HDB Personal Loan: आपको जीवन में कभी भी पैसों की जरुरत पड़ सकती हैं, फिर चाहे वो चिकित्सा खर्च हो, शादी, पढाई, कुछ सामान खरीदना हो या घर की मरम्मत करवानी हो जैसे कई खर्चों से आपका सामना पड़ा होगा, तो ऐसे खर्चों से निपटने के लिए personal loan आपकी काफी मदद कर सकता हैं।
अगर आप भी अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए personal loan लेने की सोच रहे हैं तो HDB पर्सनल लोन आपकी पैसों की जरुरत को पूरा कर सकता हैं। HDB Financial Services काफी कम ब्याज दरों और लम्बी लोन अवधि के साथ personal loan ऑफर करता हैं।
HDB Financial Services, HDFC बैंक की ही एक सहायक कंपनी है जो पर्सनल लोन की पेशकश करती हैं। HDB पर्सनल लोन आपकी सभी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में आपकी मदद करेगा। इसकी आवेदन प्रक्रिया काफी सरल, न्यूनतम दस्तावेज़ और तेज़ लोन प्रोसेसिंग के लिए जानी जाती हैं।
HDB Personal Loan
HDB पर्सनल लोन एक unsecured लोन हैं, यानी आपको इसमें security जमा कराने की जरुरत नहीं पड़ती है। HDB Financial Services पर्सनल लोन के रूप में ₹20 लाख रुपये तक का लोन देता हैं। इस personal loan की ब्याज दरें 36% प्रति वर्ष तक जाती हैं, जिसे आपको 12 से 60 महीनों के अंदर चुकाना होता हैं।
HDB पर्सनल लोन के लिए आवेदन करना काफी आसान हैं जिसमें आपको कम से कम दस्तावेज़ों की जरुरत पड़ती हैं। HDB से पर्सनल लोन लेकर आप अपनी हर पर्सनल जरुरत को पूरा कर सकते हो। HDB के इस पर्सनल लोन के लिए salaried और self-employed दोनों ही आवेदन कर सकते हैं।
HDB Loan Highlights
Interest Rate | 36% प्रति वर्ष |
Loan Amount | ₹20 लाख रुपये तक |
Loan Tenure | 12 से 60 महीनों तक |
Processing Fees | लोन राशि का 3% |
Application Fee | Nil |
HDB Loan Features & Benefits – लाभ और विशेषताएँ
HDB पर्सनल लोन के लाभ और विशेषताएँ कुछ इस प्रकार हैं:
HDB Loan Interest Rate, Fee & Other Charges
Interest Rate | 17.5% – 36% प्रति वर्ष |
Processing Fees | लोन राशि का 3% |
Cheque Bounce Charges | ₹750 रुपये |
Loan Cancellation Charges | ₹1000 रुपये |
Eligibility Criteria
HDB Financial Services कई प्रकार के वर्गों को पर्सनल लोन प्रदान करता है, इन सभी वर्गों के लोगो की पात्रताएँ अलग-अलग हैं जो कुछ इस प्रकार हैं:
1. For Salaried Persons:
2. For Self-employed (Professionals):
3. For Self-employed (Individuals):
4. Self-employed (Pvt. Co. and Partnership Firms):
Documents Required
1. Self-employed (वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए)
Identity Proof (पहचान प्रमाण) | आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि। |
Address Proof (पता प्रमाण) | आधार कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, utility bill आदि। |
Income Proof (आय प्रमाण) | पिछले 3 महीने का bank statement और salary slip, form 16, ITR |
2. For Self-employed (Professionals)
Identity Proof (पहचान प्रमाण) | आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि। |
Address Proof (पता प्रमाण) | आधार कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, utility bill आदि। |
Income Proof (आय प्रमाण) | पिछले 3 महीने का bank statement और salary slip, ITR, पिछले 2 साल का CA से certified अकाउंट का B/S & P&L. |
3. For Self-employed (Individuals)
Identity Proof (पहचान प्रमाण) | आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि। |
Address Proof (पता प्रमाण) | आधार कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, utility bill आदि। |
Income Proof (आय प्रमाण) | पिछले 3 महीने का bank statement और salary slip, ITR, पिछले 2 साल का CA से certified अकाउंट का B/S & P&L, trade license, sales tax certificate आदि। |
4. Self-employed (Pvt Cos and Partnership Firms)
Identity Proof (पहचान प्रमाण) | आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि। |
Address Proof (पता प्रमाण) | आधार कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, utility bill firm का registration certificate आदि। |
Income Proof (आय प्रमाण) | पिछले 3 महीने का bank statement और salary slip, ITR, Trade license /Establishment /Sales Tax certificate/ SSI Registration आदि। |
HDB Loan Apply Online – एचडीबी पर्सनल लोन के लिए कैसे आवेदन करें?
HDB पर्सनल लोन की आवेदन प्रक्रिया काफी आसान हैं, आवेदन करने के लिए आपको सिर्फ निचे बताये गए steps को follow करना होगा:
- HDB से Personal Loan लेने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट hdbfs.com पर जाना होगा।
- अब आपको इसके होम पेज पर आना हैं और “Products” के section में जाकर “Personal Loan” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको “Apply Now” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने application form खुलेगा जिसमें आपको personal information भरनी होगी जैसे की नाम, मोबाइल नंबर, address आदि और मांगे गए दस्तावेज़ों को अपलोड करना होगा।
- इस application form में सारी जानकारी को भरने के बाद आपको submit पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपका आवेदन submit हो जायेगा और bank के कर्मचारी आपसे संपर्क करके आपको आगे की प्रक्रिया के बारे में बताएंगे।
अगर आप HDB पर्सनल लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको अपनी HDB Financial Service की नजदीकी शाखा में जाना होगा हुए आवेदन फॉर्म भरना होगा।
HDB Loan EMI Calculator
Customer Care Number
यदि आप HDB पर्सनल लोन के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं या अपनी किसी समस्या का समाधान पाना चाहते हैं तो आप निचे बताये customer care number पर संपर्क कर सकते हैं:
FAQs:
HDB पर्सनल लोन क्या हैं?
HDB Loan एक unsecure लोन हैं, यानी आपको इसमें security जमा कराने की जरुरत नहीं पड़ती है। HDB Bank अभी पर्सनल लोन के रूप में 20 लाख रुपये तक का लोन देता हैं। इस personal loan की ब्याज दरें 36% प्रति वर्ष तक जाती हैं, जिसे आपको 12 से 60 महीनों के अंदर चुकाना होता हैं।
HDB Financial Services से कितना पर्सनल लोन मिलता हैं?
HDB Financial Services से आप अधिकतम 20 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।
HDB पर्सनल लोन Interest Rate कितनी हैं?
HDB Financial Services पर्सनल लोन के रूप में 20 लाख रुपये तक का लोन देता हैं। इस personal loan की ब्याज दरें 36% प्रति वर्ष तक जाती हैं, जिसे आपको 12 से 60 महीनों के अंदर चुकाना होता हैं।
HDB पर्सनल लोन की लोन अवधि कितनी हैं?
HDB पर्सनल लोन को चुकाने के लिए आपको 1 साल से लेकर 5 साल का समय दिया जाता हैं।
HDB Loan के लिए कितनी salary होनी चाहिए?
HDB Loan के लिए आवेदक की सालाना आय metro cities में 1 लाख और non-metro cities में 75 हज़ार होनी चाहिए।