Slice Credit Card: Slice Card एक तरह का Credit Card जो आपको Free में मिल जाता है। यह Card आपके Profit कमाने का एक साधन है। इस Card में आपका एक पैसा भी नहीं लगता है। बस यह Card का इतना मकसद है की अगर आप कही से भी इस Card के जरिये कुछ लेते है तो बस यह आपसे इतनी उम्मीद करता है की आप इसका भुगतान दिए गए समय पर कर दे। बाकि यह Card आपसे किसी प्रकार की कोई अन्य उम्मीद नहीं रखता। Slice एक Digital Financial Institution है जो आपको Online अपने Card पर Credit Limit Provide करता हैं।
Slice Credit Card
Slice एक वन-स्टॉप डिजिटल भुगतान ऐप है जो स्लाइस क्रेडिट कार्ड (NBFC) की पेशकश करने के लिए कई गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के साथ काम करता है। हर बार जब आप इस कार्ड का उपयोग करते हैं, तो आप 2% तक कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। यदि आपके पास पहले कभी क्रेडिट नहीं था, तो यह एक अच्छा विकल्प है क्योंकि इसे प्राप्त करने के नियम कठिन नहीं हैं और इससे आपको अपना क्रेडिट स्कोर बनाने में मदद मिलती है। साथ ही, इन सभी लाभों को प्राप्त करने के लिए प्रत्येक वर्ष शामिल होने या भुगतान करने के लिए कोई शुल्क नहीं है।
Charges & Fees on Slice Cards
- यंहा पर Card और Delivery की किसी प्रकार की कोई भी Fees नहीं ली जाती।
- यंहा तक की इसमें Annual, Joining और Recurring Fees बिल्क़ुल Zero हैं।
- विलम्ब शुल्क या Late-Fees 35/- रूपए Per Day Charges या 30% Charges है।
- Maximum Late- Fees 2,000 रूपए Charges है।
- Fuel Per Billing Cycle पर 4,000 रूपए से कम के लेन-देन पर 200 रुपये की छूट होगी।
- Cash Transfer करने पर जो Charges लगेगा वो इस बात पर निर्भर करेगा कि आप उसका Repayment कितने दिनों के बाद करोगे।
Eligibility For Slice Cards
Documents Required For Slice Card
Slice Credit Card Application Process
सबसे पहले आपको अपने Phone या जिस भी Device का आप इस्तेमाल करते हैं उसमे Slice Mobile Application Download करना होगा।

- आपको अपने E-mail या Google Account से Sign In करना होगा।
- फिर आपको अपना Mobile Number डालना होगा।
- अगले कदम में आपके Mobile Number पर जो OTP आएगा उसे आपको Type करना होगा।
- उसके बाद आपको अपना नाम डालना है- First Name And Last Name
- उसके बाद आपके सामने 3 अलग-अलग Category आएगी- Salaried Person, Student, या Freelancer
- इनमे से आपको कोई एक Select करनी है।
- इसके बाद आपको – Let’s Go पर Click करना होगा।
वैसे तो इसमें 18+ के ही व्यक्ति इस App में Apply कर सकते है और 18+ के व्यक्ति को थोड़ी बहुत App Information होती ही है। लेकिन जो Student Category के व्यक्ति हैं उनके लिए यदि उन्हें कुछ नहीं समझ आता तो वह नीचे दिए गए Steps Follow कर सकते है।

- यदि आप Student पर क्लिक करते हैं तो आपको कुछ अन्य Details भी Fill करनी होगी।
- इसके बाद वो आपसे आपका College का नाम मांगेगा।
- इसके बाद आपको इसमें अपने Personal Information भरने होंगे जैसे- College की Id, Graduate हुए या नहीं और Parents Occupation, आपका Address इत्यादि।
- उसके बाद के कदम में आपको अपने College Friend को Add करना होगा।
- फिर बाद में आपको अपना आधार, पैन कार्ड नंबर, और अपना Current Address Fill करना होगा।
- उसके बाद आपको अपनी Selfie Upload करनी होगी।
- उसके बाद अंत में आपको I Agree पर Click करके Signature करना होगा।
- उसके बाद आपका Application Submit हो जायेगा।
- इसमें Verification होने में थोड़ा Time लगता हैं। Minimum 1 घण्टा तो लगता ही हैं।

