Atal Pension Yojana Calculator Online (Free)

Atal Pension Yojana Calculator

APY यानि की Atal Pension Yojana Calculator एक ऐसा टूल हैं जो आपको अटल पेंशन योजना में निवेश की गयी राशि पर प्राप्त वास्तविक ब्याज को निर्धारित करने में मदद करता हैं। इस कैलकुलेटर का उपयोग करके आप ये जान सकते हैं की आपके द्वारा निवेश की गयी राशि पर आपको कितना ब्याज मिलेगा और ये भी बताता है की आपको किस उम्र में इस स्कीम में निवेश करना चाहिए।

Atal Pension Yojana calculator आपकी सुविधा के लिए बहुत ही सटीकता के साथ तुरंत ब्याज दर की जानकारी देता हैं। इससे आपको बिना किसी गलती के बिल्कुल सटीक जानकारी मिलती हैं। इसलिए यह कैलकुलेटर पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के काफी फायदेमंद है।

What is Atal Pension Yojana Scheme – अटल पेंशन योजना क्या हैं?

Atal Pension Yojana एक पेंशन स्कीम हैं जिसे यूनियन बजट 2015 – 2016 के दौरान लांच किया गया था। अटल पेंशन योजना की शुरुआत मुख्य रूप से असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को पेंशन स्कीम में शामिल करने के लिए की गयी थी।

इस योजना को Pension Funds Regulatory Authority of India (PFRDA) के द्वारा मैनेज किया जाता हैं। इस योजना में शामिल होने के लिए आवेदक की उम्र 18 से लेकर 40 साल के बीच में होनी चाहिए। इसके अलावा इस योजना में कम से कम 20 साल के लिए निवेश किया जाता हैं और 60 साल के होने तक उन्हें निवेश करना होता हैं। 60 वर्ष के हो जाने के बाद उन्हें हर महीने पेंशन मिलती रहती हैं।

इस योजना में मासिक पेंशन ₹1,000 से ₹5000 तक हो सकती हैं, यह आपके निवेश की गयी राशि पर निर्भर करती हैं।

How Atal Pension Yojana Calculator Work?

जब भी हम Atal Pension Yojana के बारे में सुनते हैं तो सबसे बड़ा सवाल हमारे दिमाग में ये आता हैं की हमें कितना भुगतान करना होगा? वैसे मुख्य रूप से ये दो कारकों पर निर्भर करता हैं।

  • आप कितनी पेंशन की राशि प्राप्त करना चाहते हैं।
  • अपने किस उम्र में इस योजना के लिए आवेदन किया हैं।

यदि आप 18 साल की उम्र में इस योजना में ज्वाइन करते हैं तो आपका मासिक प्रीमियम काफी कम रहता हैं और ऐसा इसलिए क्योंकि आपको पेंशन प्राप्त पेंशन की राशि प्राप्त करने के लिए अभी 42 साल के लिए इस योजना में निवेश करना होगा और अगर आप 40 साल की आयु में इस योजना में शामिल होते हैं तो आपका प्रीमियम काफी ज्यादा होगा क्योंकि आपके निवेश में केवल 20 साल बाकी हैं।

Atal Pension Yojana Calculation Formula

Atal Pension Yojana के लिए गणना करने का फार्मूला कुछ इस प्रकार का हैं:

APY = (1 + r/n)n – 1

  • r = interest rate (ब्याज दर)
  • n = प्रति वर्ष चक्रवृद्धि ब्याज की संख्या

How To Use Atal Pension Yojana Calculator?

APY Calculator का user-interface सरल हैं और इसका उपयोग करना भी काफी आसान हैं। आपको बस अपनी वर्तमान आयु और वांछित पेंशन राशि को दर्ज करना होता हैं। इसके बाद कैलकुलेटर आपको मासिक निवेश, कितने सालों के लिए निवेश करना हैं और कुल कितना निवेश करना हैं, इसकी जानकारी प्रदर्शित कर देगा।

चलिए एक उदहारण से समझते हैं:

मान लेते हैं की एक लाभार्थी की आयु अभी 20 साल हैं। अब वो चाहता हैं की रिटायरमेंट के बाद उसे हर महीने ₹3000 की पेंशन मिले। अब उसे हर महीने कितना निवेश करना हैं यह जानने के लिए वो atal pension yojana calculator का उपयोग कर सकता हैं।

आपको कैलकुलेटर में ये values दर्ज करनी होगी:

  • आपकी वर्तमान आयु: 20 साल
  • मासिक पेंशन जो आप चाहते हैं: ₹3000

इसके बाद APY calculator तुरंत ही आपको गणना करके बता देगा की आपको हर महीने कितनी राशि का निवेश करना हैं और येभी बता देगा की आपको कुल कितना निवेश करना हैं।

