ICICI Bank Coral RuPay Credit Card Apply Online: RuPay क्रेडिट कार्ड, लाभ, पात्रता, ऑनलाइन आवेदन

वर्तमान में RuPay Credit Cards का चलन काफी ज्यादा बढ़ गया हैं. सभी बड़े क्रेडिट कार्ड जारीकर्ताओं ने NPCI के साथ मिलकर RuPay credit Cards लांच कर दिए हैं. ऐसे ने अब ICICI bank ने भी ICICI Coral RuPay Credit Card को लांच कर दिया हैं जो पहले VISA वैरिएंट के साथ आता था.

हालांकि, Coral क्रेडिट कार्ड का RuPay वैरिएंट भी इसके Visa variant (ICICI Bank Coral Credit Card) से काफी मिलता जुलता हैं, लेकिन इसके साथ आपको UPI payment का फायदा मिल जाता हैं. इसके अलावा आपको और भी कई लाभ मिलते हैं.

ICICI Bank के अनुसार इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको shopping, utility bills, restaurants, movie tickets और dining पर बेहतर रिवॉर्ड पॉइंट्स के साथ-साथ domestic airport lounge visit और railway lounge visit जैसे लाभ भी मिल जाते हैं.

चलिए, अब इस पोस्ट में ICICI Bank RuPay Credit Card के बारे में डिटेल से जानते हैं.

ICICI Bank Coral RuPay Credit Card Launched

ICICI Coral RuPay Card एक RuPay Variant क्रेडिट कार्ड हैं जिसके साथ आपको UPI Payment का फायदा मिल जाता है. इस क्रेडिट कार्ड को लॉंच करने के लिए ICICI Bank ने NPCI के साथ साझेदारी की हैं.

इस क्रेडिट कार्ड की joining और annual fee ₹500 + GST हैं. इस रुपये क्रेडिट कार्ड के साथ आपको retail पर ₹100 खर्च करने पर 2 reward points और utility, insurance जैसे खर्चों पर 1 reward point मिलता हैं.

ये rupay credit card icici खासतौर पर रोजमर्रा के खर्चों को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया हैं. तो अगर आपको daily expenses के लिए एक क्रेडिट चाहिए तो ये क्रेडिट कार्ड आपको जरूर लेना चाहिए.

ICICI Coral RuPay Credit Card Key Highlights

Variant RuPay
Joining fee₹500 + GST
Annual Fee₹500 + GST
Best for Movies | Dining
icici bank coral rupay credit card
  • Card Name: ICICI Coral RuPay Credit Card
  • Issuer: ICICI Bank
  • Network: RuPay
  • Type of Card: Entry – Level

ICICI Coral Rupay Credit Card Benefits & Features

ICICI Coral Rupay Credit Card एक एंट्री लेवल क्रेडिट कार्ड हैं लेकिन ये आपको रोजमर्रा के खर्चों, मूवीज और डाइनिंग के साथ-साथ airport lounge और railway lounge का लाभ भी देता हैं. बाकी इस क्रेडिट कार्ड के सभी फीचर्स और लाभ की जानकारी आपको निचे दी गयी हैं:

1) Reward Points Benefits

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको निम्न प्रकार से reward points मिलते हैं:

Spend CategoryReward Points
Reatil Spends (फ्यूल को छोड़कर)2 RP/₹100
Utilty Bills, Insurance1 RP/₹100

Reward Redemption:

रिवॉर्ड पॉइंट्स को आप cash और gift vouchers में रिडीम कर सकते हो:

  • 1 Reward Point: ₹0.25.
  • रिवॉर्ड पॉइंट्स को रिडीम करने के लिए 080-40146444 पर कॉल करें.

2) Milestone Benefits

इस क्रेडिट कार्ड से अगर आप spending limit पूरी कर लेते हो तो आपको निम्न milestone benefits मिलते हैं:

Spend LimitBenefit (Reward Points)
₹2,00,0002000 reward points
₹1,00,0001000 reward points
  • एक साल में आप अधिकतम 10,000 reward points प्राप्त कर सकते हो.

