5000 रूपये का लोन ले तुरंत I Need 5000 Rupees Loan Urgently

5000 रूपये का लोन ले तुरंत: नमस्कार दोस्तों, अक्सर लोगो को अपनी जिंदगी में पैसों की जरुरत पड़ती रहती हैं। कई बार ऐसा हो जाता हैं की देखते ही देखते हमारी सैलरी भी ख़त्म हो जाती हैं। ऐसे में कई बार हमे अपने खर्चो को मैनेज करने के बारे में सोचना पड़ता हैं.

अगर आपकी सैलरी आपकी छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा नहीं कर पाती हैं तो आप ₹5000 रुपये का बिना किसी इनकम प्रूफ के लोन ले सकते हैं.

किसी बैंक से इतनी कम राशि का लोन लेने में थोड़ी हिचक होती हैं। इसीलिए लोग गूगल पर सर्च करते हैं की किसी App से या मोबाइल से लोन कैसे ले? क्या हमे ₹5000 रुपये का लोन मिल सकता हैं? ₹5000 हज़ार का लोन लेने में ये पोस्ट आपकी बहुत मदद करेगा। इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े.


I Need 5000 Rupees Loan Urgently Without Salary Slip

दोस्तों, यदि आप भी चाहते है की आपको भी बिना किसी income proof के ₹5000 का लोन मिल जाये तो आप बिलकुल सही जगह आये है, ₹5000 का लोन बिना किसी इनकम प्रूफ के लेने का सबसे आसान तरीका है लोन ऐप्प्स (Loan Apps ) का इस्तेमाल करना।

ऐसी बहुत सारी NBFC लोन देने वाली संस्थाए है जो एक कम समय के लिए लोन उपलब्ध करवाती है, इन लोन ऐप्प्स को इनस्टॉल करके KYC करने के कुछ मिनटों बाद ही आपका लोन पास हो जाता है और आपके अकाउंट में आ जाता है।

बैंक के माध्यम से लोन लेने में समय भी लगता है और एक छोटा लोन लेने में शर्म या हिचक जैसी महसूस होती है, और साथ ही वेरिफिकेशन में भी काफी समय लगता है।

किसी भी लोन ऐप्प से लोन लेने में आपको समय भी कम लगता है और कही भी जाने की जरूरत भी नहीं होती है, आप अपने मोबाइल के जरिये आसानी से घर बैठे-बैठे ऑनलाइन लोन ले सकते है |

आज के इस लेख में हम आपको 5 ऐसे लोन ऐप्प्स के बारे में बतायंगे जिनकी सहायता से आपको 5 मिनट में लोन मिल जायेगा। साथ ही लोन की ब्याज दर, इसके फायदे और नुकसान के बारे में भी पूरी जानकारी देंगे।


I Need 5000 Rupees Urgently

किसी भी लोन App से लोन लेने के लिए कुछ पात्रताएं हैं जो की निचे बताई गयी हैं। अगर आप इन पात्रताओं को पूरा कर लेते हैं तो आपको बहुत जल्द लोन मिल सकता हैं।

  • अगर आप नौकरी करते है या आप कई व्यवसाय करते या गृहिणी हैं तो आपको लोन App की मदद से लोन मिल सकता हैं।
  • लोन लेने के लिए आपका CIBIL Score भी अच्छा होना चाहिए।
  • आपके पास आय का कोई न कोई एक स्रोत जरूर होना चाहिए।
  • आपकी उम्र 21 साल से ऊपर होनी चाहिए। साथ ही आपके पास अपना एक Savings Account भी होना चाहिए।

5000 Urgent Loan Interest Rate 2023

LenderInteresr Rate (per annuam)
Bajaj Finserv14% से शुरू
PaySense14% से शुरू
SMFG Credit 12% to 36%
Fibe14% से शुरू
CASHe27% से शुरू
KreditBee14% से शुरू
IIFL Finance18% से शुरू

₹5000 Personal Loan Eligibility Criteria

5000 का अर्जेंट लोन लेने के लिए आपके पास ये निम्न पात्रता होनी चाहिए:

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
  • लोन आवेदक salaried या self-employed हो सकता है।
  • आवेदक की मासिक आय 15000 से ज्यादा होनी चाहिए।
  • क्रेडिट स्कोर 650 से ज्यादा होना चाहिए।

₹5000 Urgent Loan Documents Required

  • Proof of Identity: आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड आदि।
  • Address Proof: पासपोर्ट, आधार कार्ड, बिजली का बिल, राशन कार्ड आदि।
  • पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप।
  • पिछले 6 महीनो का बैंक स्टेटमेंट

Top 5 Loan Apps जिनकी मदद से आप ₹5000 का लोन Urgent ले सकते है

  • Kissht App
  • Smart Coin App
  • True Balance
  • Branch
  • LoanTap

1. Kissht App

Kissht App एक लोन देने वाला App हैं। आप इस ऐप्प को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है, प्ले स्टोर पर इस ऐप्प को 4.4 की रेटिंग मिली है। Kissht App पर आप 5000 से लेकर 10 हजार तक लोन ले सकते हो। इस लोन के लिए आपको 14% से 28% तक की ब्याज दर देनी पड़ती है। इस ऐप्प से आपको 3 महीने से लेकर 24 महीने तक का लोन मिलता है।

Kissht App

Kissht App से लोन कैसे ले?

