IndusInd Bank ePay Amex Credit Card – Get 5% Cashback on Credit Card Bill Payment

IndusInd Bank, भारत में एक पॉपुलर प्राइवेट सेक्टर का बैंक हैं जो अपने कस्टमर को बैंकिंग सर्विसेज के अलावा क्रेडिट कार्ड भी ऑफर करता हैं। IndusInd Bank ने भारत में एंट्री लेवल से लेकर प्रीमियम केटेगरी में कई क्रेडिट कार्ड को लांच किया है। हाल ही में IndusInd Bank में American Express के साथ मिलकर IndusInd Bank ePay Amex Credit Card लॉन्च किया है।

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको काफी अच्छे वेलकम लाभ मिलते हैं जिसमें Zomato Gold Membership और रीवार्ड प्वाइंट्स जैसे लाभ शामिल है। यह मुख्य रूप से एक reward credit card है और जैसे – जैसे आप ट्रांजैक्शंस करते जाएंगे आप ज्यादा रीवार्ड प्वाइंट्स प्राप्त करते जाएंगे। आप इन रिवॉर्ड प्वाइंट्स को cash credit, air miles, flights, hotels और Indus Moments जैसी कैटेगरी में रिडीम कर सकते हैं।

यह एक वर्चुअल क्रेडिट कार्ड (virtual credit card) है जिससे आपको ज्यादा सिक्योरिटी का फायदा मिलेगा। इसके अलावा आप इस क्रेडिट कार्ड से डिजिटल पेमेंट कर सकते हैं यानी आपको क्रेडिट कार्ड को साथ रखने की जरूरत नहीं है। इस क्रेडिट कार्ड से अगर आप क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट करते हैं तो आपको 5% cashback मिलता है।

आइये, आज इस पोस्ट में IndusInd Bank के इस नए क्रेडिट कार्ड के बारे में डिटेल से जानते हैं।

IndusInd Bank ePay American Express Credit Card Overview

Joining FeeNil
Annual FeeNil
Interest Rate 3.83% per month (46% per year)
Welcome Benefits 3 महीने के लिए Zomato Gold Membership मिलती है
Best forShopping
IndusInd Bank ePay American Express Credit Card
  • Card Name: IndusInd Bank ePay Amex Credit Card
  • Issuer: IndusInd Bank
  • Network: American Express
  • Type of Card: Entry Level

IndusInd Bank ePay Amex Credit Card Benefits & Features

IndusInd Bank यह क्रेडिट कार्ड एक शनादर रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड होने वाला है, क्योंकि इस क्रेडिट कार्ड से आप जितने ज्यादा ट्रांजैक्शन करते हैं उतने ज्यादा आपको रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे। इस क्रेडिट कार्ड से 10 ट्रांजैक्शन करने के बाद आपको 10 reward points मिलते हैं। इस क्रेडिट के बाकी फीचर्स और बेनिफिट्स की जानकारी आपको नीचे दी गयी हैं:

1. Welcome Benefits

वेलकम गिफ्ट के तौर पर आपको इससे क्रेडिट कार्ड के साथ 3 महीने के लिए Zomato Gold Membership मिलती है। इस मेंबरशिप के साथ निम्न लाभ मिलते हैं:

  • ₹199 या इससे ज्यादा के सभी आर्डर पर आपको अनलिमिटेड फ्री डिलीवरी की सुविधा मिलती है।
  • इस मेंबरशिप के साथ आपको ऑनलाइन ऑर्डर्स पर 30% तक का डिस्काउंट भी मिलता है।
  • व्यस्त समय (rush hour) में आपको VIP Access की सुविधा मिलती है।
  • भारत में डाइनिंग पार्टनर पर आपको 40% तक का discount मिलता है।
  • इस membership के जरिए आपको Zomato Legends की सुविधा भी मिलती है।

2. Unique Reward Points Program

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको एक स्टेटमेंट cycle में ट्रांजैक्शन के हिसाब से रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं जो कुछ इस प्रकार हैं:

TransactionsReward Points
1st to 4th transaction4 reward points
5th to 10th transaction8 reward points
10th transaction के बाद10 reward points

