Reliance Money Personal Loan 2024 – रिलायंस मनी से पर्सनल लोन कैसे ले?

Reliance Money:- नमस्ते मित्रो आज हम बात करेंगे हमारे नए लेख के बारे में, तो दोस्तों आज का हमारा नया लेख हैं “Reliance Finance App”। वैसे तो हमने बहुत से Loan App के बारे में जाना हैं और सब में कोई न कोई खास बात अवश्य थी, ठीक उसी प्रकार इस loan app में भी आपके लिए बहुत फायदे हैं तो उन फायदों को जानने के लिए या इस app के features को जानने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।

Reliance Money Personal Loan 2024

Reliance finance एक Mobile Application है जिसकी सहायता से 5,000 से लेकर 5,00,000 तक loan ले सकते है। यह एक बहुत अच्छा loan App है। इस loan app की सहायता से आप अपनी आवश्यकता के अनुसार जरूरतों को पूरा कर सकते है.

Reliance finance app का owner Mukesh Ambani है। यह App June 2018 में Launch किया गया था। इस Bank की कई अन्य Bank के साथ भी भागीदारी है जैसे – SBI, HDFC, RBI etc.

यह App भारत के 500 से भी ज्यादा शहरो में Digital Process के माध्यम से Aadhar Card व् Pan Card की मदद से बहुत कम Interest Rate पर Instant Loan Provide करता है। यह Loan Application बिल्कुल सरल व् सुरक्षित है।

Reliance finance App Company NDFC द्वारा Approved है और Regulated Financial Institutions के साथ Reserve Bank of India की Guideline को Follow करती है। (Best Instant Personal Loan App) अभी तक Bharat में इस Loan App से 1 Crore से ज्यादा लोग संतुष्ट है। और अब तक Google Play Store पर इस App की 1.8 Rating हो चुकी है। 

रिलायंस फाइनेंस पर्सनल लोन

Reliance Money Loan

Reliance App Highlights 2024

Loan App Name Reliance Finance
Loan Amount₹10,000 – ₹5,00,000
Interest Rate13% -26% p.a
TenureUp to 48 months
Late Payment Fee15% of the principal amount due

Reliance Loan Uses

  • शादी के लिए
  • जन्म तथा मृत्यु के लिए
  • घर की मरम्मत के लिए
  • वाहन भुगतान के लिए
  • घर के किराए का भुगतान करने के लिए
  • बच्चो की स्कूल फीस के लिए
  • शौपिंग के लिए
  • मेडिकल इमरजेंसी आवश्यकताओ के लिए. 

Reliance Personal Loan Eligibility

  • इस Loan को लेने के लिए आवेदक की उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आप या तो Salaried या फिर Self Employed होने चाहिए।
  • आवेदक की मासिक आय ₹15,000 या उससे से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक का एक एक्टिव bank account होना चाहिए।
  • इस app की EMI की कार्यकाल की अवधि 48 महीनो की है।
  • आपके पास Internet Banking की सुविधा होनी चाहिए।
  • आपके पास Aadhar Card और Pan Card होना चाहिए।

Reliance Loan Features

  • किसी भी प्रकार के income proof की जरुरत नहीं पड़ती हैं।
  • लोन को चुकाने के लिए 12 से 48 महीनों का समय मिलता हैं।।
  • सरल व् आसान दस्तावेजीकरण।
  • कम व् आकर्षक ब्याज दर।
  • दस्तावेज के पूरा होने में 3 दिन का समय लगता है।

» MORE: Zintego

Reliance Personal Loan Documents Required

  • पहचान प्रमाण – आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि
  • पता प्रमाण – वोटर आईडी कार्ड, यूटिलिटी बिल, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • सरकार द्वारा जारी कोई भी फोटोयुक्त प्रमाण पत्र

