7 Best Premium Credit Card in India: बेस्ट प्रीमियम क्रेडिट कार्ड, ऑनलाइन आवेदन करें

लगभग सभी क्रेडिट कार्ड जारीकर्ताओं ने premium credit card और एक या दो super premium credit card जरूर लॉन्च कर रखे हैं. आमतौर पर Best Premium Credit Card in India को ऐसे लोगों को टारगेट करके डिज़ाइन किया जाता हैं जिनकी high income होती हैं.

Premium Credit Cards कस्टमर्स को comfort और luxury lifestyle जैसे लाभ देते हैं. इन Premium Credit Card को कैशबैक या रिवॉर्ड पॉइंट्स जैसे बेनिफिट्स की वजह से नहीं जाना जाता बल्कि प्रीमियम और लक्ज़री बेनिफिट्स के लिए जाना जाता हैं जैसे की – unlimited lounge access, golf games, dining, spas आदि.

अब हर एक Premium Credit Card की अलग-अलग खासियत होती हैं. इसलिए क्रेडिट कार्ड यूजर को अपनी जरूरतों के हिसाब से एक Premium Credit card को चुनना होगा.

Best Premium Credit Card in India (2023)

Premium Credit Cards की फीस दूसरे क्रेडिट कार्ड की तुलना में ज्यादा होती हैं, इसलिए ये क्रेडिट कार्ड्स सिर्फ high income केटेगरी के लोग ही लेते हैं. अगर आप एक प्रीमियम क्रेडिट कार्ड को सही से इस्तेमाल करते है तो इसके बेनिफिट्स का भरपूर इस्तेमाल कर सकते हैं.

अगर आप भी एक प्रीमियम क्रेडिट कार्ड लेने का मन बना रहे हैं तो यहां आपको Best Premium Credit Cards in India की एक लिस्ट दी गयी हैं. आप अपनी जरुरत के हिसाब से किसी भी एक क्रेडिट कार्ड को चुनकर यहीं से apply भी कर सकते हैं.

List of Best Premium Credit Cards in India

Credit CardAnnual FeeBest Features
HDFC Bank Infinia Credit Card Metal Edition ₹12,500 plus taxes– कार्डहोल्डर्स को unlimited domestic और international lounge visit का लाभ मिलता हैं
– Retail पर हर बार ₹150 खर्च करने पर आपको 5 reward points मिलते हैं.
Axis Bank Magnus Credit Card₹12,500 plus taxes– कार्डहोल्डर्स को unlimited domestic और international lounge visits की सुविधा मिलती हैं
– Retail purchase पर ₹200 खर्च करने पर 12 Axis eDGE Reward Points मिलते हैं.
HDFC Bank Diners Club Black Credit Card ₹10,000 plus taxes– हर बार ₹150 खर्च करने पर 5 Reward Points मिलते हैं.
– कुछ selected brands पर आपको 10x reward points मिलते हैं.
– Weekend dining पर 2X reward points मिलते हैं.
SBI Aurum Credit Card₹10,000 plus taxes– एक साल में 16 domestic और unlimited international lounge visits का लाभ मिलता हैं.
– सभी केटेगरी में ₹100 खर्च करने पर 4 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं.
SBI Elite Credit Card ₹4,999 plus taxes– Dining, grocery और departmental stores आदि पर 100 खर्च करने पर 5X RPs मिलते हैं.
– Club Vistara Membership और Trident Privilege Membership मिलती हैं.
Standard Chartered Ultimate Credit Card ₹5000 + taxes– एक साल में 6 domestic airport और 4 international lounge visits का लाभ मिलता हैं.
– हर बार 150 खर्च करने पर 5 reward points मिलते हैं.
IndusInd Bank Legend Credit Card₹9,999 plus taxes– Weekdays पर ₹100 खर्च करने पर 1 reward point और weekends पर 2 reward points मिलते हैं.
– कार्डहोल्डर्स को Priority Pass Membership मिलती हैं.

