HDFC Regalia First Credit Card Review – क्या ये क्रेडिट कार्ड अब लेने लायक हैं?

HDFC Regalia First Credit Card प्रीमियम केटेगरी का क्रेडिट कार्ड है जो shopping, travel और entertainment जैसी कई category में शानदार लाभ ऑफर करता है। यह क्रेडिट कार्ड आपको लगभग हर एक खरीददारी पर reward points प्रदान करता है।

रिवॉर्ड पॉइंट्स के अलावा यह क्रेडिट कार्ड आपको dining पर भी काफी अच्छा डिस्काउंट ऑफर करता है। अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से utility bills, retail purchase और rent आदि का पेमेंट करते हो तो आप accelerated reward points प्राप्त कर सकते हैं।

इस क्रेडिट कार्ड से ₹150 retail खर्च करने पर आपको 4 reward points मिलते है। इसके अलावा अगर आप 1 साल में ₹3 लख रुपए खर्च कर देते हैं तो आपको 5000 bonus reward points मिलते हैं।

हाल ही में HDFC Bank ने इस क्रेडिट कार्ड के फीचर्स में कुछ बदलाव किए हैं। तो चलिए आज इस पोस्ट में इस क्रेडिट कार्ड के सभी features, benefits और charges के साथ-साथ इसकी आवेदन प्रक्रिया के बारे में भी जानते हैं।

HDFC Regalia First Credit Card Review & Highlights

Joining Fee₹1,000 + taxes
Annual Fee₹1,000 + taxes
Interest Rate 3.6% per month | 43.2% per year
Welcome Benefits Welcome bonus के तौर पर 1000 reward points मिलते हैं
hdfc regalia first credit card
  • Card Name: HDFC Regalia First Credit Card
  • Issuer: HDFC Bank
  • Joining Fee: ₹1,000 + taxes
  • Annual Fee: ₹1,000 + taxes

HDFC Regalia First Credit Card Benefits & Features

Regalia First Credit Card बैंक के सबसे पॉपुलर क्रेडिट कार्ड में से एक है क्योंकि यह क्रेडिट कार्ड अपनी joining fee और annual fee के हिसाब से काफी अच्छे लाभ देता है। वेलकम बेनिफिट से लेकर reward points तक ये क्रेडिट कार्ड आपको काफी प्रीमियम बेनिफिट्स देता है। इस क्रेडिट कार्ड के सभी बेनिफिट्स ऑफ़ फीचर्स की डिटेल से जानकारी आपको नीचे दी गई है:

1. Welcome Benefits

  • कार्डहोल्डर को welcome bonus के तौर पर 1000 reward points मिलते हैं।
  • ये रिमोट पॉइंट्स आपको जॉइनिंग फीस का भुगतान करने के बाद में मिलते हैं।

2. Reward Points Benefits

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको निम्न केटेगरी में रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं:

Spend CategoryReward Points/Cashback
Retail spend4 RPs/₹150
Travel & Shopping (Smartbuy)5% Cashback
  • फ्यूल पर आपको किसी भी प्रकार के reward points नहीं मिलते हैं।

Reward Points Redemption:

इस क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट्स को आप निम्न केटेगरी में रिडीम कर सकते हैं:

CategoryReward Value
Flights/hotel bookings via Smartbuy1 RP = ₹0.30
Airmiles conversion1RP = 0.3 airmile
Products and Vouchers1 RP = upto ₹0.25
Cashback1 RP = ₹0.15​​​​​​​

3. Travel Benefits

इस क्रेडिट कार्ड के साथ पहले आपको निम्न ट्रेवल लाभ मिलत थे:

  • कार्डहोल्डर को 1 साल में 8 domestic airport lounge visit की सुविधा मिलती है।
  • इसके अलावा कार्डहोल्डर 1 साल में 3 international airport lounge visit भी कर सकते हैं।

Important Notice:

