Mutual Fund SIP Calculator – Systematic Investment Plan

Invested Amount: ₹0
Estimated Return: ₹0
Total Value: ₹0

What Is SIP Calculator – Systematic Investment Plan

Mutual Fund SIP Calculator एक ऐसा फाइनेंसियल टूल हैं जो आपको द्वारा SIP में किये गए निवेश पर प्राप्त return की गणना करने मदद करता हैं। इस अलावा यह कैलकुलेटर आपको यह भी बताता हैं की अपने निवेश लक्ष्यों को हासिल करने के लिए आपको हर महीने कितना निवेश करना चाहिए। अगर सरल भाषा में बता करें तो एक Mutual Fund SIP Calculator आपके फाइनेंसियल लक्ष्यों को हासिल करने के एक रोडमैप प्रदान करता हैं।

अक्सर लोग ये सवाल पूछते हैं की SIP investment की कैलकुलेशन कैसे करें? इसका एक आसान जवाब हैं एक mutual fund SIP Calculator का उपयोग करना।

आमतौर एक SIP Calculator में मुख्य रूप से ये 3 input values होती हैं:

  • Monthly investment
  • Annual Return Rate
  • Investment Duration

What Is SIP (Systematic Investment Plan)?

SIP यानी की Systematic Investment Plan निवेश की एक ऐसी स्कीम हैं जिसमें म्यूच्यूअल फण्ड में नियमित समय जैसे की महीने, quarterly और yearly के आधार पर एक निश्चित राशि का निवेश किया जाता हैं। जैसे की अगर आप हर महीने 2000 रुपए का निवेश करना चाहते हैं तो आपको ये सुनिश्चित करना होगा की आप हर महीने यहीं राशि निवेश के लिए ट्रांसफर करें।

हर बार ऐसा करने के लिए आप auto-debit का उपयोग कर सकते हैं जिससे निवेश की राशि सीधे आपके बैंक के खाते से ट्रांसफर हो सके। इस तरह आप मासिक भुगतान के बारे में चिंता मुक्त हो सकते हैं।

SIP में निवेश करने का मुख्य उद्देश्य लम्बे समय के लिए संपत्ति को जोड़ना हैं। इससे आपकी बचत और निवेश की आदत बन जाती हैं।

What are the Types Of SIP – SIP के प्रकार

मुख्य रूप से 5 तरह के SIP मार्केट में उपलब्ध हैं:

1. Regular SIP: Regular SIP निवेश का सरल और साधारण तरीका हैं। इसके नाम से ही पता चलता हैं की आपको इस स्कीम में हर महीने, bi-monthly, quarterly, or half-yearly में लगातार एक निश्चित राशि का निवेश करना पड़ता हैं।

2. Top-Up SIP: इस step-up sip plan भी कहा जाता हैं। इस प्लान में आप अपनी निवेश राशि को एक fix interval में घटा या बढ़ा सकते हो।

3. Flexible SIP: अगर आप हर महीने एक निश्चित राशि का निवेश नहीं कर सकते हैं तो आप flexible SIP की मदद से निवेश कर सकते हैं। इसमें आप निवेश की जाने वाली राशि को बदल सकते हैं।

4. Perpetual SIP: यह SIP का एक ऐसा निवेश हैं जो अनिश्चित समय तक चल सकता हैं, यानी की इसमें SIP निवेश का कोई निश्चित समय नहीं होता हैं।

5. Trigger SIP: यह एक ऐसा SIP निवेश हैं जो आपके द्वारा निर्धारित की गयी घटनाओं के आधार पर काम करता हैं। जैसे, आप ये trigger सेट कर सकते हैं की NAV की value एक निश्चित स्तर तक गिरती हैं तो SIP की value दौगुनी हो जानी चाहिए।

How mutual fund calculator helps you?

कई financial experts के अनुसार SIP में निवेश करना ज्यादा लाभदायक हैं बजाय lumpsum में निवेश करने के। यह आर्थिक रूप से आपको मजबूत बनाता हैं और अनुशासित बनाने से लेकर भविष्य में लाभ पहुंचाता हैं।

एक SIP Calculator आपको कई प्रकार के लाभ पहुंचाता हैं जैसे की:

  • एक SIP Calculator की मदद से आप जिस राशि का निवेश करना चाहते हैं, उसे निर्धारित कर सकते हैं।
  • SIP कैलकुलेटर आपने जितनी भी राशि निवेश की हैं उसके बारे में बताता हैं।
  • यह आपको निवेश के return का अंदाजा देता हैं।

How Mutual Fund SIP Calculator Work?