Most Premium Credit Card in India 2023

Premium Credit Cards की रिवॉर्ड रेट काफी ज्यादा होती हैं जिससे आपको खर्च करने पर ज्यादा से ज्यादा बेनिफिट और रिवार्ड्स मिलते हैं. इसके अलावा कई प्रीमियम क्रेडिट कार्ड कार्डहोल्डर्स को unlimited domestic और international lounge visits की सुविधा प्रदान करते हैं. इन क्रेडिट कार्ड्स की forex markup fee भी काफी कम होती हैं. चलिए, अब इन सभी प्रीमियम क्रेडिट कार्ड्स के फीचर्स और बेनिफिट्स के बारे में जानते हैं

1) HDFC Bank Infinia Credit Card Metal Edition

  • Best for: Travel, dining, lounge access
  • Annual Fee Waiver: ₹10 lakh/year
  • Best Metal Credit Card in India
HDFC Bank Infinia Credit Card Metal Edition
  • Joining Fee: ₹12,500 + taxes
  • Annual Fee: ₹12,500 + taxes
  • Welcome Benefits: Club Marriott membership, 12,500 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं

HDFC Bank INFINIA Credit Card, HDFC बैंक का सबसे प्रीमियम क्रेडिट कार्ड हैं. यह एक metal credit card हैं जो प्रीमियम फील देता है. HDFC का यह क्रेडिट कार्ड luxury lifestyle के साथ-साथ आपको travel, rewards, shopping, dining जैसी कई श्रेणियों में शानदार लाभ प्रदान करता हैं.

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको unlimited domestic और international airport lounge विजिट की सुविधा मिलती हैं और इस क्रेडिट कार्ड की forex markup fee भी मात्र 2% हैं. वेलकम बेनिफिट के तौर पर आपको इस क्रेडिट कार्ड के साथ Club Marriott membership मिलती हैं.

Reward Points की बात करें तो हर बार ₹150 खर्च करने पर आपको 5 reward points मिलते हैं. अगर आपको सबसे best premium credit card की तलाश हैं तो ये सबसे बेस्ट क्रेडिट कार्डों में से एक हैं.

Read HDFC Bank Infinia Credit Card Metal Edition Review

HDFC Bank Infinia Credit Card Metal Edition Key Benefits

  • Welcome benefit के तौर पर Club Marriott membership मिलती हैं, जिससे आपको dining पर 20% का discount मिलता हैं.
  • कार्डहोल्डर्स को unlimited domestic और international lounge visit का लाभ मिलता हैं.
  • Free Priority Pass membership मिलती हैं.
  • Retail पर हर बार ₹150 खर्च करने पर आपको 5 reward points मिलते हैं.
  • HDFC के SmartBuy से शॉपिंग करने पर आपको 10x रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं.
  • Foreign currency transaction पर मात्र 2% forex markup fee चार्ज की जाती हैं.
  • Swiggy dineout के जरिये आपको डाइनिंग पर 15% discount मिलता हैं.
  • कार्डहोल्डर्स को ₹3 करोड़ का air accident cover मिलता हैं.
  • भारत के सभी फ्यूल स्टेशनों पर 1% fuel surcharge waiver मिलता हैं.

HDFC Bank Infinia Credit Card Charges & fee

Joining Fee₹12,500 plus taxes
Annual Fee₹12,500 plus taxes
Interest Rate1.99% per month | 23.8% per year
Add-on card FeeNil
Foreign Currency Fee2%

Best Free Credit Card in India

2) Axis Bank Magnus Credit Card

  • Best for: Travel, dining, rewards, shopping
  • Annual Fee Waiver: ₹15 lakh/year
Axis Bank Magnus Credit Card
  • Joining Fee: ₹12,500 + taxes
  • Annual Fee: ₹12,500 + taxes
  • Welcome Benefits: Choose a gift voucher worth Rs. 12,500 from any one of Luxe, Yatra, or Postcard Hotels

Axis Bank Magnus Credit Card एक बहुत ही पॉपुलर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड हैं जो कई केटेगरी में शानदार लाभ देता हैं. अगर आप अक्सर यात्रा करते हैं तो ये क्रेडिट कार्ड आपके लिए best Premium Credit card होने वाला हैं.

