PNB Kiosk Kaise le: PNB Kiosk Bank कैसे खोले (2024)

Join Our Telegram Group

PNB kiosk kaise le: नमस्ते ! मित्रो हम बात करेंगे PNB Kiosk Banking के बारे में आज भी भारत देश में बहुत सारी ऐसी जगह है जंहा बैंक की सुविधा नहीं है जिसके कारण यह के लोग बैंकिंग सुविधा से वंचित रह जाते है लेकिन बैंक भी वहां अपनी ब्रांच ओपन नहीं कर सकता है, क्योंकि या तो वहां जरुरतमंदो (Customer) लोगो की संख्या कम है या फिर उन जगहों पर ब्रांच ओपन करना  संभव नहीं है।

PNB Kiosk Kaise Le

वर्तमान में ऐसे बहुत सारे काम है जिसमे बैंक अकाउंट की जरुरत पड़ती है और बिना बैंक अकाउंट के काम अधूरा रह जाता है इसे समस्या का समाधान करने के लिए सभी बैंक द्वारा Kiosk Banking /Customer Sarvisec पॉइंट ओपन किये गए है।

यह ऐसे सेन्टर है जंहा लगभग सभी जरुरी बैंकिंग ली जा सकती है सेन्टर उन दूर जगहों के साथ -साथ उसे स्थानों पर भी खोले जायँगे जंहा कस्टमर अधिक है और बैंको में बहुत भीड़-भाड़ हो जाती है।

ये सेन्टर बैंक के अंतर्गत Kiosk Banking /Customer Service पॉइंट के लिए बैंक और कुछ कम्पनी द्वारा फ्रैंचाइज़ी दी जाती है। अगर कोई व्यक्ति अपना छोटा व्यापार शुरू करना चाहता है तो PNB Kiosk Banking ले सकता है। PNB Kiosk Banking के बारे में अच्छे से जानने के लिए लेख को अंत तक पढ़े।

PNB Kiosk क्या होता हैं?

PNB Kiosk अर्थ बूथ, स्टैंड, स्टॉल, या काउंटर होता है, इसी तरह (KIOSK Banking) KIOSK क छोटा सा Internet Enabled Booth जिसके अंतर्गत Customers बैंक से जुडी बहुत सी सुविधा प्राप्त कर सकते है इसे छोटा mini Bank भी कहा जाता है।

जिसके अंदर बैंक से जुड़े हुए बहुत से काम किये जा सकते है जैसे की Kiosk Banking से आप पैसे निकलने के साथ साथ यह से आप किसी के भी बैंक अकाउंट में पैसे डाल भी सकते है।

PNB kiosk kaise le

इसके अतिरिक्त वह अन्य काम जो बैंक से हो सकता है वो सभी यंहा कर सकते है Kiosk Banking RBL द्वारा शुरू की गयी है क्योकि आज भारत देश के अंदर ऐसे बहुत सारी जगह है जंहा बैंक की सुविधा नहीं है तो उन स्थानों के अंदर बैंक का एक सेंटर बना दिया जाता है जिसे Customer Service Point /Kiosk Banking कहते है।

PNB Kiosk बैंकिंग काम कैसे करता है – PNB Kiosk Bank कैसे खोले

  • वैसे तो PNB Kiosk Banking बैंक के बिना काम नहीं कर सकता है क्योकि कस्टमर सर्विसेस पॉइंट PNB KIOSK Bank में लोगो को Zero Balance Bank अकाउंट खोलने होते है। इसे प्रोसेस में उन्हें कस्टमर का फिंगरप्रिंट तथा अन्य जरुरी जानकारी लेकर बैंक को भेजना होता है।
  • इसके बाद जब बैंक द्वारा इसे अकाउंट को अप्प्रोवे कर दिया जाएगा उसके बाद आप कीओस्क बैंक से सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते है लेकिन किसी भी Kiosk बैंकिंग सेण्टर पे किसी भी व्यक्ति द्वारा पैसे निकालने और जमा करवाने की एक लिमिट निर्धारित की गयी है।

नोट:-

  • एक दिन के अंदर आप 50,000 रूपये ही जमा करा सकते है।
  • आप एक दिन में ज्यादा से ज्यादा 10,000 रूपये ही निकलवा सके है।

PNB Kiosk बैंक पर निम्न सुविधा दी जाती है

Kiosk बैंक में बैंकिंग से संबन्धित बहुत सारी सुविधाएं दी जाती है जो ग्राहक की जरूरत होती है जिन सुविधा के लिए बैंक में लाइन में लगना पड़ता है ऐसे बहुत से काम किये जाते है जैसे की:-

