ICICI Bank Emeralde Private Metal Credit Card: सुपर प्रीमियम ट्रेवल क्रेडिट कार्ड, लाभ, पात्रता, ऑनलाइन आवेदन

ICICI Bank Emeralde Private Metal credit card एक सुपर प्रीमियम केटेगरी का क्रेडिट कार्ड हैं जिसे ICICI Bank ने हाल ही में लांच किया हैं. यह क्रेडिट कार्ड metal body के साथ आता हैं जो कार्डहोल्डर्स को शानदार lifestyle और travel लाभ प्रदान करता हैं.

यह एक super premium केटेगरी का क्रेडिट कार्ड हैं जिसकी joining और annual fee 12,499 plus taxes हैं. ICICI Bank के इस क्रेडिट कार्ड को खासतौर पर travel, luxury और lifestyle लाभों के साथ पैक किया गया हैं.

ICICI के इस क्रेडिट कार्ड से वेलकम लाभ के तौर पर आपको 1 साल की Taj Epicure membership और EazyDiner Prime membership मिलती हैं. साथ में कार्डहोल्डर्स को 25000 रिवॉर्ड पॉइंट्स भी मिलेंगे.

यह ICICI बैंक का सबसे प्रीमियम क्रेडिट कार्ड हैं जो अपने साथ बेहतरीन ट्रेवल और लक्ज़री लाभ लेकर आता है. तो चलिए, अब ICICI Bank Emeralde Credit card के सभी फीचर्स, लाभ, पात्रता, फीस और आवेदन प्रक्रिया के बारे में डिटेल में जानते हैं.

ICICI Bank Emeralde Private Metal Credit Card Review (2023)

ICICI bank का ये अब तक का सबसे प्रीमियम क्रेडिट कार्ड जो ₹12,499 plus taxes की जोइनिंग और वार्षिक फीस के साथ आता हैं. यह क्रेडिट कार्ड ICICI Bank Emeralde Credit card एक ही एक अपग्रेडेड वर्शन हैं जो इसके सभी फीचर्स और लाभ के साथ-साथ प्रीमियम लाभ भी देता हैं.

इस क्रेडिट कार्ड के साथ कार्डहोल्डर्स को unlimited domestic और international airport lounge access की सुविधा के साथ Unlimited golf games/lessons की सुविधा भी मिलती हैं. अगर रिवॉर्ड पॉइंट्स की बात करे तो कई श्रेणियों में ₹200 खर्च करने परपको 25 reward points मिलते हैं।

इस क्रेडिट कार्ड की forex markup फीस भी मात्र 1.5% हैं ताकि आप international लेनदेन पर ज्यादा से ज्यादा पैसे बचा सके. अब जिन लोगों को एक बेहतरीन luxury lifestyle और best travel credit की तलाश है वो लोग ये क्रेडिट कार्ड जरूर ले सकते हैं.

ICICI Bank Emeralde Credit Card Overview

Card Segment Super premium
Joining Fee₹12,499 plus taxes
Annual Fee₹12,499 plus taxes
Welcome Benefits– Complimentary Taj Epicure membership
– 25000 bonus reward points
– Complimentary EazyDiner membership
Best for Travel & Lifestyle
icici bank emeralde private metal credit card
  • Joining Fee: ₹12,499 plus taxes
  • Annual Fee: ₹12,499 plus taxes
  • Welcome Benefits: Complimentary Taj Epicure membership, 25000 bonus reward points

ICICI Bank Emeralde Metal Credit Card Benefits & Features

ICICI bank ने इस क्रेडिट कार्ड को शानदार lifestyle, travel, dining और अन्य लाभों के साथ पैक किया हैं जो आपको प्रीमियम लेवल का अनुभव कराते हैं. इस क्रेडिट कार्ड के बाकि फीचर्स और बेनिफिट्स की जानकारी आपको निचे दी गयी हैं:

1) Welcome Benefits

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको निम्न welcome benefits मिलते हैं:

  • 1 साल के लिए Complimentary Taj Epicure membership मिलती हैं.
  • 25000 bonus reward points
  • Complimentary EazyDiner membership

Complimentary Taj Epicure membership Benefits:

  • कार्डहोल्डर्स को Complimentary night stay मिलता हैं.
  • Dining में food और beverages पर 25% off मिलता हैं.
  • Qmin app से आर्डर करने पर 20% off मिलता हैं.
  • Partner हॉटेल्स में Jiva spas में 20% off मिलता हैं.
  • Salon services पर 20% off मिलता हैं.