यह क्रेडिट कार्ड ऐसे high income individuals को टारगेट करके डिज़ाइन किया गया हैं जो luixury benefits प्राप्त करना चाहते हैं. इस क्रेडिट कार्ड की joining fee ₹12,500 हैं, जो आपको ट्रेवल, लाइफस्टाइल, डाइनिंग और गोल्फ जैसी केटेगरी में शानदार लाभ प्रदान करता हैं.

इस क्रेडिट कार्ड के साथ भी कार्डहोल्डर्स को unlimited domestic और international lounge visits का लाभ मिलता हैं. वेलकम बेनिफिट के तौर पर कार्डधारकों के पास Luxe, Postcard Hotels, और Yatra gift voucher से 12,500 रुपये का Gift वाउचर चुनने का Option है.

Read Axis Bank Magnus Credit Card Review

Axis Bank Magnus Credit Card Key Benefits

  • लकम बेनिफिट के तौर पर कार्डधारकों के पास Luxe, Postcard Hotels, और Yatra gift voucher से 12,500 रुपये का Gift वाउचर चुनने का Option है.
  • कार्डहोल्डर्स को unlimited domestic और international lounge visits की सुविधा मिलती हैं.
  • एक साल में एयरपोर्ट पर 8 complimentary end-to-end VIP service मिलती हैं.
  • हर बार retail purchase पर 200 खर्च करने पर 12 Axis eDGE Reward Points मिलते हैं.
  • Travel पर स्पेंड करने पर 5X EDGE REWARDS Points मिलते हैं.
  • माइलस्टोन प्राप्त करने पर हर महीने 25,000 bonus Edge Points मिलते हैं.
  • कार्डहोल्डर्स को Oberoi Hotels पर डिस्काउंट मिलता हैं.
  • BookMyShow से एक टिकट बुक करने पर दूसरे पर ₹500 तक का off मिलता हैं.
  • Eazydiner से 4000 से भी ज्यादा रेस्टोरेंट पर 40% discount मिलता हैं.
  • कार्डहोल्डर्स को ₹5 लाख की credit shield मिलती हैं.
  • इस क्रेडिट कार्ड की forex markup fee भी मात्र 2% हैं.

Axis Bank Magnus Credit Card Charges & Fee

Joining FeeRs. 12,500 plus taxes
Annual FeeRs. 12,500 plus taxes
Interest Rate3.0% per month
Add-on Card FeeNil
Rent Transaction Fee1 % per transaction (Max Rs. 1,500)
Forex Markup Fee2% + GST

3) HDFC Bank Diners Club Black Credit Card

  • Best for: Travel, dining, shopping
  • Annual Fee Waiver: ₹5 lakh/year
Axis Bank Magnus Credit Card
  • Joining Fee: ₹10,000 + taxes
  • Annual Fee: ₹10,000 + taxes
  • Welcome Benefits: Amazon Prime, Club Marriott, Forbes, Swiggy One, MMT BLACK और Times Prime की मेम्बरशिप मिलती हैं.

HDFC Bank Diners Club Black Credit Card भी एक शानदार प्रीमियम क्रेडिट कार्ड हैं. यह क्रेडिट कार्ड भी high income group के लोगों को टारगेट करता हैं और उन्हें exclusive लाभ देता हैं.

HDFC के इस क्रेडिट कार्ड के साथ भी आपको unlimited domestic और international airport lounge visit का लाभ मिल जाता हैं. ये क्रेडिट कार्ड ट्रेवल, शॉपिंग, डाइनिंग, रिवार्ड्स, एयरपोर्ट लाउन्ज और गोल्फ जैसी केटेगरी में काफी अच्छे लाभ देता हैं. इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको 3.33% की reward rate मिलती हैं.

