Aadhar Card Par Loan Chahiye Urgent: आधार कार्ड से लोन कैसे मिलेगा?

Aadhar Card Par Loan Chahiye Urgent:- आज हम फिर से आपके पास एक नई सुचना के साथ आ गए है जैसा की आप सभी को पता है की सरकार दे रही है सभी आधार कार्ड वालों को 1 लाख रूपये तक का लोन ,और इसमें क‍िसी भी Guarantor की जरूरत नहीं होती है।

जो भी व्‍यक्ति अपना खुद का काम करना चाहता है या फिर खुद का मकान बनाना चाहता है, खुद कारोबार खोलना चाहता है तो सरकार 1 लाख रूपये तक की मदद दे रही है।

Aadhar Card Par Loan Chahiye Urgent (Aadhar Card Loan 50000)

पिछले कुछ सालों में लोन लेने का तरीका काफी बदल गया हैं। अब वो दिन गए जब लोगों को लोन लेने के लिए घण्टों लाइन में लगना पड़ता था। अब कोई भी व्यक्ति आधार कार्ड और PAN card की मदद से KYC करके कम ब्याज दरों के साथ पर्सनल लोन ले सकता है। आधार कार्ड से लोन लेने के लिए ज्यादा दस्तावेज़ों की जरुरत भी नहीं पड़ती हैं।

लोन अप्प्रूव हो जाने के मात्र 2 से 3 घंटो में अंदर ही लोन की राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती हैं।

सरकार हमें खुद का रोजगार करने के ल‍िए बोलती है और अगर आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और आपको खुद का घर बनाना है या खुद व्यापार शुरू करना है और आप लोन प्राप्‍त करना चाहते है तो आपको आधार कार्ड की सहायता से सरलता से लोन म‍िल सकता है.

Aadhar Card Par Loan Chahiye Urgent

अब बात आती है क‍ि खुद का रोजगार कैसे खोले क्‍योंकि व्यापार खोलने के ल‍िए रूपयों की जरूरत होती है और रूपये हर क‍िसी के पास होते नहीं तो ऐसे में ही आपके ल‍िए आधार कार्ड लोन योजना लेकर आये है, ज‍िससे आप सरलता से घर बैठे लोन के ल‍िए आवेदन कर सकते हो.

अगर आपको लोन की सख्त जरुरत हैं और आधार कार्ड से लोन लेना चाहते हैं तो आप घर बैठे ही लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। लोन लेने के लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन में किसी भी एक Trusted loan application को डाउनलोड कर लेना हैं और उसी ऐप पर लोन के लिए आवेदन कर देना हैं.

Aadhar Card Per Loan Kaise Le (आधार कार्ड पर लोन कैसे लेते हैं)

  • Aadhar Card सभी लोगों का बना होता है, और सभी कार्यो में आधार कार्ड की जरूरत होती है। चाहे हम कुछ भी काम करें, जैसे सरकारी योजनाओं का लाभ लेना, Bank Account में Account Opening, Pan Card बनवाना और भी बहुत से काम है जो Aadhar Card के ब‍िना नहीं हो सकते है। तो आपका Aadhar Card बना हुआ होना चाहिए और Pan Card भी तभी सरकार आपको Loan देगी.
  • वर्तमान में सभी Government And Private सुविधा में Aadhar Card को जोडा जा रहा है। यदि आप क‍िसी Bank में Personal Loan, Business Loan इत्‍यादि लोन के ल‍िए आवेदन करते हो तो Bank में आपको Aadhar Card की जरूरत होती है. Aadhar Card से लोन भी बहुत सरल है। आप Aadhar Card से 1 लाख रूपये तक Loan बडी ही सरलता से प्राप्‍त कर सकते हो वो भी घर बैठे.
  • हालांकि इसके ल‍िए आपको Loan चुकाने में समर्थ भी होना चाहिए यदि आप Loan चुकाने में समर्थ नहीं है तो आपको Loan म‍िलना बहुत ही कठिन हो जायेगा। यदि आप Loan चुकाने में सक्षम ना हो तो आप Loan के ल‍िए आवेदन मत ही करना.