  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से kissht App डाउनलोड करके इनस्टॉल करना होगा।
  • Install करने के बाद आपको अपने mobile number से signup करना होगा।
  • अब आपको अपनी KYC पूरी करनी होगी जिसमे आपको अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट की डिटेल्स आपको वेरीफाई करनी होगी।
  • अब आपको अपनी डिटेल्स के अनुसार eligible अमाउंट दिखाई देगा।
  • सारी प्रक्रिया पूरी करने के कुछ समय बाद लोन की राशि आपके खाते में आ जाएगी।

Kissht App से लोन लेने के फायदे

  • Kissht app से आपको बिना किसी Guarantor के बहुत ही आसानी लोन मिल जाता हैं।
  • आप सिर्फ KYC करके लोन ले सकते हैं।
  • आप इस App से घर बैठे 1 लाख तक का लोन ले सकते हो।
  • इसमें आपको Credit Card की डिटेल्स नहीं देनी होती हैं।
  • लोन लेने का पूरा प्रोसेस ऑनलाइन हैं।
  • लोन की राशि तुरंत ही आपके खाते में आ जाती हैं।

Kissht App की कमियाँ

  • अगर आप किश्त समय पर नहीं चुकाते है तो आपको बहुत ही ज्यादा पेनल्टी देनी पड़ती है।
  • कई बार ब्याज दर ज्यादा भी वसूली जा सकती है।

Imp – इस ऐप्प से लोन लेने से पहले आपको एक बार TrueBalance Loan App को जरूर Try करना चाइये क्युकी यदि आपका सिबिल स्कोर कम है तो भी आपको TrueBalance App से आसानी से लोन मिल जाता है।


2. Smart Coin

SmartCoin भी एक Instant Personal Loan app हैं जिसके जरिये आप घर बैठे लोन ले सकते हैं। इस App से आपको NBFC/Bank के द्वारा लोन मिलता हैं जो RBI के द्वारा रजिस्टर्ड होते हैं। यानी आपको बिलकुल secured (सुरक्षित ) लोन मिलता हैं।

SmartCoin app से आप 4000 से लेकर आप 1 लाख तक का लोन ले सकते है। आपका लोन बहुत जल्दी अप्प्रूव हो जाता है और कुछ ही समय में लोन की राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती हैं।

Smart Coin Loan App

SmartCoin App से लोन कैसे ले?

  • सबसे पहले आपको Play Store से Smart Coin app को डाउनलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से sign up और रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • अब आपको अपनी KYC पूरी करके लोन की राशि चुननी होगी।
  • इसके बाद आपको अपना अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड बैंक स्टेटमेंट को अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद कुछ समय में आपका लोन अप्रूव हो जायेगा और लोन की राशि आपके खाते में आ जाएगी।

Smart Coin App के फायदे

  • लोन लेने के लिए आपको बैंक स्टेटमेंट देने की जरुरत नही होती हैं।
  • लोन लेने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हैं।
  • लोन पास हो जाने के कुछ समय बाद ही लोन की राशि आपके खाते में आ जाती हैं।
  • कस्टमर केयर सर्विस 24 घंटो उपलब्ध हैं।
  • आपको इस ऐप्प से काफी काम ब्याज दर पर लोन मिलता हैं।

SmartCoin App की कमियाँ

  • इस लोन ऐप्प के द्वारा आपसे कई बार ज्यादा ब्याज वसूला जाता है।
  • किश्त समय पर नहीं लौटाने पर काफी ज्यादा पेनल्टी वसूली जाती है।
  • कई बार काफी कम समय के लिए लोन दिया जाता है।

Imp- लोन के साथ साथ कमाई भी हो तो कैसा रहेगा। सुनने में तो अच्छा लग रहा है। आपने बिलकुल सही सुना है, Truebalance एक ऐसा ऐप्प है जो आपको लोन के साथ, कमाई करने का भी अवसर देता है। और सबसे अच्छी बात आपका लोन अमाउंट और कमाई का पैसा आसानी से आपके अकाउंट में आ जाता है


3. Truebalance Loan App

Truebalance एक बहुत ही विश्वसनीय ऐप्प हैं जो NBFC एप्लीकेशन के अंतर्गत आता हैं। इस app के जरिये आप 5 मिनट ले लोन ले सकते हैं। (लोन चाहिए अर्जेंट) Truebalance loan App से आप 5 हज़ार से लेकर 50 हज़ार तक के लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो। इसके लिए 5% की interest rate निर्धारित की गयी हैं।

True Balance Loan App

TrueBalance से लोन कैसे ले?

