HDFC Infinia Credit Card Metal Edition: सुपर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड, लाभ, फीचर्स, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

HDFC Infinia Credit Card, HDFC बैंक का सबसे प्रीमियम क्रेडिट कार्ड हैं जिसे HDFC बैंक ने अब मेटल एडिशन (metal edition) में भी लांच कर दिया हैं. यह एक super premium क्रेडिट कार्ड हैं, इसलिए बैंक के निमंत्रण (invitation) के बाद ही ये क्रेडिट कार्ड आपको मिल सकता हैं.

यह क्रेडिट कार्ड भी HDFC Diners Club Black Credit Card की तरह ही प्रीमियम लाभ देता है, इसलिए ये क्रेडिट कार्ड खासतौर पर उच्च आय वर्ग के लोगों के लोगों के लिए हैं. HDFC का यह क्रेडिट कार्ड luxury lifestyle के साथ-साथ आपको travel, rewards, shopping, dining जैसी कई श्रेणियों में शानदार लाभ प्रदान करता हैं.

HDFC Bank के इस क्रेडिट कार्ड की रिवॉर्ड रेट भी काफी ज्यादा हैं जिससे ज्यादा खर्च करने पर आपको काफी अच्छा रिटर्न मिलता हैं. एक ख़ास बात इस क्रेडिट कार्ड के बारे में ये हैं की ये आपको metal variant में मिलता हैं जो देखने में काफी ज्यादा प्रीमियम लगता हैं.

तो आइये, इस पोस्ट में HDFC Bank Infinia Credit Card के सभी फीचर्स, लाभ, पात्रता और चार्जेज के बारे में जानते हैं.


HDFC Infinia Credit Card Review

HDFC Bank Infinia Credit Card Metal Edition एक सुपर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड हैं, इसलिए इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपको ₹12,500 + taxes की जोइनिंग और वार्षिक फीस का भुगतान करना होगा.

अगर आप अक्सर यात्रा करते हैं तो इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको unlimited airport lounge visit की सुविधा मिलती हैं और अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन करने पर करने पर आपसे सिर्फ 2% की forex markup fee चार्ज की जाती हैं.

अगर रिवॉर्ड पॉइंट्स की बात करें तो, हर बार ₹150 खर्च करने पर आपको 5 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं. अगर आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जो आर्थिक रूप से काफी मजबूत तो ये क्रेडिट कार्ड आपको जरूर लेना चाहिए.


HDFC Bank Infinia Credit Card Metal Edition Highlights

Card TypeSuper Premium
Joining Fee₹12,500 + taxes
Annual Fee₹12,500 + taxes
Welcome BenefitsClub Marriott membership, 12,500 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं
Best forTravel | Dining
HDFC Infinia Credit Card Metal Edition
  • Joining Fee: ₹12,500 + taxes
  • Annual Fee: ₹12,500 + taxes
  • Welcome Benefits: Club Marriott membership, 12,500 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं

HDFC Bank Infinia Credit Card Benefits & Features

यह कार्ड HDFC का सबसे प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है जो आपको सिर्फ बैंक की तरफ से invitation पर ही मिल सकता हैं. यह क्रेडिट कार्ड आपको बहुत ही प्रीमियम और लक्ज़री लाभ उपलब्ध कराता हैं. इसके सभी लाभ और फीचर्स की जानकारी आपको निचे दी गयी हैं:

1) Welcome Benefits

  • वेलकम गिफ्ट के तौर पर आपको एक साल की Club Marriott membership मिलती हैं, जिसके जरिये डाइनिंग पर आपको 20% का डिस्काउंट मिलता हैं.
  • कार्डधारकों को वेलकम लाभ के तौर पर ₹12,500 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं.