अगर आप एक SIP कैलकुलेटर का उपयोग करते हैं तो आप मुश्किल कैलकुलेशन से बच सकते हैं। SIP Calculators का उपयोग करने से पहले आप एक बार SIP के फार्मूला के बारे में जान लीजिये:

FV = P x {[(1 + r)n – 1] ÷ r} x (1 + r)

इस फार्मूला में:

  • FV = Final Value
  • P = Principal Amount (निवेश राशि)
  • r = Expected interest rate (sip return rate)
  • n = Period of interest rate

एक उदाहरण से समझते हैं:

मान लेते हैं की आप 12 महीनों के लिए 12% सालाना की ब्याज दर के साथ हर महीने 1000 हज़ार रुपये निवेश करते हैं। इस हिसाब से एक महीने की ब्याज दर होती हैं:

12%/12 = 1/100=0.01

FV = 1,000X ({[1 +0.01 ]^{12} – 1} / 0.01) x (1 + 0.01) = ₹12,809

यानी की एक साल में आपको ₹12,809 का return मिलेगा।

Benefits Of Mutual Fund SIP Calculator

एक Mutual Fund SIP Calculator के कई फायदे हैं जो आपकी निवेश में काफी मदद कर सकते हैं:

  • आप amount और tenure के हिसाब से अपने निवेश की प्लानिंग बना सकते हैं।
  • इसकी मदद से आप SIP निवेश के कुल return के बारे में जान सकते हैं।
  • SIP कैलकुलेटर बिलकुल सटीक जानकारी देता हैं।
  • इसकी मदद से आप कठिन calculations से बच सकते हैं।
  • एक SIP Calculator को समझना और इसका उपयोग करना काफी आसान हैं।
  • SIP कैलकुलेटर की मदद से आप एक अच्छा investment plan बना सकते हैं।

More Calculators:

Mutual Fund SIP Calculator – FAQs

SIP क्या होती हैं?

SIP यानी की Systematic Investment Plan निवेश की एक ऐसी स्कीम हैं जिसमें म्यूच्यूअल फण्ड में नियमित समय जैसे की महीने, quarterly और yearly के आधार पर एक निश्चित राशि का निवेश किया जाता हैं।

SIP Calculator क्या होती हैं?

Mutual Fund SIP Calculator एक ऐसा फाइनेंसियल टूल हैं जो आपको द्वारा SIP में किये गए निवेश पर प्राप्त return की गणना करने मदद करता हैं। इस अलावा यह कैलकुलेटर आपको यह भी बताता हैं की अपने निवेश लक्ष्यों को हासिल करने के लिए आपको हर महीने कितना निवेश करना चाहिए।

Mutual Fund SIP Calculator का फार्मूला क्या हैं?

FV = P x {[(1 + r)n – 1] ÷ r} x (1 + r)

मैं SIP में कितना निवेश कर सकता हूँ?

हालांकि, SIP में निवेश करने की कोई लिमिट नहीं हैं। लेकिन, SIP में आप कम से कम 100 रुपये तक का निवेश कर सकते हैं।

SIP में अधिकतम कितने समय के लिए निवेश कर सकते हैं?

वैसे, SIP में invest करने के लिए कोई अधिकतम समय अवधि नहीं हैं, लेकिन कम से कम आपको 3 साल के लिए निवेश करना होगा।

SIP और mutual funds में क्या अंतर होता हैं?

SIP निवेश का सिर्फ एक तरीका हैं जिसके अंतर्गत म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश किया जाता हैं। इसमें एक निश्चित राशि को कुछ चुने हुए म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश किया जाता हैं।

क्या SIP tax से मुक्त होती हैं?

अगर कोई निवेशक SIP के जरिये किसी इक्विटी में निवेश करता हैं, तो एक साल के बाद प्राप्त किया गया लाभ टैक्स से फ्री होता हैं।

SIP कितने प्रकार की होती हैं?

मुख्य रूप से 5 तरह के SIP मार्केट में उपलब्ध हैं:
1. Regular SIP
2. Top-Up SIP
3. Flexible SIP
4. Perpetual SIP
5. Trigger SIP

क्या मैं SIP के अमाउंट में बदलाव कर सकता हूँ?

हाँ, आप SIP Calculator के अमाउंट में जब चाहे बदलाव कर सकते हैं।

क्या होगा अगर मैं, 5 साल के लिए SIP में हर महीने 3 हज़ार रुपये का निवेश करता हूँ?

अगर आप 5 साल के लिए SIP में हर महीने 3000 हज़ार का निवेश करते हैं तो आपका रिटर्न ₹1,87,350 जो जायेगा अगर expected annual rate 1.6% रहती हैं तो।