  • सबसे पहले आपको Trubalance Loan App को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से sign up करना होगा।
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको verify करना होगा।
  • इसके बाद अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से KYC वेरिफिकेशन करना होगा।
  • इसके बाद अपने अनुसार लोन की राशि चुननी होगी।
  • आपको Loan Offer को accept करना होगा।
  • Loan अप्रूव होने के कुछ समय बाद लोन की राशी आपके खाते में आ जाएगी।

Trubalance Loan App से लोन लेने के फायदे |

  • Trubalance Loan App से लोन लेने का प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन हैं।
  • इस App की मदद से आप 1000 से लेकर 1 लाख तक का लोन ले सकते हो।
  • लोन के अलावा आपको Insurance, E-Commerce, Train Booking, Bill Payments आदि की सुविधा भी आपको मिलती हैं।
  • TrureBalance NBFC के अंतर्गत रेजिस्टर्ड हैं जो RBI के अंतर्गत आता हैं।
  • ब्याज की लोन दरें भी काफी कम होती हैं।

Trubalance Loan App की कमियाँ

  • ब्याज दर कभी-कभी ज्यादा हो जाती हैं ( 5% – 12% )
  • कभी-कभी लोन अप्प्रूव करने में समय लग जाता हैं।
  • लोन चुकाने के लिए 3 महीने से अधिक समय नहीं मिलता हैं।

4. Branch Loan App

Branch App भी एक Personal Loan देने वाली एक app हैं जो आपको घर बैठे-बैठे लोन उपलब्ध कराती हैं। इस ऐप्प को काफी आसान और सुरक्षित माना जाता हैं। यह app भी बाकी ऐप्प्स की तरह ही NBFC में रेजिस्टर्ड हैं जो RBI के अंतर्गत आता हैं। भारत के अलावा यह ऐप्प मेक्सिको, Tanzania, आदि देशो में भी लोन देती हैं।

Branch Loan App

Branch App से लोन कैसे ले?

  • सबसे पहले आपको Play Store से Branch App को डाउनलोड करके इनस्टॉल करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर OTP वेरीफाई करना होगा।
  • ये आपसे आपसे जो भी अनुमति मांगता है उसके लिए आपको allow कर देना हैं।
  • इसके बाद आपको KYC पूरी करनी होगी। इसके लिए आपको अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक स्टेटमेंट अपलोड करके KYC पूरी करनी होगी।
  • जिसके बाद ये app आपकी eligibility (पात्रता ) चेक करता हैं। अगर आप पात्र पाए जाते हैं तो कुछ ही मिनटों में लोन की राशि आपके खाते में भेज दी जाती हैं।

Branch App से लोन लेने के फायदे

  • इस ऐप्प में आपसे क्रेडिट हिस्टोर्य नहीं पूछी जाती है।
  • यह ऐप्प आपसे कोई फिक्स मंथली इनकम के बारे में नहीं पूछता है।
  • अगर आपके पास सभी डॉक्यूमेंट सही पाए जाते है तो आपको कुछ मिनटों में ही लोन मिल जाता है।
  • लोन लेने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है।
  • इस ऐप्प से आपको काफी कम ब्याज दरों पर लोन मिल जाता है,
  • इस ऐप्प से आपको 500 से लेकर 5०००० तक का लोन मिल जाता है।

Branch App की कमियाँ

  • इस ऐप्प से लोन लेने के लिए आपके पास Debit Card होना जरूरी है।
  • यदि आप तुरंत लोन लेते है तो आपको कम राशि का लोन मिलता है।
  • लोन लेने के लिए आपको ऐप्प डाउनलोड करने की जरूरत होती है।

5. LoanTap App

Loan Tap App भी पर्सनल लोन के लिए एक अच्छा विकल्प है। इस ऐप्प की सहायता से आप अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हो। LoanTap App एक Fintech कंपनी है जो आपको काफी कम ब्याज दरों पर लोन उपलब्ध कराती है, यह app आपको सभी प्रकार का लोन उपलब्ध कराती है, जैसे- Business Loan, Personal Loan, Car Loan आदि। इस app की सहायता से आप 10 लाख तक का लोन ले सकते हो।

Loan Tap App

Loan Tap App से लोन कैसे ले?

