Aditya Birla Finance Personal Loan : दोस्तों, लोन लेने की जरुरत आजकल हर किसी को पड़ने लगी हैं। ऐसे में सही जगह से और सही ब्याज दर पर लोन लेना बहुत जरुरी है। अब Aditya Birla Company ने भी लोन की सुविधा शुरू कर दी हैं।
इस फाइनेंस कंपनी से आप काफी कम दर पर लोन ले सकते हैं। अगर आपको भी पैसो की जरुरत हैं तो आप किसी से उधार ना लेकर Aditya Birla finance company से लोन लेकर अपनी जरुरत पूरी कर सकते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको Aditya Birla Finance के बारे में पूरी जानकारी देंगे कि कैसे आप इस कंपनी से लोन ले सकते है। पूरी जानकारी पाने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
Aditya Birla Finance Personal Loan
आपको बता दे की अलग – अलग बैंक और फाइनेंस कम्पनियाँ अलग-अलग तरह से Personal Loan उपलब्ध कराती हैं। लेकिन इस लेख में हम आपको आदित्य बिरला फाइनेंस लिमिटेड द्वारा दिए जाने वाले पर्सनल लोन के बारे में बताएंगे।
अगर आप भी ये लोन लेने के इच्छुक हैं तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पर आये हैं। इस लोन को लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की security या collateral फी देने की जरुरत नहीं हैं।
आपको इस लोन को चुकाने के लिए 84 महीने यानी की 7 साल का समय मिलता हैं। इस लोन में interest रेट भी लेने वाले की प्रोफाइल के हिसाब से तय की जाती हैं। इसके लिए आपका क्रेडिट स्कोर भी अच्छा होना चाहिए। Personal Loan एक तरह का Unsecured Loan होता हैं जो आपके CIBIL Score के आधार पर दिया जाता हैं।
लेकिन पहले आपका ये जानना जरुरी हैं की पर्सनल लोन क्या होता हैं? तो आइये जानते हैं।
Aditya Birla Finance Loan Highlights
Loan Provider | Aditya Birla Finance |
Loan amount | ₹50 लाख तक |
Interest Rates | 20.25% p.a |
Loan Tenure | 7 साल |
Processing Fees | लोन राशि का 3% |
Aditya Birla Personal Loan Interest Rate
अगर हम इस लोन की ब्याज दर की बात करे 13% से 28% के बीच में इस लोन की ब्याज दरें रहेंगी। जैसा की आपको पहले बताया था की इस लोन की ब्याज दरें लोन लेने वाले की Profile पर आधारित रहती हैं। इस वजह से इसकी Rate of Interest बदलती रहती हैं।
Aditya Birla Personal Loan Features
Aditya Birla Finance Loan Eligibility
इस लोन को लेने के लिए निम्न पात्रता वाले आवेदक पात्र हैं:
Documents Required
Aditya Birla Personal Loan Fee & Charges
हमने अब तक Aditya Birla Personal Loan के बारे में जान लिया हैं, अब हम इसके processing fee और charges के बारे में जान लेते हैं :
विवरण | शुल्क |
---|---|
प्रोसेसिंग फीस | स्वीकृत ऋण राशि का 2% तक |
प्री-क्लोजर शुल्क (6 ईएमआई भुगतान के बाद) | शून्य |
डिफ़ॉल्ट दंडात्मक ब्याज दर / किसी भी अनुबंध / निर्धारित शर्तों के साथ गैर-अनुरूपता | 24% प्रति वर्ष |
चेक रिटर्न शुल्क / ईसीएस (इलेक्ट्रॉनिक क्लियरिंग सिस्टम) विफलता शुल्क | ₹750 प्रति उदाहरण |
डुप्लीकेट विवरण / चुकौती अनुसूची / कोई अन्य दस्तावेज | ₹200 प्रति उदाहरण |
पीडीसी (पोस्ट-डेटेड चेक) / ईसीएस के आदान-प्रदान के लिए शुल्क | ₹750 प्रति उदाहरण |
सिबिल रिपोर्ट पुनर्प्राप्ति शुल्क | ₹50 प्रति उदाहरण |
एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) जारी करने का शुल्क | ₹500 |
स्टाम्प शुल्क | वास्तविक के अनुसार |
Aditya Birla Personal Loan Apply Online
अगर आप भी इस लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
- सबसे पहले आपको Aditya Birla capital की Official Website पर जाना होगा।