2) Reward Points Benefits (HDFC Infinia Rewards)

एक super – premium क्रेडिट कार्ड होने के नाते ये कार्ड आपको निम्न रिवॉर्ड पॉइंट्स देता हैं:

Spend CategoryReward Points
Everywhere (कहीं भी खर्च करने पर)5 RP
SmartBuy & Travel10x reward points

HDFC Bank Infinia Credit Card Reward Points Redemption:

HDFC Infinia क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट्स को आप SmartBuy और Netbanking पर रिडीम कर सकते हो:

Redemption CategoryReward Value
Flights/Hotels 1 RP = Rs. 1
Apple Products/Tanishq Vouchers1 RP = Rs. 1
Airmiles1 RP = 1 Airmile
Products/Vouchers1 RP = Rs. 0.50
Cashback1 RP = Rs. 0.50

3) Travel Benefits/Airport Lounge Access

  • कार्डधारकों को Priority Pass के जरिये unlimited international और domestic lounge visit की सुविधा मिलती हैं।
  • ये सभी सुविधाएँ add-on कार्डधारक के लिए भी लागू होती हैं।
  • अंतर्राष्ट्रीय लेनदेन करने पर आपसे सिर्फ 2% markup fee चार्ज की जाती हैं।

Priority Pass Membesrhip:

  • प्राइमरी और add-on कार्डधारक, दोनों को ही Priority Pass lounge में refreshment (जलपान) और बिज़नेस सेंटर की सुविधा मिलती हैं.
  • कार्डधारकों को Priority Pass Lounge की सुविधा आपको भारत और विदेश, दोनों जगह मिलेगी.

4) Dining/Hotels Benefits

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको निम्न डाइनिंग लाभ मिलते हैं:

  • ITC होटल्स में आपको 1+1 complimentary buffet का लाभ मिलता हैं.
  • अगर आप ITC होटल्स में 3 रातों के लिए कमरा बुक करते हो तो आपको केवल 2 रातों के लिए भुगतान करना होगा.

Club Marriott membership:

Infinia कार्डधारकों को Complimentary Club Marriott membership मिलती हैं जिसके जरिये उन्हें डाइनिंग पर शानदार लाभ मिलते हैं:

  • Food और beverages पर 20% डिस्काउंट मिलता हैं (अधिकतम 10 guest के लिए).
  • Marriott hotels में भाग लेने वाली होटल्स के रूम पर आपको 20% का discount मिलता हैं.
  • भारत में सोमवार से शुक्रवार के बीच में Spa सर्विस पर भी आपको 20% का discount मिलता हैं.

5) Good Tail Food Program

  • Swiggy Dineout के जरिये आपको बिल का भुगतान करने पर आपको 15% का discount मिलता हैं.

6) Golf Benefits

  • भारत के प्रमुख golf courses में आपको Unlimited और दुनियाभर के कुछ चुनिंदा गोल्फ कोर्सेज में खेलने की सुविधा मिलती हैं.
  • यह गोल्फ प्रोग्राम GolfLAN.com के साथ मिलकर लांच किया गया हैं.

7) Concierge Benefits (सुरक्षा लाभ)

कार्डधारकों को 24 X 7 Personal Concierge सेवा का लाभ मिलता हैं, जिसके जरिये वो क्रेडिट कार्ड में अपनी जरुरत के हिसाब से बदलाव कर सकते हैं. Concierge के साथ आपको निम्न लाभ मिलते हैं:

  • Golf Booking
  • Reservation Assistance
  • Private dining assistance
  • International gift delivery
  • Event planning
  • Airport VIP service

8) Annual Fee Waiver

  • एक साल में 10 लाख खर्च करने पर इस क्रेडिट कार्ड की annual fee माफ़ हो जाती हैं.
  • इस क्रेडिट कार्ड renewal fee का भुगतान करने पर आपको 12,500 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं.

9) Fuel Surcharge

  • भारत के सभी फ्यूल स्टेशनों पर आपको 1% फ्यूल सरचार्ज का लाभ मिला है.

*फ्यूल से सम्बंधित लेनदेन पर आपको किसी भी प्रकार के रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं.

10) Insurance Benefits

ConditionInsurance Amount
Accidental Air Death₹1 करोड़
Health Emergency₹50 लाख
Credit Shield ₹9 लाख
Lost Card Liability₹9 लाख

10) Other Benefits (अन्य लाभ)

  • Low Foreign Markup Fee: सभी प्रकार के अंतराष्ट्रीय लेनदेन पर सिर्फ 2% fee चार्ज की जाती हैं.
  • Zero Lost card liability: क्रेडिट कार्ड खो जाने की स्थिति में अगर 24 घंटों से पहले आप बैंक को सूचित कर देते हो तो आपकी इसमें कोई जिम्मेदारी नहीं होगी.
  • Interest-Free Credit Period: इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको 50 दिनों का interest free period मिलता हैं.