1 December 2023 के बाद से HDFC Bank ने इस क्रेडिट कार्ड के साथ मिलने सभी airport lounges की सुविधा को बंद कर दिया गया हैं। अब इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको लाउन्ज विजिट की सुविधा नहीं मिलेगी।

4. Milestone Benefits

HDFC Bank Regalia First Credit Card रिवॉर्ड पॉइंट्स के रूप में आपको माइलस्टोन बेनिफिट ऑफर करता है। कस्टमर जैसे ही माइलस्टोन को पूरा करता है तो उन्हें निम्न रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलते हैं:

  • पिछले एक साल में ₹3 लाख खर्च करने पर आपको 5000 reward points मिलते हैं।
  • एक साल में ₹6 लाख खर्च करने पर आपको अतिरिक्त 2500 reward points मिलते हैं।

5. Dining Benefits

  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको Good Food Trail Dining Program की मेंबरशिप मिलती है जिसके जरिए HDFC Bank के पार्टनर रेस्टोरेंट पर आपको काफी अच्छी बेनिफिट्स मिलते हैं।

6. Low Forex Markup Fee

  • International ट्रांजैक्शन करने के लिए भी है यह एक बहुत बढ़िया क्रेडिट कार्ड है क्योंकि इसकी forex markup fee मात्र 2% है ]

7. Insurance Benefits

CategoryInsurance Amount
Accidental air death cover₹50 लाख
Emergency overseas hospitalization₹10 लाख
Lost card liability cover₹5 लाख

8. Other Benefits

  • Annual Fee Waiver: अगर आप इस क्रेडिट कार्ड से पिछले 1 साल में 1 लाख खर्च करते हैं तो इसकी annual fee माफ हो जाती है।
  • Fuel Surcharge Waiver: भारत के सभी फ्यूल स्टेशन पर ₹400 से ₹5,000 के फ्यूल लेनदेन पर आपको 1% fuel surcharge waiver का लाभ मिलता है।

HDFC Bank Regalia First Credit Card Charges & Fee

Joining Fee₹1000 + taxes
Annual Fee₹1000 + taxes
Interest Rate3.6% per month | 43.2% per year
Add-on Card FeeNil
Cash Advance Fee2.5% of transaction amount (or 500)
Forex Transaction Fee2% of transaction amount
Late Payment Charges
₹100 रुपये से कम: शून्य
₹100 से ₹500: ₹100
₹501 से ₹5001: ₹500
₹5001 से ₹10,001: ₹600
₹10,001 से ₹25,000: ₹800
₹25,001 से ₹50,000: ₹1,100
₹50,000 रुपये से अधिक: ₹1,300

Card Design, Mobile Application & Customer Care Service

1. Card Design

  • यह एक प्रीमियम केटेगरी का क्रेडिट कार्ड हैं लेकिन आपको plastic variant में मिलता है। इस क्रेडिट कार्ड के ऊपर आपको HDFC Bank का logo और MasterCard network की ब्रांडिंग मिल जाती हैं।

2. Mobile App (HDFC My Card App)

HDFC MyCard app से आप अपने credit card, debit card, EMI और loan आदि को मैनेज कर सकते हो। इस app के benefits कुछ इस प्रकार हैं:

  • 24 X 7 services
  • Easy Login
  • Simple interface

3. Customer Care Service

अगर आपको HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड से संबंधित कोई समस्या हैं तो आप निचे बताये गए कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर सकते है:

  • Toll-free number: 1800 266 4332
  • Email: customerservices.cards@hdfcbank.com

HDFC Regalia First Credit Card Eligibility Criteria & Documentation

Eligibility Criteria

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
  • आवेदक की मासिक आय ₹30,000 महीना होनी चाहिए।
  • आवेदक का Cibil score भी अच्छा होना चाहिए।

Documents Required

Identity ProofAddress ProofIncome Proof
– आधार कार्ड
– पैन कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– पासपोर्ट
– आधार कार्ड
– पासपोर्ट
– वोटर आईडी कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– बिजली का बिल
– पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
– पिछले 6 महीनों एक बैंक स्टेटमेंट
– ITR return copy
– Form 16

How to apply for HDFC Bank Regalia First Credit Card?

