हर साल बढ़ती हुई fuel (ईंधन) की कीमतों की वजह से, आजकल हर कोई ऐसे credit cards की तलाश में हैं जिससे उन्हें ईंधन पर बचत हो सके। हालांकि, लगभग सभी क्रेडिट कार्ड्स ईंधन पर छूट देते हैं लेकिन कुछ क्रेडिट कार्ड्स भी हैं जो ज्यादा से ज्यादा ईंधन पर छूट देने के लिए बनाये जाते हैं। ये क्रेडिट कार्ड्स आपको fuel surcharge के अलावा कैशबैक, रिवॉर्ड पॉइंट्स जैसे कई लाभ देते हैं।
आज के समय में क्रेडिट कार्ड्स पेमेंट करने का एक बहुत शानदार तरीका बन गया हैं, ये ना सिर्फ आपका क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने में मदद करते हैं , बल्कि रिवार्ड्स और बोनस के रूप में कई सारे लाभ भी प्रदान करते हैं। हर क्रेडिट कार्ड की annual fees, joining fees और ब्याज दरें अलग-अलग होती हैं।
वर्तमान में SBI, HDFC, ICICI और Axis Bank जैसे प्रमुख क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता कई शानदार fuel credit cards की पेशकश करते हैं जो ईंधन पर शानदार छूट प्रदान करते हैं। इस आर्टिकल में आपको भारत में मौजूद ईंधन पर छूट देने वाले सबसे अच्छे fuel credit cards की जानकारी दी गयी हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।
Best Credit Cards In India For Fuel
बैंक अपने ग्राहकों के लिए ऐसे कई क्रेडिट कार्ड्स निकालते जो उन्हें ईंधन पर बचत करने देते हैं। आमतौर पर इन fuel credit cards को Indian Oil Corporation Limited, Bharat Petroleum Corporation Limited और Hindustan Petroleum Corporation Limited जैसी बड़ी फ्यूल कंपनियों के साथ co-brand करके लांच किया जाता हैं।
भारत में मौजूद ज्यादातर फ्यूल क्रेडिट कार्ड्स reward points के हिसाब से काम करते हैं, यानी आपको हर बार अपने वाहन में फ्यूल भरवाने पर reward points मिलते हैं। इन रिवॉर्ड पॉइंट्स को आप रिडीम भी करवा सकते हैं।
List Of Best Fuel Credit Cards In India
निचे टेबल में आपको top fuel credit cards की जानकारी दी गयी हैं:
Credit Card | Joining Fees | Annual Fees |
---|---|---|
BPCL SBI Card Octane | ₹1499 + GST | ₹1499 + GST |
IndianOil Citi Credit Card | ₹1000 + GST | ₹1000 + GST |
IndianOil HDFC Bank credit card | ₹500 + GST | ₹500 + GST |
ICICI HPCL Super Saver Credit Card | ₹500 + GST | ₹500 + GST |
IndianOil Axis Bank Credit Card | ₹500 + GST | ₹500 2nd year onwards |
ICICI Bank HPCL Coral Credit Card | ₹ 199 + GST | ₹199 2nd year onwards |
Standard Chartered Super Value Titanium Credit Card | ₹750 + GST | ₹750 + GST |
Best Credit Card For Fuel In India
1. BPCL SBI Card Octane
- Joining Fees: ₹. 1499 + GST
- Annual Fees: ₹. 1499 + GST
BPCL SBI Card Octane, SBI और Bharat Petroleum का एक co-branded क्रेडिट कार्ड हैं जो मुख्य रूप से ईंधन पर छूट प्रदान करता हैं। इस क्रेडिट कार्ड से आप हर बार ईंधन पर 4.25% तक की बचत कर सकते हैं। इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना भी काफी आसान हैं क्योंकि इसमें कार्डधारकों को रिवॉर्ड पॉइंट्स की एक standard value मिलती हैं।
हालांकि, इस क्रेडिट कार्ड में आपको ज्यादा कुछ नहीं मिलता हैं, लेकिन अगर आप खासतौर पर ईंधन पर लाभ पाने के लिए एक क्रेडिट कार्ड की तलाश कर रहे हैं तो ये क्रेडिट कार्ड आपक लिए सबसे अच्छा रहने वाला हैं।