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको 1 quarter में 6 complimentary golf lessons की सुविधा भी मिल जाती हैं. इसके अलावा माइलस्टोन पूरा करने पर आपको cult.fit Live और BookMyShow, TataCLiQ आदि के वॉचर्स मिलते हैं.

Read HDFC Bank Diners Club Black Credit Card Review

HDFC Bank Diners Club Black Credit Card Key Benefits

  • Welcome benefit के तौर पर आपको Amazon Prime, Zomato Gold, Times Prime आदि की membership मिलती हैं.
  • हर महीने में ₹80,000 का माइलस्टोन पूरा करने पर Ola Select, TataCliQ, BookMyShow और cure.fit Live के वाउचर्स मिलते है.
  • हर बार ₹150 खर्च करने पर 5 Reward Points मिलते हैं.
  • कुछ selected brands पर आपको 10x reward points मिलते हैं.
  • Weekend dining पर 2X reward points मिलते हैं.
  • हर 1 quarter में दुनियाभर के प्रीमियम golf destinations पर आपको 6 complimentary golf games की सुविधा मिलती हैं.
  • इस क्रेडिट कार्ड की forex markup fee 1.99% हैं.
  • कार्डहोल्डर्स को ₹2 करोड़ का air accident cover मिलता हैं.
  • भारत के सभी फ्यूल स्टेशनों पर 1% fuel surcharge waiver मिलता हैं.

HDFC Bank Diners Club Black Credit Card Charges & Fee

Joining Fee₹10,000 plus taxes
Annual Fee₹10,000 plus taxes
Interest Rate1.99% प्रति महीना | 23.88% वार्षिक
Add-on Card FeeNil
Foreign Currency Fee1.99%

10 Best Credit Cards In India

4) SBI Aurum Credit Card

  • Best for: Travel, dining, shopping, movies
  • Annual Fee Waiver: ₹12 lakh/year
SBI AURUM Credit Card
  • Joining Fee: ₹10,000 + taxes
  • Annual Fee: ₹10,000 + taxes
  • Welcome Benefits: 40,000 bonus AURUM reward points worth Rs. 10,000

SBI Aurum Credit Card, SBI का सबसे प्रीमियम क्रेडिट कार्ड जो आपको SBI Bank से invitation मिलने के बाद ही मिल सकता हैं. SBI Aurum Credit Card आपको हर एक केटेगरी में शानदार लाभ प्रदान करता हैं.

Metallic डिज़ाइन इस क्रेडिट कार्ड को और ज्यादा प्रीमियम बना देता हैं. रिवॉर्ड पॉइंट्स के अलावा इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको unlimited international airport lounge विजिट का लाभ मिलता हैं.

वेलकम बेनिफिट के तौर पर आपको 40000 AURUM reward points मिलते है, जिनकी कीमत ₹10,000 रूपए के बराबर होती हैं. इसके अलावा Zomato Pro, Eazydiner Prime, Amazon Prime, Discovery Plus, Lenskart Gold आदि की मेमेरशिप भी मिलती हैं.

इन बेनिफिट्स के अलावा कार्डहोल्डर्स को ट्रेवल, डाइनिंग, शॉपिंग और entertainment जैसी केटेगरी में शानदार लाभ मिलते हैं.