*Smartbuy Offer of HDFC Bank Infinia Credit Card

यह ऑफर 30 सितंबर, 2023 तक हैं और आप इस ऑफर का उपयोग कर सकते हैं। Infinia Credit Card पर 7500 Reward Points की कैपिंग हटा दी गई हैं और अब केवल 15000 Reward Points की monthly capping हैं। साथ ही ZoomCar को एक Partner के रूप में जोड़ा गया हैं और आप इस Reward Points को अर्जित कर सकते हैं।

Reward Rate on SmartBuy for Infinia Credit Card –

CategoryReward RateMin. daily spends required for max. benefitMin. Monthly spends required for max. benefit
IGP.com10x RPs 
Bus5x RPs₹56,250₹1,12,500
Rail3x RPs ₹1,12,500₹2,25,000
Flights5x RPs₹56,250₹1,12,500
Hotels10x RPs ₹25,050₹50,100
Zoom Car5x RPs
Apple Store5x RPs₹56,250₹1,12,500
Instant Vouchers5x RPs₹56,250₹1,12,500
Flipkart3x RPs ₹1,12,500₹2,25,000

Infinia Credit Card के लिए, अधिकतम Benefits प्राप्त करने के लिए आपको एक महीने/दिन में कितना Spend करने की आवश्यकता है, इसका अंदाजा लगाने के लिए आप ऊपर दी गई Table को देख सकते हैं।

Redeem Smartbuy Offer – Click Now


HDFC Bank Infinia Credit Card Charges & Fee

Joining Fee₹12,500 plus taxes
Annual Fee₹12,500 plus taxes
Interest Rate 1.99% per month | 23.8% per year
Add-on card FeeNil
Foreign Currency Fee2%
Late Payment Charges100 रुपये से कम: शून्य
₹100 से ₹500: 100
₹501 से ₹5001: 500
₹5001 से ₹10,001: 600
₹10,001 से ₹25,000: 800
₹25,001 से ₹50,000:1,100
₹50,000 रुपये से अधिक: ₹1,300

HDFC Infinia Card Eligibility

वैसे HDFC Infinia क्रेडिट कार्ड आपको केवल HDFC बैंक से निमंत्रण आने के बाद ही मिलता हैं, इसलिए इस क्रेडिट कार्ड की कोई निर्धारित पात्रता नहीं हैं। हालांकि, ऐसी कुछ सामान्य पात्रताएं हैं, जिन्हे आपको पूरा करना होगा:

  • आवेदक की उम्र 21 से 65 साल के बीच में होनी चाहिए.
  • आवेदक के पास आय का एक नियमित स्त्रोत होना चाहिए.
  • आवेदक का cibil score अच्छा होना चाहिए.

Documents Required

Identity ProofAddress ProofIncome Proof
– आधार कार्ड
– पैन कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– पासपोर्ट
– आधार कार्ड
– पासपोर्ट
– वोटर आईडी कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– बिजली का बिल
– पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
– पिछले 6 महीनों एक बैंक स्टेटमेंट
– ITR return copy
– Form 16

HDFC Bank Infinia Credit Card Apply

जैसा की आपको पहले बताया की HDFC Infinia क्रेडिट कार्ड सिर्फ आपको HDFC बैंक के निमंत्रण के बाद ही मिल सकता हैं। आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं.

अगर आप एक high income individual की श्रेणी में आते हैं तो ही आपको इस क्रेडिट कार्ड के लिए आपको निमंत्रण आएगा.


HDFC Bank Infinia Credit Card Limit

आमतौर पर, शुरुआत में HDFC Infinia Metal Edition Credit Card के साथ आपको ₹8 लाख की लिमिट मिलती है. हालांकि, ये लिमिट एक आवेदक के क्रेडिट स्कोर, इनकम और payment history के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकती हैं.

HDFC के इस क्रेडिट कार्ड की पहले से की pre-limit नहीं आती हैं. लेकिन आप कस्टमर केयर को इस क्रेडिट क्रेडिट की लिमिट बढ़ाने और लिमिट सेट करने के लिए कह सकते हैं.


