SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड की लिस्ट में एक और पॉपुलर क्रेडिट कार्ड हैं – SBI Prime Credit Card. यह एक लाइफस्टाइल क्रेडिट कार्ड हैं जो शॉपिंग, रिवार्ड्स, डाइनिंग और फ्लाइट्स पर काफी अच्छे लाभ देता हैं.
SBI Prime क्रेडिट कार्ड रोजमर्रा के खर्चों पर काफी अच्छे रिवार्ड्स पॉइंट्स प्रदान करता हैं. कई मामलों में ये क्रेडिट कार्ड SBI Elite Credit Card के जैसा ही हैं. इस क्रेडिट कार्ड से ग्रोसरी, डिपार्टमेंटल और डाइनिंग पर खर्च करने पर आप शानदार रिवॉर्ड पॉइंट्स प्राप्त कर सकते हो.
SBI का यह क्रेडिट कार्ड कार्डधारकों को यात्रा पर भी काफी अच्छे लाभ प्रदान करता हैं. इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको काफी अच्छे welcome benefits भी मिलते हैं। तो आइये, इस लेख में आज हम आपको SBI Prime क्रेडिट कार्ड के फीचर्स, लाभ और फीस के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं.
- 1 SBI Prime Credit Card Review
- 1.1 SBI Bank Prime Credit Card Highlights
- 1.2 SBI Bank Prime Credit Card Benefits & Features
- 1.3 SBI Bank Prime Credit Card Charges
- 1.4 Eligibility Criteria
- 1.5 Documents Required
- 1.6 How to Apply SBI Bank Prime Credit Card Online
- 1.7 SBI Card Prime Application Status
- 1.8 How to Redeem SBI Reward Points?
- 1.9 SBI Bank Prime Credit Card Maximum Limit
- 1.10 SBI Card Prime Login Process
- 1.11 SBI Bank Prime Credit Card Pros & Cons
- 1.12 SBI Bank Prime Credit Card Customer Care
- 1.13 FAQs:
SBI Prime Credit Card Review
SBI Card Prime एक प्रीमियम श्रेणी का क्रेडिट कार्ड हैं जिसकी joining और annual fee ₹2,999 हैं जो रिवॉर्ड, मेम्बरशिप और lounge access जैसी कई श्रेणियों में लाभ प्रदान करता हैं। यह क्रेडिट कार्ड उनके लिए बढ़िया हैं जो एक लाइफस्टाइल क्रेडिट कार्ड के साथ एक ट्रेवल क्रेडिट कार्ड की तलाश में हैं।
अगर इस क्रेडिट कार्ड की रिवॉर्ड रेट की बात करें तो आपको हर बार ₹100 खर्च करने पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं और अगर dining, grocery और departmental store पर खर्च करते पर ₹100 खर्च करते हो तो आपको 10 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।
SBI Prime क्रेडिट कार्ड काफी हद तक SBI Elite Credit Card से मिलता-जुलता है, इसलिए ये भी MasterCard, American Express, और Visa तीनों ही वैरिएंट्स में आता हैं। आइये, अब इस क्रेडिट कार्ड की सारी विशेषताओं के बारे में जानते हैं।
SBI Bank Prime Credit Card Highlights
Joining Fee | ₹2,999 + taxes |
Annual Fee | ₹2,999 + taxes |
Welcome benefits | ₹3000 का Gift Voucher |
Minimum monthly income | ₹32000/मासिक |
Best for | Travel | Shopping | Rewards |

