Lumpsum Calculator – Investment Calculator

Invested Amount:
Estimated Return:
Total Value:

Lumpsum Calculator: एक lumpsum निवेश में निवेशक एक ख़ास mutual fund में एक बार में महत्वपूर्ण राशि का निवेश करता हैं। जबकि एक SIP या Systematic Investment Plan निवेश में हर महीने एक छोटी राशि का निवेश करता हैं।

Mutual Funds में निवेश के इन दोनों तरीकों के ही अपने-अपने फायदे हैं। हालांकि, lumpsum निवेश के तरीकें को ज्यादातर निवेशक चुनते हैं, क्योंकि इसमें निवेशक को कम variables शामिल होते हैं, इसलिए इसमें ज्यादा return मिलता हैं। अगर आप भी lumpsum mutual funds में निवेश करते हैं तो इसका return का अनुमान लगाने के लिए आप SIP Lumpsum Calculator का उपयोग कर सकते हैं।

What Is A Lumpsum Calculator?

Lumpsum Calculator एक ऐसा ऑनलाइन टूल है हैं जो आपके lumpsum investment के return का अनुमान लगाने में आपकी मदद करता हैं। एक lumpsum calculator की मदद से आप बड़ी तेज़ी और आसानी के साथ अपने return की गणना कर सकते हैं।

एक ऑनलाइन lumpsum कैलकुलेटर में आपको investment amount, return rate और investment duration को दर्ज करना होता हैं। इस कैलकुलेटर की मदद से आपको ये समझने में मदद मिलती हैं की आपका lumpsum निवेश आपके निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करते हैं या नहीं।

Benefits of lumpsum mutual fund investments

Benefits of lumpsum mutual fund investments

How Does a Lumpsum SIP Calculator Help You?

निवेशक अपने lumpsum mutual fund निवेश के return का अनुमान लगाने के लिए इस calculator का उपयोग करते हैं। एक सटीक lumpsum calculator के उपयोग करने के फायदे आपको निचे दिए गए हैं।

  • यह कैलकुलेटर आपको lumpsum निवेश के return का अनुमान लगाने में बहुत मदद करते हैं। बिल्कुल सटीक जानकारी पाने के लिए आपको निवेश राशि, return rate और निवेश की अवधि को बिल्कुल सही से दर्ज करना होता हैं।
  • जब आपको अपने निवेश के return का अनुमान हो जाता हैं तो आप आसानी से एक बेहतर वित्त योजना बना सकते है।
  • अगर आप lumpsum Calculator का उपयोग करते हैं तो आप गलतियों से बच सकते हैं, और आपका समय भी बचेगा।
  • अगर आपने पहले कभी भी lumpsum calculator का इस्तेमाल नहीं हैं तो भी आप इसे आसनी से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक्सपर्ट होने की जरुरत नहीं हैं।

SIP vs Lumpsum

SIP vs Lumpsum

How To Calculate Lumpsum Mutual Fund Returns?

लगभग सभी lumpsum कैलकुलेटर म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश के return की गणना करनी के लिए एक ख़ास विधि का इस्तेमाल करते है। इसका फार्मूला कुछ इस प्रकार का है:

A = P (1 + r/n) ^ nt

इस फॉर्मूले में:

  • A = Estimated Return
  • P = Present Value
  • r = Rate of return
  • t = Duration of investment
  • n = Number of compounded interests in a year

इसे और अच्छे से समझने के लिए एक उदाहरण की मदद लेते हैं:

मान लेते हैं की एक व्यक्ति ने 5 सालों के लिए 12% की return rate के साथ 15 लाख रुपये का निवेश किया हैं, इस स्थिति में उसका return होगा:

A = Rs. 15, 00,000 (1 + 12%) ^ 5

A = ₹26, 43, 513.

यानी की निवेशक को 5 सालों के बाद में ₹26, 43, 513 का कुल return मिलेगा। यह गणना काफ़ी मुश्किल हैं जो अधिकतर निवेशकों के समझ से बाहर हो सकती हैं। इसलिए आपको हमेशा एक lumpsum कैलकुलेटर का इस्तेमाल करना चाहिए।

How To Use Loanmafiya Lumpsum Calculator?

हमारे Loanmafiya के lumpsum calculator को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान हैं आपको बस निचे बताये हुए steps को फॉलो करना हैं:

  • सबसे पहले आपको investment amount को डालना होगा।
  • इसके बाद आपको annual return rate को दर्ज करना होगा
  • अब आपको investment duration को दर्ज करना हैं।

सभी values को दर्ज करने के बाद lumpsum calculator आपको गणना करके आपके निवेश के रिटर्न की पूरी जानकारी दे देगा।

Benefits Of Using Lumpsum Calculator

एक lumpsum Calculator बहुत ही शानदार फाइनेंसियल टूल हैं, जिसे इस्तेमाल करने के कई फायदे हैं:

  • Mutual Fund में निवेश के return की सटीक गणना करना काफ़ी मुश्किल हैं क्योंकि ये बाज़ार के जोखिमों पर निर्भर करते हैं। एक lumpsum कैलकुलेटर आपको आपके निवेश का एक सटीक अनुमान लगाने में मदद करता हैं।
  • इसकी मदद से आप अपने निवेश का अनुमान लगाकर एक अच्छी फाइनेंसियल योजना बना सकते हैं।
  • यह एक ऑनलाइन टूल हैं, आप इसे जब चाहे इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • Lumpsum Calculator आपका समय भी बचाता हैं, क्योंकि ऐसी calculations में काफ़ी समय और मेहनत लगती हैं।

Related Calculators:

Mutual Fund SIP CalculatorMutual Fund Returns Calculator

Lumpsum Calculator – FAQs

Lumpsum Calculator क्या होता हैं?

Lumpsum Calculator एक ऐसा ऑनलाइन टूल है हैं जो आपके lumpsum investment के return का अनुमान लगाने में आपकी मदद करता हैं। एक lumpsum calculator की मदद से आप बड़ी तेज़ी और आसानी के साथ अपने return की गणना कर सकते हैं।

Lumpsum Calculator में कोनसा फार्मूला इस्तेमाल होता हैं?

A = P (1 + r/n) ^ nt

क्या lumpsum calculators बिल्कुल सही जानकारी देते हैं?

Mutual Funds Lumpsum calculators आपके द्वारा दर्ज की गयी values के आधार पर return का सही अनुमान लगाते हैं। आप इस बात का ध्यान रखे की ये बाजार के जोखिमों को ध्यान में नहीं रखते हैं।

क्या Lumpsum, SIP से बेहतर होता हैं?

Lumpsum आपके लिए तब लाभदायक हैं जब आप low market के समय में निवेश करते हैं। वहीं दूसरी और, SIP निवेश के आप मार्केट में कभी भी निवेश कर सकते हैं। निवेश जिन्हे मार्केट के उतार-चढ़ाव से मतलब नहीं हैं वो lumpsum में निवेश करते हैं।