यह क्रेडिट कार्ड BPCL SBI Card का ही एक premium version हैं जो ज्यादा लाभों के साथ आता हैं। इस क्रेडिट कार्ड से BharatGas का ऑनलाइन भुगतान करने पर 7.25% का कैशबैक पा सकते हैं। इसके अलावा इस क्रेडिट कार्ड में आपको 6000 रिवॉर्ड पॉइंट्स का welcome bonus भी मिलता हैं।
Features – विशेषताएँ
2. IndianOil Citi Credit Card
- Joining Fees: ₹. 1000 + GST
- Annual Fees: ₹. 1000 + GST
CitiBank के द्वारा लांच किया गया यह क्रेडिट कार्ड Indian Oil और CitiBank का एक co-branded क्रेडिट कार्ड हैं जो ईंधन पर शानदार छूट प्रदान करता हैं। यह क्रेडिट कार्ड 1000 रूपए की joining और annual fees के साथ आता हैं जो आपको सालाना 68 लीटर तक फ्यूल पर छूट प्रदान करता हैं।
Citi Bank का यह क्रेडिट कार्ड कार्डधारकों को turbo points के रूप में रिवॉर्ड पॉइंट्स देता हैं और welcome bonus के रूप में आपको 250 turbo points मिलते हैं। इसके अलावा आपको हर बार 150 रुपये खर्च करने पर 1 turbo point मिलता हैं।
इन turbo points को आप ईंधन के अलावा शॉपिंग, गिफ्ट वॉचर्स, air miles और कैशबैक जैसी कई केटेगरी में रिडीम कर सकते हैं। Citi Bank के इस क्रेडिट कार्ड से आपको इनके पार्टनर restaurant पर discount भी मिलता हैं।
Features – विशेषताएँ
3. IndianOil HDFC Bank credit card
- Joining Fees: ₹. 500 + GST
- Annual Fees: ₹. 500 + GST
Indian Oil HDFC Bank Credit Card एक co-branded क्रेडिट कार्ड हैं जिसे HDFC Bank और Indian Oil ने मिलकर लांच किया हैं। यह क्रेडिट कार्ड मुख्य रूप से उन लोगों को ध्यान में रखकर लांच किया गया हैं जो अक्सर अपनी गाड़ियों से घूमते हैं और ईंधन पर छूट पाना चाहते हैं। यह क्रेडिट कार्ड fuel benefits के अलावा और भी कई श्रेणियों में लाभ प्रदान करता हैं।
यह एक reward points आधारित क्रेडिट कार्ड हैं, जिसमें फ्यूल पॉइंट्स को आप cash में बदलकर ईंधन भरवा सकते हो। इस क्रेडिट कार्ड की मदद से आप पेट्रोल, डीजल, और किराने के सामान पर खर्च किये गए पैसे का 5% के बराबर पेट्रोल भरवा सकते हैं।
Features – विशेषताएँ
4. ICICI HPCL Super Saver Credit Card
- Joining Fees: ₹. 500 + GST
- Annual Fees: ₹. 500 + GST
ICICI Bank HPCL Super Saver Credit Card शुरूआती लोगों के लिए एक शानदार फ्यूल क्रेडिट कार्ड हैं। इस क्रेडिट कार्ड में आपको शानदार रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं जैसे की HPCL के फ्यूल स्टेशनों पर 5% कैशबैक। इस क्रेडिट कार्ड में आपको फ्यूल के अलावा utility bill और departmental store पर भी शानदार लाभ मिलते हैं।
यह एक co-branded क्रेडिट कार्ड हैं जो खासतौर पर फ्यूल लाभों को ध्यान में रखकर लांच किया गया हैं। बाकि क्रेडिट कार्ड्स आपको सिर्फ कुछ ही श्रेणियों पर लाभ प्रदान करते हैं, लेकिन ICICI Bank HPCL Super Saver Credit Card आपको लगभग हर जगह लाभ प्रदान करता हैं जैसे की airport lounge का उपयोग, dining और movies पर छूट आदि।
Features – विशेषताएँ
5. IndianOil Axis Bank Credit Card
- Joining Fees: ₹. 500 + GST
- Annual Fees: (पहले साल के लिए Nil, दूसरे साल से 500 रुपये)
IndianOil Axis Bank Credit Card एक co-branded क्रेडिट कार्ड हैं जो खासतौर पर उन लोगों के लिए लांच किया गया हैं जो fuel transaction पर लाभ प्राप्त करना चाहते हैं। यह क्रेडिट कार्ड कई शानदार welcome benefits, accelerated reward points, फ्यूल सरचार्ज, रिवॉर्ड पॉइंट्स और ऑनलाइन शॉपिंग पर डिस्काउंट जैसे कई लाभ मिलते हैं।
