Personal Loan Kaise Le: नमस्ते ! मित्रो हम कभी भी हमारी जिंदगी में कितना भी कमा ले लेकिन हमें फिर भी कभी न कभी पैसो की जरूरत पड़ ही जाती है क्योकि बढ़ती हुई आबादी और महंगाई है । इसमें हम सब के खर्चे इतने बढ़ गए है की जो हम लोग कमाते है उस में काम ही नहीं चल पाता है ऐसे में हम पैसो के बिना कुछ भी नहीं कर सकते है।
Personal Loan Kaise Le
अपने किसी दोस्त से कुछ पैसे उधार लेने चले जाते है और आप सोचते हो की जब भी मेरे पास पैसे होंगे तो में इसको वापस कर दूंगा । अब आप अपने दोस्त को जाकर कहते हो की भाई मेरे को कुछ समय के लिए पैसे उधार चाहिए लेकिन आपका दोस्त आपको पैसे देने से बिलकुल मना कर देता है ।
क्योकि उसके पास भी इतने पैसे नहीं होते है की वो आपको दे सके अब आप वहाँ से निराश होकर वापस आ जाते हो और आपको कुछ भी समझ नहीं आता है की अब क्या करे लेकिन मित्रो अब आपको बिल्कुल भी परेशान होने की कोई भी जरूरत नहीं क्योकि आज में आपकी इस पैसे की समस्या को हमेशा के लिए ख़त्म करने वाली हूँ।
मै नम्रता आज आपको बताउंगी की । Online Loan के लिए Apply कैसे कर सकते है और उस APPLICATION का नाम है Personal Loan अब बात आती है यह होता क्या है? आप Personal Loan कैसे लें । सकते है चाहे आप Salaried, Self-Employed, Perfessionals या फिर Businessman हो। Personal Loan लेने के लिए आपको किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, Personal Loan कौन–कौन ले सकता है, Personal Loan लेने के क्या-क्या फायदे और नुकसान है।

Personal Loan
आपको कितने रूपए तक का Personal Loan मिल सकता है, लोन को वापस लौटाने के लिए आपको कितने महीनो का समय मिलता है, Personal Loan पर आपको ब्याज कितने % का देना होगा और बहुत सारे लोगो का कहना है Personal Loan लेने के बाद बहुत सारे Axtra Charg देने होते है क्या ये सही है और अगर सही है तो आपको वो कौन-कौन से Charges देने होते है यह सब कुछ आज में आपको इस पोस्ट के जरिये में बताने वाली हूँ । तो चलिए जानते है।
Personal Loan क्या होता है
- इस लोन को आप अपनी Education पर इस्तेमाल कर सकते हो।
- इस लोन से आप घूमने जा सकते हो।
- इस लोन से आप किसी का भी इलाज करा सकते हो।
- इस लोन से आप किसी की भी शादी करवा सकते है।
- इस लोन से आप अपना घर बना सकते है।
- इस लोन से आप अपने घर में कोई भी चीज ला सकते है।
- इस लोन से आप अपना नया मोबाईल फ़ोन ला सकते हो
- इस लोन से आप किसी भी प्राकर का लोन बड़ी ही आसानी से भर सकते हो।
- इस लोन से आप किसी भी चीज का रिचार्ज करा सकते हो।
Benefits
- मित्रो यह एक ऐसा Loan है जो बिलकुल Unsecured है। जैसे की अगर आप गोल्ड लोन लेते हो तो आप को गोल्ड देना होता है और यदि आपको होम लोन लेना होता है तो होम Papers देने होते है। ऐसे ही यदि आप Personal Loan लेते है तो आपसे किसी भी प्रकार का कुछ भी उधर नहीं दिया जाता।
- यह लोन आपके Credit Score के आधार पर दिया जाता है।
- ये क्रेडिट स्कोर 900 में काउंट किया जाता है जिसमे की 750 से ऊपर का Credit Score अच्छा माना जाता है। क्रेडिट स्कोर को CIBIL Score भी कहते है अगर आपका CIBIL SCORE अच्छा तो आपको Personal लोन बड़ी आसानी से मिल जाता है।
- यह लोन आप किसी भी काम के लिए ले सकते हो आपसे इसके बारे में कुछ नहीं पूछा जाता।
- यह लोन बहुत ही कम Documents के जरिये मिल जाता है।
- हम लोन आपको बहुत ही जल्द मिल जाता है Approved होकर।