- इसके Home page पर आने के बाद आपको Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपनी जानकारियां दर्ज करनी होगी।
- अब आप यह अपनी सभी जानकारी दर्ज करके सबमिट पर क्लिक कर दें।
- आप वेरिफिकेशन के लिए आपके फ़ोन पर एक OTP आएगा जो आपको दर्ज करके आगे बढ़ना हैं।
- यदि आप लोन के लिए पात्र होंगे तो आपको तिरन्त लोन मिल जायेगा।
Aditya Birla Personal Loan Eligibility Check करने की प्रक्रिया
- अगर आप भी इस लोन के लिए अपनी eligibility check करना चाहते हैं आप इसकी official website पर जाकर चेक कर सकते हैं।
- Website पर आने के बाद आपको eligibility Calculator के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
- फिर आपके सामने एक फॉर्म open हो जायेगा जिसमे आपको जानकारियां भरके check now पर क्लिक करना हैं। फिर आप अपनी पात्रता चेक कर सकते हैं।
Aditya Birla Personal Loan Login
Aditya Birla Personal Loan Status Check
Loan का application status check करने के लिए आप ये स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं –
Customer Care Number
अगर लोन लेने में आपक कोई भी दिक्कत आती हैं तो और लोन के बारे में और जानकारी लेनी हैं तो निचे दिए नंबर या ईमेल id से उन्हें संपर्क कर सकते हैं।
- Toll-Free Number: 1800 270 7000
- Email ID : care.finance@adityabirlacapital.com
Official Website : click here
FAQs:-
Aditya Birla Personal Loan क्या हैं ?
आपको इस लोन को चुकाने के लिए 84 महीने यानी की 7 साल का समय मिलता हैं। इस लोन में interest रेट भी लेने वाले की प्रोफाइल के हिसाब से तय की जाती हैं। इसके लिए आपका क्रेडिट स्कोर भी अच्छा होना चाहिए। Personal Loan एक तरह का Unsecured Loan होता हैं जो आपके CIBIL Score के आधार पर दिया जाता हैं
Aditya Birla Finance Loan Interest Rate कितनी हैं ?
अगर हम इस लोन की ब्याज दर की बात करे 20.25% के बीच में इस लोन की ब्याज दरें रहेंगी।
Aditya Birla Finance पर्सनल लोन Eligibility क्या हैं ?
इस लोन को लेने के लिए निम्न पात्रता वाले आवेदक पात्र हैं।
– आवेदन करने वाले की आयु 23 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
– जिनको मासिक वेतन मिलता हैं वो भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
– लोन लेने के लिए आवेदक का credit score अच्छा होना चाहिए।
Aditya Birla Finance पर्सनल लोन के लिए जरुरी Documents क्या–क्या हैं ?
– आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि सभी KYC documents
– Cross Sign की हुई फोटो
– पिछले 3 महीने का bank statement
– साथ ही पिछले 3 महीने के salary slip
Aditya Birla Finance पर्सनल लोन login कैसे करे ?
– Login करने के लिए आपको फिर इसकी Official Website पर जाना होगा।
– Home Page पर आने के बाद आपको Login के option पर क्लिक करना हैं ।
– अब आपके सामने एक Login बॉक्स खुलेगा।
– इसमें आपको अपनी user id और password डाल के Login कर लेना हैं।
Aditya Birla Personal Loan application स्टेटस कैसे चेक करे ?
Loan का application status check करने के लिए आप ये स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं –
– आपको फिर से आदित्य बिरला की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
– फिर आपको Know your application status पर क्लिक करना हैं।
– आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और pan card नंबर डालकर सबमिट करना होगा।
– इसके बाद आपका application status आपके सामने आ जायेगा।