Buddy Loan Se Loan Kaise Le: Buddy App से ₹15 लाख का लोन ले

Buddy Loan:- नमस्ते मित्रो आज हम बात करेंगे हमारे नए लेख के बारे में तो आज का हमारा नया लेख हैं “Buddy Personal Loan” जी हाँ दोस्तों आज हम इस लेख के बारे में जानेगे। यह एक प्रकार की Loan App हैं जिससे हम Personal Loan प्राप्त कर सकते हैं वो भी उचित ब्याज दर के साथ.

आप यंहा से Loan लेने के बाद अपना कोई भी काम कर सकते हैं। आपको यह Loan चुकाने के लिए निश्चित समयावधि भी दी जाती हैं। आपको इस Loan के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा.


Buddy Loan Reviews

Buddy app instant personal loan देने वाली एक mobile application है। इस App से ₹10,000 से लेकर ₹15 लाख तक Loan ले सकते है। यह App Salaried व् Self-employed दोनों को ही Loan देती है.

यह Loan लेने के लिए आपको ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ता है। यह Loan आपको घर बैठे आसानी से प्राप्त हो जाता है। Buddy app 12, 24, 36, 48 और 60 महीनो के लिए आपको Repayment अवधि के साथ Loan offer करती है.

इस App की ब्याज दर 11.99% p.a के साथ शुरू होती है। अब तक Google Play Store पर इसकी Rating 4.5 हो चुकी है। Buddy app एक online application है। इस App की loan प्रक्रिया बिलकुल आसान है। और यह Loan लेने के लिए आपको ज्यादा भटकना भी नहीं पड़ता है.


Buddy Personal Loan Interest Rate

Buddy पर्सनल लोन आपको कई प्रकार के खर्चों जैसे की marriage, medical और travel आदि के लिए पर्सनल लोन की पेशकश करता है। Buddy Personal Loan की ब्याज दरें 11.99% p.a से शुरू होती हैं। Buddy Peronal Loan लेकर आप अपने खर्चों को आसानी से मैनेज कर सकते हैं।

किसी भी online application से loan लेने से पहले यह जान लेना जरुरी है की जिस application से app loan ले रहे है वह आपको loan की राशि प्रदान कर रहा है। और इस company से loan लेने के बाद आपकी जरुरत पूरी होगी या नहीं। इस सभी बातो का आप जरूर से ध्यान रखे.

buddy loan

Buddy Personal Loan Details 2023

App nameBuddy App
Interest rate11.99% per annum
Loan tenure6 months to 5 years
Loan amount₹10,000 to ₹15 lakhs
Loan approval48 hours
Age21 to 60 years
Download3.5 Million+ installs
DeveloperVisit Website
it@buddyloan.in

Buddy Personal Loan Charges & Fee

Interest Rate11.99% per annum
Processing Fee0.5% – 4%
Penal Interest 2%

Buddy Personal Loan Eligibility Criteria

Buddy लोन लेने के लिए योग्यता कुछ इस प्रकार हैं:

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता की आयु 18 साल से ऊपर होनी चाहिए।
  • आवेदक किसी नौकरी में कार्यरत होना चाहिए या self employed होना चाहिए।
  • आवेदक की मासिक आय 12000 से ज्यादा होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास एक एक्टिव बैंक खाता होना चाहिए।

Buddy Personal Loan Documents Required

Buddy app से पर्सनल लोन के लिए कोई भी salaried, self employed या NRI आवेदन कर सकता हैं। इसके लिए आपको निम्न दस्तावेज़ों की जरुरत पड़ेगी:

1. Salaried Individuals

  • Proof of Identity: आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, Voter ID card आदि.
  • Proof of residence: पासपोर्ट, utility bills आदि.
  • Proof of Income: बैंक स्टेटमेंट और सैलरी स्लिप.

2. Self-employed Individuals

  • Proof of Identity: आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, Voter ID card आदि।
  • Proof of residence: पासपोर्ट, utility bills आदि।
  • Proof of Income: बैंक स्टेटमेंट और ITR आदि।

3. NRI (Non-Residents of India)

  • Passport की कॉपी
  • Visa की कॉपी
  • NRO/NRE bank statements
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पहचान, आवास और आय का प्रमाण

Buddy Personal Loan App Features

Buddy पर्सनल लोन की ख़ास विशेषताएँ हैं जो कुछ इस प्रकार हैं:

  • High Approval Rate: Buddy पर्सनल लोन की अप्रूवल रेट बाकी लोन ऐप्स की तुलना में काफी ज्यादा हैं। इसकी approval Rate 80% से भी ज्यादा हैं।
  • Quick Transfer: Buddy पर्सनल लोन के आवेदन के मात्र 48 घंटो में लोन की राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती हैं।
  • Loan Amount: अपनी जरूरतों को पूरा करने के आप Buddy से 1000 से लेकर 15 लाख तक का लोन ले सकते हो।
  • Tenure: Buddy लोन को चुकाने के लिए आपको 12 महीनों से लेकर 5 साल तक का समय मिल जाता हैं।
  • Interest Rate: Buddy लोन की ब्याज दरें काफी आकर्षक हैं जो 11.99% प्रति वर्ष से शुरू होती हैं।
  • Minimum Documents: लोन के आवेदन के लिए आपक कम से कम दस्तावेज़ों की जरूरत पड़ती हैं।