HDFC Infinia Card Payment Online

आइए क्रेडिट कार्ड धारकों को पेमेंट करने के लिए 1 से ज्यादा तरीके पता होने चाहिए ताकि 1 पेमेंट तरीका काम नहीं करने पर दूसरा काम आ सके। HDFC Infinia क्रेडिट कार्ड का पेमेंट करने के लिए आप निचे बताये गए तरीके को फॉलो कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आपको HDFC बैंक के इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट में लॉगिन कर लेना हैं.
  • इसके बाद क्रेडिट कार्ड के सेक्शन में जाकर “credit card payment” के ऑप्शन पर क्लिक करें.
HDFC Infinia Credit Card Payment Online
  • इसके बाद आप HDFC के billdesk पेज पर पहुंच जायेंगे जहां पर आपको “Pay” ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद क्रेडिट कार्ड नंबर, email id और amount को भरकर pay कर देना हैं.

HDFC Infinia Card PIN Generation

HDFC Infinia क्रेडिट कार्ड का PIN आप IVR, Netbanking और ATM के माध्यम से बना सकते हो। इन तीनों के तरीकों की जानकारी आपको निचे दी गयी है:

1) IVR

  • सबसे पहले आप IVR के टोल फ्री नंबर 1860 266 0333 पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करें।
  • इसके बाद (#) लगाकर अपने क्रेडिट कार्ड के लास्ट के 4 नंबर दर्ज करें.
  • अब क्रेडिट कार्ड का PIN जेनेरेट करने के लिए 1 dial करें.
  • अब OTP जेनेरेट करने के लिए फिर से 1 डायल करें और OTP आने पर दर्ज करें.
  • OTP दर्ज हो जाने के बाद IVR आपसे 4 digit का PIN बनाने के लिए पूछेगा. PIN सेट करने के लिए आपको (#) डायल करके 4 डिजिट का PIN सेट कर लेना हैं.

2) Netbanking

  • सबसे पहले आप अपने user ID और PIN की मदद से नेटबैंकिंग में लॉगिन कर ले.
  • लॉगिन करने के बाद आप क्रेडिट कार्ड के टैब पर क्लिक कर दें.
  • इसके बाद request के ऑप्शन पर क्लिक करके “Instant PIN Generation” के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब क्रेडिट कार्ड नंबर को चुने और अपने मन से 4 digit pin नंबर डालें.
  • अब PIN को वापस दर्ज करें और सबमिट कर दें.

3) ATM

  • OTP पाने के लिए आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से IVR को कॉल करें.
  • इसके बाद अपने क्रेडिट कार्ड को ATM में डालें.
  • अब ” Create new ATM PIN using OTP ” ऑप्शन को चुने.
  • इसके बाद OTP को दर्ज करें.
  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को डालें और 4 digit के PIN को सेट कर दें.

HDFC Bank Infinia Credit Card Login

अगर आप अपने HDFC Infinia क्रेडिट कार्ड को नेटबैंकिंग के लिए रजिस्टर करना चाहते हैं तो आप निचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आप HDFC Bank की ऑफिसियल वेबसाइट hdfcbank.com पर जाएँ.
  • इसके बाद ‘Online Banking’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
HDFC Infinia Credit Card Login
  • इसके बाद ‘Credit Card Net Banking,’ के सेक्शन में जाकर “Register Online” के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अब मांगी गयी जानकारी दर्ज करें और सबमिट कर दें.
  • अब आप नेट बैंकिंगे के लिए रजिस्टर हो चुके हैं और अब लॉगिन कर सकते हैं.

HDFC Infinia क्रेडिट कार्ड किन लोगों को मिल सकता हैं?

HDFC Infinia क्रेडिट कार्ड सिर्फ एक invite-only क्रेडिट कार्ड हैं जो सिर्फ आपको बैंक से निमंत्रण मिलने के बाद ही मिल सकता हैं. इस क्रेडिट कार्ड का निमंत्रण देने के लिए HDFC मुख्य रूप से इन बातों का ध्यान रखता हैं:

  • उच्च इनकम वाले आवेदक (High income individuals).
  • HDFC बैंक के साथ अच्छे सम्बन्ध होने चाहिए.
  • पहले से कोई प्रीमियम क्रेडिट कार्ड होना चाहिए.
  • पहले वाले क्रेडिट कार्ड की लिमिट भी ज्यादा होनी चाहिए.