इस क्रेडिट कार्ड के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी बैंक की ब्रांच में जा सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप नीचे बताएंगे स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले आप ऊपर “Apply Now” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप HDFC बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट hdfcbank.com पर पहुँच जायेंगे।
  • अब आपको card के सेक्शन में जाना हैं और HDFC Bank Regalia First credit Card को सेलेक्ट करना हैं।
  • अब आपको Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको सारी जानकारी सही से भर देनी है।
  • अब मांगे गए दस्तावेज़ों को अपलोड कर देना है।
  • अपलोड करने के बाद आपको फॉर्म को सबमिट कर देना हैं।

HDFC Bank Regalia First Credit Card Pros & Cons

Pros:

  • 3 लाख खर्च करने पर आपको 5,000 reward points मिलते हैं।
  • Forex markup Fee मात्र 2% हैं।
  • कार्डहोल्डर को fuel surcharge waiver का लाभ भी मिलता हैं।

Cons:

  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ अब आपको किसी भी प्रकार के ट्रेवल लाभ नहीं मिलते हैं।

क्या HDFC Bank Regalia Credit Card आपको लेना चाहिए?

वैसे तो यह क्रेडिट कार्ड अपनी फीस के हिसाब से काफी अच्छे लाभ ऑफर करता है लेकिन हाल ही में HDFC Bank ने इस क्रेडिट कार्ड के सभी airport lounge benefits बंद कर दिए हैं। यानी अब आपको ना ही डोमेस्टिक और ना ही इंटरनेशनल लाउन्ज विजिट की सुविधा मिलेगी। ऐसे में इस क्रेडिट कार्ड को लेना अब कोई समझदारी नहीं होगी।

इसकी बजाय आप दूसरे क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं जो आपको एयरपोर्ट लॉन्च विकसित की सुविधा ऑफर करें।

Conclusion

हाल ही में HDFC Bank ने इस क्रेडिट कार्ड का devaluation कर दिया है। इसके अंतर्गत आपको इस क्रेडिट कार्ड के साथ डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट लॉन्च विजिट की सुविधा नहीं मिलेगी। हालांकि इसके बाकी बेनिफिट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन अब इस क्रेडिट कार्ड को लेने का कोई मतलब नहीं बनता है।

अगर आपके पास ये क्रेडिट कार्ड हैं तो आपके लिए HDFC Regalia Credit Card में अपग्रेड करना ज्यादा सही रहेगा।

FAQs:

क्या HDFC Bank Regalia Credit Card आपको लेना चाहिए?

हाल ही में HDFC Bank ने इस क्रेडिट कार्ड के सभी airport lounge benefits बंद कर दिए हैं। यानी अब आपको ना ही डोमेस्टिक और ना ही इंटरनेशनल लाउन्ज विजिट की सुविधा मिलेगी। ऐसे में इस क्रेडिट कार्ड को लेना अब कोई समझदारी नहीं होगी।

HDFC Bank Regalia First Credit Card annual fee कितनी हैं?

HDFC Bank के इस क्रेडिट कार्ड की annual fee ₹1000 + taxes है जो पिछले 1 साल में 1 लाख खर्च करने पर माफ हो जाती है।

HDFC Bank Regalia First Credit Card lounge benefits क्या हैं?

हाल ही में HDFC Bank ने इस क्रेडिट कार्ड का devaluation कर दिया है। इसके अंतर्गत आपको इस क्रेडिट कार्ड के साथ डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट लॉन्च विजिट की सुविधा नहीं मिलेगी।

HDFC Bank Regalia First Credit Card reward rate कितनी हैं?

इस क्रेडिट कार्ड से 150 retail खर्च करने पर आपको 4 reward points मिलते हैं। वहीं ट्रेवल केटेगरी में खर्च करने पर आपको 5% cashback मिलता हैं।

Leave a Comment