एक co-branded क्रेडिट कार्ड होने के नाते आप Indian Oil के फ्यूल stations पर आप इस क्रेडिट कार्ड का अधिकतम लाभ ले सकते हैं। यह क्रेडिट कार्ड मात्र 500 रुपये की ज्वॉइनिंग और वार्षिक फीस के साथ आता हैं जो फ्यूल पर कई शानदार लाभ प्रदान करता हैं।
Features – विशेषताएँ
6. ICICI Bank HPCL Coral Credit Card
- Joining Fees: ₹. 199 + GST
- Annual Fees: (पहले साल के लिए Nil, दूसरे साल से 199 रुपये + GST)
ICICI Bank ने Hindustan Petroleum के साथ साझेदारी करके ICICI Bank HPCL Coral Credit Card लांच किया हैं, यानी की यह एक co-branded क्रेडिट कार्ड हैं जो फ्यूल पर शानदार लाभ और बचत के मौके प्रदान करता हैं। इस क्रेडिट कार्ड की मदद से आप फ्यूल की कीमत का कुल 3.5% तक बचा सकते हैं।
Fuel Benefits के अलावा ये क्रेडिट कार्ड आपको रिवॉर्ड पॉइंट्स के रूप में PAYCHECK Points प्रदान करता है जिन्हें आप HP के फ्यूल स्टेशन पर redeem कर सकते हैं।
ये क्रेडिट कार्ड मात्र 199 रुपए की joining fees के साथ आता हैं जो आपको कई शानदार रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रदान करता हैं, जिन्हें आप कई अलग-अलग जगहों पर रिडीम कर सकते हैं। इसके अलावा ये क्रेडिट कार्ड आपको डाइनिंग पर कई शानदार लाभ प्रदान करता हैं और BookMyShow से टिकट बुक करने पर आपको 25% तक का डिस्काउंट मिलता हैं।
Features – विशेषताएँ
7. Standard Chartered Super Value Titanium Credit Card
- Joining Fees: ₹750 + GST
- Annual Fees: ₹750 + GST
Standard Chartered Super Value Titanium Credit Card एक ऐसा क्रेडिट कार्ड हैं जो दैनिक खर्चो पर आपको कई शानदार रिवॉर्ड पॉइंट्स और कैशबैक प्रदान करता हैं। वैसे ये क्रेडिट कार्ड premium banking customers के लिए तो फ्री हैं लेकिन बाकी लोगों को इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए 750 रूपए की joining fees का भुगतान करना पड़ता हैं।
इस क्रेडिट कार्ड की सबसे ख़ास बात ये हैं की utility bills payments, fuel transactions और फ़ोन बिल का भुगतान करने पर आपको 5% का कैशबैक मिलता हैं। इसके अलावा हर बार 150 रुपये का भुगतान करने पर आपको 1 रिवॉर्ड पॉइंट भी मिलता हैं। अगर आप कार्ड जारी होने के 90 दिनों के अंदर 1500 रुपये का fuel transaction करते हो तो आपको 100% कैशबैक मिलता हैं।
इस क्रेडिट कार्ड के premium banking customers को 1000 एयरपोर्ट लाउन्ज की कम्प्लीमेंटरी Priority Pass membership भी मिलती हैं।
Features – विशेषताएँ
What Is a Fuel Credit Card – फ्यूल क्रेडिट कार्ड क्या होता हैं?
जब भी कोई क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता एक क्रेडिट कार्ड लांच करता हैं तो बैंक या जारीकर्ता अपना ध्यान किसी ख़ास सुविधा पर रखता हैं और वही सेवा उस क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा फोकस बन जाती हैं।
जैसे की नाम से ही पता चलता हैं की, fuel credit cards का पूरा फोकस आपको फ्यूल पर ज्यादा से ज्यादा लाभ देना होता हैं, ये और भी कई प्रकार के लाभ प्रदान करते हैं लेकिन मुख्य रूप से इन्हे fuel benefits के लिए लांच किया जाता हैं। Fuel Credit Cards ईंधन पर शानदार कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रदान करते हैं।
Fuel Credit Card Benefis – फ्यूल क्रेडिट कार्ड के फायदे
Fuel Credit Cards कई तरह के लाभ प्रदान करते हैं जैसे की:
How To Choose Best Credit Cards in India for Fuel – सबसे अच्छा फ्यूल क्रेडिट कार्ड कैसे चुनें?