Read SBI Aurum Credit Card Review

SBI Aurum Credit Card Key Features

  • वेलकम बेनिफिट के तौर पर 40,000 reward points मिलते हैं, जिनकी कीमत 10,000 के बराबर होती हैं.
  • सभी केटेगरी में ₹100 खर्च करने पर 4 reward points मिलते हैं.
  • रिवॉर्ड पॉइंट्स को आप flight tickets, e-gift vouchers, booking hotels आदि में रिडीम कर सकते हो.
  • कार्डहोल्डर्स को एक साल में 16 domestic और unlimited international lounge visits का लाभ मिलता हैं.
  • एक महीने में ₹1 लाख खर्च करने पर आपको ₹1500 का TataCliq voucher मिलता हैं.
  • एक साल में ₹5 लाख खर्च करने पर ₹5000 का LUXE voucher मिलता हैं.
  • अगर आप एक साल में ₹10 लाख रुपये खर्च करते हो तो आपको ₹10,000 का Taj Voucher मिलता हैं.
  • हर महीने कार्डहोल्डर्स को ₹1000 के free movie tickets मिलते हैं.
  • 1 quarter में domestic airport spa विजिट की सुविधा मिलती हैं.
  • इस क्रेडिट कार्ड की foreign transaction fee 1.99% हैं.

SBI Aurum Credit Card Charges & Fee

Joining Fees₹10,000 plus taxes
Annual Fees₹10,000 plus taxes
Interest Rate3.50% प्रति महीना
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee2%

5) SBI Elite Credit Card

  • Best for: Travel, shopping, movies
  • Annual Fee Waiver: ₹10 lakh/year
SBI Elite Credit Card
  • Joining Fee: ₹4,999 + taxes
  • Annual Fee: ₹10,000 + taxes
  • Welcome Benefits: ₹5000 का Amazon gift voucher

SBI Elite Credit Card एक प्रीमियम केटेगरी का क्रेडिट कार्ड जिसकी joining और annual fee ₹4,999 हैं. यह SBI का दूसरा सबसे प्रीमियम क्रेडिट कार्ड हैं, जबकि SBI AURUM Credit Card अब SBI का सबसे प्रीमियम क्रेडिट कार्ड बन गया हैं.

SBI का यह क्रेडिट कार्ड कई श्रेणियों में लाभ देता हैं जैसे की यात्रा, मूवीज, डाइनिंग, रिवॉर्ड पॉइंट्स और लाउन्ज आदि. इस क्रेडिट कार्ड से हर बार ₹100 खर्च करने पर आपको 2 reward points मिलते हैं. इसके अलावा departmental stores, dining और grocery आदि में खर्च पर ₹100 खर्च करने पर 5X Reward Points मिलते हैं.

इस क्रेडिट कार्ड के साथ में कार्डहोल्डर्स को 8 domestic और 6 international airport lounge visit का लाभ मिलता हैं. इन बेनिफिट्स के अलावा आपको travelling पर और भी कई शानदार लाभ मिलते हैं.

Read SBI Elite Credit Card Review

SBI Elite Credit Card Key Benefits & Features

  • वेलकम गिफ्ट के तौर पर कार्डहोल्डर्स को ₹5,000 का gift voucher मिलता हैं.
  • Retail पर हर बार ₹100 खर्च करने पर 2 RPs मिलते हैं.
  • Dining, grocery और departmental stores आदि पर ₹100 खर्च करने पर 5X RPs मिलते हैं.
  • कार्डहोल्डर्स को Club Vistara Membership और Trident Privilege Membership मिलती हैं.
  • Vistara Flights पर ₹100 खर्च करने पर 9 CV points मिलते हैं.
  • ट्रेवल लाभ में कार्डहोल्डर्स को 8 domestic lounge visits और 6 international airport lounge visits का लाभ मिलता हैं.
  • International transaction करने पर 1.99% forex markup फीस चार्ज की जाती हैं.
  • Dining पर खर्च करने पर 5X reward points मिलते हैं.
  • एक साल में कार्डहोल्डर्स को ₹6 हज़ार तक के free movie tickets मिलते हैं.
  • कार्डहोल्डर्स को ₹1 लाख का lost card liability cover मिलता हैं.

