HDFC Bank Regalia vs Infinia Credit Card Comparison 2024 – कोनसा कार्ड बेहतर हैं?

HDFC Bank Regalia vs Infinia Credit Card: HDFC Regalia और HDFC Infinia Credit Card, HDFC बैंक के सबसे पॉपुलर क्रेडिट कार्डों में से हैं। Infinia क्रेडिट कार्ड HDFC बैंक का सबसे प्रीमियम क्रेडिट कार्ड हैं और ये क्रेडिट कार्ड बेनिफिट्स और फीचर्स के मामले में Regalia Credit Card से काफी बेहतर हैं।

कई लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं की इन दोनों में से किस क्रेडिट कार्ड को लेना चाहिए। हालाँकि, दोनों ही क्रेडिट कार्ड अपनी कैटेगरी में सबसे अच्छे लाभ और फीचर्स ऑफर करते हैं।

वैसे अभी जिन लोगों के पास HDFC Infinia Credit Card हैं, कभी उन लोगों के पास भी Regalia Credit Card रहा होगा क्योंकि HDFC Infinia Credit Card एक invite only क्रेडिट कार्ड हैं। ये कार्ड आपको सिर्फ HDFC बैंक से निमंत्रण मिलने के बाद ही मिल सकता हैं।

तो अगर आपके पास अभी Regalia क्रेडिट कार्ड हैं और Infinia Credit Card में अपग्रेड करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ना। इस पोस्ट में हमने HDFC Bank Regalia vs Infinia क्रेडिट कार्ड की डिटेल से तुलना की हैं।

HDFC Bank Regalia vs Infinia Credit Card

इन दोनों क्रेडिट कार्ड्स की डिटेल से तुलना करने से पहले एक बार इन क्रेडिट कार्ड्स के बारे में जान लेते हैं:

1. HDFC Regalia Credit Card

ये HDFC के सबसे पॉपुलर क्रेडिट कार्ड के कलेक्शन में से एक हैं। ये क्रेडिट कार्ड कार्डहोल्डर को reward points, travel और lifestyle जैसी कई केटेगरी में शानदार लाभ ऑफर करता हैं। इस क्रेडिट कार्ड के Priority Pass Membership मिलती हैं।

इसके अलावा आपको कई केटेगरी में रिवॉर्ड पॉइंट्स, लाउन्ज विजिट, डाइनिंग और फ्यूल सरचार्ज जैसी सभी लाभ मिल जाते है।

2. HDFC Infinia Credit Card

HDFC Infinia Credit Card, HDFC बैंक का सबसे प्रीमियम क्रेडिट कार्ड हैं। HDFC का यह क्रेडिट कार्ड luxury lifestyle के साथ-साथ आपको travel, rewards, shopping, dining जैसी कई श्रेणियों में शानदार लाभ प्रदान करता हैं।

अगर आप अक्सर यात्रा करते हैं तो इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको unlimited airport lounge visit की सुविधा मिलती हैं और अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन करने पर करने पर आपसे सिर्फ 2% की forex markup fee चार्ज की जाती हैं।

HDFC Regalia vs HDFC Infinia Credit Card Overview

  • HDFC Bank Regalia Credit Card

    HDFC Bank Regalia Credit Card
    • Card Name: HDFC Regalia Credit Card
    • Issuer: HDFC Bank
    • Network: VISA Signature
    • Type of Card: Premium
  • HDFC Bank Infinia Credit Card

    HDFC Bank Infinia Credit Card
    • Card Name: HDFC Infinia Credit Card
    • Issuer: HDFC Bank
    • Network: VISA Infiniate
    • Type of Card: Super Premium

Charges & Fee

Type of Fee/ChargesHDFC Bank Regalia Credit CardHDFC Bank Infinia Credit Card
Joining Fee₹2500 + taxes₹12,500 + taxes
Annual Fee₹2500 + taxes₹12,500 + taxes
Interest Rate3.6% per month (43.2% per year)1.99% per month (23.88% per year)
Add-on Card FeeNilNil
Forex Markup Fee2% of transaction fee2% of transaction fee
Annual Fee Waiverएक साल में ₹3 लाख खर्च करने पर₹10 लाख खर्च करने पर
Welcome Benefits 2500 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट्स– 1 साल के लिए Club Marriott Membership मिलती हैं।
– इससे आपको Pacific एरिया में dining और stay पर 20% तक का discount मिलता हैं।
– Spa सर्विस पर भी 20% discount मिलता हैं।
– 12,500 reward points भी मिलते हैं।

