Ixigo AU Credit Card Launched – Apply for Best Travel Credit Card

AU Bank ने हाल ही में Ixigo के साथ मिलकर एक नया क्रेडिट कार्ड Ixigo AU Credit Card लांच किया है जो खासकर ऐसे लोगों को टारगेट करता है जो अक्सर यात्रा करते हैं। AU Bank का यहां क्रेडिट कार्ड आपको होटल, ट्रैवल और फ्लाइट बुकिंग पर डिस्काउंट ऑफर करता है।

Ixigo AU Bank Credit Card एक प्रीमियम केटेगरी का क्रेडिट कार्ड है जो आपको domestic और international lounge visit के अलावा अलग-अलग कैटेगरी में शानदार reward points ऑफर करता है। Ixigo से ट्रेन बुकिंग करने पर 20 reward points और ऑनलाइन शॉपिंग की कैटेगरी में 10 reward points मिलते हैं।

अगर इस क्रेडिट कार्ड के ट्रैवल बेनिफिट्स की बात करें तो आपको 1 साल में 16 domestic & railway lounge visit और 1 international lounge visit की सुविधा मिलती है। इसके अलावा ट्रैवल बुकिंग पर आपको 10% discount भी मिलता है।

Ixigo AU Credit Card Review

AU Bank के इस क्रेडिट कार्ड की joining और annual fee ₹999 + taxes है, लेकिन अपनी फीस के हिसाब से यह क्रेडिट कार्ड आपको ट्रैवल कैटेगरी में सबसे शानदार लाभ ऑफर करता है।

इस क्रेडिट कार्ड के साथ वेलकम गिफ्ट के तौर पर आपको 1000 reward points और ₹1000 के ixigo money vouchers मिलते हैं। इस क्रेडिट कार्ड की forex markup fee भी मात्र 1.99% है यानी आप इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन पर भी काफी अच्छी खासी बचत कर सकते हैं।

इन बेनिफिट्स के अलावा आपको बस बुकिंग और होटल बुकिंग पर भी शानदार डिस्काउंट मिलता है। तो चलिए इस क्रेडिट कार्ड के सभी फीचर्स, बेनिफिट्स के बारे में डिटेल से जानते हैं।

AU Ixigo Credit Card Highlights

Joining Fee₹999 + taxes
Annual Fee₹999 + taxes
Interest Rate 3.49% per month | 41.88% per year
Welcome Benefits – 1000 reward points
– ₹1000 के ixigo money vouchers मिलते हैं
Best for Travel | Shoping
Ixigo AU Credit Card
  • Card Name: Ixigo AU Bank Credit Card
  • Issuer: AU Small Finance Bank & Ixigo
  • Joining Fee: ₹999 + taxes
  • Annual Fee: ₹999 + taxes

Ixigo AU Credit Card Benefits & Features

अपनी फीस के हिसाब से यह क्रेडिट कार्ड वाकई में बहुत अच्छे ट्रैवल लाभ ऑफर करता है। इन बेनिफिट्स को देखते हुए इस क्रेडिट कार्ड को एक all rounder travel credit card माना जा सकता है। इस क्रेडिट कार्ड के और भी कई फीचर्स है जिनकी जानकारी आपको डिटेल से नीचे दी गई है:

1. Welcome Benefits

  • कार्ड जारी होने के 30 दिनों के अंदर एक ट्रांजैक्शन करने पर आपको 1000 reward points और ₹1000 के ixigo money vouchers मिलते हैं।

2. AU Reward Points

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको निम्न कैटेगरी में रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं:

Spend CategoryReward Points
Train Bookings with ixigo20 RPs/₹200
Online purchases10 RPs/₹200
Offline spend5 RPs/₹200

Note: Fuel & Rent transactions, Insurance, Jewellery और Wallets आदि केटेगरी में आपको कोई रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलते हैं.

Reward Points Redemption:

इस क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड प्वाइंट्स को आप निम्न कैटेगरी में रिडीम कर सकते हैं:

  • E-vouchers of top brands
  • Merchandise
  • Mobile/DTH recharges
  • Flight/Hotel bookings

3. Travel Benefits

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको कई तरह के ट्रैवल लाभ मिलते हैं जिसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है:

Domestic Airport & Railway Lounge Benefits

  • कार्डहोल्डर को हर साल 16 domestic airport lounge visit की सुविधा मिलती है।
  • इसके अलावा कार्डहोल्डर को 16 domestic railway lounge visit की सुविधा भी मिलती है।

International Airport Lounge Benefits

  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ कार्डहोल्डर को Priority Pass Membership मिलती है जिसके जरिए वह हर साल 1 international airport lounge visit कर सकते हैं।
  • List of eligible International Airport Lounges: click here

Discount on Travel Bookings

  • Ixigo से ₹1,000 तक की फ्लाइट बुक करने पर 10% discount मिलता हैं।
  • Train बुकिंग पर आपसे PG charges नहीं लिए जाते हैं।
  • Ixigo से ₹300 तक की bus booking करने पर आपको 10% discount मिलता हैं।
  • Ixigo से ₹1,000 तक की hotel booking पर आपको 5% discount मिलता हैं।

