Nira Personal Loan App: एक पर्सनल लोन वह धन है जिसे आप किसी भी प्रकार के व्यक्तिगत उपयोग के लिए उधार लेते हैं, जैसे एक नया सेल फोन खरीदना, अपने घर में सुधार करना, एक विशेष यात्रा पर जाना, कुछ नया सीखने के लिए क्लास लेना, अपनी शादी के लिए भुगतान करना, या किसी पहले से मौजूद कर्ज से निपटना, आपात चिकित्सा।
लोन का भुगतान करने के लिए, आप मासिक भुगतान करते हैं जिसमें मूलधन और ब्याज दोनों शामिल होते हैं। एक पर्सनल लोन आपको बड़ी खरीदारी करने और अपनी गति से ऋण चुकाने की स्वतंत्रता देता है.
Nira Loan App 2023
यह एक Personal Loan App है जो भरोसेमंद व विश्वसनीय है। इस app की सहायता से आप ₹1,00,000 तक का Personal Loan ले सकते है साथ ही आप इस Loan का उपयोग कही भी कर सकते है। यह App अभी तक कितने ही समय से Loan देकर जरूरतमंद लोगो की मदद कर रहा है.
इस App के Owner Rohit Sen व Nupur Gupta है। यह Loan App 2017 में शरू की गयी थी है। इसमें आपको किसी भी salary sleep की जरुरत नहीं होती है। साथ ही इसमें आपको कोई गारंटी नहीं देनी होती है। यह App पूरी तरह से online है। यह App आपको Short-Term और Long-Term दोनों तरह के Loan आपको उपलब्ध करता हैं.
इस Loan के उपयोग पर किसी प्रकार का कोई प्रतिबन्ध नहीं है। इस Loan का उपयोग आप अपनी किसी भी Personal Financial आवश्यकता के लिए कर सकते है जैसे की Travel, Education, Medical Expenses, और अन्य आवश्यकताओ के लिए। यह Loan आपको तुरंत मिल जाता है.
किसी भी online application से Loan लेने से पहले उसकी पूरी जांच-पड़ताल कर लेनी चाहिये व यह भी सुनिश्चित कर लेना चाहिए की यह Loan आपको आपके द्वारा भरी गयी पूरी धन राशि प्रदान कर रहा हो साथ ही यह Loan लेने के लिए आपको ज्यादा भटकना नहीं पड़ता है.
NIRA Personal Loan Interest Rate 2023
Loan App Name | Nira |
Interest Rate | 24% – 36% p.a (2% प्रति माह) |
Processing Fee (incl. GST) | लोन राशि का 2% + GST |
Loan Tenure | 3 महीनें से 12 महीनें |
Loan Amount | Rs 5,000 to Rs 1,00,000 |
Nira Loan App Charges & Fee
Interest Rate | 24% – 36% |
Processing Fee | न्यूनतम 350 रुपये + GST और लोन अमाउंट का 2% |
Prepayment Fee | अगर 3 महीनों के बाद चुकाते हो तो 0 रुपये, और अगर 3 महीने से पहले चुकाते हो प्रीपेड अमाउंट का 2.5% |
Late Payment Charges | 30 दिन की देरी: EMI अमाउंट का 3% 30-59 दिनों की देरी: EMI अमाउंट का 3% + बचे हुए अमाउंट का 2% 60-89 दिनों की देरी: EMI अमाउंट का 3% + बचे हुए अमाउंट का 4% 90 दिनों की देरी: EMI अमाउंट का 3% + बचे हुए अमाउंट का 5% |
Nira Loan Apply Online
Nira App Personal Loan Eligibility
Nira app से पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास ये निम्न पात्रता होनी चाहिए:
Documents Required
Nira Loan Apply Online
- सबसे पहले आपको Google Play Store से Nira Loan App Download करना है।
- इसके बाद आपको कितना Loan चाहिए व आप उसकी EMI कितने months में पूरी देंगे ये सब Detail आपको भर के Apply Now पर Click करना है।
- जैसे ही आप Apply Now पर Click करेंगे तो आपको अगले page पर terms and Condition को Agree करना है फिर इसके आगे आपको Allow पर Click करना है ।
- फिर Allow पर Click करने के बाद आपको अपने Mobile Number भर कर एंटर करना है।
- इसके बाद आपको OTP मिलेगा उस OTP को आपका Mobile पहने खुद ही Verify कर लेगा।
- इसके बाद आपको My Profile पर जाकर आप Own Business या Salaried Person है जो भी आप है उस पर आपको Click करना है।