Aadhar Card Loan के लिए पात्रता

  • Loan लेने के उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • Aadhar Card से Loan लेने वाले व्‍यक्ति की उम्र/आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • Aadhar Card से Loan लेने के ल‍िए आपके पास एक Email ID and Mobile Number का भी होना जरूरी है।
  • आपने पहले से क‍िसी अन्‍य क‍िसी Bank or Any Private Company से Loan नहीं ल‍िया हुआ होना चाहिए।
  • Aadhar Card से Loan लेने के ल‍िए आपके पास Bank Account होना चाहिए।
  • Loan लेने के ल‍िए आपके पास Aadhar Card भी होना चाहिए।
  • Aadhar Card से Loan लेने के ल‍िए आपके पास Pan Card का होना भी बहुत जरूरी है।
  • Aadhar Card से Loan लेने वाले व्‍यक्ति को Loan को पूरा चुकाने में सक्षम भी होना चाहिए।

आधार कार्ड पर लोन के लिए जरुरी दस्तावेज़ (Documents Required)

अगर आप आधार कार्ड पर लोन ले रहे हो तो आपके पास Bank Account होना जरूरी है bank account कैसा भी हो मतलब Saving Account, Current Account होना चाहिए। Post Office का Account नहीं चलेगा, जैसे RD Account. क्‍योंकि Aadhar Card Loan का जो भी रूपया म‍िलता है वो आपके Bank Accounts में डाला जाता है.

  • आईडी प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण-पत्र
  • रोजगार प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
Aadhar Card Par Loan Chahiye Urgent

आधार कार्ड से कितने प्रकार के लोन ले सकते हैं

  • Home Loan
  • Loan Against Property
  • Plot Loan
  • Home Improvement
  • Home Extension Loan

Aadhar Card Se Loan Kaise Le – आधार कार्ड पर लोन कैसे ले?

आधार कार्ड से लोन लेने के लिए आप किसी NBFC कंपनी या फिर किसी लोन ऐप से संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास सभी जरुरी दस्तावेज़ होने चाहिए:

यहां निचे हमने आपको Money View से आधार कार्ड पर लोन लेने का तरीका बताया हैं, अगर आप चाहे तो Bajaj Finserv से आधार कार्ड पर लोन ले सकते हैं.

#1. Money View App से आधार कार्ड पर लोन कैसे ले?

  • सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Money View app को डाउनलोड कर लेना हैं।
  • अब आपको अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन कर लेना हैं और कुछ जरुरी जानकारी जैसे की नाम, पता, एड्रेस और आधार नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपकी पात्रता की जांच होगी। अगर आप पात्र पाए जाते हैं तो अगले स्टेप में आपको लोन की राशि और भुगतान अवधि को चुनने के ऑप्शन मिलेगा।
  • इसके बाद आपको सभी मांगे गए दस्तावेज़ों को अपलोड करना होगा जैसे की आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक की डिटेल्स आदि। इसके बाद आपके डाक्यूमेंट्स को Money View ऐप के द्वारा वेरीफाई किया जायेगा।
  • दस्तावेज़ों के वेरीफाई होने के कुछ ही देर बाद लोन की राशि आपके खाते में भेज दी जाएगी।

Money View Loan Details:

Loan Amount₹5,000 – ₹5,00,000
Interest Rate16% – 23%
Loan Tenure12 to 6 Months
Processing Fee2%
Cheque Bounce Charges₹500