*Minimum transaction value – ₹500

3. Loyalty Based Reward Program

इस क्रेडिट कार्ड को अगर आप 11 महीनों तक एक्टिव रखते हो तो हर साल 12वें महीने में आपको 2X rewards points मिलते हैं। इसके अलावा आपको निम्न रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं:

TransactionsReward Points (2X)
1st to 4th transaction8 reward points
5th to 10th transaction16 reward points
10th transaction के बाद20 reward points

Reward Redemption:

इस क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट्स को आप निम्न तरीकों से रिडीम कर सकते हो:

  • रिवॉर्ड पॉइंटस को आप IndusMoments पर होटल और फ्लाइट्स मे रिडीम कर सकते हो।
  • Cash Credit: 1 Reward Point = ₹0.35 Cash Credit
  • Airmiles: 3 Reward Point = 1 Airmile

4. Cashback Benefits (Early Payment of Credit Charges)

  • क्रेडिट कार्ड का स्टेटमेंट बनने के 7 दिन पहले अगर आप क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट कर देते हो तो आपको 5% cashback मिलता हैं।

5. Entertainment Benefits

  • इस क्रेडिट कार्ड से एक साल में अगर आप ₹2 लाख खर्च कर देते हो तो आपको ₹1,199 की Time Prime Membership मिलती हैं।

6. Insurance Benefits

  • इस क्रेडिट के साथ कार्डहोल्डर को Card Liability की सुविधा मिलती है।
  • कार्डहोल्डर को ₹1,00,000 के air accident insurance की सुविधा भी मिलती है।
IndusInd Bank ePay Amex Credit Card

IndusInd ePay Amex Credit Card Charges & Fee

Joining FeeNil
Annual FeeNil
Interest Rate3.83% per month (46% per year)
Add-on Card FeeN/A
Forex Markup Fee3.5% of transaction amount
Reward Redemption FeeN/A

IndusInd Bank ePay American Express Credit Card Eligibility & Documentation

Eligibility Criteria

इस क्रेडटी कार्ड के आवेदन के लिए आपसे पास निम्न पात्रता होनी चाहिए:

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक salaried या self employed होना चाहिए।
  • आवेदक का cibil score अच्छा होना चाहिए।

Documenta Required

Identity ProofAddress ProofIncome Proof
– आधार कार्ड
– पैन कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– पासपोर्ट
– आधार कार्ड
– पासपोर्ट
– वोटर आईडी कार्ड
– ड्राइविंग लाइसेंस
– बिजली का बिल
– पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
– पिछले 6 महीनों एक बैंक स्टेटमेंट
– ITR return copy
– Form 16

How to Apply for IndusInd ePay Amex Credit Card Online?

इस क्रेडिट कार्ड के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हो। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको बैंक की नजदीकी ब्रांच में जाना होगा और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले आप Apply Now के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आप इंडसइंड बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
IndusInd ePay Amex Credit Card Online
  • यहां आपको IndusInd ePay Amex Credit Card को चुन लेना हैं।
  • इसके बाद Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अभी आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको सारी जानकारी सही से भर देनी है।
  • सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड कर देना हैं।
  • अब आपको फॉर्म को सबमिट कर देना है।
  • इसी तरह आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Card Design, Mobile App & Customer Care Service

1. Card Design

  • इंडसइंड बैंक का यह क्रेडिट कार्ड एक वर्चुअल क्रेडिट कार्ड यानी आपको कोई फिजिकल क्रेडिट कार्ड नहीं मिलेगा। इस क्रेडिट कार्ड को आप बैंक के मोबाइल ऐप से मैनेज कर सकते हैं और यही से ट्रांजैक्शन भी कर सकते हैं।

2. IndusMobile App

IndusMobile, बैंक का ऑफिशियल mobile app हैं जो आपके banking एक्सपीरियंस को काफी बेहतर बना देता है। इस मोबाइल ऐप से आप ये सब कर सकते हैं:

  • Account balances
  • Mini statements
  • Transfer funds (NEFT, IMPS etc.)
  • Mobile/DTH recharges
  • Credit card payments
  • Fixed deposit booking
  • Service requests

3. Customer Care Service

अगर आपको इंडसइंड बैंक के क्रेडिट कार्ड को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप नीचे बताए गए कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर सकते है:

  • Phone Banking: 022 68577777 / 022 44066666 / 022 42207777 / 1860 267 7777
  • Email support: reachus@indusind.com

IndusInd ePay Amex Credit Card Pros & Cons

Pros:

  • यह एक वर्चुअल क्रेडिट कार्ड हैं।
  • क्रेडिट कार्ड के बिल पेमेंट पर 5% कैशबैक मिलता हैं।
  • क्रेडिट कार्ड से आप 20 रिवॉर्ड पॉइंट्स तक प्राप्त कर सकते हैं।
  • जोमैटो गोल्ड की मेंबरशिप मिलती हैं।
  • Times Prime Membership भी मिलती हैं।

Cons:

  • रिवॉर्ड पॉइंट्स ट्रांजैक्शन के हिसाब से मिलते हैं।
  • किसी भी प्रकार के ट्रेवल लाभ नहीं मिलते हैं।

Conclusion

IndusInd Bank ePay Amex Credit Card एक वर्चुअल क्रेडिट कार्ड हैं जिसे IndusInd बैंक ने हाल में लांच किया हैं। इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको ट्रांजैक्शन के हिसाब से रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।

अगर इस क्रेडिट कार्ड से आप 10 ट्रांजैक्शन कर लेते हो तो आपको 20 रिवॉर्ड पॉइंट्स तक मिलते हैं। इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको Zomato Membership भी मिलती हैं इसलिए ये क्रेडिट कार्ड ऐसे लोगों के लिए भी अच्छा है जो अक्सर Zomato से खाना ऑर्डर करते हैं।

हालांकि इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको कोई ट्रेवल लाभ नहीं मिलते हैं इसलिए इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने से पहले एक बार आप अपनी जरूरत को जरूर समझ ले।

FAQs:

IndusInd ePay American Express Credit Card Eligibility क्या हैं?

indusind bank ePay amex credit card

– आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
– आवेदक salaried या self employed होना चाहिए।
– आवेदक का cibil score अच्छा होना चाहिए।

IndusInd ePay Amex Credit Card reward benefits क्या हैं?

indusind bank ePay amex credit card

यह मुख्य रूप से एक reward credit cardd है और जैसे – जैसे आप ट्रांजैक्शंस करते जाएंगे आप ज्यादा रीवार्ड प्वाइंट्स प्राप्त करते जाएंगे। अगर इस क्रेडिट कार्ड से आप 10 ट्रांजैक्शन कर लेते हो तो आपको 20 रिवॉर्ड पॉइंट्स तक मिलते हैं।

क्या IndusInd ePay Amex Credit Card एक वर्चुअल क्रेडिट कार्ड हैं?

indusind bank ePay amex credit card

इंडसइंड बैंक का यह क्रेडिट कार्ड एक वर्चुअल क्रेडिट कार्ड यानी आपको कोई फिजिकल क्रेडिट कार्ड नहीं मिलेगा। इस क्रेडिट कार्ड को आप बैंक के मोबाइल ऐप से मैनेज कर सकते हैं और यही से ट्रांजैक्शन भी कर सकते हैं।

क्या IndusInd ePay Amex Credit Card लेना चाहिए?

indusind bank ePay amex credit card

इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको Zomato Membership भी मिलती हैं इसलिए ये क्रेडिट कार्ड ऐसे लोगों के लिए सही है जो अक्सर Zomato से खाना ऑर्डर करते हैं। लेकिनआपको कोई ट्रेवल लाभ नहीं मिलते हैं इसलिए इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने से पहले एक बार आप अपनी जरूरत को जरूर समझ ले।

IndusInd ePay American Express Credit Card का रिवॉर्ड प्रोग्राम क्या हैं?

indusind bank ePay amex credit card

इस क्रेडिट कार्ड का रिवॉर्ड सिस्टम काफी अलग है जो आपकी लाइफस्टाइल को ध्यान में रखकर बनाया गया है। जब भी आप इस क्रेडिट इस्तेमाल करेंगे तो आपको विभाग पॉइंट्स मिलेंगे। इस क्रेडिट कार्ड के एक रिवॉर्ड पॉइंट की वैल्यू ₹0.35 हैं।

Leave a Comment