AU Bank Business Cashback RuPay Credit Card – Revolutionize Your Finances

AU Bank Business Cashback Credit Card: अगर आप एक entrepreneur (उद्यमी) हैं, तो अपने ग्राहकों, कर्मचारियों और अपनी पर्सनल जिंदगी में संतुलन बनाये रखने के लिए आप जरूर किसी business credit card की तलाश कर रहे होंगे।

आजकल मार्केट में business credit cards के बारे में काफी चर्चा हो रही हैं, क्योंकि ये ख़ास तरह के क्रेडिट कार्ड्स होते हैं जो सिर्फ entrepreneur या business class लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाये जाते हैं।

अगर आप भारत के क्रेडिट कार्ड्स की तुलना दूसरे विकसित देश जैसे की USA से करेंगे तो आप पाएंगे की भारत के क्रेडिट कार्ड्स इन देशों के क्रेडिट कार्ड्स को कड़ी टक्कर देते हैं, लेकिन business credit cards की श्रेणी में भारत अभी भी पीछे हैं।

हालांकि, भारत में बड़े बैंकों जैसे की HDFC, SBI, ICICI और Axis Bank ने अपने स्तर पर कई बिज़नेस क्रेडिट कार्डस लॉन्च किये, लेकिन इन क्रेडिट कार्ड्स की संख्या काफी कम हैं।

Business Credit Cards की श्रेणी में अब AU Bank भी शामिल हो गया हैं। एक छोटा small finance bank होने के बाद भी AU Bank भारत के बड़े-बड़े बैंकों को कड़ी टक्कर दे रहा हैं।

हाल ही में AU Bank ने Business Cashback Credit Card लॉन्च किया हैं जो 2 वैरिएंट्स में उपलब्ध हैं – RuPay Business Cashback Credit Card और Visa Business Cashback Credit Card.


What are Business Credit Cards | बिज़नेस क्रेडिट कार्डस क्या होते हैं?

एक Business Credit Card भी बाकी क्रेडिट कार्ड्स के जैसे ही होता हैं, लेकिन इसे खासतौर पर business के खर्चों के हिसाब से डिज़ाइन किया जाता हैं। एक बिज़नेस क्रेडिट कार्ड आपको बिज़नेस से सम्बंधित खर्चा करने पर रिवॉर्ड पॉइंट्स और कैशबैक जैसे कई लाभ प्रदान करता हैं।

एक बिज़नेस क्रेडिट कार्ड भी आपको खरीदारी करने पर बचत करने में मदद करता हैं, जैसा बाकी क्रेडिट कार्ड्स करते हैं। इन क्रेडिट कार्ड्स को सिर्फ high income वाले लोगों या बिज़नेस करने वाले लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए खासतौर पर डिज़ाइन किया जाता हैं।


AU Bank Business Cashback Credit Card Launched

AU बैंक ने Business Cashback Credit Cards को लॉन्च कर दिया हैं, और अब ये केडिट कार्ड्स भारत के बड़े बैंकों के Busines Credit Cards को कड़ी टक्कर देने वाले हैं।

AU bank के अनुसार ये बिज़नेस क्रेडिट कार्ड्स आपके व्यावसायिक खर्चों (Business expenses) को सँभालने में आपकी मदद करेंगे और आपके बिज़नेस को आगे बढ़ाते हुए आपको cash flow प्रदान करेंगे।

इन क्रेडिट कार्ड्स से आप हर महीने के खर्चों और सभी प्रकार के इमरजेंसी खर्चों को आसानी से निपटा सकते हैं और कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप भी एक शानदार Business Credit Card की तलाश कर रहे हैं, तो AU Bank Business Credit Cards आपके लिए बेस्ट हो सकते हैं।

business cashback credit card

Business Cashback Rupay Credit Card Highlights

Card SegmentBusiness Class
Variants RuPay & Visa
Joining Fee₹99 प्रति महीना + tax
Launched By AU Bank
Best Feature2% Cashback, 48 days interest free period

Business Cashback RuPay Credit Card Benefits & Features

चलिए, अब हम AU Bank के Busines Cashback Credit Card की सभी विशेषताओं के बारें में बात करते हैं, जिनकी वजह से ये क्रेडिट कार्ड बाकियों से काफी अलग हैं:

1. Cashback:

इन क्रेडिट कार्ड्स के नाम में ही Cashback हैं, तो चलिए अब जानते हैं की आपको कितना कैशबैक मिलेगा:

CategoryCashback
Repayment of Total Amount Due (बची हुई राशि का वापस भुगतान करने पर)1% cashback
  • एक statement cycle में अधिकतम capping ₹1000 हैं।
  • Wallet reloads/spends, Rent payment, Cash withdrawal और Fuel जैसे खर्च माइलस्टोन लाभ में शामिल नहीं होंगे।
  • अगर आप ₹1 खर्च करके बिल का repayment करते है, तभी आपको अधिकतम 2% कैशबैक मिलेगा।