एक अच्छा Fuel Credit Card चुनने से पहले आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए:
Best Fuel Credit Cards India | Conclusion
ऊपर आपने जिन credit cards के बारे में जाना, वो सभी सबसे अच्छे fuel credit ards हैं। हमें उम्मीद हैं की इस आर्टिकल में सबसे अच्छा fuel credit card चुनने में आपकी मदद की होगी। आप अपनी मर्जी से किसी भी co-branded कार्ड को चुन सकते हैं या किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड को चुन सकते हैं।
हालांकि, क्रेडिट कार्ड आपकी जरूरतों को पूरा करने में आपकी काफी मदद करते हैं लेकिन इनका उपयोग आपको सही तरीके से करना चाहिए।
सम्बंधित प्रश्न – FAQs
Fue Credit Card क्या होता हैं?
जैसे की नाम से ही पता चलता हैं की fuel credit cards का पूरा फोकस आपको फ्यूल पर ज्यादा से ज्यादा लाभ देना होता हैं, ये और भी कई प्रकार के लाभ प्रदान करते हैं लेकिन मुख्य रूप से इन्हे fuel benefits के लिए लांच किया जाता हैं। Fuel Credit Cards ईंधन पर शानदार कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रदान करते हैं।
SBI का कोनसा क्रेडिट कार्ड फ्यूल के लिए सबसे अच्छा हैं?
SBI का BPCL Credit Card फ्यूल पर छूट पाने के लिए सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड हैं। इस क्रेडिट कार्ड की ज्वॉइनिंग फीस मात्र 499 रुपये हैं।
क्या ईंधन पर छूट पाने के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना सही हैं?
सभी क्रेडिट कार्ड ईंधन पर छूट नहीं देते हैं। जब आपके पास कैश की कमी हो तभी आपको क्रेडिट कार्ड का उपयोग करना चाहिए। इसके अलावा फ्यूल पर 1% ईंधन अभिभार भी होता हैं, इसलिए आपको एक ऐसे क्रेडिट कार्ड को चुनना चाहिए जो आपको ईंधन पर ज्यादा से ज्यादा लाभ प्रदान करें।
फ्यूल क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या हैं?
– कार्डधारकों को कैशबैक और फ्यूल खरीदने पर कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।
– फ्यूल स्टेशनों पर 1% फ्यूल सरचार्ज की सुविधा मिलती हैं।
– Groceries, Departmental स्टोर और रिटेल स्टोर पर खर्च करने पर कैशबैक और रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।
– Fuel क्रेडिट कार्ड्स पर कई बार discounts और ऑफर्स की पेशकश की जाती हैं।
क्रेडिट कार्ड्स आपका cibil score बढ़ाने में आपकी मदद करते हैं।
BPCL SBI Card Octane क्रेडिट कार्ड की ज्वॉइनिंग फीस और वार्षिक फीस कितनी हैं?
BPCL SBI Card Octane कार्ड की ज्वॉइनिंग फीस और वार्षिक फीस ₹. 1499 + GST हैं।
Which Credit Card Best for Fuel?
BPCL SBI Card Octane
IndianOil Citi Credit Card
IndianOil HDFC Bank credit card
ICICI HPCL Super Saver Credit Card
IndianOil Axis Bank Credit Card
ICICI Bank HPCL Coral Credit Card
Standard Chartered Super Value Titanium Credit Card.
Which bank credit card is best for fuel in India?
IndianOil Citi Platinum Credit Card
Standard Chartered Super Value Titanium Credit Card
HDFC Bank Regalia Credit Card
ICICI Bank HPCL Coral Credit Card
Axis Bank Vistara Credit Card.
Which is the top 10 fuel credit cards in India?
ndianOil Citi Platinum Credit Card
Standard Chartered Super Value Titanium Credit Card
HDFC Bank Regalia Credit Card
ICICI Bank HPCL Coral Credit Card
Axis Bank Vistara Credit Card
SBI BPCL Credit Card
RBL Platinum Maxima Credit Card
Citibank IndianOil Credit Card
HSBC Visa Platinum Credit Card
American Express SmartEarn Credit Card.
Which is the best credit card in India for fuel and shopping?
HDFC Bank Regalia Credit Card
ICICI Bank Coral Credit Card
Axis Bank Buzz Credit Card
SBI Card PRIME
Citibank Rewards Credit Card.