4. Low Forex Markup Fee

  • International purchase या ट्रांसैक्शन पर आपसे मात्र 1.99% की forex markup fee charge की जाती हैं।

5. Fuel Surcharge Waiver

  • भारत के सभी फ्यूल स्टेशन पर ₹400 से 5000 के लेनदेन पर आपको 1% fuel surcharge waiver मिलता हैं।

6. Card Liability Cover

  • अगर आपका क्रेडिट कार्ड कहीं खो जाता है और आप तुरंत बैंक को इसकी जानकारी दे देते हैं तो आप पर किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी नहीं होगी। इसी दौरान आप online frauds और transactions से सुरक्षित रहेंगे।
  • कार्डहोल्डर को ₹5 लाख की credit shield भी मिलती है।

7. Annual Fee Waiver

  • कार्ड जारी होने की 30 दिनों के अंदर ₹1000 खर्च करने पर इस क्रेडिट कार्ड की annual fee माफ हो जाती है।
  • पिछले 1 साल में ₹1,00,000 खर्च करने पर भी इस क्रेडिट कार्ड की annual fee माफ हो जाती है।

8. Other Benefits

  • Contactless payment: इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको Contactlless payment की सुविधा मिलती हैं जिससे आप आसान और सुरक्षित तरीके से पेमेंट कर सकते हैं। आप ₹5000 तक का पेमेंट बिना किसी PIN के कर सकते हैं।
  • XpressEMI: इस क्रेडिट कार्ड से ₹2,000 से ज्यादा की शॉपिंग को आप आसान EMI में बदल सकते हो।
  • Add-on Cards: इस क्रेडिट कार्ड के साथ आप add-on कार्डहोल्डर को लाइफटाइम फ्री add कर सकते हो।

Ixigo AU Credit Card Charges & Fee

Joining Fee₹999 + taxes
Annual Fee₹999 + taxes
Interest Rate3.49% per month | 41.88% per year
Add-on Card FeeNil
Cash Advance Charges 2.5% of transaction amount
Forex Markup Fee1.99% of transaction fee
Late Payment Charges ₹100 से कम – Nil
₹100 से ₹500 – ₹100
₹501 to ₹5,000 – ₹500
₹5,001 to ₹10,000 – ₹700
₹10,001 to ₹20,000 – ₹800
₹20,001 to ₹50,000 – ₹900
₹50,000 से ज्यादा – ₹1,100

Card Design, Mobile Application & Customer Care Service

आइये अब इस क्रेडिट कार्ड के डिजाइन, मोबाइल एप्लीकेशन और कस्टमर केयर सर्विस के बारे में बात करते हैं:

1. Card Design

  • यह एक प्रीमियम क्रेडिट कार्ड है जो आपको प्लास्टिक के साथ मिलता है और वर्टिकल फॉर्म (Vertical design) में आता है। इस क्रेडिट कार्ड का पूरा कलर ‘Black’ है और आपको इस पर Ixigo की ब्रांडिंग मिल जाती है।

2. AU Bank Mobile App (AU 0101 App)

AU का ऑफिशियल मोबाइल एप्लीकेशन AU 0101 App है जिसे आप Google Play Store या App Store से डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप से आप क्रेडिट कार्ड को मैनेज करने के अलावा ये सब कर सकते हैं:

  • अपना account balance चेक कर सकते हैं
  • Statements और Checkbooks के लिए Request कर सकते हैं
  • वीडियो कॉल पर Saving Account खोल सकते हैं
  • एक Transaction में एक से अधिक फंड ट्रांसफर कर सकते हैं
  • UPI भुगतान कर सकते हैं
  • बस या फ्लाइट टिकिट बुक कर सकते हैं
  • अपना डेबिट कार्ड को मैनेज कर सकते हैं
  • लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं
  • IPO या म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं

3. Customer Care Service

AU Bank के किसी भी क्रेडिट कार्ड के बारे में कोई भी जानकारी या आपका कोई भी सवाल आप पूछना चाहते हैं या आपको कोई परेशानी होती हैं तो आप AU Bank Customer Service Department के टोल-फ्री नंबर 1800 1200 1500 या 1800 26 66677 पर संपर्क कर सकते हैं ।

यह Service आपके लिए 24/7 उपलब्ध है। आप customercare@aubank.in पर Email भी लिख सकते हैं। आप Phone Banking या Email द्वारा भी AU Small Finance Bank से संपर्क कर सकते हैं।

  • Contact Number: 1800 1200 1200 (Toll free numbers) 1800 26 66677 (Toll free numbers)
  • Email ID: customercare@aubank.in

AU Bank Ixigo Credit Card Eligibility Criteria & Documentation

Eligibility Criteria

इस क्रेडिट कार्ड के लिए आपके पास यह निम्न पात्रता होनी चाहिए:

  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए।
  • प्राइमरी कार्ड होल्डर की उम्र 21 साल से 60 साल के बीच में होनी चाहिए।
  • Add-on कार्डहोल्डर की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
  • आवेदक का ixigo Platforms पर रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।

Documents Required

Identity ProofAddress ProofIncome Proof
– आधार कार्ड
– पैन कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– पासपोर्ट
– आधार कार्ड
– पासपोर्ट
– वोटर आईडी कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– बिजली का बिल
– पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
– पिछले 6 महीनों एक बैंक स्टेटमेंट
– ITR return copy
– Form 16

How to apply for Ixigo AU Bank Credit Card Online?

