Mobile Se Paise Kaise Transfer Karen 2024 – बिना इंटरनेट के

Mobail Se Paise Kaise Transfer Karen:- आज हम फिर से आपके पास एक नई सुचना के साथ आ गए है। जैसा की आप सभी को पता है की भारत में नोटबन्दी के पश्चात Digital Payment लेन-देन काफी अधिक मात्रा में बढ़ गया है आज कल हर कोई अपने Smart Phone से Digital भुगतान भेजता और प्राप्त करता है.

लेकिन आज भी बहुत सारे लोगों को मोबाइल से Money Transfers कैसे करते है इसके बारे में जानकारी नही होती इसलिए वह इसके लिए पैसे ख़र्च करते है. तो आज हम इस ब्लॉग में आपको बताएंगे कि मोबाइल से पैसे कैसे ट्रांसफर करते हैं आपको उसके लिए बोल्ग पूरा पढ़ना होगा.


Mobile Se Paise Kaise Transfer Karen – मोबाइल से पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

Reliance Jio के आने से पहले Money Transfers करना काफ़ी कठिन होता था लेकिन जब से भारत में Internet सस्ता और तेज हुआ है तब से Money Transfers करना बेहद आसान हो गया है.

Internet के सस्ता होने से भारत के लोगों के द्धारा Internet का इस्तेमाल बहुत अधिक किया जाता है इसलिए भारत को ध्यान में रखते हुए Google Play Store में ऐसे बहुत सारे Apps आये है जो आपको Free में Digital Payment के लिए कई सारी सेवाएं प्रदान करते है.

इन Apps की मदद से आप Money Transfers बहुत सरलता से कर सकते है और साथ ही आप इनसे कई प्रकार के Digital Payment भी कर सकते है जैसे Electricity, Gas, Water, DTH, Mobile इत्यादि बिल भर सकते है.


मोबाइल से पैसे कैसे ट्रांसफर करें (Mobile se Paise Kaise Bheje)

सर्वप्रथम आपको यह पता होना चाहिए की Mobile से पैसे Transfers कैसे करते है वैसे तो यह Process बहुत सरल है लेकिन इसके लिए आपको कई चीजों की ज़रूरत होती हैं तो चलिए उनके बारे में जानते है।

  • Bank Account होना चाहिए.
  • Bank Account से Link मोबाइल नंबर होना चाहिए.
  • Bank का Debit या Credit Card होना चाहिए.
  • Gmail Account (Email id) होना चाहिए.
  • मोबाइल में Money Transfers App होना चाहिए.
  • Best Mobile Apps for Money Transfers.

Mobile se Paise Kaise Bheje (Best Mobile App for Money Transfer)

1.) Google Pay App से पैसे ट्रांसफर कैसे करें?

Google Pay भी एक बहतरीन Payment App है जिसको Google द्धारा भारत के लोगो को मध्यनज़र रखते हुए बनाया गया है जो UPI पर आधारित है चूंकि यह Google द्धारा बनाया गया हैं जिसमें Multiple Layers Security का प्रयोग किया गया है जो पूरी तरह से सुरक्षित है।

यह App न सिर्फ Money Transfers करने के लिए बहुत बेहतरीन है बल्कि इसका प्रयोग करके आप पैसे भी कमा सकते है क्योंकि Google इसे Use करने वालो को Rewards & Offers देता है। जिसे इनाम के रूप में आपको पैसे मिलते है।

Mobail Se Paise Kaise Transfair Karen

कहने का मतलब यह आपके काम के लिए तो बहुत उपयोगी है। साथ ही इस App को प्रयोग करने के बदले Google की तरफ़ से आपको पैसे कमाने का मौका मिलता है जैसे यदि आप 7 दिनों के अंदर 500 रूपये से ऊपर पैसे भेजते है तो इसे आप 1 लाख़ रूपये तक कमा सकते है।

Google Pay App इस्तेमाल करने के फायदें

  • Google Pay से Electricity, Gas, Water, DTH, Mobile आदि बिल भर सकते है।
  • लेन-देन कर सकते है।
  • Money Transfers करने के बदले इनाम जीत सकते है
  • बिना अपनी Details बताये पैसे भेज सकते है।
  • Online Shopping कर सकते है।
  • Google Pay के Offer का इस्तेमाल करके किसी बिल के Payment के बदले Cashback जीत सकते है।

2.) PhonePe App से पैसे ट्रांसफर कैसे करें?