SBI Elite Credit Card Charges & Fee

Joining Fee₹4,999 plus taxes
Annual Fee₹4,999 plus taxes
Interest Rate3.50% प्रति महीना (42% प्रति वर्ष)
Add-on Card FeeNil
Foreign Currency Fee1.99%

Best Credit Cards For Business

6) Standard Chartered Ultimate Credit Card

  • Best for: Travel, shopping
Standard Chartered Ultimate Credit Card
  • Joining Fee: ₹5,000 + taxes
  • Annual Fee: ₹5,000 + taxes
  • Welcome Benefits: 6000 reward points मिलते हैं

Standard Chartered Ultimate Credit Card एक बहुत ही शानदार प्रीमियम क्रेडिट कार्ड हैं जो आपको high cashback के साथ-साथ शानदार luxury benefits देता हैं. यह क्रेडिट कार्ड आपको travel के साथ-साथ केटेगरी में शानदार लाभ प्रदान करता हैं.

यह क्रेडिट कार्ड 3.3% की reward rate के साथ आता हैं, इस वजह से ये क्रेडिट कार्ड कई premium Credit cards को कड़ी टक्कर देता हैं. रिवॉर्ड बेनिफिट्स के अलावा ये क्रेडिट कार्ड travelling, dining और golf benefits भी प्रदान करता हैं.

अगर आप कम फीस के साथ प्रीमियम बेनिफिट्स प्राप्त करना चाहते हैं तो ये क्रेडिट कार्ड आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं.

Standard Chartered Ultimate Credit Card Key Benefits

  • Welcome benefit के तौर पर कार्डहोल्डर्स को 6000 reward points मिलते हैं.
  • हर बार ₹150 खर्च करने पर 5 reward points मिलते हैं.
  • कार्डहोल्डर्स को Priority Pass membership मिलती हैं.
  • एक साल में 6 domestic airport और 4 international lounge visits का लाभ मिलता हैं.
  • कार्डहोल्डर्स को Golflan Technology Solutions Pvt. Ltd के द्वारा golf benefits भी मिलते हैं.
  • Foreign transaction पर मात्र 2% foreign currency markup फीस चार्ज की जाती हैं.
  • कार्डहोल्डर्स को ₹1 करोड़ का air acciental insurance भी मिलता हैं.
  • Duty free outlets पर आपको cashback भी मिलता हैं.
  • सभी फ्यूल स्टेशनों पर 1% fuel surcharge waiver भी मिलता हैं.

Standard Chartered Ultimate Credit Card Charges & Fee

Joining Fee₹5000 + taxes
Annual Fee₹5000 + taxes
Interest Rate3.75 per month
Add-on Card FeeNil
Foreign Currency Fee2% (3.5% चार्ज की जाती हैं लेकिन आपको 1.5% cashback मिल जाता हैं)

7) IndusInd Bank Legend Credit Card

  • Best for: Travel, shopping
IndusInd Bank Legend Credit Card
  • Joining Fee: ₹10,000 + taxes
  • Annual Fee: ₹10,000 + taxes
  • Welcome Benefits: Oberoi hotels, Luxe, Montblanc, Post Card Hotels और कई ब्रांड्स के गिफ्ट वॉचर्स मिलते हैं

IndusInd Bank द्वारा लांच किया गया IndusInd Bank Legend Credit Card एक प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है जो travel, dining और shopping पर प्रीमियम बेनिफिट्स प्रदान करता है. वेलकम गिफ्ट के तौर पर आपको कई top brands के वाउचर्स मिलते हैं.

इस क्रेडिट कार्ड की फीस ₹9,999 हैं, जो कार्डहोल्डर्स को travelling और shopping पर शानदार रिवॉर्ड पॉइंट्स और लाभ प्रदान करता है. हर बार weekends पर ₹100 खर्च करने पर 2 reward points मिलते हैं. इसके अलावा एक साल में ₹6 लाख खर्च करने पर 4000 बोनस reward points मिलते हैं.