3) Entertainment/Movies Benefits

इस क्रेडिट कार्ड से आपको BookMyShow और INOX पर मूवी टिकट्स खरीदने पर काफी अच्छा डिस्काउंट मिलता हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं:

1. BookMyShow

  • BookMyShow से कम से कम 2 मूवी टिकट्स बुक करने पर आपको 25% discount (₹100 रूपये तक) मिलता हैं.
  • ये लाभ आप महीने में 2 बार ले सकते हैं.

2. INOX

  • www.inoxmovies.com से कम से कम 2 movie tickets खरीदने पर आपको 25% discount (₹100 रूपये तक) मिलता है.
  • ये discount आप महीने में 2 बार ले सकते हो.

4) Dining Benefits

  • ICICI Bank’s Culinary Treats Programme के जरिये आपको 2500 से भी ज्यादा premium restaurants के बिलों पर 15% से ज्यादा का discount मिलता हैं.
  • इन restaurants में TGI Fridays, Café Coffee Day, Pizza Hut, Mainland China और Vaango जैसे रेस्टोरेंट्स शामिल हैं.

5) Airport Lounge Benefits

  • ICICI के इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको एक साल में 4 domestic airport lounge visits की सुविधा मिलती हैं (1 per quarter).
  • Airport lounge का लाभ लेने के लिए आपको एक calender quarter में ₹5,000 या इससे ज्यादा खर्च करने होंगे.

6) Railway Lounge Benefits

  • एक साल में कार्डहोल्डर्स को 4 railway lounge visit का लाभ मिलता हैं (1 per quarter).
  • Railway lounge का लाभ केवल primary card holder ले सकता हैं.

7) Fuel Surcharge Waier

  • कार्डहोल्डर्स को 1% fuel surcharge waiver का लाभ मिलता है.

8) Insurance Benefits

  • कार्डहोल्डर्स को 2 लाख का personal accident cover भी मिलता हैं.

ICICI Coral Rupay Credit Card Savings

Spend CategorySavings
BookMyShow & INOX (25% discount)₹2,400
Cash rewards₹1,400
Milestone rewards₹750
Airport Lounge access₹4,000
1% Fuel Surcharge Waiver₹600
Railway Lounge access₹2000
Total Savings ₹11,150

Fees and Charges of Coral Rupay Credit Card

Type of ChargesFee
Joining Fee₹500 + GST
Annual Fee₹500 + GST
Interest Rate3.40% per month (40.80% per year)
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee3.5
Fuel Surcharge 1%

Eligibility Criteria of RuPay Credit Card

ICICI Bank के इस क्रेडिट कार्ड के आवेदन के लिए आपके पास ये निम्न पात्रता होनी चाहिए:

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • आवेदक की उम्र 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए.
  • Add-on कार्ड धारक की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए.
  • आवेदक की वार्षिक आय 5 लाख से ज्यादा होनी चाहिए.

Document Required

Identity ProofAddress ProofIncome Proof
– आधार कार्ड
– पैन कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– पासपोर्ट
– आधार कार्ड
– पासपोर्ट
– वोटर आईडी कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– बिजली का बिल
– पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
– पिछले 6 महीनों एक बैंक स्टेटमेंट
– ITR return copy
– Form 16

How to Apply for ICICI Coral Rupay Credit Card

इस क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • सबसे पहले आपको ICICI Bank की official वेबसाइट पर चले जाना हैं
  • इसके बाद आपको credit card के सेक्शन में जाना होगा.
  • आप आपको Coral Rupay Credit Card को चुनना होगा.
  • इसके बाद आपको “Get Credit Card” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
ICICI Bank Coral Rupay card apply online
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा जिसे आपको भरकर submit कर देना हैं.
icici credit card apply
  • इसके बाद ICICI Bank के कर्मचारी आपको कॉल करेंगे और आगे की प्रक्रिया के बारे में बताएंगे.
  • इस तरह आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.

How to Link ICICI Coral Rupay Credit Card on UPI apps?

अपने ICICI Credit Card को upi apps से लिंक करने के लिए आपको निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • सबसे पहले आप Google Play Store से किसी भी UPI app को डाउनलोड कर लें.
  • इसके बाद UPI app में रजिस्ट्रेशन कर ले.
  • अब बैंक अकाउंट को add करें और credit card के ऑप्शन को चुने.
  • इसके बाद आप ICICI Coral RuPay Credit Card को चुन ले.
  • इसके बाद cofirm करें.
  • इसके बाद अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी को भरें और confirm कर दें.
  • अब आपका क्रेडिट कार्ड UPI apps से लिंक हो जायेगा.

