HDFC Gold Loan Interest Rate: Gold एक बहुत ही कीमती Assets ( संपत्ति) हैं, जो मुसीबत के समय आपके काफी काम आ सकता हैं। अगर आपको कभी मुसीबत के समय में लोन लेने की जरुरत पड़ जाए तो आप gold के बदले में Gold Loan ले सकते हैं। ऐसी ही जरूरतों को पूरा करने के लिए आप HDFC Gold Loan ले सकते हैं.
HDFC Bank Gold Loan आपकी हर पैसों की जरुरत को पूरा करने का एक शानदार तरीका हैं, फिर चाहे वो शिक्षा, बिज़नेस, पर्सनल जरुरत या स्वास्थ्य से सम्बंधित ही क्यों ना हो, आप HDFC के Gold Loan से उसे पूरा कर सकते हो.
अगर आप भी कभी आपात स्थिति में फस जाए तो घर में रखे हुए सोने का उपयोग करके आप बैंक से उस सोने पर लोन ले सकते हैं और अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा कर सकते हो.
आज इस आर्टिकल में हम आपको, HDFC Gold Loan के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं जैसे की ब्याज़ दरें कितनी हैं, कितना लोन मिलेगा, कितने समय के लिए मिलेगा, पात्रता, दस्तावेज़ और आपको कैसे आवेदन करना हैं आदि.
What is Gold Loan – गोल्ड लोन क्या होता हैं?
Gold Loan एक तरह का Secure loan होता हैं जो उधारकर्ता अपनी कम समय की आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए सोने के खिलाफ लेता हैं। Gold Loan में उधारकर्ता सोने को security के तौर पर जमा करवाता हैं और उस पर लोन लेता हैं। Reserve Bank Of India के अनुसार, गोल्ड लोन का amount सोने की मौजूदा बाजार मूल्य का 90% तक हो सकता है।
Gold Loan लेने के लिए आप सोने के गहने या सिक्कों को बैंक के पास गिरवी रखते हैं और इसके बदले में आप बैंक से पैसे उधार ले सकते हैं।
HDFC Gold Loan Interest Rate (HDFC Gold Loan Rate)
HDFC Bank भारत में private sector का सबसे बड़ा बैंक हैं और बैंकिंग सेवाओं के अलावा HDFC बैंक कई तरह के लोन भी देता हैं। HDFC अपने ग्राहकों को गोल्ड लोन भी देता हैं जिसे कोई भी आसानी से ले सकता हैं। सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर का बैंक होने के नाते HDFC काफी कम ब्याज़ दरों के साथ गोल्ड लोन प्रदान करता हैं जिसकी आवेदन प्रक्रिया काफी आसान हैं।
HDFC Bank अपने ग्राहकों को ख़ास तौर से तैयार गोल्ड लोन प्रदान करता हैं, जिसकी ब्याज़ दरें 8.30% – 16.55% (2023 के अनुसार) तक जाती हैं। HDFC के गोल्ड लोन से आप ₹25 हज़ार से ₹1 करोड़ तक का लोन ले सकते हैं (न्यूनतम ₹10 हज़ार रुपये) जो सोने के बाज़ार मूल्य का 90% तक का लोन हो सकता हैं।
HDFC Gold Loan Rate of Interest Highlights
Interest Rate | 8.30% से 16.55% – Avg. 11.62% |
Loan Amount | ₹25 हज़ार रुपये (न्यूनतम ₹10 हज़ार रुपये) से ₹1 करोड़ तक |
Loan Tenure | 2 साल तक (24 महीने) |
Processing Fees | लोन राशि का 1% |
Loan Scheme | Term Loan, OD and Bullet Repayment |
Cibil Charges | एक सिबिल रिपोर्ट के ₹50 |
HDFC Gold Loan Rate Benefits & Features
HDFC गोल्ड लोन की ऐसी कई विशेषताएँ हैं जो इसे बाकी गोल्ड लोन प्रदाताओं से अलग बनाती हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं:
HDFC Bank Gold Loan Interest Rate & Charges
Interest Rates | 8.00%% से 16.50% |
Processing Fees | लोन राशि का 1% |
Pre-payment charges | 1% + टैक्स |
Foreclosure Charges | 1% + टैक्स |
Renewal Charges | ₹350 रुपये + टैक्स |
Bounce Charges | ₹250 रुपये + टैक्स |
HDFC Gold Loan Eligibility Criteria
HDFC Gold Loan Documents Required
HDFC बैंक से गोल्ड लोन आवेदन करने के लिए आपके पास ये निम्न दस्तावेज़ होने चाहिए:
HDFC Bank Gold Loan Apply Online
HDFC Bank से गोल्ड लोन के आप offline और online दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हो। Offline आवेदन करने के लिए आपको नजदीकी शाखा में जाकर एक application form भरना होगा। अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निचे बताये गए steps को follow करना होगा:
- सबसे पहले आपको HDFC की ऑफिसियल वेबसाइट hdfcbank.com पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको “Borrow” के सेक्शन में जाकर “Gold Loan” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको “Apply Now” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- क्लिक करने के बाद आप एक नए पेज पर पहुँच जाओगे जिस पर आपको verification के लिए mobile number और OTP डालना होगा.
