Paytm Debit Card Apply Online – Benefits, Features, Charges

Paytm Debit Card Apply Online: नमस्ते मित्रों आज हम हमारे नए लेख के बारे में बात करेंगे। आज का हमारा नया लेख है- “Paytm Debit Card कैसे बनवाए?” जी हाँ दोस्तों आज हम इस लेख के बारे में चर्चा करेंगे।

हम इस लेख में Paytm Debit Card बनाने की सभी प्रक्रियाओं के बारे में जानेंगे। लेकिन इससे के लिए आप हमारे इस लेख को विस्तारपूर्वक अंत तक पढ़ियेगा, क्यूंकि यदि आपको आवश्यक जानकारी चाहिए तो आपको यह लेख पूरा पढ़ना होगा।

Paytm Debit Card Apply Online 2023

Paytm Debit Card एक भुगतान कार्ड है जो पेटीएम द्वारा दिया जाता है, जो भारत की सबसे बड़ी डिजिटल वॉलेट और ई-कॉमर्स कंपनियों में से एक है। डेबिट कार्ड का उपयोग किसी अन्य डेबिट कार्ड की तरह चीजों को खरीदने और एटीएम से नकदी प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है। लेकिन यह उपयोगकर्ता के पेटीएम खाते से जुड़ा है और पेटीएम स्वीकार करने वाले स्टोर पर भुगतान करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

पेटीएम डेबिट कार्ड कुछ दुकानों पर पुरस्कार और छूट देता है और भारत में 4 मिलियन से अधिक स्थानों पर इसका उपयोग किया जा सकता है। पेटीएम ऐप के माध्यम से, यूजर्स पेटीएम डेबिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं और इसका उपयोग भुगतान करने या बिना शुल्क के नकद प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं।


Paytm Debit card क्या हैं?

ऐसे कई लोग हैं जो paytm का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उन्हें ये नहीं पता की Paytm Debit Card क्या होता हैं? यह भी एक तरह से ATM कार्ड के जैसा ही हैं जिसकी मदद से आप किसी भी ATM से पैसे निकाल सकते हैं।

Paytm Debit Card एक Rupay Card है जिनका उपयोग हम कही भी Shoping या Online Transaction करने में कर सकते है। कभी-कभी हम इसके इस्तेमाल से ATM में से पैसा भी निकाल सकते है। दूसरे शब्दों में, हम Paytm Debit Card को Paytm Physical Card भी कहते है, क्यूंकि हम इसे देख सकते है छू सकते हैं और अन्य दूसरे Cards की भांति इसका उपयोग कर ATM मशीन इ पैसा भी नकल सकते है ।

paytm debit card

Paytm Debit Card Features

Paytm Debit Card की कुछ ऐसी विशेषताएँ हैं जो इसे दसूरों से अलग से अलग बनाती हैं:

  • Easily Activate: सिर्फ Paytm App में कुछ ही क्लिक से आप अपने Paytm debit Card को activate कर सकते हो।
  • Set New Pin: अगर आप अपने Paytm debit Card के ATM Pin को लेकर काफी चिंतित रहते हैं तो आप Paytm App की मदद से इसे तुरंत बदल सकते हैं।
  • Temporarily Block/Unblock: अगर आपका डेबिट कार्ड कहीं खो जाता हैं तो आप कुछ ही सेकण्ड्स में paytm app की मदद से इसे block और unblock कर सकते हो।
  • Update: Paytm App की मदद से आप debit card की रोज की लिमिट को अपने हिसाब से सेट कर सकते हो।
  • Customization: Paytm App की मदद से आपको अपने डेबिट कार्ड को कस्टमाइज करने की अनुमति भी मिलती हैं।
  • Unlimited ATM Withdrawals: Paytm debit Card की मदद से आप असीमित बार पैसे निकाल सकते हो।