क्या आपको HDFC Bank Infinia Credit Card लेना चाहिए?

जैसा की आपको पहले बताया की HDFC Infinia क्रेडिट कार्ड एक सुपर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड हैं, इसलिए ये आपको सिर्फ बैंक की तरफ से invitation पर ही मिल सकता हैं.

वैसे ये क्रेडिट कार्ड आपको तभी मिलेगा जब आपकी इनकम काफी ज्यादा हो क्योंकि ये क्रेडिट कार्ड मुख्य रूप से ट्रेवल और डाइनिंग पर प्रीमियम लाभ देता है. इसलिए ये क्रेडिट कार्ड आपके लिए तभी फायदेमंद होगा जब ज्याद खर्च करें.

अगर आपके पास पहले से ही कोई प्रीमियम क्रेडिट कार्ड हैं जो आपको ट्रेवल, डाइनिंग, लाउन्ज और रिवार्ड्स जैसे लाभ प्रदान करें तो आपको इस क्रेडिट कार्ड को लेने की जरुरत नहीं हैं.


Other HDFC Credit Cards

HDFC Diners Club Black Credit CardHDFC Millennia Credit Card
HDFC Regalia Gold Credit CardHDFC Regalia Credit Card
HDFC Moneyback Credit CardSwiggy HDFC Credit Card

HDFC Bank Infinia Credit Card Customer Care

अगर आपको HDFC के क्रेडिट कार्ड्स से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी हैं या आपको कोई समस्या हैं तो आप HDFC customer care से सम्पर्क कर सकते हैं:

  • Customer Care Number: 1800 202 6161 / 1860 267 6161
  • Email support: customerservices.cards@hdfcbank.com

FAQs:

HDFC Bank Infinia Credit Card joining fee कितनी हैं?

hdfc infinia credit card

HDFC Infinia क्रेडिट कार्ड Metal Edition एक सुपर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड हैं, इसलिए इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपको ₹12,500 + taxes की जोइनिंग और वार्षिक फीस का भुगतान करना होगा.

HDFC Bank Infinia Credit Card Limit कितनी हैं?

hdfc infinia credit card

आमतौर पर, शुरुआत में HDFC Infinia Metal Edition Credit Card के साथ आपको 8 लाख की लिमिट मिलती है. हालांकि, ये लिमिट एक आवेदक के क्रेडिट स्कोर, इनकम और payment history के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकती हैं.

HDFC Infinia Card Eligibility क्या हैं?

hdfc infinia credit card

जैसा की आपको पहले बताया की HDFC Infinia क्रेडिट कार्ड सिर्फ आपको HDFC बैंक के निमंत्रण के बाद ही मिल सकता हैं। आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं.

HDFC Infinia क्रेडिट कार्ड किन लोगों को मिल सकता हैं?

hdfc infinia credit card

– उच्च इनकम वाले आवेदक (High income individuals).
– HDFC बैंक के साथ अच्छे सम्बन्ध होने चाहिए.
– पहले से कोई प्रीमियम क्रेडिट कार्ड होना चाहिए.
– पहले वाले क्रेडिट कार्ड की लिमिट भी ज्यादा होनी चाहिए.

HDFC Bank Infinia Credit Card Apply कैसे करें?

hdfc infinia credit card

जैसा की आपको पहले बताया की HDFC Infinia क्रेडिट कार्ड सिर्फ आपको HDFC बैंक के निमंत्रण के बाद ही मिल सकता हैं. आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं.

क्या HDFC Infinia Card lifetime free हैं?

hdfc infinia credit card

नहीं, HDFC Infinia क्रेडिट कार्ड लाइफटाइम फ्री नहीं हैं। यह एक सुपर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है जिसे लेने के लिए आपको 12500 की फीस का भुगतान करना होगा.

HDFC Bank Infinia Credit Card किन लोगों को मिल सकता हैं?

hdfc infinia credit card

– उच्च इनकम वाले आवेदक (High income individuals).
– HDFC बैंक के साथ अच्छे सम्बन्ध होने चाहिए.
– पहले से कोई प्रीमियम क्रेडिट कार्ड होना चाहिए.
– पहले वाले क्रेडिट कार्ड की लिमिट भी ज्यादा होनी चाहिए.

Leave a Comment