Aadhar Card Loan 50000 Online Apply

  • Aadhar Card से ₹1 लाख रूपये तक का loan लेने के ल‍िए आपको Online Apply करना होगा Apply करने के ल‍िए के यहां Click करें। अब आपको Screen में द‍िखाये अनुसार फोलो करना है। सर्वप्रथम आपको I Want To Apply के Select Any Option म‍िलेगा आपको यहां Click करना है।
Aadhar Card Par Loan Chahiye Urgent
  1. अब आपके सामने New Window Open होगी अब आगे आपको Registration करना है।
  2. सर्वप्रथम आपको अपना नाम डालना है, जो Aadhar Card में हो।
  3. Email ID
  4. Mobile number
  5. Landline Number है तो डालो वरना जरूरी नहीं।
  6. Date Of Birth जो दस्‍तावेज में हो वो ही डाले ।
  7. फ‍िर अपना राज्‍य चुनना है।
  8. अपने आधार की न‍िकटतम Branch मतलब अपना ज‍िला चुनना है।
  9. Pin Code
  10. रोजगार स्थिति, Salaried, Self Employed, अन्‍य Other
  11. फ‍िर Loan लेने का उददेश्‍य जैसे – New Flat/House, Resale Flat/House, Plot Loan, Property Mortgage Loan, खुद का घर बनाने के ल‍िये, घर नवीकरण, घर का व‍िस्‍तार जो भी लागू हो आप अपने ह‍िसाब से ले लेना मतलब ज‍िस Loan के ल‍िए आप आवेदन कर रहे हो वो।
  12. अब Loan की राशि लेनी है क‍ि क‍ितना Loan आपको चाहिए।
  13. Monthly Income की आप माह का कितना रूपया कमाते हो।
    और Last में Call करने का समय। जैसे आप कब Free रहते हो क्‍योंकि ज‍िस Company से आप Loan ले रहे हो वो
  14. आपके पास खुद Call करती है। तो आप अपने ह‍िसाब से समय डाल देना।
  15. अब Last में द‍िये गये Box पर आपको ट‍िक करना है और Submit पर Click करना है।

Aadhar Card Loan वाली Company आपके पास खुद ही Call करेगी जब भी वो Free होगी या फ‍िर जब आपका नम्‍बर आयेगा तब। Loan वाले सबकुछ चैक करेगें जैसे आपका मकान, दुकान है तो दुकान, क‍ितना कमाते हो, Loan चुकाने में सक्षम हो या नहीं, आप क‍िस्‍त कहां से भरोगे, प्रतिमाह आप क‍ितना कमा लेते हो आदि।

Aadhar Card से Loan देने वाली Company या संस्‍थान ही यह Check करेगी की आपको देना है या नहीं, यदि आप उनकी सभी कसौटी पर खरा उतरते हो तो Aadhar Loan वाली Company या संस्‍थान आपको Loan दे देगी। यदि नहीं तो नहीं देगी। अधिक जानकारी के ल‍िए आप अपने Bank में जाकर या सम्‍बन्धित व‍िभाग में जाकर भी जानकारी ले लेना।

FAQs:

क्या आधार कार्ड पर पर्सनल लोन ले सकते हैं?

personal loan

हाँ, उधारकर्ता आधार कार्ड पर पर्सनल लोन ले सकते हैं। पर्सनल लोन एक unsecured लोन होता हैं, इसलिए आपको collateral राशि देने की जरुरत नहीं होती हैं।

आधार कार्ड से कितने प्रकार के लोन ले सकते हैं

– Home Loan
– Loan Against Property
– Plot Loan
– Home Improvement
– Home Extension Loan

आधार कार्ड से 1,00,000 लाख रूपये का लोन कैसे ले?

अगर आप आधार कार्ड से 1 लाख तक का लोन लेना चाहते हैं तो आप Money View ऐप से लोन के आवेदन कर सकते है। यहां से आपको तुरंत ही 5000 से लेकर ₹5,00,000 तक का लोन मिल सकता हैं।

बिना सैलरी स्लिप के आधार कार्ड से कैसे लोन ले?

HOME LOAN

अगर आप बिना सैलरी स्लिप के लोन लेना चाहते हैं तो आपको अनिवार्य रूप से पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट देना होगा, यानी आपको एप्लीकेशन फॉर्म के साथ बैंक स्टेटमेंट भी अपलोड करना होगा।

आधार कार्ड लोन के लिए पात्रता मानदंड बताइये?

loan

– Loan लेने के उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
– Aadhar Card से Loan लेने वाले व्‍यक्ति की उम्र/आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
– Aadhar Card से Loan लेने के ल‍िए आपके पास एक Email ID and Mobile Number का भी होना जरूरी है।
– आपने पहले से क‍िसी अन्‍य क‍िसी Bank or Any Private Company से Loan नहीं ल‍िया हुआ होना चाहिए।
– Aadhar Card से Loan लेने के ल‍िए आपके पास Bank Account होना चाहिए।

Leave a Comment