How to Apply Paytm Debit Card Online

यदि आप paytm debit card online apply करना चाहते हो और उसकी सुविधाएं चाहिए तो आपको Paytm Payment Bank पर अपना Registration करना होगा। जैसे ही यदि आप Paytm Payment Bank Open करा लेते हैं तो वैसे ही तुरंत आपका Paytm Virtual Debit Card बन जाता है।

लेकिन Paytm के Physical Debit Card के लिए आपको 125 रूपए देकर उसे मँगाना होगा। जिसके लिए आप App का उपयोग कर के मंगवा सकते है। लेकिन उसके लिए हमारे Account में पुरे पैसे होने चाहिए।

Paytm Debit Card बनवाने के लिए आप नीचे दिए गए Steps को Follow कर सकते हैं-

Step-1. सबसे पहले आपको अपने Smartphone से Paytm Mobile App को Open करना होगा।

Make Paytm Debit Card

Step-2. इसके बाद आप Paytm App को Open करने के बाद Paytm Bank वाले Option पर Click करे।

Make Paytm Debit Card

Step-3. इसके बाद आपको Paytm Virtual Debit Card आपकी Screen पर दिखाई देगा। जिस पर आपको Click करना है।

Make Paytm Debit Card

Step-4. इसके बाद जब आप Card पर Click कर देते हैं तो आपको नीचे “Request Card” Option दिखाई देगा। आपको उस Option पर Click करना होगा।

Make Paytm Debit Card
Step-5. Request Card के Option पर Click करने के बाद आपको एक New Screen Open होगी। जिसमें आपको अपना पता और अपना Area Pincode डालना हैं जहाँ आपको अपना Paytm Debit card मंगवाना है।


Purpose of Paytm Debit Card | पेटीएम डेबिट कार्ड का उद्देश्य

Paytm Debit Card का मुख्य उद्देश्य यह है की यह लोगो को नए-नए विकल्प देना चाहता है जिससे लोगो में Net-Banking और Online लेन-देन की आदत बनी रहे। वैसे तो बहुत से Online Cards है – जैसे UPI, BHIM App, Jio Money Wallet, Phone Pay(Tez),इत्यादि App के जरिये लोगो में Online Work करने की आदत सी हो गई है।

लेकिन Paytm Debit Card कुछ नई विशेषताओं अर्थात नए Feature के साथ और बहुत विश्वसनीय App है।
सबसे बड़ी बात और सबसे बड़ा उद्देश्य इसका यह है की यह एक Indian App है जो अर्थात इस App का उपयोग सिर्फ भारत में ही किया जा सकता है।

पेटीएम डेबिट कार्ड का उद्देश्य Users को चीजों के लिए भुगतान करना और उनके पेटीएम खाते से Cash प्राप्त करना आसान और सुरक्षित बनाना है। यह एक भुगतान कार्ड है जिसका उपयोग नियमित डेबिट कार्ड की तरह चीजें खरीदने और ATM से Cash प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है। लेकिन यह उपयोगकर्ता के पेटीएम खाते से जुड़ा है और पेटीएम स्वीकार करने वाले स्टोर पर भुगतान करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। पेटीएम डेबिट कार्ड कुछ दुकानों पर पुरस्कार और छूट देता है।


Paytm Debit Card Benefits | पेटीएम डेबिट कार्ड के लाभ

पेटीएम डेबिट कार्ड का उपयोग करने के कई फायदे हैं:

  • कई भुगतान अधिसूचनाओं के माध्यम से भुगतान करना आसान होता है। पेटीएम के जरिए आप किसी भी तरह से भुगतान कर सकते हैं जैसे: पेटीएम वॉलेट, यूपीआई के माध्यम से बैंक खाता, डेबिट या क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, कार्ड पर ईएमआई विकल्प, पेटीएम postpaid.
  • आप यंहा निश्चित होकर भुगतान कर सकते है अर्थात यह पर भुगतान सुरक्षित 200 Cyber सुरक्षा Specialist की Team है।
  • Paytm Per Minute 6 बार Payment Gateway के स्वास्थ्य की निगरानी करता है यदि आपकी वेबसाइट या App में कई Payment Gateway हैं, तो Paytm का AI-Powered Router ग्राहकों को ज्यादा Payment लेने में मदद करता है।
  • इससे आप कही भी घर बैठे Online Shoping भी कर सकते है और किसी भी प्रकार का Transaction भी कर सकते है।
  • इससे आपको आपके Bank Details में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या फिर किसी भी प्रकार की कोई हानि की या नकसान की सम्भावना नहीं होती है।
  • पेटीएम डेबिट कार्ड Users को कुछ दुकानों पर Rewards और छूट देकर उनकी खरीदारी पर अधिक बचत करने देता है।
  • पेटीएम डेबिट कार्ड पेटीएम ऐप के माध्यम से प्राप्त करना आसान है, और Users इसे तुरंत उपयोग करना शुरू कर सकते हैं।
  • आप सावधानी पूर्वक इसका इस्तेमाल कर सकते है।

Paytm Debit Card का उपयोग करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

  • हम Paytm Card का Use सिर्फ India में ही कर सकते हैं।
  • Paytm Card से सिर्फ एक बार में 25,000 का Transaction कर सकते हैं वो भी सिर्फ एक दिन में।
  • आप एक Paytm Card से हर महीने में 3 बार Transaction कर सकते हैं उसके बाद यदि कोई Transaction करता हैं, तो 5 रूपए तक का Charges लगता हैं।

FAQs:

Paytm Debit Card क्या है?

Paytm ने जब नोटबंदी हुई उसके बाद खुद की एक Digital Banking सेवा शुरू की थी। जिसका आज के समय में लाखो लोग इस्तेमाल कर रहे है अर्थात Paytm ने Paytm Bank की शुरुआत की। यह बिलकुल बाकि की Banking सेवाओं के जैसा हैं। जिस तरह दूसरे Bank के ATM Card होते है ठीक उसी प्रकार से Paytm भी Platinum Debit Card की सुविधा देता है।

Paytm Debit Card बनवाने की प्रक्रियाएं बताइये?

सबसे पहले आपको अपने Smartphone से Paytm Mobile App को Open करना होगा। इसके बाद आप Paytm App को Open करने के बाद Paytm Bank वाले Option पर Click करे। इसके बाद आपको Paytm Virtual Debit Card आपकी Screen पर दिखाई देगा। जिस पर आपको Click करना है।
इसके बारे में ओर अधिक जानने के लिए ऊपर दिए गए लेख को देखे|

Paytm Debit Card के लाभ बताइये?

आप यंहा निश्चित होकर भुगतान कर सकते है अर्थात यह पर भुगतान सुरक्षित 200 Cyber सुरक्षा Specialist की Team है। Paytm Per Minute 6 बार Payment Gateway के स्वास्थ्य की निगरानी करता है।

Paytm Debit Card का उद्देश्य बताइये?

Paytm Debit Card का मुख्य उद्देश्य यह है की यह लोगो को नए-नए विकल्प देना चाहता है जिससे लोगो में Net-Banking और Online लेन-देन की आदत बनी रहे। वैसे तो बहुत से Online Cards है – जैसे UPI, BHIM App, Jio Money Wallet, Phone Pay(Tez),इत्यादि App के जरिये लोगो में Online Work करने की आदत सी हो गई है।

आप Paytm Debit Card में कितने Rs. तक का Transaction कर सकते है?

Paytm Card से सिर्फ एक बार में 25,000 का Transaction कर सकते हैं वो भी सिर्फ एक दिन में । आप एक Paytm Card से हर महीने में 3 बार Transaction कर सकते हैं उसके बाद यदि कोई Transaction करता हैं, तो 5 रूपए एक Debit Card पर Charges लगते हैं।

Leave a Comment