7 दिन के अंदर-अंदर आपको आपका Card Deliver हो जायेगा आपके Address पर और आपसे किसी प्रकार का कोई Delivery Charges नहीं लिया जायेगा।
Benefit Of Slice Card
- आपको इस Card के जरिये कुछ ही देर या कुछ ही Minute में Loan मिल जाता हैं।
- आप बहुत ही आसानी से अपने पैसो को Bank या किसी भी Wallet में Transfer कर सकते हो।
- इसके लिए आपका कुछ थोड़ा-सा Charges लगेगा पर आपका पैसा आपके पास होगा।
- आप इसके अन्तगर्त किसी भी प्रकार की कोई सी भी Shopping कर सकते हो चाहे वो Online Shoping हो या Offline।
- यंहा पर आप आसानी से No EMI Cost पर कोई भी सामान ले सकते हैं।
- इसमें आपको 10,000 से लेकर के 10 लाख तक की Credit Limit मिल जाती हैं।
- आपको इसके अंदर 2% का Cash Back भी मिलता हैं।
- आप Online या Offline कहीं पर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हो।
Slice Pay Operating Cities
आज के समय Slice लगभग भारत के सभी शहरों में मौजूद हैं जिन्हे आप नीचे देख सकते हैं:
- Ahmadabad
- Bangalore Chandigarh
- Chennai
- Coimbatore
- Delhi
- Greater Noida
- Gurgaon
- Hyderabad
- Indore
- Jaipur
- Kancheepuram
- Manipal
- Mumbai
- Mysore
- Nagpur
- Nashik
- Pune
- Surat
- Thiruvallur
- Vellore
- Visakhapatnam
इन Cities और भी कुछ Cities हो सकती हैं ये सब आपको आपके Phone में इस App के जरिये मिल जाएगी। आप Slice Pay Loans Online Apply कर सकते हैं।
Why is Slice Pay Account Rejected
आप जब भी अपना Slice Pay Account बनाते हैं तो अधिक Chance Approval होने का होता है लेकिन किसी कारणवश आपको Approval नहीं मिल पाता हैं-
- आपके द्वारा Upload किये गए Documents Unreadable या Edited हो सकते है।
- जब आप Form Submit करने से पहले जो Selfie लेते हैं वो हो सकता हैं की अस्पष्ट हो या Official Documents
से Match नहीं खाती हो। - आपका पहले से ही Slice Pay पर Account मौजद हो ।
- College Id Proof Informal हो।
- Slice या किसी अन्य Credit देने वाले Platform पर Default Repayment या समय पर भुगतान न किया गया हो।
अगर आप Slice Application करने के बारे में सोच रहे हैं तो इन सभी बातो को अच्छे से ध्यान में रखे। Slice Application के लिए सभी Applicant को एक Credit Score देता हैं, जो आवेदक के बारे में Collect Information के आधार पर सैकड़ो कारको से प्राप्त होता हैं। बताइये गए कारणों के आलावा और भी कारण हो सकते हैं जिसकी वजह से क्रेडिट Score कम हो सकता हैं।
Product And Services
Finance के साथ सबसे अच्छा Experience सुनिश्चित करने के अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए, हमारे पास App में ही हमारी मुख्य Offers हैं।
1- The Slice Card
एक बार जब कोई Customors Sign Up करता है और Slice Credit के लिए Application करता है, तो उन्हें कुछ घंटों में एक Slice Card सौंपा जाता है। Virtual Card में CVV और Expiry के साथ 16 अंकों का Unique नंबर होता है, जो किसी भी Transactional Card के समान होता है। Card का उपयोग Internet पर किसी भी प्रकार की खरीदारी की सुविधा के लिए किया जा सकता है। हमारे पास पहले से ही 1000+ Merchant हैं जिनमें कुछ सबसे प्रतिष्ठित Brad जैसे Amazon, Flipkart, Myntra, Zomato, Swiggy, Paytm आदि शामिल हैं।
उसी Slice Card का एक Physical Edition भी Customors को भेजा जाता है जिसे Card स्वीकार करने की सुविधा वाले व्यापारियों पर Debit/Credit Card के रूप में उपयोग किया जा सकता है। आप इसे अभी खरीदने और बाद में भुगतान करने के लिए Offline भी उपयोग कर सकते हैं!