PhonePe App भी बहुत अच्छा है जो बाकि Apps के मुकाबले अधिक तेज़ी से काम करता है यह भी UPI पर ही काम करता है जिसका संचालन Yes Bank द्धारा किया जाता है। Phone Pe App की सबसे ख़ास बात है कि आप एक ही समय में कई सारे Bank Account इसमें जोड़ सकते है और उनका इस्तेमाल कर सकते है।

PhonePe UPI Payment Recharge – Apps on Google Play

निचे बताये गए तरीके से आप Phone Pe से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आपको google play store से Phone Pe को डाउनलोड करके install कर लेना हैं।
  • इसके बाद आपक मोबाइल नंबर और आधार कार्ड की मदद से registration कर लेना हैं।
  • अब आपको अपना UPI pin सेट करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने bank को सर्च करना हैं और add करना हैं।
  • बैंक को add करने के बाद आपको app के होम पेज पर To mobile number के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • इसके बाद आपके सामने कुछ options आएंगे जैसे की Contact, UPI ID, Bank Account आदि। आपको जिस तरीके से पैसे भेजने हैं आप उसे चुन सकते हैं।
  • मान लेते हैं की आप किसी mobile नंबर पर ही पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो आप उस contact को चुन ले जिस पर पैसे भेजना चाहते हैं। या फिर आप नंबर भी enter कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको जितना पैसा ट्रांसफर करना हैं वो amount आपको डालना होगा।
  • इसके बाद आपको send के button पर क्लिक करना होगा।
  • Send पर क्लिक करने के बाद आपको UPI pin डालना होगा, जो आपने शुरुआत में बनाया था।
  • पिन डालते के कुछ सेकंड बाद ही आपका money transfer हो जायेगा।

PhonePe App में भी आपको बहुत सारे बेहतरीन Offer दिए जाते है और इसकी मदद से आप Online Shopping करने के बदले Discount और Cashback प्राप्त कर सकते है। इस App से आप कभी भी किसी को भी पैसे भेज सकते है

PhonePe App इस्तेमाल करने के फायदें

  • Phone Pe से आप Mobile Recharge, Mobile Bill, Gass Bil, Electricity Bill, Dish Recharge, Money Transfer, Online Shopping इत्यादि कर सकते है।
  • Online Shopping कर सकते है।
  • Money Transfers कर और ले सकते है।
  • PhonePe का प्रयोग करना बहुत आसान है।
  • PhonePe में आपको कई तरह के Offer मिलते है।
  • PhonePe से आप Gold भी ख़रीद सकते है।

3.) Bhim App

Bhim App जिसे भारत सरकार द्धारा शुरू किया गया था जिसका नाम भीमराव अंबेडकर के नाम पर रखा गया है जिसका उद्देश्य भारत में Cashless Payment को बढ़ावा देना है। यह एक UPI पर आधारित App है इसका मतलब Unified Payment Interface है जिसका संचालन NPCI द्धारा किया जाता है जो इंडिया के Banking System को Manage करती है।

Mobail Se Paise Kaise Transfair Karen

Bhim App अभी 12 भाषाओं में उपलब्ध है जिसमे से आप अपनी पसंद की भाषा चुन सकते है। Bhim App से आप प्रत्येक Transaction 20,000 तक कर सकते है और हर दिन 40,000 तक का Transaction कर सकते है यह App पूरी तरह से सुरक्षित है

Bhim App इस्तेमाल करने के फायदें

  • Bhim App को आप अपने किसी भी दोस्त के Mobile Number का इस्तेमाल करे उसे Money Transfers कर सकते है
  • Bhim App को आप UPI App Use करने वाले किसी भी व्यक्ति को पैसे भेज सकते है।
  • इसे Money Transfers कर सकते है और प्राप्त भी कर सकते है।
  • Bhim App से पैसे लेने के लिए उसे Request भेज सकते है।
  • Bhim App को आप कई जग़ह पर Online Shopping कर सकते है।
  • Bank Balance भी Check कर सकते है।
  • Bhim App का प्रयोग करना बहुत आसान है और यह तेजी से काम करता है।

Money Transfers App पर account बनायें?