IndusInd Bank के इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको priority pass membership के साथ domestic और International lounge visit की सुविधा भी मिल जाती हैं, यानी आप 1000 से भी ज्यादा premium lounges visit कर सकते हैं. इसके अलावा आपको premium golf courses की सुविधा भी मिल जाती हैं.

Read IndusInd Bank Legend Credit Card Review

IndusInd Bank Legend Credit Card Key Benefits

  • Welcome gift के तौर पर Oberoi hotels, Luxe, Montblanc, Post Card Hotels और कई ब्रांड्स के गिफ्ट वॉचर्स मिलते हैं.
  • Weekdays पर ₹100 खर्च करने पर 1 reward point और weekends पर 2 reward points मिलते हैं.
  • कार्डहोल्डर्स को Priority Pass Membership मिलती हैं.
  • दुनियभर के 1000 से भी ज्यादा domestic और International lounge visits की सुविधा मिलती है.
  • BookMyShow से मूवी टिकट बुक करने पर 1 free ticket मिलता हैं.
  • एक साल में ₹6 लाख खर्च करने पर 4000 बोनस reward points मिलते हैं.
  • इस क्रेडिट कार्ड की forex markup fee 1.8% हैं.
  • कार्डहोल्डर्स को ₹25 लाख का air accidental cover मिलता हैं.
  • सभी फ्यूल स्टेशनों पर 1% fuel surcharge waiver मिलता हैं.

IndusInd Bank Legend Credit Card Charges & Fee

Joining Fee₹9,999 plus taxes
Annual Fee₹9,999 plus taxes
Interest Rate3.83% per month
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee1.8%

Best Credit Cards for International Travel

Best Premium Credit Cards in India Reward Points

Credit CardReward Points
HDFC Bank Infinia Credit Card Metal Edition – 5 RP/150 on retail spend
Axis Bank Magnus Credit Card – 12 RP/200 every spend
– 5 EDGE Reward Points on Travel
HDFC Bank Diners Club Black Credit Card – 5 RP/150 every spend
– 10X Reward Points on SmartBuy
– 2X Reward Points on weekend dining
SBI Aurum Credit Card – 4 RP/100
SBI Elite Credit Card– 2 RP/100 on retail purchases
– 5X RP/100 on dining, departmental stores, grocery
Standard Chartered Ultimate Credit Card – 12 RP/200 for every spend
– 5 EDGE Reward Points on Travel
IndusInd Bank Legend Credit Card– 1 RP/100 on weekdays
– 2 RP/100 on weekends

Eligibility Criteria for Premium Credit Cards

Premium Credit Card के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास ये निम्न दस्तावेज़ होने चाहिए:

  • आवेदक की उम्र 21 साल से 65 साल के बीच में होनी चाहिए.
  • आवेदक एक high income individual होना चाहिए.
  • आवेदक Salaried या self-employed हो सकता हैं.
  • आवेदक के पास आय का एक निश्चित स्त्रोत होना चाहिए.

Documents Required for Best Premium Credit Cards in India

Identity ProofAddress ProofIncome Proof
– आधार कार्ड
– पैन कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– पासपोर्ट
– आधार कार्ड
– पासपोर्ट
– वोटर आईडी कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– बिजली का बिल
– पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
– पिछले 6 महीनों एक बैंक स्टेटमेंट
– ITR return copy
– Form 16

How we Select the Best Premium Credit Cards in India

हमारी टीम ने इन सभी premium credit cards को चुनते समय कई फैक्टर्स को ध्यान में रखा हैं जैसे की annual fee, travel benefits, lifestyle benefits और reward rate आदि. निचे इन फैक्टर्स के बारे में डिटेल से जानकारी दी गयी हैं:

  • Annual Fee: आमतौर पर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड की फीस काफी ज्यादा होती हैं, जो 5000 से लेकर 50,000 तक जा सकती हैं। हालांकि, हमने इस पोस्ट में कम फीस वाले क्रेडिट कार्ड्स को ही शामिल किया हैं.
  • Benefits: प्रीमियम क्रेडिट कार्ड कार्डहोल्डर्स को रिवॉर्ड पॉइंट्स और कैशबैक के अलावा unlimited lounge visits, golf lessons, free spa visits और dining पर discount पर discount जैसे लाभ भी देते हैं.
  • Other Benefits: प्रीमियम क्रेडिट कार्ड्स बाकी बेनिफिट्स के अलावा और भी कई तरह के बेनिफिट्स देते हैं जैसे की insurance benefits, low forex markup feess और gift vouchers आदि.
  • Ease of Use: अब प्रीमियम क्रेडिट कार्ड्स में आपको cashback और reward points मिलते हैं जिन्हें रिडीम करना काफी आसान होना चाहिए. रिडीम करने का पूरा प्रोसेस आपको समझ में आना चाहिए.

Conclusion – Super Premium Credit Cards

ये वो सभी Best Premium Credit Cards हैं, जो अभी मार्केट में मौजूद हैं. वैसे लगभग सभी प्रीमियम क्रेडिट कार्ड्स invite-only credit cards india होते हैं, यानी आप इनके लिए सीधे online apply नहीं कर सकते, बैंक से invitation मिलने के बाद ही आप इन क्रेडिट कार्ड्स के लिए आवेदन कर सकते हैं.

इन प्रीमियम क्रेडिट कार्ड्स को आमतौर पर high income वाले लोग लेते हैं, क्योंकि इन क्रेडिट कार्ड की फीस दूसरे क्रेडिट कार्ड की तुलना में काफी ज्यादा होती हैं. लेकिन ये क्रेडिट कार्ड्स आपको लगभग हर एक श्रेणी exclusive benefits प्रदान करते हैं. कार्डहोल्डर्स को इन क्रेडिट कार्ड्स के साथ unlimited lounge visits, golf lessons और dining discount के साथ-साथ बड़े ब्रांड्स के gift vouchers भी मिलते हैं.

अगर आप ज्यादा पैसे खर्च करके premium benefits प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको एक Premium Credit card जरूर लेना चाहिए.

FAQs:

Which is the Best Premium Credit Cards in India?

best premium credit card in india

यहां निचे आपको Best Premium Credit Cards in India की लिस्ट दी गयी हैं:
1. HDFC Bank Infinia Credit Card Metal Edition
2. Axis Bank Magnus Credit Card
3. HDFC Bank Diners Club Black Credit Card
4 SBI Aurum Credit Card
5. SBI Elite Credit Card
6. Standard Chartered Ultimate Credit Card
7. IndusInd Bank Legend Credit Card

Best Premium Credit Cards in India कोनसा हैं?

axis bank magnus credit card

Axis Bank Magnus Credit Card एक बहुत ही पॉपुलर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड हैं जो कई केटेगरी में शानदार लाभ देता हैं. अगर आप अक्सर यात्रा करते हैं तो ये क्रेडिट कार्ड आपके लिए best Premium Credit card होने वाला हैं.

Top 5 Premium Credit Cards in India कोनसे हैं?

best premium credit card in india

1. HDFC Bank Infinia Credit Card Metal Edition
2. Axis Bank Magnus Credit Card
3. HDFC Bank Diners Club Black Credit Card
4. SBI Aurum Credit Card
5 SBI Elite Credit Card

Best Premium credit card HDFC कोनसा हैं?

HDFC Bank Infinia Credit Card Metal Edition

HDFC Bank INFINIA Credit Card, HDFC बैंक का सबसे प्रीमियम क्रेडिट कार्ड हैं. यह एक metal credit card हैं जो प्रीमियम फील देता है. HDFC का यह क्रेडिट कार्ड luxury lifestyle के साथ-साथ आपको travel, rewards, shopping, dining जैसी कई श्रेणियों में शानदार लाभ प्रदान करता हैं.

Leave a Comment