यह भारत में किसी भी Credit Card से बेहतर है। यह एक 0 Chargs Card है और जब आप भुगतान करते हैं तो आप कुछ भी अतिरिक्त भुगतान नहीं करते हैं।
2- Bank Transfer
हम समझते हैं कि सभी लेन-देन Online नहीं होते हैं, खासकर Indian Demography में। हम भारतीयों को Cash बहुत पसंद है और हमारे दिन-प्रतिदिन के बहुत से लेन-देन इससे Fast होते हैं। Slice पर, हम इसे समझते हैं और इसलिए हमारे पास एक अनूठी Product Services है जिसमें उपयोगकर्ता अपने Bank Account में Cash के रूप में Slice Credit को आसानी से Transfer कर सकते हैं।
इसे वापस लिया जा सकता है, उनके मौजूदा Bank Businessman के माध्यम से इस्तेमाल किया जा सकता है, दूसरे Account में भेजा जा सकता है – जैसा कि उपयोगकर्ता इसे उपयोग करने के लिए उपयुक्त समझता है।
Who Can Use This Credit And Where
College के Students से लेकर Salaried Professionals तक – हर कोई इस Card का उपयोग करने और अब कुछ भी खरीदने के लिए स्वतंत्रता का आनंद पहले ले सकता है और बाद में भुगतान कर सकता हैं।
आपका Slice Card आपके Bank Account और Paytm को भी Top-Up कर सकता है। Cash की जरूरत है तो अपने Bank Account में पैसे Transfer करें और अपनी सुविधानुसार इसका इस्तेमाल करें। Paytm पर शानदार छूट देखें कुछ ही Tap में Wallet को Top-Up करें। इस तरह से आप इसका उपयोग इन चीजों में और यहाँ कर सकते हो।
FAQs:
Slice Credit Card क्या है?
Slice Card एक तरह का Credit Card जो आपको Free में मिल जाता है। यह Card आपके Profit कमाने का एक साधन है। इस Card में आपका एक पैसा भी नहीं लगता है। बस यह Card का इतना मकसद है की अगर आप कही से भी इस Card के जरिये कुछ लेते है तो बस यह आपसे इतनी उम्मीद करता है की आप इसका भुगतान दिए गए समय पर कर दे।
Slice Pay Account Reject क्यों होता हैं?
आपके द्वारा Upload किये गए Documents Unreadable या Edited हो सकते है। जब आप Form Submit करने से पहले जो Selfie लेते हैं वो हो सकता हैं की अस्पष्ट हो या Official Documents से Match नहीं खाती हो। आपका पहले से ही Slice Pay पर Account मौजद हो|
Slice Credit Card के लाभ बताइये?
आपको इस Card के जरिये कुछ ही देर या कुछ ही Minute में Loan मिल जाता हैं। आप बहुत ही आसानी से अपने पैसो को Bank या किसी भी Wallet में Transfer कर सकते हो। इसके लिए आपका कुछ थोड़ा-सा Charges लगेगा पर आपका पैसा आपके पास होगा।
Slice Credit Card की पात्रता बताइये?
इस Card का इस्तेमाल कोई भी व्यक्ति कर सकता हैं। इसमें Age Limit नहीं हैं लेकिन इसे कम से कम 18 वर्षीय व्यक्ति का होना अनिवार्य है अर्थात उस व्यक्ति की आयु 18 से कम नहीं होनी चाहिए। आपका Cibil Score 700 से ज्यादा होना चाहिए यदि आपको ज्यादा Earn करना है तो।
Slice Credit Card पर Product And Services बताइये?
एक बार जब कोई Customors Sign Up करता है और Slice Credit के लिए Application करता है, तो उन्हें कुछ घंटों में एक Slice Card सौंपा जाता है। Virtual Card में CVV और Expiry के साथ 16 अंकों का Unique नंबर होता है, जो किसी भी Transactional Card के समान होता है।