Regalia Credit Card एक प्रीमियम क्रेडिट कार्ड हैं, जबकि Infinia Credit Card एक सुपर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड हैं। अगर आप एक high income वाले व्यक्ति हैं तो आपके लिए HDFC Infinia Credit Card एक बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता हैं।

Reward Points & Milestone Benefits

Reward CategoryHDFC Regalia Credit CardHDFC Infinia Credit Card
Base Rewards 4 RPs/₹150– 5RPs/₹150
– SmartBuy & Travel पर 10X reward points मिलते हैं
Milestone Rewards – एक anniversary year में ₹5 लाख खर्च करने पर आपको 10000 bonus reward points मिलते हैं।
– एक anniversary year में ₹8 लाख खर्च करने पर आपको 5000 अतिरिक्त reward points मिलते हैं।
Nil

वैसे दोनों ही क्रेडिट कार्ड के साथ आपको काफी अच्छे रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं। लेकिन माइलस्टोन बेनिफिट में Regalia Credit Card ज्यादा बेहतर और लाभदायक हैं Infinia Credit Card से।

ऐसे में अगर आपको milestone लाभ प्राप्त करने हैं तो आपको Regalia Credit Card लेना चाहिए।

Reward Redmeptions

HDFC Regalia और Infinia Credit Card के रिवॉर्ड पॉइंट्स को आप SmartBuy और Netbanking पर रिडीम कर सकते हो:

CategoryHDFC Regalia Credit CardHDFC Infinia Credit Card
Flight/Hotel bookings1 RP = ₹0.51 RP = ₹1
Airmiles 1 RP =₹ 0.5 airmile1 RP = 1 Airmile
Products & Vouchers 1 RP = ₹0.351 RP = ₹0.50
Cashback1 RP = ₹0.201 RP = ₹0.50
Apple products/Tanishq vouchers1 RP = ₹1

ऊपर दी गयी टेबल में हम देख सकते हैं की HDFC Infinia Credit Card में आपको reward redemption के ज्यादा ऑप्शन मिलते हैं। इसके अलावा Infinia credit Card की रिवॉर्ड रेट भी ज्यादा हैं।

Infinia क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट्स को आप Apple products और Tanishq vouchers में भी रिडीम कर सकते हो।

SmartBuy Reward

जब HDFC बैंक SmartBuy reward points की बात आती हैं तो HDFC Infinia क्रेडिट कार्ड इसमें बाज़ी मार लेता हैं। इस क्रेडिट कार्ड की रेट Regalia की तुलना में ज्यादा हैं।

  • Infinia क्रेडिट कार्ड से आपको हर महीने 15000 bonus RPs मिलते हैं और इसमें रोज के रिवॉर्ड पॉइंट्स की capping 7500 RP हैं।
  • Regalia क्रेडिट कार्ड से आप हर महीने 4000 bonus RPs प्राप्त कर सकते हो और इसमें रोज के रिवॉर्ड पॉइंट्स की capping 2000 RP हैं।
CategoryHDFC Regalia Credit CardHDFC Infinia Credit Card
IGP.com10X RPs10X RPs
Redbus5X RPs5X RPs
Flights5X RPs5X RPs
Hotels10X RPs10X RPs
IRCTC3X RPs3X RPs
Apple Stores5X RPs5X RPs
Instant Vouchers5X RPs5X RPs

Airport Lounge Access

चलिए, अब जानते हैं की इन दोनों क्रेडिट कार्ड्स के साथ आपको कितने airport lounge access का लाभ मिलता हैं:

Regalia Credit CardInfinia Credit Card
Domestic 12 complimentary domestic lounge access की सुविधा मिलती हैंUnlimited domestic lounge विजिट की सुविधा मिलती है।
International 6 complimentary international lounge access की सुविधा मिलती हैUnlimited international lounge विजिट की सुविधा मिलती हैं।

Infinia क्रेडिट कार्ड के साथ जो एयरपोर्ट lounge की सुविधा प्राइमरी कार्डहोल्डर को मिलती हैं वहीं सुविधा add -on कार्डहोल्डर को भी मिलती हैं।

Update For HDFC Regalia Credit Card

  • अब से lounge access progarm आपके क्रेडिट कार्ड के खर्च पर आधारित होगा।
  • अब से lounge visit का लाभ लेने के लिए आपको एक calendar quarter (Jan-Mar | Apr-June | Jul-Sept | OctDec) में ₹1 लाख रुपए खर्च करने होंगे।
  • माइलस्टोन पूरा करने के बाद आपको Millennia Milestone पेज पर एक SMS प्राप्त होगा। यहां से आप lounge access voucher को सेलेक्ट कर सकते हैं।
  • इसके बाद आप एक quarter में 2 domestic lounge visit कर सकते हैं।

International Lounge Access:

  • इस क्रेडिट कार्ड से 4 retail transactions करने के बाद आप Priority Pass Membership के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • Priority Pass Membership के जरिये primary और add-on cardholder दोनों एक साल में 6 इंटरनेशनल एयरपोर्ट लॉन्च विकसित कर सकते हैं।
  • अगर आप 1 साल में 6 से ज्यादा lounge visit करते हैं तो आपसे US $27 + GST per visit चार्ज किये जायेंगे।

Other Benefits & Features

CategoryRegalia Credit CardInfinia Credit Card
Dining Benefits – कार्डहोल्डर को dine-out passport membership मिलती हैं।
– Swiggy Dineout के जरिये आपको dining के बिलों पर आपको 20% तक discount मिलता हैं।
– कार्डहोल्डर को Club Marriott Membership मिलती हैं।
– इसके जरिये आपको dining पर 20% तक का discount मिलता हैं।
– ITC hotels पर आपको 1+1 complimentary buffet का लाभ मिलता हैं।
Golf Benefits NA– कार्डहोल्डर को भारत में unlimited golf games की सुविधा मिलती हैं।
– इसके अलावा unlimited golf coaching की सुविधा भी कार्डहोल्डर को मिलती हैं।
Fuel Surcharge Waiver – सभी फ्यूल स्टेशन पर 400 से 5000 के लेनदेन पर 1% fuel surcharge waiver का लाभ मिलता हैं।
– एक statement cycle में अधिकतम ₹500 की कैपिंग हैं।
– सभी फ्यूल स्टेशन पर 1% fuel surcharge waiver का लाभ मिलता हैं।
– एक statement cycle में फ्यूल पर ₹1000 की कैपिंग हैं।
Insurance Benefits – Accidental air death cover: ₹1 करोड़
– Emergency overseas hospitalization: ₹15 लाख
– Lost Card Liability Cover: ₹9 लाख
– Accidental air death cover: ₹3 करोड़
– Emergency overseas hospitalization: ₹50 लाख
– Lost Card Liability Cover: ₹9 लाख
Concierge– Regalia Credit Card के साथ आपको 24/7 Concierge सर्विस का लाभ मिलता हैं
– Toll free number: 1860 425 1188
Email ID: – support@smartbuyoffers.co
– कार्डहोल्डर को 24 X 7 Global Personal Concierge का लाभ मिलता हैं।
– इसके जरिये आप अपने travel, मनोरंजन और बिज़नेस के अनुभव को काफी अच्छा कर सकते हो।

HDFC Regalia vs Infinia Credit Card: Pros & Cons

आइये, अब इन दोनों क्रेडिट कार्ड्स के फायदे और नुकसान के बारे में जानते हैं:

1. HDFC Regalia Credit Card

Pros

  • ₹150 खर्च करने पर 4 reward points मिलते हैं।
  • Domestic और international lounge visit की सुविधा मिलती हैं।
  • काफी अच्छे माइलस्टोन लाभ मिलते हैं।
  • Forex markup fee भी काफी कम हैं।

