Personal Loan Tips: कम से कम EMI पर कैसे ले लोन? ये 5 टिप्स आपके बहुत काम आएँगी

Personal Loan Tips: जब भी आपको पैसों की जरुरत होती हैं तो पर्सनल लोन आपके सामने एक सबसे बेहतर विकल्प साबित होता हैं, क्योंकि पर्सनल लोन लेने के लिए आपको ज्यादा फॉर्मेलिटी की जरुरत नहीं पड़ती हैं और न ही किसी चीज़ को गिरवी रखना होता हैं।

पर्सनल लोन लेकर आप अपनी आर्थिक जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं। पर्सनल लोन लेकर आप घर की मरम्मत, गाड़ी खरीद सकते हैं, दवाइयां आदि खरीद सकते हैं या अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

जरुरत पड़ने पर पर्सनल लोन लेना काफी आसान हैं क्योंकि आपको इनकम के बेस पर पर्सनल लोन मिल जाता हैं जिसे आपको बाद में लेंडर के हिसाब से चुकाना होता हैं।

हालांकि, पर्सनल लोन की ब्याज दरें ज्यादा होती हैं, इसलिए लोन लेने से पहले आपको कुछ ऐसी बातों का ध्यान रखना होगा जिससे आपको बाद में पछतावा न हो।

Personal Loan Tips

कई बार पर्सनल लोन आपके लिए सिरदर्द बन सकता हैं, इसलिए लोन लेने से पहले आपको निचे बताई गयी बातों का ख़ास ध्यान रखना चाहिए best पर्सनल लोन मिल सके:

1. सही लेंडर चुने

पर्सनल लोन लेने से पहले आप इसका सही से चयन करें की आप कहाँ से लोन लेने वाले हैं? इसमें सबसे जरुरी ये हैं की आपका लेंडर आपसे कितना ब्याज ले रहा हैं। हमेशा कम से कम इंटरेस्ट रेट पर लोन लेने की कोशिश करें।

ये पता करने के लिए आप अलग-अलग लेंडर्स की पर्सनल लोन की ब्याज दरों की तुलना कर सकते हैं। जो लेंडर आपको सबसे कम ब्याज दर पर लोन दे रहा हैं आप उसी से लोन लेने की कोशिश करें।

Read also: Reliance Loan – Yes, Reliance Provides Loans

2. केवल उतना ही लोन ले, जितना आप वापस चुका सके

आप केवल उतनी ही राशि का लोन ले जितने की आपको जरुरत हैं या जितना आप चुका सकते हैं। आप अपनी जरुरत को ध्यान में रखे और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जरुरी कैलकुलेशन भी करें। आप जितना ज्यादा लोन लेंगे उतनी ज्यादा EMI का भुगतान आपको करना होगा।

अगर आप जरुरत से ज्यादा लोन लेंगे तो आपको आगे चुकाने में काफी दिक्कत आएगी, क्योंकि EMI बढ़ने के साथ-साथ ब्याज भी बढ़ जायेगा। इसलिए लोन लेने से पहले एक बार लोन अमाउंट का हिसाब सही से लगा ले।

3. ब्याज दरों की तुलना करें

पर्सनल लोन की ब्याज दरें आमतौर पर 10% से लेकर 24% तक हो सकती हैं। लेकिन लेंडर के आधार पर पर्सनल लोन की ब्याज दरों में उतार चढ़ाव हो सकता हैं। अगर आप एक fixed interest rate वाला पर्सनल लोन लेते हैं तो आपको ये अंदाजा हो जायेगा की आपको अंत के कितना ब्याज चुकाना हैं।

personal loan tips

लोन लेने से पहले आप कई बैंकों और लेण्डरों के पास विजिट करें ताकि ब्याज दरों की तुलना कर सके। वहीं अगर आप उतार-चढ़ाव वाली ब्याज दर वाला पर्सनल लोन लेते हैं तो लोन की ब्याज दरें बदल सकती हैं और लोन रीपेमेंट भी अलग-अलग हो सकता हैं। इसलिए आप हमेशा एक निश्चित ब्याज दर वाला पर्सनल लोन लेने की कोशिश करें।

4. क्रेडिट स्कोर का ध्यान रखे

पर्सनल लोन देने से पहले सभी लेंडर्स आपका क्रेडिट स्कोर देखते हैं। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं हैं तो आपका ज्यादा ब्याज दरों के साथ पर्सनल लोन मिलेगा। वहीं अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा हैं तो आपको कम ब्याज दरों के साथ लोन मिलेगा।

लोन लेने से पहले अपने क्रेडिट स्कोर पर भी ध्यान दें और इसे अच्छा करने की कोशिश करें। अगर आपने पहले से कोई ले रखा हैं तो पहले उसका पेमेंट करें और बाद में नए लोन के लिए अप्लाई करें।

Read also: RBL Bank Loan – 20 लाख रुपये तक का लोन

5. पर्सनल लोन EMI Calculator का उपयोग करें

पर्सनल लोन के लिए आवेदन करने से पहले आपको पर्सनल लोन EMI calculator का उपयोग करना चाहिए ताकि आप लोन की EMI का पता कर सके। आपको बैंक की वेबसाइट या ऑनलाइन आपको बहुत सारे EMI calculators मिल जायेंगे।

एक ईएमआई कैलकुलेटर में आपको सिर्फ लोन अमाउंट, ब्याज दर और लोन टेन्योर डालना होता हैं। इससे आपकी सटीक EMI कैलकुलेट हो जाती हैं। इसके अलावा आप भिन्न-भिन्न ऑप्शंस से लोन की EMI की तुलना कर सकते है।

Leave a Comment