  • ग्राहक के खाता खोलना।
  • ग्राहक के खाते से पैन कार्ड, आधार कार्ड, मोबाईल नंबर लिंक करना।
  • ग्राहक के खाते में पैसे जमा करना और निकालना।
  • ग्राहक को ATM कार्ड जारी करना।
  • ग्राहक के पैसे किसी अन्य अकाउंट में ट्रांसफर (Money Transfer) जंहा वह भेजना चाहता है।
  • ग्राहक को बीमा सेवाएं प्रदान करना।
  • ग्राहकों के RD -FD खाते खोलना।

PNB Kiosk Banking के लिए पात्रता मापदंड (Eligibility Criteia)

PNB Kiosk Banking खोलने के लिए बैंक द्वारा कुछ पात्रता मापदंड दिए है उनको पूरा करना पड़ेगा तभी बैंक द्वारा Kiosk Banking दी जाती है।

  • PNB Kiosk BANK खोलने के लिए बैंक द्वारा कुछ पात्रता मापदंड दिए है उनको पूरा करना पड़ेगा तभी बैंक द्वारा Kiosk बैंकिंग दी जाती है।
  • PNB Kiosk Bank खोलने वाला व्यक्ति उस स्थान का निवासी होना चाहिए जंहा वो PNB KIOSK /कस्टमेर Sarvisec POINT खोलना चाहता है।
  • आवेदक कम से कम 12th या 10th पास होना चाहिए उसके पास कंप्यूटर का सार्टिफिकेट भी होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र क से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
    PNB KIOSK /कस्टमेर Sarvisec POINT के लिए कोई भी अप्लाई कर सकता है लेकिन रिटायर्ड कर्मचारी /सेना से रिटायर्ड किसी सैनिक को प्राथमिकता प्रदान की जा सकती है।
  • Customer Services Point खोलने के लिए आपके पास कम से कम 100 square Feet से 150 square Feet होनी चाहिए।

PNB Kiosk Bank के लिए जरुरी समान

  • डेस्कटॉप कंप्यूटर /लेपटॉप
  • कलर प्रिंटर एंड स्कैनर
  • फिंगर प्रिंट एंड स्कैनर
  • ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन

PNB Kiosk Bank खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज़

यदि आप PNB Kiosk banking खोलना चाहते है तो आपको आवेदन के लिए कुछ दस्तावेज देने होंगे PNB Kiosk बैंकिंग के लिए आपको यह सभी दस्तावेज देने होंगे।

  • पैनकार्ड
  • दो पासपोर्ट फोटो
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • बिजली बिल राशन कार्ड
  • निवासी पता ,राशन कार्ड
  • जंहा आप kiosk banking खोल रहे है उस दुकान के पते का प्रणाम पत्र

PNB Kiosk Apply

अगर आप PNB Kiosk के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सोच रहे हैं तो इसका कोई ऑनलाइन आवेदन फॉर्म नहीं आता हैं। आवेदन करने के लिए आपको सीधे बैंक से संपर्क करना पड़ता हैं। वहाँ से आप Kiosk का फॉर्म लेकर उसके साथ सभी जरुरी दस्तावेज़ों को संलग्न करके वापस बैंक में जमा करवा दे। इसके बाद आपको PNB Kiosk की सुविधा मिल जाती हैं।

PNB KIOSK KAISE LE

हालाँकि, वर्तमान में ऐसी कई फ़र्ज़ी कम्पनियाँ हैं जो Kiosk की सुविधा देती है लेकिन आपको ऐसी कंपनियों से बचके रहना हैं।

PNB Kiosk बैंकिंग में कितनी कमाई होती हैं

अब हम बात करेंगे Income की इसके अंदर कोई फिक्स इनकम नहीं है इसमें बैंक द्वारा कमीशन दिया जाता है इसमें सभी कामो का अलग -अलग कमीशन होता जैसे की आपने किसी के पैसे जमा किया, किसी का अकाउंट खोला आपने, किसी का बिमा किया आपने, बैंक अकाउंट को आधार से लिंक किया।

जैसे बैंक आपको प्रत्येक खाते को खोलने में 10 रुपये की कमीशन देगा इसी तरह प्रत्येक लेनदेन राशि मतलब ट्रांजेक्शन पर 0 5 %प्रतिशत की दर पर कमीशन दिया जायेगा इसके अलावा यदि आप किसी व्यक्ति को लोन देते है तो भी आपको लगभग लोन का 10 प्रतिशत कमीशन दिया जाएगा।