Eligibility For Atal Pension Yojana

APY का लाभ लेने के लिए आपके पास ये निम्न पात्रता होनी चाहिए:

  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 साल से लेकर 40 साल के बीच में होनी चाहिए।
  • आवेदक को कम से कम 20 साल के लिए निवेश करना होगा।
  • लाभार्थी के पास आधार कार्ड और मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • आवेदक के पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए।

Benefits Of Using the Atal Pension Yojana Calculator

Atal pension Yojana की शुरुआत भारत के सभी नागरिकों को ध्यान में रखकर की गयी थी, लेकिन मुख्य रूप से यह योजना असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए हैं जिनके पास पेंशन योजना का कोई विकल्प मौजूद नहीं हैं। APY कैलकुलेटर का उपयोग करने के लाभ इस प्रकार हैं:

  • APY कैलकुलेटर की मदद से आप ये जान सकते हैं की आपको हर महीने कितनी राशि का निवेश करना हैं जिससे आपको मनचाही मासिक पेंशन मिल सके।
  • इससे आप ये तुरंत जान सकते हैं की आपके निवेश के परिणामों से आपके वित्तीय लक्ष्यों पर क्या प्रभाव पड़ेगा।
  • इस कैलकुलेटर से आप अपने निवेश के नतीजे तुरंत जान सकते हैं।
  • आप अपने हिसाब से डेटा को बदल सकते हैं।

More calculators:

Atal Pension Yojana Calculator – FAQs

Atal Pension Yojana क्या हैं?

Atal Pension Yojana एक पेंशन स्कीम हैं जिसे यूनियन बजट 2015 – 2016 के दौरान लांच किया गया था। अटल पेंशन योजना की शुरुआत मुख्य रूप से असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को पेंशन स्कीम में शामिल करने के लिए की गयी थी। इस योजना को Pension Funds Regulatory Authority of India (PFRDA) के द्वारा मैनेज किया जाता हैं। इस योजना में शामिल होने के लिए आवेदक की उम्र 18 से लेकर 40 साल के बीच में होनी चाहिए। इसके अलावा इस योजना में कम से कम 20 साल के लिए निवेश किया जाता हैं और 60 साल के होने तक उन्हें निवेश करना होता हैं। 60 वर्ष के हो जाने के बाद उन्हें हर महीने पेंशन मिलती रहती हैं।

Atal Pension Yojana का maturity लाभ क्या हैं?

APY के अंतर्गत अगर आपकी आयु 60 साल हो चुकी हैं तो आपको 1,000/- या 2,000/- या 3,000/- या 4,000 या 5,000/- प्रति माह पेंशन के रूप में मिलेगी।

क्या Atal Pension Yojana टैक्स फ्री हैं?

आयकर अधिनियम की धारा 80CCD के अंतर्गत अटल पेंशन योजना tax free हैं।

Atal Pension Yojana Calculation का फार्मूला क्या हैं?

APY = (1 + r/n)n – 1

क्या Atal Pension Yojana एक अच्छी योजना हैं?

अटल पेंशन योजना की शुरुआत 2015 – 2016 में की गयी थी और यह एक सबसे लाभदायक सामजिक सुरक्षा कार्यक्रमों में से एक योजना हैं। इस योजना के अनुसार 60 साल तक आपको निवेश करना होता हैं और बाद में आपको हर महीने मासिक पेंशन मिलती हैं।

APY में कम से कम कितने सालों के निवेश करना पड़ता हैं?

अगर कोई भी व्यक्ति APY का लाभ लेना चाहता हैं तो उसे कम से कम 20 सालो के लिए निवेश करना पड़ता हैं।

Atal Pension Yojana Calculator का उपयोग कैसे करें?

APY Calculator का user-interface सरल हैं और इसका उपयोग करना भी काफी आसान हैं। आपको बस अपनी वर्तमान आयु और वांछित पेंशन राशि को दर्ज करना होता हैं। इसके बाद कैलकुलेटर आपको मासिक निवेश, कितने सालों के लिए निवेश करना हैं और कुल कितना निवेश करना हैं, इसकी जानकारी प्रदर्शित कर देगा।

Atal Pension Yojana Calculator क्या हैं?

APY यानि की Atal Pension Yojana Calculator एक ऐसा टूल हैं जो आपको अटल पेंशन योजना में निवेश की गयी राशि पर प्राप्त वास्तविक ब्याज को निर्धारित करने में मदद करता हैं। इस कैलकुलेटर का उपयोग करके आप ये जान सकते हैं की आपके द्वारा निवेश की गयी राशि पर आपको कितना ब्याज मिलेगा और ये भी बताता है की आपको किस उम्र में इस स्कीम में निवेश करना चाहिए।