  • सबसे पहले आपको इस ऐप्प को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
  • इसके बाद मोबाइल नंबर से Sign Up करना होगा।
  • इसके बाद KYC कम्पलीट करनी होगी, जिसमे आपके कुछ डॉक्यूमेंट मांगे जायेगे जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, आदि।
  • इसके बाद आपको लोन अप्रूव होने का वेट करना पड़ेगा।
  • लोन पास होने के बाद लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में आ जाती है।

LoanTap Loan के फायदे

  • आपको 10 लाख तक का लोन मिल जाता है।
  • लोन लेने की पूरी प्रक्रिया पूर्णतय ऑनलाइन है।
  • लोन रीपेमेंट में भी काफी समय मिल जाता है।
  • लोन की राशि 1 घंटे से लेकर 1 दिन में आपके अकाउंट में डाल दी जाती है।

LoanTap की कमियाँ

  • ब्याज दर काफी ज्यादा है,
  • लोन लेने में कभी-कभी काफी ज्यादा समय लग जाता है।

I Need 5000 Rupees Urgently Student (Student ₹5000 का लोन कैसे ले)

अगर आप एक स्टूडेंट हैं और अपने खर्चों को पूरा करने के लिए urgent loan की तलाश में हैं तो आप निचे बताये गए apps की मदद से आसनी से लोन ले सकते हैं। यह platforms खासतौर पर स्टूडेंट्स के लिए लोन उपलब्ध कराते हैं।

इन ऐप्स से आप 60 दिनों से लेकर 120 दिनों तक के लिए पर्सनल लोन ले सकते हैं। यहां से आप ₹5000 का लोन तुरंत पा सकते हैं.


5000 का तुरंत लोन कैसे ले?

PaySense Personal LoanMoneyTap
LazyPayBajaj Finserv

FAQs:

Loan Tap App से लोन कैसे ले?

personal loan

-सबसे पहले आपको इस ऐप्प को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
-इसके बाद मोबाइल नंबर से Sign Up करना होगा।
-इसके बाद KYC कम्पलीट करनी होगी, जिसमे आपके कुछ डॉक्यूमेंट मांगे जायेगे जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, आदि।
-इसके बाद आपको लोन अप्रूव होने का वेट करना पड़ेगा।
-लोन पास होने के बाद लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में आ जाती है।

TrueBalance से लोन कैसे ले?

personal loan

-सबसे पहले आपको TrueBalance App को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करना होगा।
-इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से sign up करना होगा।
-आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको verify करना होगा।
-इसके बाद अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से KYC वेरिफिकेशन करना होगा।
-इसके बाद अपने अनुसार लोन की राशि चुननी होगी।

5000 का लोन लेने के लिए cibil score कितना होना चाहिए?

personal loan

5000 का लोन लेने के लिए कम से कम 650 cibil score होना चाहिए।

Student 5000 का लोन कैसे ले सकते हैं?

I Need 5000 Rupees Loan

अगर आप एक स्टूडेंट हैं और अपने खर्चों को पूरा करने के लिए urgent loan की तलाश में हैं तो आप निचे बताये गए apps की मदद से आसनी से लोन ले सकते हैं। यह platforms खासतौर पर स्टूडेंट्स के लिए लोन उपलब्ध कराते हैं ।

क्या मुझे 5000 रुपये का लोन तुरंत मिल सकता है?

personal loan

हां, कई ऑनलाइन लेंडिंग प्लेटफॉर्म और ऐप्स हैं जोतुरंत लोन प्रदान करते हैं। आपको बस अपनी जानकारी भरनी होगी और आवेदन करना होगा ।

कौन से दस्तावेज़ मुझे प्रदान करने होंगे?

Personal Loan

आपको आमतौर पर अपनी पहचान प्रमाणित करने वाले दस्तावेज़ (आधार, पासपोर्ट इत्यादि), पते का प्रमाण (बिजली का बिल, पानी का बिल इत्यादि), और आपकी आय का प्रमाण (पे स्लिप, आईटीआर इत्यादि) जमा करने होंगे ।

क्या मुझे लोन लेने के लिए कोई क्रेडिट स्कोर की आवश्यकता है?

personal loan

कुछ लेंडर्स आपके क्रेडिट स्कोर की जाँच कर सकते हैं, लेकिन कई लेंडर्स ऐसे भी हैं जो बिना क्रेडिट स्कोर के भी लोन प्रदान करते हैं।

लोन की ब्याज दर क्या होगी?

SMFG India Credit Personal Loan

ब्याज दरें लेंडर से लेंडर में अलग हो सकती हैं और आपकी क्रेडिट प्रोफ़ाइल पर भी निर्भर कर सकती हैं। आपको लोन लेने से पहले विभिन्न लेंडर्स की ब्याज दरें और शर्तें तुलना करनी चाहिए ।

Leave a Comment