Complimentary EazyDiner membership Benefits:

  • Dubai और India में 3000 से भी ज्यादा रेस्टोरेंट्स में कार्डहोल्डर्स को 25% से 50% तक का डिस्काउंट मिलता हैं.
  • Birthday या wedding anniversary पर चुनिंदा रेस्टोरेंट पर complimentary dessert or cake का लाभ.
  • Bonus 2000 Ezypoints.

2) Reward Points Benefits

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको reward points कुछ इस प्रकार से मिलते हैं:

Spend CategoryReward Points
Grocery, Utilities, Education, Tax, and Insurance payments.25 RP/₹200
Retail spend25 RP/₹200

Reward Points Redemption:

  • ICICI बैंक के इन रिवॉर्ड पॉइंट्स को आप travel, movie vouchers, appliances, mobiles, lifestyle products जैसी कई श्रेणियों में रिडीम कर सकते हो।
  • Reward Value: 1 RP = Rs. 0.25

3) Milestone Benefits

इस क्रेडिट कार्ड के milestone benefits कुछ इस प्रकार हैं:

Spend limitMilestone Benefits
8 lakh/year2 EaseMyTrip Air Travel vouchers (₹3000 का एक वाउचर)

4) Movies & Dining Benefits

  • BookMyShow से एक मूवी टिकट खरीदने के बाद movies, theatre shows, concerts, sports events के दूसरे टिकट पर आपको ₹750 तक का discount मिलता हैं.
  • इस offer को आप महीनें में आप 2 बार इस्तेमाल कर सकते हैं.

5) Birthday Benefits

  • आपके birthday पर आपको ₹5000 का Tata CLiQ voucher मिलता हैं जिससे आप Top brands से शॉपिंग कर सकते हो.

6) Airport Lounge Benefits

ICICI के यह एक शानदार ट्रेवल और लक्ज़री ट्रेवल क्रेडिट कार्ड हैं जिसके साथ आपको निम्न airport lounge benefits मिलते हैं:

Lounge TypeNumber of visits
DomesticUnlimited
InternationalUnlimited

7) Domestic Airport Spa Access

  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको complimentary Dreamfolks Membership मिलती हैं जिससे आप unlimited complimentary domestic airport spa का आनंद ले सकते हैं.

List of spas: click here

8) Golf Benefits

  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ कार्डहोल्डर्स को हर महीने unlimited complimentary golf rounds और golf lessons की सुविधा मिलती हैं.

9) No Cancellation Charges

  • आपकी flight, hotels और movie tickets को कैंसिल करने पर आपको cancellation charges देने की जरुरत नहीं हैं.
  • एक साल में आपको flight/hotel bookings कैंसिल हो जाने पर ₹12000 तक का रिफंड भी मिलता हैं.

10) Insurance Benefits

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको शानदार insurance benefits मिलते हैं जो कुछ इस प्रकार हैं:

CategoryInsurance Amount
Personal Air Accident Death₹3 करोड़
Credit Shield₹1 लाख
Baggage Insurance₹25,000
Documents & Passport Lost₹35,000
Loss of Check-In Baggage₹84,000
Delay of Check-In Baggage₹21,000
Plane Hijack₹75,000
Delay in Flight₹17,500
Card Liability Cover₹50,000
Medical Expenses₹50,000

11) Annual Fee Waiver

  • एक साल में ₹15 लाख खर्च करने पर इस क्रेडिट कार्ड की annual fee माफ़ हो जाती हैं.

12) Low Forex Markup Fee

  • इस क्रेडिट कार्ड की forex markup fee मात्र 1.5% हैं. इससे आप International transaction पर काफी बचत कर पाएंगे.

13) Fuel Surcharge

  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ कार्डहोल्डर्स को 1% का fuel surcharge भी मिलता हैं.

ICICI Bank Emeralde Metal Credit Card Charges & Fee

Joining Fee₹12,499 plus taxes
Annual Fee₹12,499 plus taxes
Interest Rate3.4% per month or 40.8% per annum
Add-on Card FeeNil
Forex Markup Fee1.5%
Fuel Surcharge1%
Reward Redemption FeeRs. 99 per redemption request

ICICI Bank Emeralde Metal Credit Card Eligibility Criteria

इस क्रेडिट कार्ड के आवेदन के लिए आपके पास निम्न पात्रता होनी चाहिए:

  • आवेदक की उम्र 21 से 65 साल के बीच में होनी चाहिए.
  • आवेदक की monthly income 3,00,000 से ज्यादा होनी चाहिए.
  • आवेदक का सालाना ITR file 3,00,0000 से ज्यादा होना चाहिए.