  1. सर्वप्रथम Google Play Store से इन तीनों में से किसी भी App को Install करें।
  2. जैसे ही आप App को Open करते है तो आपको Register Now Button दिखाई देता है उस पर Click करें।
  3. अब अपना Mobile No, OTP, Gmail Id और 4 अक्षरो का Password डालकर Continue के Button पर Click करें।
  4. अब आपका Account बन चूका है अब अपना Bank Account Add करें जिसे आप Digital भुगतान करना चाहते है।
  5. Bank Account Add करने के लिए आपके पास Debite या Credit Card होना चाहिए और फिर जिस Bank का Account है उसे Select करे और Card की Details डालकर उसे Link करें।

Conclusion (Mobile se Paise Transfer kaise Karte hain)

मोबाइल से पैसे ट्रांसफर करने की पूरी विधि आपको बताई गयी हैं। कोई भी व्यक्ति घर बैठे मोबाइल और इंटरनेट के माध्यम से किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकता हैं। आज के समय में ये जानकारी सभी को होनी चाहिए मोबाइल से पैसे कैसे ट्रांसफर करते हैं? यह एक बहुत जरुरी जानकरी हैं तो आप इसे whatsapp group और facebook group में शेयर जरूर करें।

FAQs: अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Google Pay App क्या है?

Google Pay भी एक बेहतरीन Payment App है जिसको Google द्धारा भारत के लोगो को मध्यनज़र रखते हुए बनाया गया है जो UPI पर आधारित है चूंकि यह Google द्धारा बना गया जिसमें MultiPle Layers Security का प्रयोग किया गया है जो पूरी तरह से सुरक्षित है।

PhonePe App क्या है?

PhonePe App भी बहुत अच्छा है जो बाकि Apps के मुकाबले अधिक तेज़ी से काम करता है यह भी UPI पर ही काम करता है जिसका संचलन Yes Bank द्धारा किया जाता है। Phone Pe App की सबसे ख़ास बात है कि आप एक ही समय में कई सारे Bank Account इसमें जोड़ सकते है और उनका इस्तेमाल कर सकते है।

Bhim App क्या है?

Bhim App जिसे भारत सरकार द्धारा शुरू किया गया था जिसका नाम भीमराव अंबेडकर के नाम पर रखा गया है जिसका उद्देश्य भारत में Cashless Payment को बढ़ावा देना है। यह एक UPI पर आधारित App है इसका मतलब Unified Payment Interface है जिसका संचालन NPCI द्धारा किया जाता है जो इंडिया के Banking System को Manage करती है।

मोबाइल से पैसे कैसे ट्रांसफर करें?

आप भारत में दोस्तों और परिवार को पैसे भेजने के लिए अपने फ़ोन पर Google Pay का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको इंटरनेट तक पहुंच, भारत में एक बैंक खाता और भारत में एक फोन नंबर की आवश्यकता होगी।

मैं दूसरे खाते में पैसे कैसे ट्रांसफर कर सकता हूं?

आप ACH हस्तांतरण द्वारा विभिन्न बैंकों में अपने स्वयं के बैंक खातों के बीच पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, या आप सीधे किसी और के बैंक खाते में पैसे भेज सकते हैं। आप ACH का उपयोग अपने नियोक्ता से पैसा प्राप्त करने के लिए भी कर सकते हैं, जैसे तनख्वाह, या अपने बिलों का भुगतान करने के लिए। ACH ट्रांसफर के लिए प्रोसेसिंग समय आमतौर पर एक से पांच व्यावसायिक दिनों के बीच होता है।

Leave a Comment