HPCL Power+ Fuel Credit Card: IDFC First Bank ने हाल ही में HPCL के साथ मिलकर अपने पहले co – branded क्रेडिट कार्ड्स HPCL IDFC First Power Credit Card और HPCL IDFC First Power Plus Credit Card को लॉंच कर दिया हैं। यह दोनों ही fuel credit cards हैं जो Rupay Select platform पर आधारित हैं और ईंधन पर पैसे बचाने में आपकी काफी मदद करेंगे।
Fuel पर बचत करने के अलावा ये दोनों ही credit cards आपको यात्रा, utility और रोजमर्रा के खर्चो पर भी बचत करने में मदद करेंगे। IDFC First Bank ने इन दोनों क्रेडिट कार्ड्स को HPCL और RuPay के साथ मिलकर लॉंच किया हैं जो आपको ईंधन पर एक साल में ₹7000-₹18000 की बचत करा सकते हैं, इन बचत के पैसो से आप 65 लीटर से लेकर 175 लीटर तक का फ्यूल फ्री में भरवा सकते हैं।
वर्तमान में offer के चलते ये दोनों क्रेडिट कार्ड आपको zero joining fees के साथ मिल सकते है। इसके अलावा आपको fuel, grocery, utility (उपयोगिता) और रिटेल खर्च करने पर रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं जिन्हें आप redeem भी कर सकते हैं, तो ऐसे ही बहुत सारे लाभ आपको इन दोनों क्रेडिट कार्ड्स के साथ मिलते हैं जिन्हें आपको इन कार्ड्स को लेने से पहले जानना बहुत जरुरी हैं।
आज इस article में हम आपको इन दोनों क्रेडिट कार्ड की पूरी जानकारी देने वाले हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।
- 1 HPCL Power Plus Fuel Credit Card (HPCL Power Fuel Credit Card)
- 1.1 1. HPCL IDFC First Power Credit Card
- 1.2 Overview
- 1.3 Fees & Charges
- 1.4 Reward Benefits
- 1.5 Welcome Benefits, Cashback & Discounts
- 1.6 Other Benefits
- 1.7 HPCL Fuel Credit Card Apply Online
- 1.8 2. HPCL IDFC First Power Plus Credit Card
- 1.9 Overview
- 1.10 Fees & Charges
- 1.11 Reward Benefits
- 1.12 Welcome Benefits, Cashback & Discounts
- 1.13 Other Benefits
- 1.14 HPCL Power Fuel Credit Card Eligibility Criteria
- 1.15 Conclusion – निष्कर्ष
- 1.16 FAQs:
HPCL Power Plus Fuel Credit Card (HPCL Power Fuel Credit Card)
हालांकि, HPCL और IDFC First Bank के इन दोनों क्रेडिट कार्ड्स की joining fees ₹199 और ₹499 हैं, लेकिन अगर आप इन क्रेडिट कार्ड्स को ऑफर के दौरान लेते हो तो ये कार्ड्स आपको फ्री में मिल जायेंगे।
कार्डधारक इन क्रेडिट कार्ड्स की मदद से कई लीटर ईंधन फ्री में प्राप्त कर सकते हैं। Fuel Benefits के अलावा ये दोनों क्रेडिट कार्ड्स आपको lifestyle, grocery और utility जैसी कई अलग-अलग श्रेणियों में लाभ प्रदान करता हैं। तो चलिए, इन दोनों credit cards के बारे में विस्तार से जानते हैं:
1. HPCL IDFC First Power Credit Card
- Joining Fees: ₹199 (Offer period तक Nil)
- Annual Fees: ₹199
IDFC Bank का First Power Credit Card, Rupay और HPCL के साथ मिलकर लॉंच किया गया हैं जिससे आप हर साल ईंधन पर ₹7000 की बचत कर सकते हो, जिससे आप आराम से 65 लीटर फ्यूल फ्री में खरीद सकते हैं।
इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आप भारत में HPCL के 20,000 से भी ज्यादा फ्यूल स्टेशन पर कर सकते हैं और अपने पैसे बचा सकते हैं। वैसे इस क्रेडिट कार्ड की joining fees ₹199 लेकिन अगर आप इसे 30 अप्रैल 2023 से पहले लेते हो तो ये क्रेडिट कार्ड आपको फ्री में मिल जायेगा। इसके अलावा आपको ₹1400 के welcome benefits भी मिलते हैं।
Overview
Fees & Charges
Joining Fee | ₹199 (Offer period तक Nil) |
Annual Fee | ₹199 |
Interest Rate | 0.75% to 3.5% प्रति महीना (9% से 42% प्रति वर्ष) |
ATM Cash Withdrawal Charges | हर एक withdrawal पर ₹199 |
Add-on Card Fee | Nil |
Card Replacement Fee | ₹100 |
Foreign Currency Markup | 3.5% |
Fuel Surcharge Waiver | 1% |
Reward Benefits
Note: 2X Rewards = 2 Reward Points per ₹150 = ₹0.50
Welcome Benefits, Cashback & Discounts
Other Benefits
HPCL Fuel Credit Card Apply Online
इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आपको निचे बताये गए steps को फॉलो करना होगा:
- सबसे पहले आपको IDFC First Bank की official website पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको Credit Card के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको First Power के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने First Power क्रेडिट कार्ड की सारी जानकारी खुल जायेगी।