Documents Required

Identity ProofAddress ProofIncome Proof
– आधार कार्ड
– पैन कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– पासपोर्ट
– आधार कार्ड
– पासपोर्ट
– वोटर आईडी कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– बिजली का बिल
– पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
– पिछले 6 महीनों एक बैंक स्टेटमेंट
– ITR return copy
– Form 16

ICICI Bank Emeralde Metal Credit Card Apply Online

फिलहाल ICICI Bank ने इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन शुरू नहीं किये हैं. जैसे ही इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन शुरू होते हैं तो यहां इस सेक्शन में आपको तुरंत ही इसकी आवेदन प्रक्रिया के बारे में अपडेट मिल जायेगा.

Other ICICI Credit Card

ICICI Bank Rubyx Credit CardICICI Bank Platinum Chip Credit Card
Emirates Skywards ICICI Bank Emeralde Credit CardEmirates Skywards ICICI Bank Sapphiro Credit Card

Conclusion

अगर आप एक super-premium क्रेडिट कार्ड की तलाश कर रहे हैं तो ये क्रेडिट कार्ड आपके लिए सबसे बेस्ट क्रेडिट कार्ड साबित होगा. इस क्रेडिट कार्ड की annual fee तो ₹12,499 plus taxes हैं, लेकिन ये आपको प्रीमियम ट्रेवल और लाइफस्टाइल लाभ प्रदान करता हैं. इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको Taj Epicure Membership और Easydiner जैसी प्रीमियम मेम्बरशिप मिल जाती हैं.

अगर आप अक्सर यात्रा करते हैं तो ये क्रेडिट कार्ड आपको जरुरु लेना चाहिए क्योंकि आपको unlimited domestic और International lounge visits जैसे लाभ मिल जाते हैं. इसी के साथ इस क्रेडिट कार्ड की forex markup fee भी मात्र 1.5% हैं जो आपके ट्रेवल experience को और अच्छा बनाती हैं.

ICICI Bank Credit Card Customer Care Number

  • Tel: 1800 1080
  • Fax: +91-22-26531122
  • Email: customer.care@icicibank.com.
  • Corporate Office: ICICI Bank Towers, Bandra-Kurla Complex, Mumbai 400 051.

FAQs:

ICICI Bank Emeralde Metal Credit Card annual fee कितनी हैं?

icici bank emeralde private metal credit card

ICICI bank का ये अब तक का सबसे प्रीमियम क्रेडिट कार्ड जो ₹12,499 plus taxes की जोइनिंग और वार्षिक फीस के साथ आता हैं। यह क्रेडिट कार्ड ICICI Bank Emeralde Credit card एक ही एक अपग्रेडेड वर्शन हैं जो इसके सभी फीचर्स और लाभ के साथ-साथ प्रीमियम लाभ भी देता हैं.

ICICI Bank Emeralde Metal Credit Card loung access कितने मिलते हैं?

icici bank emeralde private metal credit card

ICICI Bank Emeralde Private Metal क्रेडिट कार्ड के साथ आपको unlimited domestic और International lounge access मिलते हैं?

ICICI Bank Emeralde Private Metal क्रेडिट कार्ड Eligibility क्या हैं?

icici bank emeralde private metal credit card

– आवेदक की उम्र 21 से 65 साल के बीच में होनी चाहिए.
– आवेदक की monthly income 3,00,000 से ज्यादा होनी चाहिए.
– आवेदक का सालाना ITR file 3,00,0000 से ज्यादा होना चाहिए.

ICICI Bank Emeralde Private Metal क्रेडिट कार्ड welcome benefits क्या हैं?

icici bank emeralde private metal credit card

– 1 साल के लिए Complimentary Taj Epicure membership मिलती हैं.
– 25000 bonus reward points
– Complimentary EazyDiner membership

ICICI Bank Emeralde Metal Credit Card reward rate कितनी हैं?

icici bank emeralde private metal credit card

इस क्रेडिट कार्ड से retail और utilities, education, tax, insurance, और grocery पर 200 खर्च करने पर आपको 25 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं.

Leave a Comment