Loan Assist:- HDFC बैंक के ऑनलाइन लोन ऐप के साथ, आप सभी एचडीएफसी बैंक लोन देख सकते हैं, जो आपके लिए सबसे अच्छा काम करता है उसे चुनें, और आसानी से अपने वित्त या EMI का ट्रैक रखें। एक नया बैंक लोन चुनें और पर्सनल लोन , कार लोन , दोपहिया लोन और बिज़नेस लोन पर insant स्वीकृति प्राप्त करें, भले ही आप HDFC बैंक के ग्राहक न हों। आपको यह Loan चुकाने के लिए निश्चित समयावधि भी दी जाती हैं।
Loan Assist HDFC – Instant Personal Loan App
यह एक Online Application है। इस App की सहायता से आप घर बैठे आसानी से Loan प्राप्त कर सकते है। यह Loan आप HDFC Bank के द्वारा बड़ी सरलता से ले सकते है। HDFC Bank एक बहुत ही प्रसिद्द Bank है। इस Loan का उपयोग आप अपनी आवश्यकता अनुसार कही पर भी कर सकते है.
यह App काफी समय से Loan देकर लोगो की मदद कर रहा है। यह Loan केवल उन कर्मचारियों को दिया जाता है जिनकी नियमित आय होती है। यह App आपको Short-Term व् Long-Term Condition दोनों पर Loan उपलब्ध कराता है।
इस Loan का उपयोग आपकी किसी भी Personal Financial आवश्यकता के लिए किया जा सकता है। जिसमे Travel, Marriage, Medical emergency, Education or any other emergency शामिल है, और साथ ही किसी भी Online application से Loan लेने से पहले यह जान लेना जरुरी है की जिस Application से आप Loan ले रहे है वह आपको Loan की राशि प्रदान कर रहा है।
इस Company से Loan लेने के बाद आपकी जरुरत पूरी होगी या नहीं। इन सभी बातो का आप जरूर से ध्यान रखे।

Loan Assist HDFC Key Highlights
Interest rate | Minimum APR – 10%, Maximum APR – 50% |
Tenure | 3 months – 84 months |
Installs | 5,000,000+ |
Offered By | HDFC Bank |
HDFC Assist App Features
- लोन को मैनेज करना: इस फीचर की मदद से लाभार्थी बैंक से लिए गए लोन का मौजूदा स्टेटस देख सकते हैं और उसे मैनेज भी कर सकते हैं। जो भी इच्छुक व्यक्ति HDFC से लोन लेना चाहता हैं वो लोन की EMI जानने के लिए EMI कैलकुलेटर का उपयोग कर सकता हैं।
- लोन अमाउंट का तुरंत ट्रांसफर: HDFC के instant लोन ऐप से आप आसानी से लोन प्राप्त कर सकते हैं और इस लोन की राशि तुरंत आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती हैं।
- Instant अप्रूवल प्राप्त करें: HDFC के लोन असिस्ट ऐप से लोन के लिए अप्लाई करने पर पुराने और नए ग्राहकों को इंस्टेंट लोन अप्रूवल मिलता हैं।
- फाइनेंशियल प्लानिंग: लोन असिस्ट ऐप के जरिये आप दूसरे बैंकों से HDFC बैंक में पैसे को ट्रांसफर कर सकते हो। इसके लिए HDFC का लोन असिस्ट ऐप फाइनेंशियल टूल और कैलकुलेटर की सुविधा देता हैं जिससे आपको फाइनेंसियल प्लानिंग में मदद मिलती हैं।
- एक से ज्यादा लोन प्रोडक्ट के लिए अप्लाई: इस फीचर की मदद से HDFC के मौजूदा ग्राहक पर्सनल लोन के अलावा, टॉप अप या किसी अन्य प्रोडक्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Eligibility Criteria | पात्रता मानदंड
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
- आवेदक की उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक Salaried या फिर Self Employed होने चाहिए।
- आवेदक के महीने की आय 15,000 या उससे से अधिक होना चाहिए।
- आवेदक का एक्टिव bank account होना चाहिए।
- आपके पास aadhar card या pan card होना चाहिए।
Documents Required
HDFC लोन असिस्ट से लोन लेने के लिए आपके पास ये दस्तावेज़ होने चाहिए:
- पहचान प्रमाण: आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
- पता प्रमाण: पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
- फॉर्म 16
Personal Loan Types – लोन के प्रकार
HDFC Assist App Personal Loan Apply Online
- पहले लोन असिस्ट App को Play store से Download करे।
- App open करने के वाद आपको Continue पर click करना है।

- फिर आपको अपना Mobile number enter करना है और Side box पर Click करना है, और Allow करना है।

- फिर आपको एक Password enter करना है। और Submit पर Click करना है।

- इसके बाद आपको Loan पर Click करना है।

- इसके बाद आपको जो भी Loan चाहिए उस पर Click करना है।

- फिर आपको अपनी सारी Personal details enter करनी है।

- इसके बाद आपको Loan कितना चाहिए को, Select करना है और इसका Tenure कितने महीने का चाहिए। उसे Select करना है। और बाकी Details को भरना है।

- फिर आपको कुछ Term and Conditions को Allow करना है।

- इसके बाद आपको इसमें KYC Details और अपनी Identity details, Income proof, Address proof details भरनी है।

- इसके बाद आपकी Request review में चली जाती है और आपके द्वारा भरा गया Loan amount check किया जाता है।

- इसके बाद अगर आप चाहे तो Loan लेने से पहले अपना Loan amount calculate कर सकते है, Interest rate के साथ।

Customer Care Number
यदि इस लेख से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी आप जानना चाहते है, या कोई भी प्रश्न पूछना चाहते है तो हमने इसकी Official Website का Link Contact Details में दिया है। वहा से आप जानकारी प्राप्त कर सकते है। Customer Care
FAQs:
HDFC Assist App क्या है?

यह एक Online Application है। इस App सहायता से आप घर बैठे आसानी से Loan प्राप्त कर सकते है। यह Loan आप HDFC Bank के द्वारा बड़ी सरलता से ले सकते है। HDFC Bank एक बहुत ही प्रसिद्द Bank है। इस Loan का उपयोग आप अपनी आवश्यकता अनुसार कही पर भी कर सकते है।
Assist App से Loan लेने की Eligibility क्या है?

– Loan के लेने के लिए आवेदक की उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
– आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
– आप या तो Salaried या फिर Self Employed होने चाहिए।
– आपका Income Source 15,000 या उससे से अधिक होना चाहिए।
– आपका अपना Bank Account होना चाहिए।
– आपके पास Aadhar Card या Pan Card होना चाहिए।
Assist App interest rate व tenure कितना है?

Assist App की ब्याज दर न्यूनतम APR – 10%, अधिकतम APR – 35% है। और कार्यकाल 3 महीने – 84 महीने है।
Assist App से Loan लेने के लिए कोनसे दस्तावेज़ चाहिए?

पहचान प्रमाण: आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
पता प्रमाण: पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि।
पासपोर्ट साइज फोटो
पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
फॉर्म 16।
Assist App से किस प्रकार के
Loan ले सकते है?

Assist App 6 प्रकार का Loan ले सकते है।
Personal loan
Business Loan
Home Loan
Future planning Loan
Car Loan
Two Wheeler Loan .