SBI Bank Prime Credit Card Benefits & Features
जैसा की आपको पहले बताया था की SBI Prime क्रेडिट कार्ड काफी अच्छे और प्रीमियम लाभ देता है जिनमें डाइनिंग, मूवीज, यात्रा, शॉपिंग और गोल्फ जैसे कई लाभ शामिल हैं। तो आइये SBI के इस क्रेडिट कार्ड के सभी लाभों के बारे में जानते हैं:
1. Welcome benefits:
2. Milestone Benefits:
3. Reward Points:
Spend Category | Reward Points |
---|---|
Dining, movies, groceries, departmental stores | 10 RP/100 |
Retail spends | 2 RP/100 |
Birthday spends | 20 RP/100 ((एक calendar year में 2000 रिवॉर्ड पॉइंट्स की कैपिंग हैं)) |
Reward Redemption:
- SBI के इस क्रेडिट कार्ड के गिफ्ट वाउचर को आप sbicard.com या SBI के मोबाइल ऐप के जरिये रिडीम कर सकते हो.
- Reward Value: 1 RP = ₹0.25 ( 4 Reward Points = ₹1)
4. Travel Benefits:
SBI का यह क्रेडिट कार्ड यात्रा लाभों में कई शानदार मेम्बरशिप्स प्रदान करता हैं जैसे की Trident Privilege Red Tier membership और Club Vistara membership. बाकी सभी यात्रा लाभों की जानकारी आपको निचे दी गयी हैं:
Complimentary Club Vistara Silver membership
- कार्डधारकों को Complimentary Club Vistara Silver membership मिलती हैं.
- 1 upgrade voucher मिलता हैं.
- Vistara Fights पर प्रति ₹100 खर्च करने पर आपको 9 CV पॉइंट्स मिलते हैं.
Complimentary Trident Privilege Membership
- इस क्रेडिट कार्ड के साथ कार्डधारकों को Trident Privilege Red Tier Membership भी मिलती हैं.
- Registration करने पर आपको 1000 वेलकम पॉइंट्स मिलते हैं.
- पहली बार stay करने पर आपको 1500 बोनस पॉइंट्स मिलते हैं.
- होटल की वेबसाइट से बुकिंग करने पर आपको तुरंत 10% का डिस्काउंट मिलता हैं.
- पार्टनर होटल पर ₹100 खर्च करने पर पॉइंट्स मिलते हैं.
- अगर आप night stay को बढ़ाते हैं तो आपको 1000 hotel credit मिलते हैं (इस promo code का इस्तेमाल करें).
5. Airport Lounge Benefits:
*SBI Bank Prime Credit Card Lounge Access List: click here
6. Movies & Dining Benefits:
7. Insurance Benefits:
8. Golf Benefits:
9. Fuel Surcharge:
SBI Bank Prime Credit Card Charges
Type of fee/charges | Amount |
---|---|
Joining Fee | ₹2999 + taxes |
Annual Fee | ₹2999 + taxes |
Interest Rate | 3.50% प्रति महीना (42% प्रति वर्ष) |
Add-on Card Fee | Nil |
Foreign Currency Fee | 3.5% |
Late Payment Fee | ₹0 से ₹500 तक = शून्य ₹500 से ₹1000 तक = ₹400 ₹1000 से ₹10,000 तक = ₹750 ₹10,000 से ₹25,000 तक = ₹950 ₹25,000 से ₹50,000 तक की राशि के लिए – ₹1,100 ₹50,000 से अधिक की राशि के लिए – ₹1,300 |
Eligibility Criteria
अगर आप SBI Prime क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास ये निम्न पात्रता होनी चाहिए:
Income Criteria:
Criteria | Age | Income |
---|---|---|
Salaried | 18 साल से 65 साल | ₹32,000/month |
Self-employed | 21 साल से 65 साल | ₹32,000/month |
Documents Required
Identity Proof | Address Proof | Income Proof |
---|---|---|
– आधार कार्ड – पैन कार्ड – ड्राइविंग लाइसेंस – पासपोर्ट | – आधार कार्ड – पासपोर्ट – वोटर आईडी कार्ड – ड्राइविंग लाइसेंस – बिजली का बिल | – पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप – पिछले 6 महीनों एक बैंक स्टेटमेंट – ITR return copy – Form 16 |
How to Apply SBI Bank Prime Credit Card Online
SBI Prime क्रेडिट कार्ड के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हो। अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जा सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
- सबसे पहले आपको SBI Card की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड्स के सेक्शन में जाकर SBI Prime क्रेडिट कार्ड को चुनना होगा।

- अब सामने इस क्रेडिट कार्ड की सारी जानकारी खुल जाएगी।
- इसके बाद “Apply Now” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।
- अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसे आपको सही से भर देना हैं।
- फॉर्म भरकर आपको इसे सबमिट कर देना हैं।
SBI Card Prime Application Status
SBI Card Prime का एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के लिए आपको निचे बताये गए steps को फॉलो करना होगा. इससे आप ये पता कर सकते हैं की आपका क्रेडिट कार्ड आवेदन approve हुआ हैं या नहीं?
- सबसे पहले आपको sbi card की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको Apply के सेक्शन में जाकर “Track My Application” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

