स्टूडेंट्स भी इन क्रेडिट कार्ड्स के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं क्योंकि इसके लिए आपको income proof की भी जरुरत नहीं पड़ती हैं। अगर आपके अकाउंट की credit history ठीक ठाक हैं तो आप क्रेडिट कार्ड के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

Best Student Credit Cards – FAQs

Student Credit Card क्या होता हैं?

best credit cards for students

एक student credit card एक ऐसा क्रेडिट कार्ड होता हैं जो स्टूडेंट्स को कॉलेज के दौरान दिया जाता हैं। कोई भी छात्र जिसकी उम्र 18 साल से ज्यादा हैं, वो student credit card के लिए आवेदन कर सकता हैं क्योंकि इसमें कोई income limit नहीं होती हैं। इन क्रेडिट कार्ड्स की ब्याज दरें भी काफी कम होती हैं और इनकी वैद्यता भी 5 साल की होती हैं।

सबसे अच्छा student credit card कोनसा हैं?

ICICI Bank Student Forex Prepaid Card

ICICI Bank Student Forex Credit Card एक तरह का prepaid कार्ड हैं जो बिल्कुल क्रेडिट कार्ड की तरह काम करता हैं। यह क्रेडिट कार्ड आपके रोजमर्रा के खर्चों के लिए सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड हैं। यह एक forex credit card हैं यानि की अगर आप बाहर पढ़ाई करते हैं तो आप पैसे का लेन-देन आसानी से कर सकते हैं। यह क्रेडिट कार्ड mastercard के सभी outlets पर काम करता हैं।

Student Credit CARD की पात्रता क्या हैं?

best credit cards for students

आमतौर पर स्टूडेंट पैसे नहीं कमा पाते हैं, इसलिए student credit cards की कोई ख़ास पात्रता नहीं होती हैं। हालांकि, ऐसे कुछ common criteria हैं जो लगभग सभी कार्ड जारीकर्ता रखते हैं, जैसे की आवेदक की उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए।

HDFC का सबसे अच्छा student credit CARD कोनसा हैं?

HDFC ForexPlus Card

HDFC Bank ForexPlus Credit Card ऐसे स्टूडेंट्स के लिए वरदान हैं जो विदेश में रहकर पढ़ाई करते हैं और जिन्हे अलग-अलग currencies में पैसों की जरुरत होती हैं। यह भी एक prepaid क्रेडिट कार्ड ही है जो बिल्कुल क्रेडिट कार्ड की तरह काम करता हैं, यानी की पैसे सीधे आपके क्रेडिट कार्ड से ही डेबिट होते हैं।

क्या student को एक क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए?

best credit cards for students

अगर आप स्टूडेंट होने के नाते एक क्रेडिट कार्ड लेते हैं तो आप अपना क्रेडिट स्कोर अच्छा कर सकते हैं ताकि आगे जाकर आप premium क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सके। इसका मतलब एक स्टूडेंट होने के नाते आपको क्रेडिट कार्ड जरूर लेना चाहिए।

Which is the credit cards for cash back?

SBI SimplyCLICK Credit card

CASHBACK SBI Card
Paytm SBI Card SELECT
Paytm SBI Card
SBI SimplyCLICK Credit Card
SBI SimplySAVE Credit Card
SBI Card ELITE
SBI Card PRIME.

Which is the best credit cards for fuel?

IndianOil Axis Bank Credit Card

BPCL SBI Card Octane
IndianOil Citi Credit Card
IndianOil HDFC Bank credit card
ICICI HPCL Super Saver Credit Card
IndianOil Axis Bank Credit Card
ICICI Bank HPCL Coral Credit Card.

Leave a Comment