- इसी पेज में आपको “Apply Now” के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
- अब आपके सामने application form खुल जायेगा जिसके भरके आपको submit करना होगा।
- इस तरह आप इस credit card के लिए आवेदन कर सकते हैं।
2. HPCL IDFC First Power Plus Credit Card
- Joining Fees: ₹499 (Offer period तक Nil)
- Annual Fees: ₹499
IDFC Bank एक ये क्रेडिट कार्ड First Power Credit Card की तुलना में ज्यादा fuel benefits प्रदान करता हैं क्योंकि ये क्रेडिट कार्ड आपको HPCL फ्यूल स्टेशनों पर 6.5% का कैशबैक प्रदान करता हैं, जबकि First Power Credit Card मात्र 5% का ही कैशबैक प्रदान करता हैं।
First Power+ Credit Card की मदद से आप एक साल में ईंधन पर ₹18,500 बचा सकते हैं और 175 लीटर तक का फ्यूल फ्री में प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आपको ₹1650 के welcome benefits भी मिलते हैं। आइये इस क्रेडिट कार्ड के बारे में और विस्तार से जानते हैं।
Overview
Fees & Charges
Joining Fee | ₹499 (Offer period तक Nil) |
Annual Fee | ₹499 |
Interest Rate | 0.75% to 3.5% प्रति महीना (9% से 42% प्रति वर्ष) |
ATM Cash Withdrawal Charges | हर एक withdrawal पर ₹199 |
Add-on Card Fee | Nil |
Card Replacement Fee | ₹100 |
Foreign Currency Markup | 3.5% |
Fuel Surcharge Waiver | 1% |
Reward Benefits
Note: 3X Rewards = 3 Reward Points per ₹150 = ₹0.75
Welcome Benefits, Cashback & Discounts
Other Benefits
HPCL Power Fuel Credit Card Eligibility Criteria
FIRST Power और FIRST Power+ Credit Card के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास ये निम्न पात्रता होनी चाहिए:
Conclusion – निष्कर्ष
IDFC Bank के FIRST Power और FIRST Power+ credit card, ये दोनों ही क्रेडिट कार्ड्स काफी शानदार लाभ प्रदान करते हैं। ये दोनों क्रेडिट कार्ड IDFC बैंक के पहले क्रेडिट कार्ड्स है शानदार fuel benefits प्रदान करते हैं।
Fuel पर बचत करने के अलावा आप इन क्रेडिट कार्ड्स की मदद से grocery, lifestyle, Swiggy और movie tickets जैसी कई श्रेणियों पर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इन क्रेडिट कार्ड्स की एक अच्छी बात ये भी हैं की इनकी ब्याज दरें काफी कम हैं। आप जो भी rewards points इन क्रेडिट कार्ड से प्राप्त करोगे वो कभी भी expire नहीं होंगे।
ये दोनों ही क्रेडिट कार्ड RUPAY platform पर आधारित हैं, यानी इनकी मदद से आप UPI transaction भी कर सकते हैं।
FAQs:
IDFC first bank ने हाल ही में कोनसे fuel cards लॉंच किये हैं?
IDFC First Bank ने हाल ही में HPCL के साथ मिलकर अपने पहले co – branded क्रेडिट कार्ड्स HPCL IDFC First Power Credit Card और HPCL IDFC First Power+ Credit Card को लॉंच कर दिया हैं।
HPCL IDFC First Power Credit Card ज्वॉइनिंग फीस कितनी हैं?
IDFC First Power Credit Card की ज्वॉइनिंग फीस मात्र ₹199 हैं। लेकिन अगर इस आप क्रेडिट कार्ड को Offer period के दौरान लेते हो तो ये आपको फ्री में मिल सकता हैं।
HPCL Power Fuel Credit Card में कितना फ्यूल लाभ मिलता हैं?
IDFC Bank का First Power Credit Card, Rupay और HPCL के साथ मिलकर लॉंच किया गया हैं जिससे आप हर साल ईंधन पर ₹7000 की बचत कर सकते हो, जिससे आप आराम से 65 लीटर फ्यूल फ्री में खरीद सकते हैं।
IDFC FIRST Power / FIRST Power Plus Credit Card कौन ले सकता हैं?
– आवेदक की उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए।
– आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए।
– आवेदक की annual income ₹3 या इससे ज्यादा होनी चाहिए।
– आवेदक के पास IDFC Bank का कोई दूसरा क्रेडिट कार्ड नहीं होना चाहिए।
– आवेदक का credit score अच्छा होना चाहिए।
HPCL Power Fuel Credit Card Apply कैसे करें?
अगर आप इन क्रेडिट कार्ड को लेना चाहते हैं तो IDFC की official website आय mobile banking app की मदद से आवेदन कर सकते हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखे की आपका पास पहले IDFC का कोई भी क्रेडिट कार्ड नहीं होना चाहिए।