- वेरीफाई हो जाने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आपसे पूछी गयी सारी जानकरी आपको भरनी होगी.
- अब HDFC बैंक की तरफ से आपके पास कॉल आएगा जो आपसे कुछ सामान्य जानकारी पूछेगा.
- इसके बाद आपका Loan approve हो जायेगा और आपको लोन की राशि मिल जाएगी.
HDFC Gold Loan EMI Calculator
HDFC Gold Loan EMI Calculator एक ऐसा टूल हैं जिससे आप ये पता लगा सकते हो की उधार ली गयी राशि के लिए आपको मासिक EMI में कितनी राशि का भुगतान करना होगा।
आप HDFC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर EMI Calculator का उपयोग करके लोन राशि और ब्याज़ दरों के हिसाब से EMI का पता लगा सकते हो.
इसका उपयोग करना भी काफी आसान हैं,आपको सिर्फ loan amount और interest rate को दर्ज करना हैं और calculate पर क्लिक कर देना हैं.
HDFC Gold Loan Customer Care
अगर आपको HDFC बैंक से गोल्ड लोन लेने में कोई समस्या आ रही हैं तो आप निचे बताये गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं:
FAQs:
Gold Loan क्या होता हैं?
Gold Loan एक तरह का secure loan होता हैं जो उधारकर्ता अपनी कम समय की आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए सोने के खिलाफ लेता हैं। Gold Loan में उधारकर्ता सोने को security के तौर पर जमा करवाता हैं और उस पर लोन लेता हैं। Reserve Bank Of India के अनुसार, गोल्ड लोन का amount सोने की मौजूदा बाजार मूल्य का 90% तक हो सकता है।
HDFC Gold Loan Rate कितनी हैं?
HDFC Bank अपने ग्राहकों को ख़ास तौर से तैयार गोल्ड लोन प्रदान करता हैं, जिसकी ब्याज़ दरें 8.30% – 16.55% (2023 के अनुसार) तक जाती हैं। HDFC के गोल्ड लोन से आप ₹25 हज़ार तक का लोन ले सकते हैं (न्यूनतम ₹10 हज़ार रुपये) और आप HDFC Bank से सोने के बाज़ार मूल्य का 90% तक का लोन ले सकते हैं।
HDFC Gold Loan से कितनी राशि का लोन मिलता हैं?
HDFC Gold Loan से आप 10 हज़ार से लेकर ₹1 करोड़ तक का लोन ले सकते हैं।
क्या HDFC Bank से gold loan लेना सुरक्षित हैं?
हाँ बिल्कुल, HDFC भारत में सबसे बड़ा private sector का बैंक हैं जिस पर करोड़ों लोग भरोसा करते हैं। आपका सोना HDFC Bank में बिल्कुल सुरक्षित हैं क्योंकि HDFC 3-tier sealing system का उपयोग करता हैं, तो आप निश्चिन्त होकर HDFC bank से गोल्ड लोन ले सकते हैं।
क्या HDFC के गोल्ड लोन का EMI में भुगतान किया जा सकता हैं?
हाँ बिल्कुल, आप लोन अवधि तक HDFC बैंक के गोल्ड लोन का भुगतान EMI में कर सकते हैं। मासिक EMI का पता लगाने के लिए आप HDFC gold loan emi calculator का उपयोग कर सकते हैं।