ICICI Best Credit Card – 5 Best Lifetime Free Credit Card

ICICI Bank, भारत में HDFC Bank के बाद दूसरा सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर का बैंक हैं। वर्तमान में ICICI Bank, क्रेडिट कार्ड्स की पेशकश करने के मामले में भी भारत के top banks में से एक हैं।

आज लाखों लोगों के पास ICICI Bank Credit Cards हैं, जो उन्हें कई प्रकार के लाभ प्रदान करता हैं। ICICI बैंक हर एक व्यक्ति की जरुरत के हिसाब से क्रेडिट कार्ड की पेशकश करता हैं। ये क्रेडिट कार्ड्स travel, shopping, entertainment और airport lounge जैसी कई श्रेणियों में लाभ प्रदान करते हैं।

ICICI बैंक ने अब तक इतने सारे क्रेडिट कार्ड्स लॉंच कर दिए हैं की अपने लिए एक best credit card को चुनना काफी मुश्किल हो जाता हैं। इसमें आपकी मदद करने के लिए हमने आपके लिए ICICI Best Credit Card को इस आर्टिकल में शामिल किया हैं, ताकि अपनी जरूरतों और खर्च की आदत के हिसाब से आप अपने लिए एक perfect क्रेडिट कार्ड को चुन सके।


ICICI Best Credit Card 2023

यात्रा और शॉपिंग से लेकर movies और dining तक, ICICI बैंक के पास कई तरह के कई क्रेडिट कार्ड्स हैं जो इन सभी श्रेणियों में लाभ प्रदान करते हैं। हाल ही में ICICI Bank ने रिवॉर्ड पॉइंट्स को प्रोसेस करने के लिए ICICI Rewards Program लॉंच किया था। अब ICICI बैंक के पास entry-level से लेकर super premium category में कई क्रेडिट कार्ड्स मौजूद हैं।

ICICI Bank के कई क्रेडिट कार्ड zero annual fee के साथ आते हैं जैसे की Amazon Pay ICICI Bank Credit Card, जो ICICI Bank का एक बहुत ही पॉपुलर क्रेडिट कार्ड हैं। तो अगर आप भी ICICI बैंक के एक क्रेडिट कार्ड की तलाश में हैं तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अपने लिए एक क्रेडिट कार्ड जरूर चुन लेंगे।


List Of Best ICICI Credit Card In India

Credit CardJoining FeeAnnual FeeBest For
Amazon Pay ICICI Credit CardNilNilShopping
ICICI Coral Credit Card₹500₹500Movies & Dining
ICICI Platinum Chip Credit CardNilNilReward Points
ICICI Bank HPCL Super Saver Credit Card₹500 + GST₹500 + GSTFuel & Shopping
ICICI Bank Sapphiro Credit Card₹6500 + GST₹3500 + GSTTravel & Shopping

1. Amazon Pay ICICI Credit Card (Best ICICI Credit Card For Online Shopping)

Amazon Pay ICICI Credit Card
  • Joining Fee: Nil
  • Annual Fee: Nil

Amazon Pay ICICI Credit Card एक कार्ड co-branded शॉपिंग क्रेडिट कार्ड हैं जिसे ICICI बैंक ने कुछ समय पहले ही लॉंच किया हैं। लॉंच के कुछ समय बाद ही ये क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों का सबसे पसंदीदा क्रेडिट कार्ड बन गया हैं।

यह क्रेडिट कार्ड मुख्य रूप से Amazon पर शॉपिंग करने वालों के लिए बनाया गया हैं, क्योंकि Amazon पर शॉपिंग करने पर ये क्रेडिट कार्ड आपको शानदार discount प्रदान करता हैं। अगर आपके पास Amazon Prime Membership की सदस्यता हैं तो आप इस क्रेडिट कार्ड से आप ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा सकते हैं।

ICICI Bank Best Credit Card Benefits:

  • यह एक lifetime free credit card हैं, यानि आपको कोई joining और annual fee नहीं देनी होगी।
  • अगर आप Amazon Prime Member हैं तो आपको अमेज़न पर 5% कैशबैक मिलेगा।
  • वहीं, अगर आप Non-prime members हैं तो आपको अमेज़न पर 3% कैशबैक मिलेगा।
  • Shopping, dining और travel जैसी श्रेणियों पर आपको 1% कैशबैक मिलता हैं।
  • Amazon Pay के जरिये अगर आप पेमेंट करते हो तो आपको 1% कैशबैक मिलता हैं।
  • ICICI Culinary Treats Program के तहत इनके पार्टनर रेस्टोरेंट पर आपको 15% का discount मिलता हैं।
  • भारत के सभी फ्यूल स्टेशन पर आपको 1% fuel surcharge भी मिलता हैं।
  • Reward Points को आप कैशबैक के रूप में Amazon Pay Balance में ट्रांसफर कर सकते हो