Cons

  • Entertainment केटेगरी में कोई लाभ नहीं मिलता हैं।
  • इसी फीस में Regalia Gold क्रेडिट कार्ड ज्यादा अच्छे लाभ ऑफर करता हैं।

2. HDFC Bank Infinia Credit Card

Pros

  • Forex markup fee कम हैं।
  • Unlimited domestic और international lounge विजिट की सुविधा मिलती हैं।
  • Club Marriott membership मिलती हैं।
  • गोल्फ गेम्स का लाभ मिलता हैं।

Cons

  • माइलस्टोन लाभ नहीं मिलते हैं।
  • कई लोगों के लिए ज्यादा हो सकती हैं।
  • Entertainment केटेगरी के कोई लाभ नहीं मिलते है।

HDFC Regalia vs Infinia Credit Card Which is Better

ये बात तो साफ़ हैं की HDFC Infinia Credit Card ज्यादा लाभ और फीचर्स के साथ आता हैं। हालांकि, इस क्रेडिट कार्ड की फीस भी Regalia की तुलना में काफी ज्यादा हैं।

अगर आप ज्यादा खर्च कर सकते हैं तो Infinia Credit Card आपके लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन हैं। इसके अलावा अगर आपको घूमने का काफी ज्यादा शौक हैं तो आपको Infinia ही लेना चाहिए क्योंकि इसके साथ आपको unlimited domestic और international lounge visit की सुविधा मिलती हैं।

Conclusion – HDFC Infinia vs Regalia

अगर आप एक high income वाले व्यक्ति हैं जो सुपर प्रीमियम लाभ के लिए ज्यादा खर्च कर सकते हैं तो आपके लिए Infinia Credit Card आपके लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन हैं। ज्यादा फीस होने की वजह से ये क्रेडिट कार्ड आपको ज्यादा अच्छे लाभ ऑफर करता हैं।

वहीं अगर आप salaried व्यक्ति हैं तो Regalia Credit card आपके लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन हैं। इसकी फीस के हिसाब से ये क्रेडिट कार्ड आपको बहुत अच्छे लाभ ऑफर करता हैं।

FAQs:

क्या Infinia क्रेडिट कार्ड Regalia कार्ड से बेहतर हैं?

hdfc bank regalia vs infinia credit card

Regalia क्रेडिट कार्ड एक प्रीमियम केटेगरी का जबकि Infinia एक सुपर प्रीमियम केटेगरी का क्रेडिट कार्ड हैं। इसलिए Infinia क्रेडिट कार्ड के साथ आपको ज्यादा बेहतर लाभ और रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।

HDFC Infinia Credit Card किन लोगों को मिलता हैं?

HDFC Bank Infinia Credit Card

HDFC Infinia एक सुपर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड हैं जो कस्टमर्स को सिर्फ HDFC बैंक से invitation मिलने के बाद ही मिल सकता हैं। वैसे इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपकी उम्र 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए।

Which is better HDFC Regalia or Infinia?

hdfc bank regalia vs infinia credit card

HDFC Infinia Credit Card, regalia क्रेडिट कार्ड से काफी बेहतर हैं क्योंकि इसके साथ आपको unlimited lounge visit और golf games के लाभ मिल जाते है और SmartBuy पर भी काफी अच्छे रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते है।

क्या मैं Regalia से Infinia में अपग्रेड कर सकता हूँ?

hdfc bank regalia vs infinia credit card

हाँ, आप Regalia से Infinia में अपग्रेड कर कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको 2 पात्रताओं को पूरा करना होगा। सबसे पहले आपके पिछले क्रेडिट कार्ड की लिमिट कम से कम 10 लाख होनी चाहिए। इसके लिए आपके पास HDFC Regalia या HDFC Diners Club Credit Card होना चाहिए।

HDFC Infinia Credit Card annual fee कितनी हैं?

HDFC Bank Infinia Credit Card

HDFC Infinia Credit Card की वार्षिक फीस 12,500 हैं।

Leave a Comment