Reliance Personal Loan Interest Rate, Charges & Fee

ParticularsCharges
Loan cancellationRs. 2,000
ForeclosureIf foreclosure is before 6 months from the disbursement date, then the charge is 5% of the outstanding principal + GST
If foreclosure is after 6 months from the disbursement date, then the charge is 2% of the outstanding principal + GST
Overdue Interest26% p.a.
Cheque revalidationRs. 300
Cheque SwappingRs. 500
Cheque BounceRs. 600
Outstation ChequeRs. 45 per cheque
Duplicate NOCRs. 500
SPDC retrieval Charges for swap, matured, preclosure, and cancellations by the borrowerAt the time of swap/preclosure/matured/cancellation, the fee is Rs. 300
Up to 60 days from the day of swap/preclosure/matured/cancellation, the fee is Rs. 450
Loan statement, EMI cycle date change, re-schedule meant, changing to floating rate from fixed-rate and vice-versa, conversionNo charges
Part disbursement, foreclosure statement, copies of loan documents/retrieval of share certificate/agreementNo fees

Reliance Personal Loan Apply Online – लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको Reliance मनी Loan App को Play store से Download करना है।
reliance money loan apply
  • इसके बाद आपको इस अप्प में अपना Name, Income, Mobile Number, Date of Birth, Employment Type आदि Details को भरनी है।
  • इसके बाद आपको अगले पेज पर Smart Match algorithm का इस्तेमाल करके तैयार किये गए Personal Loan Offers की एक सूचि देखंगे।
  • फिर जिस तरह का Loan आपको चाहिए उसे Select करे जैसे – Home Loan, Gold Loan, Business Loan या Personal Loan जिसकी आपको आवश्यकता हो उसे Select करना है।
  • इसके बाद आपको Loan Offer को Select करना है।
  • फिर आपको Loan अपने Bank Account में या PayTm Account में चाहिए उस पर Click करना है।
  • फिर आपको यह Loan किस Bank से लेना चाहते है उसे Select करना है और Apply कर देना है।
  • इसके बाद आपकी Application Verify होगी और फिर Loan Request Accept हो जाएगी।
  • इसके बाद अगले 24 घंटो मे आपका Loan Amount आपके Bank Account में आ जायेगा।

Reliance EMI Calculator


Reliance Customer Care

Loan App NameReliance Cash Loan
Phone Number022-47415800. Between 10:00am - 7:00 pm
Missed Call924 300 3030
Head Office7th Floor, B Wing
Trade World,
Kamla Mill Compound, S.B.Marg, Lower Parel, Mumbai, Maharashtra 400013
Web Addresswww.reliancemoney.co.in
Official Mail Idcustomercare@reliancecommercialfinance.com

FAQs

Reliance मनी Loan App क्या है?

Reliance एक mobile application है। इसकी सहायता से अप्प 5,000 से लेकर 4,00,000 तक loan ले सकते है यह एक बहुत अच्छा loan अप्प है। इस loan app की सहायता से आप अपनी आवश्यकता के अनुसार जरूरतों को पूरा कर सकते है।

रिलायंस मनी ऐप के क्या uses हैं?

- शादी के लिए
- जन्म तथा मृत्यु के लिए
- घर की मरम्मत के लिए
- वाहन भुगतान के लिए
- घर के किराए का भुगतान करने के लिए
- बच्चो की स्कूल फीस के लिए

Reliance App Features क्या है?

- किसी भी प्रकार के income proof की जरुरत नहीं पड़ती हैं।
- लोन को चुकाने के लिए 12 से 48 महीनों का समय मिलता हैं।।
- सरल व् आसान दस्तावेजीकरण।
- कम व् आकर्षक ब्याज दर।
- दस्तावेज के पूरा होने में 3 दिन का समय लगता है।

Reliance App की Documents Required क्या है?

पहचान प्रमाण - आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि
पता प्रमाण - वोटर आईडी कार्ड, यूटिलिटी बिल, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि
पासपोर्ट साइज फोटो सरकार द्वारा जारी कोई भी फोटोयुक्त प्रमाण पत्र

Reliance App Eligibility क्या है?

- इस Loan को लेने के लिए आवेदक की उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आप या तो Salaried या फिर Self Employed होने चाहिए।
- आवेदक की मासिक आय 15,000 या उससे से अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक का एक एक्टिव bank account होना चाहिए।
- इस app की EMI की कार्यकाल की अवधि 48 महीनो की है।

Leave a Comment