- अब आपको अपना मोबाइल नंबर और application number डालना होगा.
- इसके बाद आपको Track के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं.
- क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन का स्टेटस आ जायेगा.
How to Redeem SBI Reward Points?
रिवॉर्ड पॉइंट्स को आप SBI Net Banking से रिडीम कर सकते हैं। इसके लिए आपको निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
- सबसे पहले आप SBI Net Banking के अकाउंट में लॉगिन कर लें।
- अब आप ‘redeem rewards’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको Total reward points दिख जायेंगे।
- इसके बाद आप अपने city की जानकारी भरें।
- इसके बाद Ok पर क्लिक करें।
SBI Bank Prime Credit Card Maximum Limit
किसी भी क्रेडिट कार्ड की लिमिट फिक्स नहीं होती हैं क्योंकि ये पूरी तरह से आवेदक की प्रोफाइल पर निर्भर करती हैं. क्रेडिट कार्ड की लिमिट सेट करने से पहले आवेदक की प्रोफाइल, भुगतान का तरीका और CIBIL स्कोर जैसे कई फैक्टर्स चेक किये जाते है.
शुरुआत में आपको SBI Prime क्रेडिट कार्ड की लिमिट कम मिल सकती हैं, लेकन अगर आप इस क्रेडिट कार्ड का लगातार इस्तेमाल करते हैं और समय पर भुगतान करते हैं तो आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ जाती हैं.
अगर आपको ये लगता हैं की आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट कम हैं तो आप SBI Card से लिमिट बढ़ाने के लिए अनुरोध कर सकते हैं. लेकिन आपको इस बात का ख़ास ध्यान रखना है की आप अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सही से करें.
SBI Card Prime Login Process
SBI Prime क्रेडिट कार्ड में इटरनेट बैंकिंग लॉगिन करने के लिए आपको निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
SBI Bank Prime Credit Card Pros & Cons
Pros
- यह credit card अक्सर यात्रा करने वालों के लिए एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन हैं।
- इस क्रेडिट कार्ड की वार्षिक फीस 2999 हैं, जिसे साल में ₹2 लाख खर्च करके माफ़ किया जा सकता हैं।
- यह एक ऑल राउंडर हैं जो लगभग सभी श्रेणियाँ में लाभ देता हैं।
- रोजमर्रा के खर्चों के लिए भी यह एक शानदार क्रेडिट कार्ड हैं।
Cons
- कुछ लोगों के लिए 2999 की वार्षिक फीस ज्यादा हो सकती हैं।
- इस क्रेडिट कार्ड की बेसिक रिवॉर्ड रेट थोड़ी कम हैं।
SBI Bank Prime Credit Card Customer Care
अगर आपको क्रेडिट कार्ड से समन्धित कोई भी समस्या हैं या आपको किसी भी प्रकार की सहायता की जरुरत हैं तो आप निचे बताये गए संपर्क विवरण के माध्यम से SBI Prime क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं:
FAQs:
SBI card prime annual fee कितनी हैं?

SBI Card Prime एक प्रीमियम श्रेणी का क्रेडिट कार्ड हैं जिसकी joining और annual fee ₹2,999 हैं जो रिवॉर्ड, मेम्बरशिप और lounge access जैसी कई श्रेणियों में लाभ प्रदान करता हैं।
SBI Bank Prime Credit Card Maximum Limit कितनी हैं?

किसी भी क्रेडिट कार्ड की लिमिट फिक्स नहीं होती हैं क्योंकि ये पूरी तरह से आवेदक की प्रोफाइल पर निर्भर करती हैं। क्रेडिट कार्ड की लिमिट सेट करने से पहले आवेदक की प्रोफाइल, भुगतान का तरीका और CIBIL स्कोर जैसे कई फैक्टर्स चेक किये जाते है।
SBI Prime Card Customer Care number क्या हैं?

– Email: customercare@sbicard.co
– Helpline Number: 1800 180 1290 (टोल-फ्री), 1860 500 1290, 1860 180 1290.
SBI Prime Card Eligibility Criteria क्या हैं?

– आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
– आवेदक की उम्र 21 से 65 साल के बीच में होनी चाहिए।
– आवेदक salaried या self-employed हो सकता हैं।
– आवेदक की मासिक आय ₹60,000 या इससे ज्यादा होनी चाहिए।
– आवेदक का CIBIL Score अच्छा होना चाहिए।
SBI Card Prime Login कैसे करें?

– सबसे पहले आप SBI Card की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
– इसके बाद “Login” बटन पर क्लिक करें।
– इसके बाद मोबाइल नंबर और क्रेडिट कार्ड नंबर जैसी जानकारी दर्ज करें।
– अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको OTP section में डालना होगा।
– इसके बाद आप लॉगिन हो जायेंगे।