Eligibility of criteria
- मित्रो Salaried/Self-Employed, Professionals, Businessman बड़ी ही आसानी से ले सकते है।
- यदि आप Salaried/Self-Employed है तो आपकी उम्र 21 साल और 65 साल तक होनी चाहिए
- यदि आप Professionals, Businessman है तो आपकी उम्र 25 साल और 65 साल तक होनी चाहिए।
- यदि आप Professionals, Businessman है तो आपका Business 3 साल पुराना होना आवश्यक है।
- इसी के साथ आपकी Yearly Income और यहाँ तक की आपका कोई और लोन चल रहा है क्या वो देखा जाता है।
- इसी के साथ आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना बहुत जरुरी है।
Importent Documents
Maximum Loan
मित्रो यह लोन आप 50,000 रूपए और 25 लाख रूपए तक ले सकते हो।
लोन वापस करने का समय
मित्रो आप जो यह लोन लेने वाले हो उसे चुकाने के लिए आप के पास 1 साल से 5 साल तक का समय मिल सकता है।

पर्सनल लोन देने वाले टॉप बैंक
Bank का नाम | ब्याज दर | लोन की राशि |
---|---|---|
State Bank of India | 9.60% – 15.30% प्रति वर्ष | 15 लाख रुपये तक |
ICICI Bank | 10.50% से 18.49% प्रति वर्ष | 20 लाख तक |
HDFC Bank | 10.50% से 21.50% प्रति वर्ष | 15 लाख रुपये तक |
Axis Bank | 12% से – 24% प्रति वर्ष। | 50,000 से 15 लाख रुपये |
Bajaj Finserv | 13% से 16% प्रति वर्ष | 25 लाख रुपये तक |
लोन पर कितने % का ब्याज लगेगा
इसमें आपको 12% कम से कम और ज्यादा से ज्यादा 20% का ब्याज लगेगा है।
मित्रो आज आप सभी ने इस पोस्ट के जरिये जाना है की Personal Loan होता क्या है? आप Personal Loan कैसे ले सकते है चाहे आप Salaried, Self-Employed, Perfessionals या फिर Businessman हो। Personal Loan लेने के लिए आपको किन – किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, Personal Loan कौन – कौन ले सकता है, Personal Loan लेने के क्या – क्या फायदे और नुकसान है, आपको कितने रूपए तक का Personal Loan मिल सकता है।
लोन को वापस करने के लिए आपको कितने महीनो का समय मिलता है, Personal Loan पर आपको ब्याज कितने % का देना होगा और बहुत सारे लोगो का कहना है Personal Loan लेने के बाद बहुत सारे एक्स्ट्रा चार्ज देने होते है क्या ये सही है और अगर सही है तो आपको वो कौन–कौन से चार्जेज देने होते है।
FAQs:
पर्सनल लोन क्या होता है?
पर्सनल का मतलब होता है आप अपनी खुद की जरूरत पूरी करने के लिए लोन लेते हो जैसे की।इस लोन को आप अपनी Education परइस्तेमाल कर सकते हो।,इस लोन से आप घूमने जा सकते हो।,इस लोन से आप किसी का भी इलाज करा सकते हो।,इस लोन से आप किसी की भी शादी करवा सकते है।,इस लोन से आप अपना घर बना सकते है।,
Benefits क्या है?
मित्रो यह एक ऐसा लोन है जो बिलकुल Unsecured है। जैसे की अगर आप गोल्ड लोन लेते हो तो आप को गोल्ड देना होता है और यदि आपको होम लोन लेना होता है तो होम पेपर्स देने होते है। ऐसे ही यदि आप पर्सनल लोन लेते है तो आपसे किसी भी प्रकार का कुछ भी उधर नहीं दिया जाता।यह लोन आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर दिया जाता है।
लोन को लेने के लिए जरुरी दस्तावेज क्या -क्या होंगे?
Colour Photographs, PAN Card, Signature, Identity Proof, Address Proof, Income Proof,इन सभी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
Mximum Loan कितना मिलेगा?
मित्रो यह लोन आप 50,000 रूपए और 25 लाख रूपए तक ले सकते हो।
लोन वापस करने के लिए कितना समय मिलता है?
मित्रो आप जो यह लोन लेने वाले हो उसे चुकाने के लिए आप के पास 1 साल से 5 साल तक का समय मिल सकता है।