- फिर आप अपनी Salary Cash लेते हो या Bank Transfer होती है उस पर Click करना है।
- फिर आपको Calculate My Loan Amount पर Click करना है।
- इसके बाद आपको काम करने का कितने सालो का Experience है वो भर कर Set पर Click करना है।
- इसके बाद आपका Loan Purpose क्या है मतलब आपको Loan किसलिए चाहिए उस पर Click करना है। और Done करना है
- फिर Let ‘s Begin पर Click करना है और फिर Allow पर Click करना है।
- इसके बाद आपको My Profile पर जाकर अपनी सारी Personal Information भरनी है जैसे आपका First Name, Last Name, E-Male Id, Mobile Number और आपकी Date Of Birth।फिर आप Male है या Female, Single हे या Married है।
- फिर Next पर Click करना है फिर अगर आपका aadhar Card आपके mobile phone से link है तो Yes पर नहीं तो No पर Click करे। उसके बाद आप Pin Code डालेंगे ।
- फिर जैसे ही आप Accept करके फिर Next पर Click करेंगे तो आपके सामने New Page आ जायेगा।
- उस पर ये आपको क्रेडिट लिमिट दिखायेगा फिर आपको Proceed To Get Your Loan पर Click करना है।
- इसके बाद फिर से नई Detail Submit करने एक Page आएगा उस पर आपको अपनी Detail Submit करनी है।
- और अपनी Company Detail भरनी है फिर आपकी Designation की है मतलब आप किस Post पर काम करते है।
- फिर अगर आपके पास Upload Id Proof है तो फिर आप Proceed पर Click करेंगे।
- इसके बाद आपको एक Notice मिलेगा की आपका Application सफलता पूर्वक प्राप्त हो चूका है।
- आगले 24 घंटो में आपको हमारे तरफ से Call की प्राप्ति होगी।
- उसके वह आपसे आपकी सारी Detail Verify करंगे।
- और अगर आपकी Detail सही पायी जाती हे तो आपका Loan आपके Account में Transfer कर दिया जायेगा।
Nira Loan के लिए क्यों अप्लाई करें?
NIRA पर्सनल लोन के कुछ ऐसे फायदे हैं जो इसे बाकियों से अलग बनाते हैं:
- Nira app से पर्सनल लोन के आवेदन के लिए आपको कम से कम दस्तावेज़ों की जरुरत पड़ती हैं।
- Nira पर्सनल लोन की ब्याज दरें आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती हैं। आपका क्रेडिट स्कोर जितना ज्यादा होगा, ब्याज दर उतनी ही कम होगी।
- लोन अप्प्रोव हो जाने के मात्र 3 मिनट बाद ही लोन की राशि आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती हैं।
Nira Loan EMI Calculator
Nira Loan Lending Partners
Nira Loan Customer Care Number
- WhatsApp (9591196740)
- Email: support@nirafinance.com
Nira Loan App से सम्बंधित प्रश्न:
What is Nira App?
यह एक Personal Loan App है ये भरोसेमंद व विश्वसनीय Loan App है इस App की सहायता से आप 1 Lakh तक का Personal Loan ले सकते है।
Nira Loan Eligibility क्या है?
आपकी उम्र 22 से 59 वर्ष तक होनी चाहिए , आवेदक को Bharat का नागरिक होना आवयश्क है , आप Salaried Person होने चाहिए , आपका CIBIL ठीक होना चाहिए , आपका Saving Account के साथ Internet Banking भी होनी चाहिए , Loan Applying के लिए आपके पास Mobile Phone और Internet होना चाहिए , आपका Mobile Phone Aadhar Card से Link होना चाहिए।
Nira Loan Documents Required कोनसे हैं?
पिछले तीन महीनों से केवल आपका सबसे हालिया सैलरी स्लिप और बैंक विवरण। इन्हें Nira को नेट-बैंकिंग का उपयोग करके या पीडीएफ अपलोड करके अपने ऐप के माध्यम से भेजा जा सकता है।
Is Nira approved by RBI?
हाँ Nira app RBI से एप्रूव्ड एक लोन एप्लीकेशन हैं जो अपनी तेज़ सर्विसेज के लिए जाना जाता हैं।