Club Vistara SBI Card PRIME: SBI का प्रीमियम ट्रेवल क्रेडिट कार्ड, लाभ, पात्रता, फीस, ऑनलाइन आवेदन

Club Vistara SBI card Prime एक प्रीमियम केटेगरी का ट्रेवल क्रेडिट कार्ड हैं जिसे SBI ने Vistara Airlines के साथ मिलकर लांच किया हैं। SBI का यह क्रेडिट ट्रेवल पर प्रीमियम लेवल के लाभ देता हैं। इस क्रेडिट कार्ड के भी 2 वैरिएंट्स हैं – Club Vistara SBI Credit Card PRIME और Club Vistara SBI Credit Card.

पहले ये दोनों क्रेडिट कार्ड्स MasterCard प्लेटफार्म के साथ आया करते थे, लेकिन बैन लगने के बाद इन क्रेडिट कार्ड्स को मास्टरकार्ड के साथ लांच करना बंद कर दिया था. अब ये क्रेडिट कार्ड्स सिर्फ VISA Signature Platform के साथ ही आते हैं.

Club Vistara SBI Bank Card PRIME मुख्य रूप से आपको यात्रा लाभ देता हैं जिसमें वेलकम लाभ के तौर पर आपको एक Premium Economy class का टिकट मिल जाता हैं. इसके अलावा इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको इंश्योरेंस और air accidental cover जैसे फायदे भी मिल जाते हैं.

तो चलिए, इस आर्टिकल में Club Vistara SBI Credit Card PRIME के लाभ, फीचर्स और पात्रता के बारे में डिटेल में जानते हैं.


Club Vistara SBI Card PRIME Review

Club Vistara SBI Bank Card PRIME एक प्रीमियम केटेगरी का ट्रेवल क्रेडिट कार्ड हैं जिसकी जोइनिंग और वार्षिक फीस ₹2999 हैं. इस क्रेडिट कार्ड से आप काफी सस्ते में और सुविधा के साथ ट्रेवल कर सकते हैं, क्योंकि इसमें आपको Vistara Airlines का एक Premium Economy class टिकट मिलता हैं.

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको domestic airport lounge visit का लाभ भी मिल जाता हैं और इसी के साथ रोजमर्रा के खर्चों पर आपको 4 CV (Club Vistara) पॉइंट्स मिल जाते हैं.


Club Vistara SBI Credit Card PRIME Highlights

Joining Fee₹2999 + taxes
Annual Fee₹2999 + taxes
Welcome Benefits 1 Premium Economy class ticket मिलता हैं.
Best forTravel
sbi club vistara credit card
  • Joining Fee: ₹2999 + taxes
  • Annual Fee: ₹2999 + taxes
  • Welcome Benefits: 1 Premium Economy class ticket मिलता हैं.

Club Vistara SBI Credit Card Prime Benefits & Features

एक प्रीमियम ट्रेवल क्रेडिट कार्ड होने के नाते ये क्रेडिट कार्ड यात्रा के अलावा आपको कई श्रेणियों में लाभ प्रदान करता हैं जिनकी जानकारी आपको निचे दी गयी हैं:

1. Welcome Benefits

  • Annual Fee का पेमेंट करने पर आपको वेलकम गिफ्ट में E-Gift Voucher के तौर पर 1 Premium Economy ticket मिलता हैं.
  • गिफ्ट वाउचर वार्षिक फीस का भुगतान करने के 15 दिनों के बाद आपको ईमेल के माध्यम से भेज दिया जाता हैं.

2. Reward Points

  • कार्डधारकों को फ्यूल के साथ सभी प्रकार की श्रेणियों में ₹200 खर्च करने पर 4 CV पॉइंट्स मिलते हैं.

Reward Redemption:

  • CV रिवॉर्ड पॉइंट्स को आप फ्लाइट्स बुकिंग और, reservations, class upgarde में रिडीम कर सकते हो।
  • 1 Club Vistara (CV) Point = ₹0.20.

3. Milestone Benefits

  • कार्ड जारी होने के 90 दिनों के भीतर ₹75,000 खर्च करने पर आपको 3000 बोनस CV पॉइंट्स मिलते हैं.
  • एक साल में ₹1.5 लाख, ₹3 लाख, ₹4.5 लाख और ₹8 लाख खर्च करने पर आपको 1 Premium Economy ticket मिलता हैं.
  • एक साल में ₹8 लाख खर्च करने पर ₹10,000 कीमत का 1 Hotel E-voucher मिलता है.

4. Priority Pass Membership

  • कार्डधारकों को $99 की complimentary Priority Pass Program की मेम्बरशिप मिलती हैं.
  • एक साल में कार्डधारकों को 4 complimentary interational lounge विजिट की सुविधा मिलती हैं.

5. Domestic Airport Lounge Access

  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको एक साल में 8 complimentary Domestic Airport lounges विजिट की सुविधा मिलती हैं (एक क्वार्टर में अधिकतम 2 बार).

