(₹20 लाख) ICICI Credit Card Loan Apply – Interest Rate, Eligibility, Fees, Tenure

अगर आपको cash की सख्त जरुरत हैं तो आप ICICI Credit Card Loan ले सकते हैं। ICICI Bank अपने कस्टमर्स को क्रेडिट कार्ड पर लोन की सुविधा भी देता हैं। वैसे ये लोन ICICI Bank के सभी कस्टमर्स को नहीं मिलता हैं, सिर्फ कुछ चुने हुए कस्टमर्स को ही मिलता हैं। ICICI Bank Personal Loan on Credit Card की लोन राशि 3 से 4 दिनों में आपके अकाउंट में ट्रांसफर हो जाती हैं।

ICICI Bank क्रेडिट कार्ड पर ₹20 लाख तक का पर्सनल लोन ऑफर करता हैं। इस पर्सनल लोन की ब्याज दरें 14.99% – 15.99% के बीच में रहती हैं। क्रेडिट कार्ड पर इस पर्सनल लोन का वापस भुगतान करने के लिए आपको 60 महीनों का समय मिलता हैं।

अगर किसी कस्टमर के पास ICICI Bank का saving account नहीं हैं NEFT और DD (Demand Draft) के माध्यम से लोन की राशि ट्रांसफर की जाती हैं। इसके अलावा ICICI Bank लोन का भुगतान करने के लिए EMI की सुविधा भी देता हैं।

What is Personal Loan on Credit Card?

Credit Card Personal Loan एक ऐसी सर्विस हैं जिसमें ICICI Bank अपने कुछ चुने हुए कस्टमर्स को लोन ऑफर करता हैं। इस लोन की राशि आवेदक के खर्चों, लेनदेन और payment history पर निर्भर करती हैं।

ICICI Bank अपने कस्टमर्स को ₹20 लाख तक का पर्सनल लोन ऑफर करता हैं जिसकी ब्याज दरें 14.99% – 15.99% प्रति वर्ष के बीच में रहती हैं। इस लोन का भुगतान करने के लिए आपको 60 महीनों का समय मिलता हैं।

ICICI Credit Card Loan Highlights

Loan amount₹20 लाख
Interest Rate 14.99% – 15.99% per year
Loan Tenure 60 महीनें (5 साल)
Processing FeeEMI on call: Transaction अमाउंट का 2%
Personal Loan on Credit Card: लोन अमाउंट का 1%

ICICI Bank Credit Card Loan Interest Rate 2023

ICICI Credit Card लोन की ब्याज दरें 14.99% से 15.99% प्रति वर्ष के बीच में रहती हैं। वैसे ये तो अनुमानित ब्याज दर हैं जो आवेदक के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकती हैं। अगर आपका credit score, payment history और income अच्छी खासी हैं तो आपको काफी कम ब्याज दरों पर लोन मिल सकता हैं।

loan in icici credit card

Types of ICICI Bank Credit Card Loan

ICICI Bank क्रेडिट कार्ड पर 4 तरह के लोन ऑफर करता हैं:

1. Personal Loan on Credit Card (PLCC)

अगर आपको पैसों की सख्त जरुरत हैं तो आप Personal Loan on Credit Card यानी की PLCC के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ये ICICI Credit Card लोन केवल कुछ चुने हुए कस्टमर्स को ही मिलता हैं।

इस लोन का आवेदन प्रोसेस काफी आसान और fast हैं जिसमें कम से कम डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ती हैं। लोन की राशि तुरंत ही आपके सेविंग अकाउंट में ट्रांसफर हो जाती हैं।

वैसे ये एक तरह का secured personal loan हैं जो आपको क्रेडिट कार्ड पर मिलता हैं।

  • Loan amount: ₹20 लाख
  • Loan Tenure: 5 साल

2. EMI on Call

ICICI Bank अपने कस्टमर्स को क्रेडिट कार्ड पर EMI on Call की सुविधा देता हैं जिसमें कस्टमर्स किसी भी सामान को खरीदने के बाद उसकी कीमत का भुगतान EMI में कर सकता हैं। इसके लिए आप 3,6,9,12,18, और 24 महीनों के समय को चुन सकते हो।

