LazyPay Personal Loan – ₹5 लाख का लोन तुरंत खाते में

Lazypay Personal Loan : दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हमारे दैनिक जीवन में बहुत सारे खर्चे बढ़ते जा रहे हैं जैसे: शिक्षा, विवाह या फिर कोई नया काम। इन सब खर्चो के लिए हमे एक निश्चित धनराशि की आवश्यकता होती हैं जो कि हमारे पास उपलब्ध नहीं होती है। जिसके कारण हमारे जो भी पर्सनल काम होते हैं वो रुक जाते हैं और हमे निराशा का सामना करना पड़ता हैं। दोस्तों आपको परेशान होने की बिलकुल आवश्यकता नहीं हैं क्यूंकि LazyPay आपके लिए लाएं हैं पर्सनल लोन की सुविधा।

जिससे आप अपने सपनो में उड़ान भर सकते हैं। LazyPay ने भारत के बैंक बाजार में अपना एक अलग ही स्थान बनाया हैं और आज LazyPay के भारत में कई ग्राहक हैं। तो आइये जानते हैं की LazyPay से पर्सनल लोन लेने के लिए क्या-क्या करें.


LazyPay Instant Personal Loan

कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी आशाएं और सपने क्या हैं, LazyPay आपको इंस्टेंट पर्सनल लोन देने में मदद कर सकता है। आप यह ऑनलाइन लोन कुछ ही मिनटों में प्राप्त कर सकते हैं। LazyPay इंस्टेंट पर्सनल लोन एक प्रकार का कैशलोन हैं जो सीधे आपके बैंक खाते में भेजे जाते हैं। पूरी प्रक्रिया बिना कागज के की जाती है, इसलिए इस कठिन समय में किसी को किसी से बात करने की जरूरत नहीं है।

LazyPay भारत का सबसे लोकप्रिय ऑनलाइन इंस्टैंट क्रेडिट ऐप है। यह उपयोगकर्ताओं को तत्काल स्वीकृति और कोई संपार्श्विक के साथ ₹10,000 रुपये से ₹5 लाख रुपये के बीच की क्रेडिट सीमा देता है।

पर्सनल लोन पर ब्याज दर 18% से 25% प्रति वर्ष है, और EMI की शर्तें 3 से 24 महीने के बीच हैं। आप इसका उपयोग छुट्टी पर जाने, इलेक्ट्रॉनिक्स खरीदने, चिकित्सा बिलों का भुगतान करने, घर में सुधार करने आदि के लिए कर सकते हैं।


LazyPay के बारे में आज हम क्या-क्या जानेंगे

  1. मित्रो आज की इस पोस्ट हम आपको यह बताएँगे की LAZYPAY App से आप कैसे लोन ले सकते है और इसके बारे में जुड़े कुछ सवालों के भी जवाब मिलेंगे।
  2. शुरू में हम आपको बताना चाहेंगे की आप LAZYPAY app से कितने तक का लोन ले सकते है। और कितना लोन कंपनी दे सकती है इन सभी के बारे में आज में आपको बताने वाली हूँ।
  3. फिर आपको में LazyPay app के बारे में यह बताना चाहूंगी की इसमें आपको कितने तक का लोन मिलेगा और कंपनी ब्याज कितना लगाएगी।
  4. फिर आपको में यह बताना चाहूंगी की LAZYPAY App में कितने और कौन-कौन से documents की जरुरत पड़ेगी ताकि अंत में किसी भी documents के लिए असुविधा न हो।
  5. फिर यह है की यह कंपनी आपके लोन वापस लौटने का समय कितना लगाती है।
  6. फिर बारी आती है eligibility criteria की जिसमे आप लोन के लिए पात्र हैं या नहीं यह देखना होता हैं।
  7. अंत में आपको पता चल जायेगा की कंपनी आपको कितना लोन देगी या आप कितने लोन के लिए पात्र हैं।
lazypay personal loan

LazyPay Personal Loan Highlights

Type of Loan पर्सनल लोन
Loan Amount₹3,000 रुपये से ₹5 लाख
Loan Tenure3 से 60 महीने के बीच
Interest Rate12% – 36% per annum
Ageआयु 22-55 वर्ष के बीच
Processing Feesलोन राशि का 2%