PNB Kiosk Banking के क्या-क्या लाभ हैं

PNB Kiosk बैंकिंग से उन लोगो को लाभ है जिनके आस पास बैंक की सुविधा नहीं है उन्हें बैंक के किसी भी काम के लिए दूर जाना पड़ता है क्योकि Kiosk banking किसी भी बैंक के लिए एक ब्रांच की तरह काम करती है।

  • PNB Kiosk बैंकिंग का सबसे बड़ा लाभ बैंक नहीं जाना पड़ता।
  • काम जल्दी हो जाता है।
  • इससे बैंको में लम्बी लाइन भी नहीं लगती है।
  • Kiosk banking के जरिये लोगो को रोजगार भी मिला है।
  • कोई भी सक्षम व्यक्ति kiosk banking सेंटर खोलकर पैसे कमा सकता है।

FAQs:

PNB kiosk banking online registration क्या है?

PNB Kiosk अर्थ बूथ ,स्टैंड,स्टॉल ,या काउंटर होता है, इसी तरह (KIOSK Banking) KIOSK क छोटा सा इंटरनेट सक्षम बूथ जिसके जिसके अंतर्गत ग्राहक बैंक से जुडी बहुत सी सुविधा प्राप्त कर सकते है इसे छोटा mini Bank भी कहा जाता है।

PNB Kiosk Banking से क्या- क्या सुविधा मिलती है?

ग्राहक के खाता खोलना, ग्राहक के खाते से पैन कार्ड ,आधार कार्ड ,मोबाईल नंबर लिंक करना, ग्राहक के खाते में पैसे जमा करना और निकलना आदि सुविधा मिलती है

PNB Kiosk Banking के लिए जरुरी समान क्या -क्या होंगे?

– डेस्कटॉप कंप्यूटर/लेपटॉप
– कलर प्रिंटर
– फिंगर प्रिंट एंड स्कैनर
– ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन
– इंपोर्टेंट डाक्यूमेंट्स एंड सिक्योर लॉकर तो कीप कॅश फर्नीचर आदि सभी समानो की आवश्यकता पड़ेगी।

PNB Kiosk Banking के लिए जरुरी दस्तावेज़ कौन-कोनसे हैं?

पैनकार्ड,दो पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल राशन कार्ड, निवासी पता ,राशन कार्ड, जंहा आप kiosk banking खोल रहे है उस दुकान के पते का प्रणाम पत्र, यह सभी डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेगी।

PNB Kiosk Banking से क्या -क्या लाभ होगा ?

PNB Kiosk बैंकिंग का सबसे बड़ा लाभ बैंक नहीं जाना पड़ता काम जल्दी हो जाता है।
इससे बैंको में लम्बी लाइन भी नहीं लगती है।
Kiosk banking के जरिये लोगो को रोजगार भी मिला है।
कोई भी सक्षम व्यक्ति kiosk banking सेंटर खोलकर पैसे कमा सकता है।

PNB kiosk agent login कैसे करे?

PNB

आप पहले “Retail Internet Banking” या “Corporate Internet Banking” में एक सफल लॉगिन के बाद, आप PNB के इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल में पहुंचेंगे। यहां पर आप अपने कियोस्क एजेंट के संबंधित कार्यों को पूरा कर सकते हैं। अपने सुरक्षा के लिए, अपने यूजर आईडी और पासवर्ड को सुरक्षित रखें और इनका अपनी पर्सनल इनफॉर्मेशन के साथ शेयर न करें। यदि आपको लॉगिन के लिए किसी अतिरिक्त आवश्यकता या सहायता होती है, तो आप PNB के ग्राहक सहायता केंद्र से संपर्क कर सकते हैं।

How to open PNB kiosk banking?

PNB

अगर आप PNB Kiosk के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सोच रहे हैं तो इसका कोई ऑनलाइन आवेदन फॉर्म नहीं आता हैं। आवेदन करने के लिए आपको सीधे बैंक से संपर्क करना पड़ता हैं। वहाँ से आप Kiosk का फॉर्म लेकर उसके साथ सभी जरुरी दस्तावेज़ों को संलग्न करके वापस बैंक में जमा करवा दे। इसके बाद आपको PNB Kiosk की सुविधा मिल जाती हैं।

Leave a Comment