इस लोन में EMI की राशि आपके क्रेडिट कार्ड के स्टेटमेंट में जुड़ जाती हैं। इस EMI अमाउंट में GST भी शामिल होता हैं। EMI on Call की सुविधा आपको ₹3,000 से ज्यादा के ट्रांसैक्शन पर मिलती हैं।

Features of EMI On Call

  • ICICI Bank ₹3000 से ज्यादा के transaction amount को EMI में बदलने की सुविधा देता हैं।
  • कस्टमर्स iMobile Pay app और इंटरनेट बैंकिंग के जरिये कम से कम ₹1500 के 5 transaction को EMI में कन्वर्ट कर सकते हो।
  • कस्टमर्स को 3,6,9,12,18 और 24 महीनों का tenure मिलता हैं।
  • कस्टमर्स 30 दिन से ज्यादा पुराने transaction को EMI में कन्वर्ट नहीं कर सकते हैं।
  • EMI में कन्वर्ट करने के लिए आपसे 1.5% per month की ब्याज दर चार्ज की जाती हैं।
  • ICICI बैंक कस्टमर से 2% processing fee चार्ज करता हैं।
  • कस्टमर्स फ्यूल, सोना और jewelry जैसी खरीद को EMI में कन्वर्ट नहीं कर सकते हैं।

3. Instant EMI

क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन ट्रांसैक्शन करने पर Instant EMI की सुविधा का उपयोग का सकते हो। ICICI Bank का कई बड़े ब्रांड्स के साथ tie up हैं ताकि आपको EMI की सुविधा मिल सके। इससे आप किसी भी सामान की खरीदारी करके उसका भुगतान EMI में कर सकते हो।

Features of Instant EMI

  • कस्टमर्स 250 से भी ज्यादा ब्रांड्स पर शॉपिंग कर सकते हैं और EMI में उसकी कीमत का भुगतान कर सकते हैं।
  • इसमें कम से कम दस्तावेज़ों की जरुरत पड़ती हैं।
  • लोन अमाउंट का भुगतान करने के लिए आपको 3 से 24 महीनों का समय मिलता हैं।
  • ट्रांसैक्शन की लिमिट ₹1500 से ₹10 लाख के बीच में रहती हैं।

4. Balance Transfer

Balance Transfer सुविधा के अंदर आप किसी भी दूसरे बैंक के क्रेडिट कार्ड के बैलेंस को ICICI के क्रेडिट कार्ड में ट्रांसफर कर सकते हो। इस सुविधा को credit card balance transfer कहा जाता हैं। कस्टमर्स ₹3 लाख तक के बैलेंस को ICICI के क्रेडिट कार्ड में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Features of Balance Transfer

  • ये सुविधा ICICI Bank के ऐसे कस्टमर्स को मिलती हैं जिनका रिकॉर्ड अच्छा रहता हैं।
  • बैलेंस ट्रांसफर करने के लिए कम से कम ₹15,000 का outstanding balance होना चाहिए।
  • कस्टमर्स ₹3 लाख तक के बैलेंस को ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • लोन का भुगतान करने के लिए 3 से 6 महीनों का समय मिलता हैं।

Benefits of ICICI Card Loan

ICICI Bank के कस्टमर्स आसानी से क्रेडिट कार्ड पर लोन ले सकते हैं और इन कस्टमर्स को निम्न फायदे मिलते है:

  • कार्ड को लोन का भुगतान करने के लिए 3, 6, 9, 12, 18 और 24 महीनों का समय मिलता हैं।
  • आवेदन का प्रोसेस काफी आसान और तेज़ हैं।
  • लोन लेने के लिए documents, collateral security और guarantor की जरुरत नहीं पड़ती हैं।
  • कई पॉपुलर और बड़े ब्रांड्स पर शॉपिंग कर सकते हो और EMI में कन्वर्ट कर सकते हो।
  • कम से कम processing fee चार्ज की जाती हैं।

Key Features of ICICI Bank Credit Card Loan

ICICI Credit Card लोन के कुछ ऐसे खास फीचर्स हैं जो इसे बाकी क्रेडिट कार्ड लोन से अलग बनाते हैं:

  • ₹3000 से ऊपर की खरीदारी को आप EMI में कन्वर्ट कर सकते हैं जिसे चुकाने के लिए आपको 3, 6, 9, 12, 18 और 24 महीनों में चूका सकते हो।
  • ऑनलाइन खरीदारी करने के लिए आप instant EMI का ऑप्शन चुन सकते हैं।
  • कस्टमर्स ₹3 लाख तक के outstanding balance को ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • कस्टमर्स को क्रेडिट कार्ड पर ₹20 लाख तक पर्सनल लोन जिसे आप 60 महीनों के अंदर चूका सकते हो।
  • कस्टमर्स को 14.99% से 15.99% प्रति वर्ष की ब्याज दर पर ₹20 लाख का पर्सनल लोन मिलता हैं।
  • पर्सनल लोन लेने के लिए आपको किसी भी document, security और guarantor की जरुरत नहीं पड़ती हैं।

ICICI Bank Credit Card Loan Eligibility

ICICI Bank Credit Card Loan लेने के लिए आपकी पास ये निम्न पात्रता होनी चाहिए:

  • आवेदक के पास ICICI Bank का क्रेडिट कार्ड होना चाहिए।
  • आवेदक का ICICI Bank के साथ अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड होना चाहिए।
  • आवेदक की payment history अच्छी होनी चाहिए।
  • क्रेडिट कार्ड पर लोन आपको आपके खर्चों, लेनदेन और पेमेंट हिस्ट्री के हिसाब से मिलेगा।

ICICI Bank Credit Card Loan Apply?

ICICI Credit Card लोन के लिए आवेदन करने के सारे तरीके आपको निचे बताये गए हैं;

1. Personal Loan on Credit Card

  • सबसे पहले आप ICICI Internet Banking या Mobile Banking पोर्टल पर लॉगिन कर ले।
  • अब credit card सेक्शन में जाएँ और ICICI Bank loan against credit card के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अगर आपको pre-approved लोन मिल जाता हैं तो ठीक हैं, नहीं तो आप लोन के लिए request कर सकते हैं। इसके लिए कस्टमर केयर से कॉल पर बात कर सकते हैं।

Read also: ICICI Credit Card Customer Care Number

2. EMI on Call

कस्टमर्स निचे बताये गए इन तरीकों की मदद से EMI on Call के लिए अप्लाई कर सकते हैं:

Internet Banking

  • सबसे पहले आप ICICI net banking में login कर ले।
  • इसके बाद Credit cards के सेक्शन में जाएँ।
  • अब ‘Cards & Loans’ के सेक्शन में जाकर ‘Convert to EMI’ के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें।
  • अब क्रेडिट कार्ड को सेलेक्ट करें और सबमिट पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद transaction, calculate EMI और tenure को सेलेक्ट करके सबमिट कर दें।

ICICI Mobile App

  • सबसे पहले आप ICICI Bank के मोबाइल ऐप में लॉगिन कर लें।
  • इसके बाद आप cards के सेक्शन में जाएँ।
  • अब अपने क्रेडिट कार्ड को चुने।
  • अब recent transaction के सेक्शन में जाएँ और ‘Convert to EMI’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद लोन के tenure को सेलेक्ट करें और सबमिट कर दें।

Customer Care

EMI on Call लोन के लिए कस्टमर्स ICICI बैंक के कस्टमर केयर नंबर 1860 120 7777 पर कॉल कर सकते हैं। ये कॉल आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करना होगा। इसके बाद ICICI बैंक के कर्मचारी आपको कॉल करेंगे।

3. Instant EMI

Instant EMI के लिए आपको बैंक में एक फॉर्म सबमिट करना होगा। इसके लिए आप बैंक में एक request सबमिट कर सकते हैं। आपकी ये request तभी approve होगी जब आपके क्रेडिट कार्ड में एक लिमिट से ऊपर बैलेंस होगा।

एक बार आपकी request approve हो जाने के बाद, EMI आपके क्रेडिट कार्ड के अगले billing cycle में जुड़ जाएगी।

4. Balance Transfer

Balance transfer के लिए आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ICICI bank के कस्टमर केयर को miss call कर सकते हैं और बैलेंस ट्रांसफर के लिए request कर सकते हैं।

इसके बाद ICICI बैंक के कर्मचारी आपको कॉल करेंगे और आपको आगे के प्रोसेस के बारे में बताएंगे।