Fees & Charges

Joining FeeNil
Annual FeeNil
Interest Rate3.5% – 3.8% प्रति महीना
Add-on Card FeeNil
Foreign Currency Markup3.50%

2. ICICI Coral Credit Card

ICICI Coral Credit Card
  • Joining Fee: ₹500 + GST
  • Annual Fee: ₹500 + GST

ICICI Coral Credit Card एक point-based क्रेडिट कार्ड हैं जो movies, dining और travel पर शानदार रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रदान करता हैं। यह क्रेडिट कार्ड Visa, Mastercard और American Express तीनों ही प्लेटफॉर्म्स के साथ आता हैं, आप अपने हिसाब से किसी भी एक को चुन सकते हैं।

इस क्रेडिट कार्ड में प्रत्येक ₹100 के transaction पर आपको 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं, जिन्हे आप redeem भी कर सकते हैं। इसके अलावा utilities और insurance जैसी श्रेणियों में प्रत्येक ₹100 के transaction पर आपको 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता हैं।

ICICI Bank Credit Card Benefits:

  • Fuel को छोड़कर सभी श्रेणियों में प्रत्येक 100 रुपये के transaction पर आपको 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।
  • Utilities और Insurance से सम्बंधित प्रत्येक 100 रुपये के खर्चे पर आपको 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलेगा।
  • Milestone Program के तहत आप एक साल में 10,000 रिवॉर्ड पॉइंट्स प्राप्त कर सकते हैं।
  • प्रत्येक quarter में आप 1 complimentary railway domestic lounge का आनंद ले सकते हैं।
  • हर एक quarter में आप 1 railway lounge pass का आनंद ले सकते हैं।
  • BookMyShow और INOX पर movie tickets बुक करने पर आपको 25% का discount मिलता हैं।
  • भारत के सभी फ्यूल स्टेशनों पर आपको 1% fuel surcharge की सुविधा भी मिलती हैं।
  • ICICI Bank Culinary Treats Program के तहत आपको इस क्रेडिट कार्ड में पार्टनर रेस्टोरेंट पर 15% का discount मिलता हैं

Fees & Charges

Joining Fee₹500 + GST
Annual Fee₹500 + GST
Interest Rate3.4% प्रति महीना
Add-on Card FeeNil
Foreign Currency Markup3.50%

3. ICICI Platinum Chip Credit Card

ICICI Platinum Credit Card
  • Joining Fee: Nil
  • Annual Fee: Nil

ICICI Bank Platinum Chip Credit Card एक ऐसा क्रेडिट कार्ड हैं जो zero joining और annual फीस के साथ आता हैं। यह क्रेडिट कार्ड आपको सभी प्रकार के खर्चों पर बचत करने में मदद करता हैं।

इस क्रेडिट कार्ड की मदद से आप retail खर्चों पर 2 reward points प्राप्त कर सकते हैं, जिन्हें आप आसानी से रिडीम भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप utilities और insurance जैसे खर्चों पर 1 reward points प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आपको fuel surcharge जैसी सुविधा भी मिलती हैं।

ICICI Bank Credit Card Benefits:

  • इस क्रेडिट कार्ड में हर बार ₹100 रिटेल खर्च करने पर आपको 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।
  • वहीं, दूसरी और insurance और utilities जैसी श्रेणियों में हर बार ₹100 रुपये खर्च करने पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता हैं।
  • भारत में HPCL के सभी फ्यूल स्टेशन पर आपको 1% fuel surcharge की सुविधा मिलती हैं।
  • Culinary Treats Programme के तहत आपको dining पर शानदार discount offers मिलते हैं।
  • एक निर्धारित लिमिट तक खर्च करके आप annual fees को माफ करा सकते हैं।

Fees & Charges

Joining FeeNil
Annual FeesNil
Interest Rate3.4% प्रति महीना
Add-on Card FeeNil
Foreign Currency Markupनिकाली गयी राशि का 3.5%

4. ICICI Bank HPCL Super Saver Credit Card

ICICI Bank HPCL Super Saver Credit Card
  • Joining Fee: ₹500 + GST
  • Annual Fee: ₹500 + GST