2. Business Insurance Cover:

SectionCoverage
Cash in counter₹25,000
Cash in Transit & Public Liability₹1.5 लाख
Fire Insurance, Burglary, Housebreaking (सेंधमारी)₹2 लाख

Note: किसी भी प्रकार के insurance का लाभ लेने के लिए आप AU bank के कस्टमर केयर या email के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।

3. Comprehensive Protection Cover (सुरक्षा कवर):

Type of coverAmount
Air Accident Cover₹50 लाख
Card Liability CoverZero liability (आपकी जवाबदेही शून्य होगी)
सामान (luggage) खो जाने, filght में देरी, पासपोर्ट खो जाने या plane hijack हो जाने पर₹50,000

4. Railway Lounge Benefits:

AU Bank के Business Cashback Credit Card कार्डधारकों को रेलवे लाउन्ज की सुविधा भी प्रदान करते हैं, जिसकी जानकरी आपको निचे दी गयी हैं:

  • Railway Lounge: कार्डधारकों को एक साल में अधिकतम 8 complimentary railway lounge access का लाभ मिलता हैं (एक quarter में अधिकतम 2 बार)।

5. Fuel Surcharge Waiver:

  • भारत के सभी फ्यूल स्टेशनों पर ₹400 से ₹5000 के लेनदेन पर 1% फ्यूल सरचार्ज का लाभ मिलता हैं।
  • एक statement cycle में अधिकतम capping ₹200 हैं।

AU Bank Credit Card Charges & Fees

Type of feeCharges
Joining Fee₹99 प्रति महीना + taxes
Annual Fee₹99 प्रति महीना + taxes
Interest Rate3.59% प्रति महीना ( 43.08% वार्षिक )
Add-on Card FeeNil
Cash Advance Fee2.5%
Foreign Transaction Fee3.49%
Late Payment Charges: ₹100 या इससे कम – Nil
: ₹100 से ₹500 के बीच में – ₹100
: ₹500 से ₹5000 के बीच में – ₹500
: ₹5,000 से ₹10,000 के बीच में – ₹700
: ₹10,000 से ₹20,000 के बीच में – ₹800
: ₹20,000 से ₹50,000 के बीच में – ₹900
: ₹50,000 से ज्यादा – ₹1200

AU Bank Credit Card Features | Business Cashback Rupay Credit Card

ऊपर बताये गए लाभों के अलावा AU Bank के इन क्रेडिट कार्ड्स के और भी कई लाभ हैं जिनके बारे में आपको जानना चाहिए:

  • कार्डधारक इन क्रेडिट कार्ड्स से अपने बिज़नेस के लिए लोन भी ले सकते हैं। पात्र आवेदक कार्ड जारी होने के 90 दिनों के बाद में लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • AU Bank के 300 से भी ज्यादा पार्टनर रेस्टोरेंट (Silver Spoon Dining Program के तहत) पर आपको 30% का discount मिलता हैं।
  • एक statement cycle में ₹10,000 खर्च करने पर मासिक फीस माफ़ हो जाएगी।
  • इन Business Credit Cards की मदद से आप बिना PIN का इस्तेमाल किये ₹5000 तक का लेनदेन कर सकते है।
  • अगर आपके किसी भी ख़रीदे गए सामान की कीमत ₹2000 से ज्यादा हैं तो आप इसे EMI में बदल सकते हैं।
  • इस क्रेडिट कार्ड में आप अपने प्रियजनों को lifetime के लिए free में add-on कर सकते हैं।

AU Bank Credit Card Benefits | Business Cashback RuPay Credit Card

AU bank के बिज़नेस क्रेडिट कार्ड कार्डधारकों को कई प्रकार के लाभ प्रदान करते हैं जिनमें से मुख्य लाभों के बारे में आपको निचे बताया गया हैं:

  • Business expenses: इस क्रेडिट कार्ड़ से आप आसानी से बिज़नेस के खर्चों को संभाल सकते हैं और खर्चों को ट्रैक कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल आप बिज़नेस यात्रा में भुगतान के लिए भी कर सकते हैं।
  • GST payment: बिज़नेस में GST का एक महत्वपूर्ण रोल होता हैं। इसलिए ये क्रेडिट कार्ड्स आपको GST का भुगतान करने की सुविधा भी प्रदान करते हैं। इन क्रेडिट कार्ड्स से आप GST का भुगतान कर सकते हैं और टैक्स को मैनेज कर सकते हैं।
  • Business Insurance: यह क्रेडिट कार्ड कार्डधारकों को business insurance का फायदा भी देता हैं जिसमें – cash in transit, cash in counter, fire Insurance और air accident cover जैसे इंश्योरेंस शामिल हैं।