Lazypay Personal Loan Interest Rate

LazpyPay काफी आकर्षक ब्याज दरों के साथ पर्सनल लोन ऑफर करता हैं। LazyPay Personal Loan की ब्याज दरें 18% – 25% प्रति वर्ष तक रहती हैं। आपको इस बात का ध्यान रखना हैं की ब्याज दरें हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग हो सकती हैं क्योंकि ये आवेदक की आय, सिबिल स्कोर, आयु और क्रेडिट इतिहास पर निर्भर करती हैं।


Benefits Of LazyPay Personal Loan | लाभ

LazyPay Personal Loan App से लोन लेने पर आपको कई तरह के लाभ मिलते हैं जैसे की:

  • एक प्रक्रिया जो पूरी तरह से ऑनलाइन की जाती है, कुछ ही मिनटों में सीमा के लिए योग्यता की जांच करती है, और केवल बुनियादी जानकारी की आवश्यकता होती है। तो, आपको अपने कागजी कार्रवाई को चालू करने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है।
  • Hi-tech safety और security आपकी पूरी जानकारी को सुरक्षित करते हैं।
  • ज्यादा या किसी कागजी कार्रवाई की जरूरत नहीं है, और ग्राहक केवल अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और सेल्फी देकर पैसा प्राप्त कर सकते हैं।

LazyPay Personal Loan Features | विशेषताएँ

  • आप घर बैठे आसानी से LazyPay से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आप मात्र कुछ ही सेकण्ड्स में अपनी eligibility हो चेक करके लोन के लिए आवेदन कर सकते हो।
  • LazyPay काफी आकर्षक ब्याज दरों पर पर्सनल लोन प्रदान करता हैं।
  • आप LazyPay से ₹10,000 रुपये से ₹5 लाख तक का लोन ले सकते हो।
  • लोन आवेदन का पूरा प्रोसेस बहुत ही आसान हैं और 100% digital हैं।
  • Lazypay से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको कम से कम दस्तावेज़ों की जरुरत पड़ती हैं।
  • लोन का भुगतान करने के लिए आपको 3 महीने से लेकर 24 महीनों का समय लगता हैं।

LazyPay से कितने का पर्सनल लोन मिलता हैं?

मित्रो अगर आप किसी भी कंपनी या बैंक से लोन लेने जा रहे हो तो सबसे पहले आपको उसके बारे में पता होना बहुत आवश्यक है। क्युकी अगर आपको जिनते पेसो की आवश्यकता है उतनी उनके पास लिमिट नहीं है तो आप वापस किसी और कंपनी के पास Apply करोगे उस से अच्छा है की आप पहले पता लगा लीजिये की कंपनी का बजट कितना है। में यहाँ पर बात करू LAZYPAY Loan App की तो आपको यहाँ से कम से कम 10,000 और ज्यादा से ज्यादा ₹5 लाख का लोन मिल सकता है।


LazyPay Personal Loan पर कितना ब्याज लगेगा

मित्रो अगर आप लोन लेने की सोच रहे हो तो आपको सबसे पहले एक बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए की आप जिस भी कंपनी से या बैंक से लोन ले रहे हो वो कितना % ब्याज लगाती है। क्युकी अगर आपको बादमे पता चलेगा की वे तो बहुत ज्यादा % ब्याज लगा रही है तो आप बहुत परेशान हो जाओगे और क्या पता आप उसे समय पर चूका भी न पाओ। में बात करू LAZYPAY Loan App की तो इसमें कम से कम 18% और ज्यादा से ज्यादा 25% का ब्याज हर साल देना होगा।


LazyPay Loan App के लिए कौन-कोनसे दस्तावेज़ चाहिए

मित्रो LAZYPAY ऐप में आपको कुछ ही Documents की जरुरत पड़ेगी। जो की आपके पास आसानी से मिल जायेंगे।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड नंबर
  • आपकी एक सेल्फी
  • आपके बैंक खाते का विवरण, यानी IFSC कोड और खाता संख्या।

LazyPay से लोन लेने में कितना समय लगता हैं?