6. Insurance Benefits

  • कार्ड खो जाने पर आपको ₹1 लाख का liability cover मिलता हैं.
  • कार्डधारकों को ₹1 करोड़ तक का Air Accident Cover मिलता हैं.
  • एक साल में आप 6 फ्लाइट्स तक फ्री में कैंसल कर सकते हैं.
Insurance CategoryAmount
Ticket Cancellation ₹3500/cancellation
Air Accident cover₹1 करोड़
Delay of check-in baggage₹7000
Baggage Damage₹5000
Lost of Baggage₹72000
Lost of Travel Documents₹12,500
Lost Card Liability ₹1 लाख

Club Vistara SBI Credit Card Prime Charges & Fee

Joining Fee₹2999 + taxes
Annual Fee₹2999 + taxes
Interest Rate3.50% प्रति महीना (42% प्रति वर्ष)
Add-on Card FeeNil
Foreign Currency Fee3.5%
Late Payment Charges
₹0 से ₹500 तक = शून्य
₹500 से ₹1000 तक = ₹400
₹1000 से ₹10,000 तक = ₹750
₹10,000 से ₹25,000 तक = ₹950
₹25,000 से ₹50,000 तक की राशि के लिए – ₹1,100
₹50,000 से अधिक की राशि के लिए – ₹1,300

Club Vistara SBI Credit Card Prime Eligibility Criteria

अगर आप SBI के इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके ये निम्न पात्रताएँ होनी चाहिए:

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • आवेदक की उम्र 21 से 65 साल के बीच में होनी चाहिए.
  • आवेदक salaried या self-employed हो सकता हैं.
  • आवेदक का CIBIL Score अच्छा होना चाहिए.

Documents Required

Identity ProofAddress ProofIncome Proof
– आधार कार्ड
– पैन कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– पासपोर्ट
– आधार कार्ड
– पासपोर्ट
– वोटर आईडी कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– बिजली का बिल
– पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
– पिछले 6 महीनों एक बैंक स्टेटमेंट
– ITR return copy
– Form 16

Club Vistara SBI Credit Card Prime Apply Online

Club Vistara SBI Credit Card Prime के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हो. अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप अपनी नजदीकी बैंक शाखा में जा सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको SBI card की ऑफिसियल वेबसाइट sbicard.com पर जाना हैं.
  • इसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड के सेक्शन में जाकर Club Vistara SBI Bank Card Prime को चुनना होगा.
sbi vistara car prime apply online
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसे आपको सही से भर देना हैं.
  • फॉर्म भरकर आपको इसे सबमिट कर देना हैं.
  • इसके बाद बैंक के कर्मचारी आपसे संपर्क करेंगे और आगे के प्रोसेस के बारे में बताएंगे.
  • पूरा आवेदन हो जाने के कुछ दिनों के बाद क्रेडिट कार्ड आपके एड्रेस पर पहुंच जायेगा.

Club Vistara SBI Card Credit Limit

वैसे किसी भी क्रेडिट कार्ड की लिमिट फिक्स नहीं होती हैं, इसलिए SBI ने भी फिलहाल Club Vistara SBI Credit Card Prime की लिमिट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. हर एक क्रेडिट कार्ड की लिमिट अलग-अलग होती है, जो मुख्य रूप से कार्डधारक की इनकम और क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती हैं.

किसी भी क्रेडिट कार्ड की लिमिट फिक्स नहीं होती हैं क्योंकि ये पूरी तरह से आवेदक की प्रोफाइल पर निर्भर करती हैं. क्रेडिट कार्ड की लिमिट सेट करने से पहले आवेदक की प्रोफाइल, भुगतान का तरीका और CIBIL स्कोर जैसे कई फैक्टर्स चेक किये जाते है.

अगर आपको शुरुआत में क्रेडिट कार्ड की लिमिट कम मिलती है तो आप SBI के कस्टमर केयर नंबर से संपर्क कर सकते हैं और क्रेडिट लिमिट बढ़ाने का अनुरोध कर सकते हैं.


Customer Care Number

अगर आपको क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित कोई भी समस्या हैं या आपको किसी भी प्रकार की सहायता की जरुरत हैं तो आप निचे बताये गए संपर्क विवरण के माध्यम से Club Vistara SBI Bank Credit Card Prime कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं:

  • Email: customercare@sbicard.co
  • Helpline Number: 1800 180 1290 (टोल-फ्री), 1860 500 1290, 1860 180 1290.

FAQs:

Club Vistara SBI Card annual fee कितनी हैं?

club vistara sbi card prime

Club Vistara SBI Card एक प्रीमियम केटेगरी का ट्रेवल क्रेडिट कार्ड हैं जिसकी जोइनिंग और वार्षिक फीस ₹2999 हैं. इस क्रेडिट कार्ड से आप काफी सस्ते में और सुविधा के साथ ट्रेवल कर सकते हैं.

Club Vistara SBI Card Credit Limit कितनी हैं?

club vistara sbi card prime

वैसे किसी भी क्रेडिट कार्ड की लिमिट फिक्स नहीं होती हैं, इसलिए SBI ने भी फिलहाल Club Vistara SBI Card की लिमिट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. हर एक क्रेडिट कार्ड की लिमिट अलग-अलग होती है, जो मुख्य रूप से कार्डधारक की इनकम और क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती हैं.

Club Vistara SBI card benefits क्या हैं?

club vistara sbi card prime

Club Vistara SBI Card मुख्य रूप से आपको यात्रा लाभ देता हैं जिसमें वेलकम लाभ के तौर पर आपको एक Premium Economy class का टिकट मिल जाता हैं. इसके अलावा इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको इंश्योरेंस और air accidental cover जैसे फायदे भी मिल जाते हैं.

Club Vistara SBI Card Eligibility Criteria क्या हैं?

club vistara sbi card prime

– आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
– आवेदक की उम्र 21 से 65 साल के बीच में होनी चाहिए.
– आवेदक salaried या self-employed हो सकता हैं.
– आवेदक का CIBIL Score अच्छा होना चाहिए.

क्या Club Vistara SBI Card में lounge visit की सुविधा मिलती हैं?

club vistara sbi card prime

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको एक साल में 8 complimentary Domestic Airport lounges विजिट की सुविधा मिलती हैं (एक क्वार्टर में अधिकतम 2 बार). इसके अलावा एक साल में कार्डधारकों को 4 complimentary international lounge विजिट की सुविधा मिलती हैं

Leave a Comment