AU Bank Credit Card Eligibility For Business Cashback Credit Card

AU bank के Business Credit Card के आवेदन के लिए आपके पास निम्न पात्रता होनी चाहिए:

  • प्राइमरी कार्डधारक की आयु 21 से 60 साल के बीच में होनी चाहिए।
  • Add-on कार्डधारक की आयु 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए।
  • आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाला self-employed होना चाहिए।

AU Bank Credit Card Documents Required | Business Cashback Rupay Credit Card

Identity ProofAddress ProofIncome Proof
– आधार कार्ड
– पासपोर्ट
– वोटर आईडी कार्ड
– पैन कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– राशन कार्ड
– पासपोर्ट
– आधार कार्ड
– बिजली का बिल
– ड्राइविंग लाइसेंस
– GST registration
– ITR
– Property documents

AU Bank Credit Card Apply | Business Cashback Credit Card

AU Bank Business Cashback क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आपको निचे बताये गए स्टेप्स को follow करना होगा:

  • सबसे पहले आपको AU bank की ऑफिसियल वेबसाइट aubank.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको Cards के सेक्शन में जाना होगा और “Commercial Credit Card” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको Business Credit Cards के ऑप्शन को चुनना होगा।
au bank credit cards
  • अब आपके सामने Business Credit Card की पूरी जानकारी आ जाएगी और यही से आप आवेदन कर सकते हैं।

AU Bank Credit Card Application Status

जिन भी आवेदकों ने AU Bank Credit Card के लिए आवेदन किया हैं, वो क्रेडिट कार्ड के एप्लीकेशन स्टेटस को चेक कर सकते हैं। इसके लिए आप AU bank के कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं या अपने नजदीकी AU Bank की ब्रांच में जाकर पता कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए आपके पास application number, mobile number, PAN number आदि होना चाहिए।

क्रेडिट कार्ड का एप्लीकेशन स्टेटस चेक करके आप ये पता कर सकते हैं की आपका आवेदन accept हुआ हैं या नहीं। इसके लिए आप AU Bank की official website पर जाकर service request number डालना होगा।


AU Bank Credit Card Customer Care Number

अगर आपको AU bank के इन क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या हैं तो आप निचे दिए गए नंबर या ईमेल एड्रेस पर संपर्क कर सकते हैं:

  • Toll Free Number: 1800 1200 1500
  • E-mail support: creditcard.support@aubank.in

FAQs | अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Busines Credit Card क्या होते हैं?

business cashback credit card

एक Business Credit Card भी बाकी क्रेडिट कार्ड्स के जैसे ही होता हैं, लेकिन इसे खासतौर पर business के खर्चों के हिसाब से डिज़ाइन किया जाता हैं। एक बिज़नेस क्रेडिट कार्ड आपको बिज़नेस से सम्बंधित खर्चा करने पर रिवॉर्ड पॉइंट्स और कैशबैक जैसे कई लाभ प्रदान करता हैं।

AU Bank Credit Card Customer Care Number?

au bank business cashback credit card

Toll Free Number: 1800 1200 1500
E-mail support: creditcard.support@aubank.in

क्या AU Bank का Business Credit Card RuPay प्लेटफार्म के साथ भी आता हैं?

business cashback credit card

हाल ही में AU Bank ने Business Cashback Credit Card लॉन्च किया हैं जो 2 वैरिएंट्स में उपलब्ध हैं – RuPay Business Cashback Credit Card और Visa Business Cashback Credit Card.

AU Bank Credit Card Eligibility क्या हैं?

au bank business cashback credit card

– प्राइमरी कार्डधारक की आयु 21 से 60 साल के बीच में होनी चाहिए।
– Add-on कार्डधारक की आयु 18 से ज्यादा होनी चाहिए।
– आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए।

AU Bank Credit Card Lifetime Free कोनसा हैं?

au bank business cashback credit card

AU bank LIT credit card एक lifetime free क्रेडिट कार्ड हैं जो एक customizable क्रेडिट कार्ड हैं, यानी इसे आप अपनी सुविधाओं क हिसाब से बदल सकते हैं।

AU Bank Credit Card Status कैसे चेक करें?

au bank business cashback credit card

जिन भी आवेदकों ने AU Bank Credit Card के लिए आवेदन किया हैं, वो क्रेडिट कार्ड के एप्लीकेशन स्टेटस को चेक कर सकते हैं। इसके लिए आप AU bank के कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं या अपने नजदीकी AU Bank की ब्रांच में जाकर पता कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए आपके पास application number, mobile number, PAN number आदि होना चाहिए।

Leave a Comment