ICICI Bank HPCL Super Saver Credit Card एक co-branded क्रेडिट कार्ड हैं जिसे HPCL के साथ मिलकर लांच किया गया हैं। इस कार्ड की ख़ास बात ये हैं की fuel पर बचत करने के अलावा ये क्रेडिट कार्ड आपको सभी प्रकार की श्रेणियों में कैशबैक प्रदान करने में मदद करता हैं।

यह क्रेडिट कार्ड भी मात्र 500 की joining और annual fees के साथ आता हैं जो आपको reward points, cashback और welcome benefit प्रदान करता हैं। इस क्रेडिट कार्ड की मदद से आप अपने खर्चों पर 5% तक का कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आपको airport lounge access और movies और dining पर कई शानदार ऑफर मिलते हैं।

ICICI Bank Credit Card Benefits:

  • अगर आप कार्ड जारी होने के 45 दिनों के भीतर ₹5000 खर्च करते हो तो आपको welcome benefit के रूप में 2000 reward points मिलते हैं।
  • HPCL के सभी फ्यूल स्टेशन पर आपको 5% कैशबैक (4% cashback + 1% fuel surcharge waiver) मिलता हैं।
  • अगर आप HP Pay app का इस्तेमाल करते हैं तो आपको अतिरिक्त 1.5% का कैशबैक मिलता हैं।
  • Utilities, Groceries और departmental stores पर खरीदारी करने पर आपको 5% कैशबैक मिलता हैं।
  • हर बार 100 खर्च करने पर आपको 2 reward points मिलते हैं।
  • प्रत्येक quarter में आपको domestic airport lounge visit की सुविधा मिलती हैं।
  • BookMyShow और INOX से मूवी टिकट्स बुक करने पर आपको 25% का discount मिलता हैं।
  • ICICI बैंक के Culinary Treats Program के तहत आपको इनके पार्टनर रेस्टोरेंट पर आपको शानदार ऑफर्स मिलते हैं।

Fees & Charges

Joining Fee₹500 + GST
Annual Fees₹500 + GST
Interest Rate3.4% प्रति महीना
Add-on Card Fee₹100
Foreign Currency Markupनिकाली गयी राशि का 3.5%

5. ICICI Bank Sapphiro Credit Card

ICICI Bank Sapphiro Credit Card
  • Joining Fee: ₹6500 + GST
  • Annual Fee: ₹3500 + GST

ICICI Bank Sapphiro Credit Card एक प्रीमियम क्रेडिट कार्ड हैं जो अक्सर यात्रा करने वालों के लिए सबसे अच्छा हैं क्योंकि यह क्रेडिट कार्ड domestic और international airport lounge visit की सुविधा प्रदान करता हैं।

यह क्रेडिट कार्ड ₹6500 की joining fees के साथ आता हैं, इसलिए ये क्रेडिट कार्ड आपको शानदार लाभ और ऑफर्स प्रदान करता हैं। यह क्रेडिट कार्ड भी Visa, Mastercard और American Express तीनो ही प्लेटफॉर्म्स के साथ आता है। यात्रा के अलावा ये क्रेडिट कार्ड आपको dining और entertainment जैसी कई श्रेणियों में लाभ प्रदान करता हैं।

ICICI Bank Credit Card Benefits:

  • इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको ₹9000 की कीमत के joining benefits मिलते हैं।
  • American Express के वैरिएंट में आपको ₹750 का अतिरिक्त कैशबैक भी मिलता हैं।
  • प्रत्येक ₹100 के international transaction पर आपको 4 रिवॉर्ड पॉइंट्स और प्रत्येक ₹100 के domestic transaction पर आपको 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।
  • Insurance और Utilities जैसी श्रेणियों में आपको हर बार ₹100 खर्च करने पर आपको 1 रिवॉर्ड पॉइंट मिलता हैं।
  • Milestone Reward Program के जरिये आपको 20000 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।
  • BookMyShow से movie tickets बुक करने पर आपको 1 टिकट फ्री मिलता हैं।
  • इस क्रेडिट कार्ड में आपको domestic और international airport lounge visit की सुविधा मिलती हैं।

Fees & Charges

Joining Fee₹6500 + GST
Annual Fee₹3500 + GST
Interest Rate3.4% प्रति महीना
Add-on Card FeeNil
Foreign Currency Markupनिकाली गयी राशि का 3.5%

What Is Amazon Prime Membership?