Buddy Personal Loan से कितने प्रकार के लोन लिए जा सकते हैं

  • Personal Loan
  • Two Wheeler Loan
  • Car Loan
  • Marriage Loan
  • Travel Loan
  • Education Loan
  • Medical Loan
  • Home Loan
  • Gold loan

Buddy Personal Loan Apply Online

  • सबसे पहले आपको Buddy पर्सनल लोन App को download करना है।
  • फिर आपको अपनी Loan amount select करना है, और Continue करना है।
Buddy Loan
  • इसके बाद आपको अपना mobile number डालना है।
Buddy Loan
  • फिर आपके Phone पर एक OTP आएगा उसे आपको Enter करना है।
  • फिर आपको अपनी E-mail id enter करनी है।
  • इसके बाद आपको अपना Employment type select करना है।
Buddy Loan
  • फिर आपको Company profile डालनी है, जैसे की Private या Government sector में काम करते है। उसे Select करना है।
Buddy Loan
  • इसके बाद आपको अपना Company name enter करना है।
Buddy Loan
  • फिर आगे आपको अपना Area pin code और City enter करना है।
Buddy Loan
  • फिर आपको यह बताना है की आप Company में कितने सालो से Work कर रहे है।
Buddy Loan
  • इसके बाद आपको अपनी Monthly income select करनी है। और Continue करना है।
Buddy Loan
  • फिर आपको यह बताना है की आपको Salary cash या bank में मिलती है।
Buddy Loan
  • फिर आपको Pan card number enter करने है। और Continue करना है।
Buddy Loan
  • इसके बाद आपको अपना Area pin code और City enter करना है
Buddy Loan
  • फिर आपको यह बताना है की आपका अपना घर हे या किराये का है जो भी है, फिर आप वहाँ कितने Time से रह रहे है, वह बताना है। और Continue करना है।
Buddy Loan
  • फिर आपको अपनी Date of birth enter करना है।
Buddy Loan
  • इसके बाद आपको अपना Gender, Education qualification, Marital status आदि को Select करना है।
Buddy Loan
  • फिर आपको Family details, जिसमे Father name और Mother name enter करना है। और Continue करना है।
Buddy Loan
  • फिर आपको Monthly EMI कितनी चाहिए, उसे Select करना है।
Buddy Loan
  • इसके बाद आपको कुछ Terms and Condition को Ok करना है, और Submit पर Click करना है।
Buddy Loan
  • फिर आपकी Loan request accept हो जाएगी और कुछ समय के बाद Company की तरफ से आपको Call आएगा।
  • इसके बाद यह Loan की राशि लेने के लिए आपके पास Bank account होना चाहिए, उसमे आपकी Loan राशि Transfer कर दी जाती है।

Buddy Personal Loan example

  • यदि आप 1 वर्ष के लिए 10,000 रुपए का Loan लेते है तो आपको 13% ब्याज दर प्रति वर्ष चुकानी होगी।
  • इसकी Processing fees (2%) = ₹2,000 + GST = ₹2,360 होगी।
  • फिर आपको Credit Line शुरू करने से पहले ₹499+ GST = ₹588/- का Line Setup Fees भी देनी होगी।
  • इसकी Interest rate = ₹7,181।
  • EMI = ₹8,932।
  • एक वर्ष के बाद चुकाई जाने वाली आपकी कुल राशि = ₹1,10,129/-।
  • इसकी Interest rate आपके जोखिम profile के आधार पर अलग होगी।
  • इसकी अधिकतम वार्षिक Interest rate (APR) 36% तक भी जा सकती है।

Customer Care Number

Customer Support0161 850 4141
Enquiries & Customer Services0161 850 4141
E-mailcustomercare@buddyloans.com
Office TimeMON – THU: 9.00am – 5.00pm
FRI: 9.00am – 4.00pm
SAT: 9.00am – 1.00pm

FAQs:

Buddy app क्या है?

Personal Loan

Buddy app instant personal loan देने वाली एक mobile application है। इस app से 10,000 से लेकर 15,00,000 लाख तक loan ले सकते है। यह app salaried व् self-employed दोनों को ही loan देती है। वो भी बिना किसी digital paper work के। यह loan लेने के लिए आपको ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ता है।

Buddy Personal Loan eligibilty क्या हैं?

Personal Loan

– आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
– आवेदनकर्ता की आयु 18 साल से ऊपर होनी चाहिए।
– आवेदक किसी नौकरी में कार्यरत होना चाहिए या self employed होना चाहिए।
– आवेदक की मासिक आय 12000 से ज्यादा होनी चाहिए।
– आवेदक के पास एक एक्टिव बैंक खाता होना चाहिए।

Buddy Personal Loan कैसे ले?

Personal Loan

Buddy लोन लेने के लिए आप इसके मोबाइल एप्लीकेशन और इसकी official website के माध्यम से अप्लाई कर सकते हो। लोन approve हो जाने के बाद लोन की राशि आपके खाते में भेज दी जाती हैं।

Buddy कितने प्रकार के लोन देता है?

Personal Loan

Personal Loan
Two Wheeler Loan
Car Loan
Marriage Loan
Travel Loan
Education Loan
Medical Loan
Home Loan
Gold loan

Leave a Comment