How to do UPI Payments with ICICI Coral Rupay Credit Card?

निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आप upi payments कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आप UPI app को खोल ले और उसमे लॉगिन कर ले.
  • इसके बाद आप किसी दुकानदार के mobile number, upi ID या QR code को स्कैन कर ले.
  • इसके बाद आप amount दर्ज करें जितना आप भेजना चाहते हैं.
  • इसके बाद “Pay” पर क्लिक करें और PIN डालें.
  • इसके बाद आपका पेमेंट हो जायेगा.

Other Similar Credit Cards

Credit CardAnnual FeeFeatures
ICICI Bank Coral Credit Card ₹500 + GST– Retail खर्च पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।
– BookMyShow और INOX पर 25% का डिस्कॉउंट मिलता हैं।
HDFC MoneyBack Plus Credit Card ₹500 + GST– Amazon, Big Basket, Flipkart, Reliance Smart SuperStore & Swiggy पर 10x cashpoints
SBI SimplySAVE Credit Card ₹499 + GST-Dining, Movies, Departmental Stores और grocery Stores आदि पर ₹150 खर्च करने पर 10 reward points मिलते हैं.
Axis Bank My Zone Credit Card ₹500 + GST– SonyLiv Premium Annual Subscription
– Paytm से मूवी टिकट्स बुक करने पर discount मिलता हैं।

In Conclusion

अगर आप रोजमर्रा के खर्चों के साथ-साथ movies और dining पर बेनिफिट्स के लिए एक क्रेडिट कार्ड की तलाश कर रहे हैं तो ये क्रेडिट कार्ड आपको जरूर लेना चाहिए. Movie tickets पर आप इस क्रेडिट कार्ड से एक साल में ₹2400 तक बचा सकते हो.

इसके अलावा इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको airport lounge और railway lounge visits की सुविधा भी मिल जाती हैं. दूसरी और retail पर ₹100 खर्च करने पर आपको 2 reward points मिल जाते हैं. ऐसे में daily expemses के लिए भी ये एक बहुत अच्छा क्रेडिट कार्ड हैं.

FAQs:

ICICI Coral Rupay क्रेडिट कार्ड की Annual Fee कितनी हैं?

icici bank coral rupay credit card

इस क्रेडिट कार्ड की joining और annual fee 500 + GST हैं. इस रुपये क्रेडिट कार्ड के साथ आपको retail पर ₹100 खर्च करने पर 2 reward points और utility, insurance जैसे खर्चों पर 1 reward point मिलता हैं.

क्या ICICI Coral Rupay क्रेडिट कार्ड lifetime free हैं?

icici bank coral rupay credit card

नहीं, ये क्रेडिट कार्ड लाइफटाइम फ्री नहीं हैं। इस क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए आपको ₹500 की joining और renew करने के लिए भी ₹500 की फीस का भुगतान करना होगा।

ICICI Bank Coral Credit Card Eligibility क्या हैं?

icici bank coral rupay credit card

– आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
– आवेदक की उम्र 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए.
– Add-on कार्ड धारक की उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए.
– आवेदक की वार्षिक आय 5 लाख से ज्यादा होनी चाहिए.

ICICI Bank Coral Credit Card interest rate कितनी हैं?

icici bank coral rupay credit card

ICICI Bank Coral Credit Card interest rate 3.40% per month (40.80% per year) हैं.

क्या ICICI Bank Coral Credit card लेना सही हैं?

icici bank coral rupay credit card

अगर आप रोजमर्रा के खर्चों के साथ-साथ movies और dining पर बेनिफिट्स के लिए एक क्रेडिट कार्ड की तलाश कर रहे हैं तो ये क्रेडिट कार्ड आपको जरूर लेना चाहिए. Movie tickets पर आप इस क्रेडिट कार्ड से एक साल में ₹2400 तक बचा सकते हो. ऐसे में daily expemses के लिए भी ये एक बहुत अच्छा क्रेडिट कार्ड हैं.

Leave a Comment