ICICI Bank Credit Card Loan Calculator

कस्टमर्स ICICI Bank EMI Calculator का उपयोग करके का उपयोग करके लोन की EMI की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस कैलकुलेटर का इस्तेमाल आप इस तरीके से कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आप EMI के प्रकार को चुने।
  • इसके बाद आप transaction amount को भरें।
  • अब tenure और interest rate को भरें।
  • इसके बाद आपको EMI, interest rate और total amount की जानकारी दिख जाएगी।

Time Taken for Fund Transfer

अगर आपका ICICI credit card लोन अप्प्रूव हो जाता हैं तो लगभग 3 से 4 दिनों में लोन की राशि आपके खाते में ट्रांसफर हो जाती हैं। ऐसे में अगर कोई कस्टमर DD यानी की Demand Draft चुनता हैं तो लोन की राशि ट्रांसफर होने में 7 दिनों का समय भी लग सकता हैं।

ICICI Bank Credit Card Loan Repayment

अगर आपका क्रेडिट कार्ड एप्लीकेशन approve हो जाता हैं तो लोन का अमाउंट सीधा आपके सेविंग अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता हैं। अगर आपके पास सेविंग अकाउंट नहीं हों तो लोन की राशि NEFT या DD के जरिये आपके अकाउंट में ट्रांसफर की जाती हैं।

लोन मिल जाने के बाद आपको लोन का repayment करना होगा। लोन की EMI और GST आपके स्टेटमेंट के अगले बिलिंग साइकिल में जुड़ जाता हैं। इस स्टेटमेंट में आपको minimum due amount की जानकारी भी दी जाती हैं।

इस क्रेडिट कार्ड बैलेंस को आपको स्टेटमेंट में बताई गयी due date से पहले चुकाना होगा।

Customer Care

अगर आपको ICICI credit Card लोन से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या हैं तो आप निचे बताये गए कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर सकते हैं:

  • Toll Free Number: 1860 120 7777
  • Email: Customer.care@icicibank.com

FAQs:

ICICI Bank Credit Card Loan interest rate कितनी हैं?

icici credit card loan

ICICI Credit Card लोन की ब्याज दरें 14.99% से 15.99% प्रति वर्ष के बीच में रहती हैं। वैसे ये तो अनुमानित ब्याज दर हैं जो आवेदक के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकती हैं।

What is an ICICI Bank Credit Card Loan?

icici credit card loan

Credit Card Personal Loan एक ऐसी सर्विस हैं जिसमें ICICI Bank अपने कुछ चुने हुए कस्टमर्स को लोन ऑफर करता हैं। इस लोन की राशि आवेदक के खर्चों, लेनदेन और पेमेंट हिस्ट्री पर निर्भर करती हैं।

What are the type ICICI Bank Credit Card Loan?

icici credit card loan

ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड पर आपको 4 तरह का लोन मिल सकता हैं:
1. Personal Loan on Credit Card (PLCC)
2. EMI on Call
3. Instant EMI
4. Balance Transfer

What is the loan amount on ICICI Card Loan?

icici credit card loan

ICICI के क्रेडिट कार्ड से आप 20 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं। इस लोन को चुकाने के लिए आपको 6 महीनों का समय मिलता हैं।

How to make repayment of ICICI Bank Credit Card Loan?

icici credit card loan

लोन मिल जाने के बाद आपको लोन का repayment करना होगा। लोन की EMI और GST आपके स्टेटमेंट के अगले बिलिंग साइकिल में जुड़ जाता हैं। इस स्टेटमेंट में आपको minimum due amount की जानकारी भी दी जाती हैं। इस क्रेडिट कार्ड बैलेंस को आपको स्टेटमेंट में बताई गयी due date से पहले चुकाना होगा।

ICICI Bank Credit Card Loan Eligibility क्या हैं?

icici credit card loan

आवेदक के पास ICICI Bank का क्रेडिट कार्ड होना चाहिए।
आवेदक का ICICI Bank के साथ अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड होना चाहिए।
आवेदक की payment history अच्छी होनी चाहिए।
क्रेडिट कार्ड पर लोन आपको आपके खर्चों, लेनदेन और पेमेंट हिस्ट्री के हिसाब से मिलेगा।

Leave a Comment