इस क्रेडिट कार्ड के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी बैंक की ब्रांच में जा सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप नीचे बताएंगे स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले आप ऊपर दिए गए “Apply Now” के बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप AU Bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुंच जायेंगे।
  • अब आपको Cards के सेक्शन में जाना हैं और AU Ixigo Credit Card के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
Ixigo AU Bank Credit Card Online
  • इसके बाद आपके सामने इस क्रेडिट कार्ड का पेज खुल जायेगा।
  • अब यहां आपको “Apply Now” के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको सारी जानकारी सही से भर देनी हैं।
au bank ixigo credit card apply page
  • अब सभी डाक्यूमेंट्स को अपलोड कर देना हैं।
  • अपलोड करने के बाद आपको फॉर्म को submit कर देना हैं।
  • इस तरह आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

क्या आपको AU Bank Ixigo Credit Card लेना चाहिए?

AU Bank और Ixigo का यह क्रेडिट कार्ड एक काफी अच्छा ट्रैवल क्रेडिट कार्ड है क्योंकि इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको domestic और international lounge visit के अलावा होटल और फ्लाइट बुकिंग पर काफी अच्छा डिस्काउंट मिल जाता है। इसके अलावा आपको रिवॉर्ड प्वाइंट्स भी मिलते हैं।

International ट्रांजैक्शन पर भी आप काफी अच्छी बचत कर सकते हैं क्योंकि इसकी forex markup fee मात्र 1.99% है। तो ऐसे में अगर आप Ixigo से अपनी सभी तरह की ट्रैवल बुकिंग करते है और इसके एक registered user है तो यह क्रेडिट कार्ड आपको जरूर लेना चाहिए।

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको grocery, departmental stores, dining आदि पर किसी भी प्रकार के लाभ नहीं मिलते हैं। इसलिए इसका क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले एक बार अपनी जरूरत को जरूर ध्यान में रखें।

Ixigo Au Bank Credit Card Pros & Cons

Pros:

  • Domestic ओर international lounge visit की सुविधा मिलती है।
  • Railway Lounge visit की सुविधा मिलती है।
  • फ्लाइट और होटल बुकिंग पर 10% तक discount मिलता है।
  • Forex Markup fee मात्र 1.99% है।
  • Travel संबंधित बुकिंग पर आपको 20 reward points मिलते हैं।

Cons:

  • Grocery, Dining और departmental store पर कोई लाभ नहीं मिलते हैं।
  • केवल ट्रैवल संबंधित लाभ मिलते हैं।

Conclusion

AU Bank Ixigo Credit Card एक प्रीमियम ट्रैवल क्रेडिट कार्ड है जो अपने साथ काफी अच्छे लाभ लेकर आता है। अगर आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जो एक Ixigi से अपनी सभी तरह की ट्रैवल बुकिंग करते हैं तो यह क्रेडिट कार्ड आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है।

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको domestic airport lounge और railway lounge की सुविधा मिल जाती है। वही इस क्रेडिट कार्ड से आप international lounge visit भी कर सकते हैं।

इस क्रेडिट कार्ड से ट्रैवल बुकिंग पर आप 20 reward points प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप Ixigo के एक रजिस्टर्ड यूजर हैं तो आप इस क्रेडिट कार्ड को ले सकते हैं।

FAQs:

AU Bank Ixigo Credit Card annual fee कितनी हैं?

AU Bank और Ixigo के इस co-branded क्रेडिट कार्ड की annual fee 999 + taxes हैं।

क्या आपको AU Bank Ixigo Credit Card लेना चाहिए?

AU Bank और Ixigo का यह क्रेडिट कार्ड एक काफी अच्छा ट्रैवल क्रेडिट कार्ड है क्योंकि इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको domestic और international lounge visit के अलावा होटल और फ्लाइट बुकिंग पर काफी अच्छा डिस्काउंट मिल जाता है। इसके अलावा आपको रिवॉर्ड प्वाइंट्स भी मिलते हैं।

क्या AU Bank Ixigo credit card के add-on card चार्जेज हैं?

नहीं, इस कार्ड में आप 3 add-on कार्ड होल्डर को लाइफटाइम फ्री के लिए add कर सकते हो।

AU Bank Ixigo Credit Card के ट्रेवल लाभ क्या हैं?

इस क्रेडिट कार्ड के ट्रैवल बेनिफिट्स की बात करें तो आपको 1 साल में 16 domestic & railway lounge visit और 1 international lounge visit की सुविधा मिलती है। इसके अलावा ट्रैवल बुकिंग पर आपको 10% discount भी मिलता है।

AU Ixigo Credit Card forex markup fee कितनी हैं?

इस क्रेडिट कार्ड से International purchase या ट्रांसैक्शन पर आपसे मात्र 1.99% की forex markup fee charge की जाती हैं।

Leave a Comment