Amazon Prime Membership एक मेम्बरशिप प्रोग्राम हैं जिसके तहत ग्राहकों को कई तरह के लाभ दिए जाते हैं जैसे की fast delivery, videos, e-books, gaming, और grocery सर्विसेज आदि। इसके अलावा Amazon Prime Members को अमेज़न से शॉपिंग करने पर 5% का कैशबैक मिलता हैं।

अगर आपके पास कोई क्रेडिट कार्ड हैं तो आपके पास Amazon Prime membership भी होनी चाहिए, क्योंकि इससे आपको निम्न लाभ मिलेंगे:

  • आपको zero processing fees के साथ No Cost EMI की सुविधा मिलती हैं।
  • Amazon Pay के 100 से भी ज्यादा partner के साथ पेमेंट करने कर आपको 2% कैशबैक मिलता हैं।
  • बाकी सभी प्रकार के payment पर आपको 1% का कैशबैक मिलता हैं।
  • ग्राहकों को Zero down payment की सुविधा भी मिलती हैं।

Best ICICI Credit Card Eligibility Criteria

ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड लेने के लिए आपके पास ये निम्न पात्रता होनी चाहिए:

  • आवेदक की उम्र 21 साल से 60 साल के बीच में होनी चाहिए।
  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक का क्रेडिट स्कोर 750 से ऊपर होना चाहिए।
  • आवेदक के पास आय एक एक नियमित स्त्रोत होना चाहिए।

Best ICICI Credit Card Documents Required

अगर आप ICICI Bank Credit Cards लेना चाहते हैं तो आपके पास ये निम्न दस्तावेज़ होने चाहिए।

Identity ProofAddress ProofIncome Proof
– आधार कार्ड
– पैन कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– पासपोर्ट
– आधार कार्ड
– पासपोर्ट
– वोटर आईडी कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– बिजली का बिल
– पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
– पिछले 6 महीनों एक बैंक स्टेटमेंट
– ITR return copy
– Form 16

Best ICICI Bank Credit Card Apply

ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आपको निचे बताये गए steps को follow करना होगा:

  • सबसे पहले आपको ICICI बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट icicibank.com पर जाना होगा।
  • अब आपको होम पेज पर credit cards के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
Personal Banking Netbanking Services Online ICICI Bank
  • इसके बाद आपके सामने सारे credit cards की लिस्ट आ जाएगी।
  • इसके बाद आपको किसी भी एक क्रेडिट कार्ड को चुन लेना हैं और “Apply Now” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।
Credit Cards Apply Credit Card Online in India for Instant Approval ICICI Bank 1
  • इसके बाद आपको मांगी गयी जानकारी भर देनी हैं और submit कर देना हैं।
  • इस तरह आप ICICI Bank Credit Card के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ICICI Bank Credit Card Customer Care Number

अगर आपको ICICI क्रेडिट के बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप निचे बताये गए customer care number पर कॉल कर सकते हैं।

  • Customer Care Number: 1800 1080
  • Domestic Customers Travelling Overseas: +91-22-33667777

Frequently Asked Questions

Best ICICI Credit Card कोनसा हैं?

Amazon Pay ICICI Credit Card

यह क्रेडिट कार्ड मुख्य रूप से Amazon पर शॉपिंग करने वालों के लिए बनाया गया हैं, क्योंकि Amazon पर शॉपिंग करने पर ये क्रेडिट कार्ड आपको शानदार discount प्रदान करता हैं। अगर आपके पास Amazon Prime Membership की सदस्यता हैं तो आप इस क्रेडिट कार्ड से आप ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा सकते हैं।

Amazon Pay ICICI Credit Card joining fee कितनी हैं?

Amazon Pay ICICI Credit Card

Amazon Pay ICICI Credit Card एक lifetime free क्रेडिट कार्ड हैं, यानी इसे लेने के लिए आपको की फीस नहीं देनी होती हैं।

ICICI Credit Card Limit कितनी होती है?

icici best credit card

ICICI क्रेडिट कार्ड की कोई निर्धारित लिमिट नहीं होती हैं। क्रेडिट कार्ड की लिमिट आवेदक के क्रेडिट स्कोर और payment history पर निर्भर हारती जो सबसे लिए अलग-अलग होती हैं।

ICICI Credit Card Eligibility क्या हैं?

icici best credit card

– आवेदक की उम्र 21 साल से 60 साल के बीच में होनी चाहिए।
– आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
– आवेदक का क्रेडिट स्कोर 750 से ऊपर होना चाहिए।
– आवेदक के पास आय एक एक नियमित स्त्रोत होना चाहिए।

Leave a Comment