मित्रो आपको लोन लेने से पहले ये पता कर लेना चाहिए की जो भी लोन कंपनी या बैंक आपको लोन दे रही है वो कितने दिन के लिए दे रही है। क्युकी बहुत बार ऐसा होता है की आप जल्द बाजी में लोन ले लेते हो और आपको बाद में पता चलता है की लोन देने के लिए कुछ ही समय बाकि रह गए है फिर आप पैसे समय पर नहीं ला पाते हो और आप पैसे नहीं दे पाते हो। LazyPay Personal Loan का भुगतान करने के लिए आपको 3 महीने से लेकर 24 महीनों का समय मिलता हैं।


LazyPay Personal Loan Eligibility | पात्रता मानदंड

  • LazyPay पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आपकी आयु 22-55 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक salaried या self-emploed हो सकता हैं।
  • आपको भारत के टियर-1 या टियर-2 शहरों में से किसी एक में रहना चाहिए।

LazyPay Personal Laon Apply Online (ऑनलाइन आवेदन)

मौजूदा हालात में पर्सनल लोन लेना आसान हो गया है। अब, आप LazyPay जैसे इंस्टेंट लोन ऐप्स के माध्यम से इस प्रकार के लोन प्राप्त कर सकते हैं। पूरी प्रक्रिया अब डिजिटल और पेपरलेस है, इसलिए बैंक जाने या ढेर सारी कागजी कार्रवाई करने की जरूरत नहीं है। आपके पर्सनल लोन आवेदन को स्वीकृत होने में बहुत कम समय लगता है – बस कुछ ही मिनट – और आप तुरंत जांच कर सकते हैं कि आप पात्र हैं या नहीं.

1- LazyPay वेबसाइट के माध्यम से पर्सनल लोन

  • LazyPay से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको सर्वप्रथम LazyPay की पर्सनल लोन दी गई Website पर LazyPay.com पर जाना होगा।
LazyPay वेबसाइट के माध्यम से पर्सनल लोन
  • आपको यह पर सबसे पहले ELIGIBILITY चेक करनी होगी, इसलिए “Check Eligibility” पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने नए पेज खुलेगा जहा आपसे आपका मोबाइल नंबर और आपका पूरा नाम माँगा जायेगा।
Opera Snapshot 2023 01 03 163328 lazypay.in
  • अब वेरिफिकेशन के लिए दर्ज किये नंबर पर OTP कोड आएगा जो आपको बॉक्स में भरना हैं।
  • उसके बाद आप लोन के लिए एलिजिबल हो जाते हैं तो आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन भरना होगा।
  • पूछी गई सभी जानकारी भरकर आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा।
  • आपको आपका लोन का पैसा आपके बैंक खाते में मिल जायेगा।

2- LazyPay App के माध्यम से लोन के लिए आवेदन

  • आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से LazyPay  डाउनलोड या इनस्टॉल करनी होगी।
LazyPay ऐप के माध्यम से लोन के लिए आवेदन
  • अब आपको OTP वेरिफाई के लिए मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी को फिल करना हैं।
  • अब तुरंत स्वीकृति प्राप्त करने के लिए आपको KYC दस्तावरेज एप्प में अपलोड करने होंगे।
  • इसके बाद आपको जितनी राशि के लिए ऋण चाहिए उसका चयन करना होगा।
  • आपसे किसी भी प्रकार का कोई भी Annual या Renewal फीस नहीं ली जाएगी साथ ही बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के आप लोन का भुगतान पहले भी कर सकते हैं।

Lazypay Customer Care Number

अगर आपको LazyPay से लोन लेने में कोई भी समस्या आ रही हैं तो LazyPay के customer care से संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं:

  • Toll Free number: 08069081111
  • E-mail support: wecare@lazypay.in

FAQs:

Lazypay से कितना पर्सनल लोन मिलता हैं?

Education Loan Kaise Lete Hain

LAZY PAY Loan App यहाँ आपको कम से कम 10,000 और ज्यादा से ज्यादा 5,00,000 रूपए का लोन मिल सकता है।

Lazypay Personal Loan Interest Rate कितनी हैं?

Education Loan Kaise Lete Hain

LAZYPAY Loan App में कम से कम 18% और ज्यादा से ज्यादा 25% का ब्याज हर साल देना होगा।

LazyPay पर कौन–कौन से दस्तावेज लगेंगे?

Personal Loan

आधार कार्ड
पैन कार्ड नंबर
आपकी एक सेल्फी

Lazypay पर्सनल लोन को चुकाने के लिए कितना समय मिलता हैं?

Personal Loan

LazyPay Personal Loan का भुगतान करने के लिए आपको 3 महीने से लेकर 24 महीनों का समय मिलता हैं।

LazyPay Personal Loan Eligibility क्या हैं?

lazypay personal loan

– LazyPay पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए।
– आपकी आयु 22-55 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
– आवेदक salaried या self-emploed हो सकता हैं।
– आपको भारत के टियर-1 या टियर-2 शहरों में से किसी एक में रहना चाहिए।

Leave a Comment