IndianOil HDFC Bank Credit Card एक को-ब्रांडेड फ्यूल क्रेडिट कार्ड हैं जिसे HDFC Bank और IndianOil ने मिलकर लांच किया हैं. यह मार्केट में मौजूद best fuel credit cards में से एक हैं और ऐसे लोगों के लिए बेस्ट हैं जो अपनी खुद की गाड़ी से यात्रा करते हैं.
IndianOil HDFC Credit card आपको कई श्रेणियों में लाभ देता हैं, खासकर फ्यूल की श्रेणी जिसमें आपको रिवॉर्ड पॉइंट्स के रूप में फ्यूल पॉइंट्स (fuel points) मिलते हैं जिन्हे आप बाद में फ्यूल भरवाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हो.
HDFC के इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको IndianOil XTRAREWARDSTM Program (IXRP) membership मिलती हैं जो आपके क्रेडिट कार्ड की रिवॉर्ड रेट को बढ़ाती हैं. फ्यूल के अलावा ये क्रेडिट कार्ड कई श्रेणियों में लाभ देता हैं.
आइये, इस पोस्ट में IndianOil HDFC Credit Card को एक्स्प्लोर करते हैं.
IndianOil HDFC Bank Credit Card Review (Indian Oil Fuel Credit Card)
IndianOil HDFC Credit Card उन लोगों के लिए बहुत ज्यादा लाभदायक हैं जो खुद की गाड़ी से ट्रेवल करते हैं, क्योंकि इस क्रेडिट कार्ड से आप एक साल में 50 लीटर तक फ्री फ्यूल प्राप्त कर सकते हो.
यह एक एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड हैं जिसके लिए आपको ₹500 की joining और annual fee का भुगतान करना होता हैं. वहीं अगर आप कार्ड जारी होने के 90 दिनों के भीतर ₹20,000 खर्च कर देते हो तो इसकी annual fee माफ़ हो जाती हैं.
HDFC IndianOil Credit Card Details
Card Segment | Entry level |
Joining Fee | ₹500 + taxes |
Annual Fee | ₹500 + taxes |
Best for | Fuel |
- Joining Fee: ₹500 + taxes
- Annual Fee: ₹500 + taxes
HDFC IndianOil Credit Card Benefits & Features
IndianOil HDFC Bank क्रेडिट कार्ड एक बहुत ही पॉपुलर फ्यूल क्रेडिट कार्ड है जिसे HDFC Bank और Indian Oil Corpoation ने मिलकर लांच किया हैं। वैसे ये एक फ्यूल क्रेडिट कार्ड हैं लेकिन ये कई श्रेणियों में आपको लाभ देता हैं जिसकी जानकारी आपको निचे दी गयी हैं:
1) Fuel Benefits
2) Reward Points/Fuel Points
Spend Category | Reward Points/Fuel Points |
---|---|
IndianOil Outlets | 5% fuel points |
Grocery & Bill payments | 5% fuel points |
Other spends (अन्य ख़र्चों पर) | 1 fuel point/₹150 |
Fuel Points Redemption:
आपको जो भी फ्यूल पॉइंट्स मिलते हैं उन्हें आप IndianOil XTRAREWARDS Program के तहत रिडीम कर सकते हैं:
Redemption category | Value |
---|---|
IndianOil XTRAREWARDS Program (IXRP) membership | 1 FP = ₹0.96 |
Product Catalogue | 1 FP = ₹0.20 |
Cash Statement | 1 FP = ₹0.20 |
IOCL Fuel Points:
- 1 Fuel Point = 3 XtraRewards Point (XRP)
- 1 XRP = 0.32
- 1 Fuel Point = 0.96
3) Fuel Surcharge
4) Annual Fee Waiver
5) IndianOil XTRAREWARDSTM Program (IXRP) Membership
6) Zero Lost Card Liability
7) Interest-Free Period
8) Smart EMI
HDFC Bank IndianOil Credit Card Charges & Fee
Joining Fee | ₹500 + taxes |
Annual Fee | ₹500 + taxes |
Interest Rate | 3.6% per month | 43.2% per year |
Add-on card Fee | Nil |
Foreign Currency Fee | 3.5% |
Late Payment Charges | 100 रुपये से कम:शून्य ₹100 से ₹500: ₹100 ₹501 से ₹5001: ₹500 ₹5001 से ₹10,001: ₹600 ₹10,001 से ₹25,000: ₹800 ₹25,001 से ₹50,000: ₹1,100 ₹50,000 रुपये से अधिक: ₹1,300 |
IndianOil HDFC Credit Card Eligibility Criteria (Indian Oil Credit Card)
Income & Age Criteria:
Criteria | Salaried | Self-employed |
---|---|---|
Age | 21 साल से 60 साल | 21 साल से 65 साल |
Minimum Income | ₹10,000/महीना | ₹6 लाख/साल |
Documents Required
Identity Proof | Address Proof | Income Proof |
---|---|---|
– आधार कार्ड – पैन कार्ड – ड्राइविंग लाइसेंस – पासपोर्ट | – आधार कार्ड – पासपोर्ट – वोटर आईडी कार्ड – ड्राइविंग लाइसेंस – बिजली का बिल | – पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप – पिछले 6 महीनों एक बैंक स्टेटमेंट – ITR return copy – Form 16 |
IndianOil HDFC Credit Card Apply Online
HDFC के IndianOil Credit Card के लिए आप दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हो – ऑफलाइन और ऑनलाइन. अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हो तो आपको अपनी नजदीकी HDFC की ब्रांच में जाना होगा और एक एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सबमिट करना होगा.
- अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
- सबसे पहले आप HDFC बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट hdfcbank.com पर जाए.
- इसके बाद आप क्रेडिट कार्ड्स के सेक्शन में जाएँ और IndianOil HDFC Credit Card को चुने.
- इसके बाद आपको “Apply Online” पर क्लिक करना होगा.
- क्लिक करने के बाद एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आपको कुछ आवश्यक जानकारी भरनी होगी जैसे की नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी आदि.
- इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक कर देना हैं.
- अब आपका ऑनलाइन आवेदन हो चूका हैं.
IndianOil HDFC Credit Card Limit
Bank आपके क्रेडिट स्कोर, पेमेंट हिस्ट्री और इनकम के आधार पर आपको HDFC Bank IndianOil Credit Card की लिमिट सेट करके देते हैं.
हालांकि, अगर आप पहली बार कोई क्रेडिट कार्ड ले रहे हैं तो आपको कम क्रेडिट लिमिट मिल सकती हैं. ऐसे में अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड को सही से इस्तेमाल करते हैं तो आपकी क्रेडिट लिमिट धीरे-धीरे बढ़ जाती हैं.
अगर आप अपनी क्रेडिट कार्ड की लिमिट से खुश नहीं हैं तो आप बैंक से या कस्टमर केयर नंबर से लिमिट बढ़ाने के लिए request कर सकते हैं.
क्या आपको IndianOil HDFC Credit Card लेना चाहिए?
IndianOil HDFC Bank क्रेडिट कार्ड एक बहुत ही पॉपुलर फ्यूल क्रेडिट कार्ड हैं. इस क्रेडिट के साथ आपको फ्यूल भरवाने के अलावा grocery और bill payments पर भी fuel points मिलते हैं. इन फ्यूल पॉइंट्स से आप फ्री में फ्यूल भी भरवा सकते हो.
वैसे ये क्रेडिट कार्ड आपको सिर्फ फ्यूल पर ही लाभ देता हैं. अगर आप फ्यूल के लिए एक क्रेडिट कार्ड की तलाश कर रहे हैं तो ये क्रेडिट कार्ड आप जरूर ले सकते हैं.
Other HDFC Credit Cards
Tata Neu Infinity HDFC Credit Card | Shoppers Stop HDFC Credit Card |
HDFC MoneyBack Plus Credit Card | HDFC Diners Club Privilege Credit Card |
HDFC Bank Credit Card Customer Care Number
अगर आपको HDFC के क्रेडिट कार्ड्स से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी हैं या आपको कोई समस्या हैं तो आप HDFC customer care से सम्पर्क कर सकते हैं:
Conclusion
HDFC IndianOil Credit Card उन लोगों के लिए बेस्ट हैं जो केवल फ्यूल पर लाभ पाने के लिए एक क्रेडिट कार्ड की तलाश कर रहे हैं. इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको Indian Oil के फ्यूल stations, grocery और bill payments पर खर्च करने पर 5% fuel points मिलते हैं.
कार्डधारकों को XTRAREWARDS Program (IXRP) Membership भी मिलती हैं जिसमें फ्यूल पर खर्च करने पर आपको ₹0.96 की रिवॉर्ड रेट मिलती हैं। इसके अलावा माइलस्टोन पर प्राप्त करके आप इस क्रेडिट कार्ड को फ्री में भी प्राप्त कर सकते हैं.
FAQs:
IndianOil HDFC Credit Card Limit कितनी हैं?
Bank आपके क्रेडिट स्कोर, पेमेंट हिस्ट्री और इनकम के आधार पर आपको HDFC Bank IndianOil Credit Card की लिमिट सेट करके देते हैं. हालांकि, अगर आप पहली बार कोई क्रेडिट कार्ड ले रहे हैं तो आपको कम क्रेडिट लिमिट मिल सकती हैं. ऐसे में अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड को सही से इस्तेमाल करते हैं तो आपकी क्रेडिट लिमिट धीरे-धीरे बढ़ जाती हैं.
IndianOil HDFC Card Annual Fee कितनी हैं?
यह एक एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड हैं जिसके लिए आपको 500 की joining और annual fee का भुगतान करना होता हैं. वहीं अगर आप कार्ड जारी होने के 90 दिनों के भीतर 20000 खर्च कर देते हो तो इसकी annual fee माफ़ हो जाती हैं.
क्या IndianOil HDFC Credit Card lifetime free हैं?
नहीं, ये क्रेडिट कार्ड लाइफटाइम फ्री नहीं हैं, लेकिन अगर आप कार्ड जारी होने के 90 दिनों के भीतर 20000 खर्च कर देते हो तो इसकी annual fee माफ़ हो जाती हैं.
HDFC Indianoil Credit Card Benefits क्या हैं?
HDFC IndianOil Credit Card उन लोगों के लिए बेस्ट हैं जो केवल फ्यूल पर लाभ पाने के लिए एक क्रेडिट कार्ड की तलाश कर रहे हैं. इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको Indian Oil के फ्यूल stations, grocery और bill payments पर खर्च करने पर 5% fuel points मिलते हैं.
IndianOil HDFC Bank क्रेडिट कार्ड के फ्यूल पॉइंट्स की वैलिडिटी कितने समय की होती हैं?
IndianOil HDFC Bank क्रेडिट कार्ड के फ्यूल पॉइंट्स की वैलिडिटी 2 साल तक होती हैं.