RapidRupee Loan App: दोस्तों हमारे जीवन में कभी न कभी ऐसी समस्या जरूर आती है की जब हमें पेसो की जरुरत होती है तभी हमरे पास कुछ नहीं होता। आज के ज़माने में हर व्यक्ति पेसो के आलावा कुछ नहीं चाहता। हर इंसान पेसो के पीछे पड़ा रहता है पेसो के पीछे पागल बना रहता है।
लेकिन दोस्तों कभी आपने सोचा की जब हमरे पास पैसे नहीं होंगे तब हम क्या करेंगे?। भगवान् न करे की अगर हमारे परिवार में किसी को भी मेडिकल समस्या हो। ऐसे में बहुत परेशान हो जाते हैं, लेकिन दोस्तों आज में आपको एक ऐसे लोन के बारे में बताने वाली हु की आपकी समस्या एक पल में ख़तम हो जाएगी।
RapidRupee Loan App
आज हम बात करेंगे एक online loan application के बारे में जिसका नाम है RapidRupee Loan App। आज हम आपको बातएंगे की RapidRupee लोन के लिए आप कैसे आवेदन कर सकते है। कौन कौन आवेदन कर सकता है।
RapidRupee Loan App से आवेदन करने पर कितने समय में आपको लोन मिल जायेगा , RapidRupee Loan App से लोन लेने के लिए कौन कोनसे documents की जरुरत होगी , RapidRupee लोन लेने पर कितने % ब्याज लगेगा , ब्याज चुकाने का समय कितना होता है।
RapidRupee Loan App से जुडी सभी जानकारिया आज हम आपको देंगे।
RapidRupee Personal लोन की ब्याज दरें
RapidRupee लोन की ब्याज दरें आमतौर पर 1% पर स्थिर रहती हैं यानी की 12% प्रति वर्ष। इसके अलावा RapidRupee पर्सनल लोन की अधिकतम ब्याज दरें जिसे प्रोसेसिंग फीस भी सजामिल है, 36% प्रति वर्ष हैं। RapidRupee का प्रोसेसिंग शुल्क 349 से शुरू होता हैं।
RapidRupee Personal Loan App की विशेषताएँ
- RapidRupee app से आप 1000 से 60 हज़ार का लोन तुरंत प्राप्त का सकते हो।
- इस पर्सनल लोन की ब्याज दरें 1% प्रति माह से शुरू होती हैं, यानी की 12% प्रति माह।
- लोन की राशि महज़ 30 मिनट में ट्रांसफर कर दी जाती हैं।
- RapidRupee से लोन लेने के लिए अच्छा क्रेडिट स्कोर होने की जरुरत नहीं हैं।
- लोन की राशि को 3 से 12 महीनों के दौरान चुकाया जा सकता हैं।
- लोन लेने के लिए मात्र 349 रुपये की प्रोसेसिंग फीस चार्ज की जाती हैं।
- RapidRupee ऐप काफी तेज़ और सुरक्षित हैं।
- लोन की आवेदन प्रक्रिया को 4 आसान भागों में बाटाँ गया हैं, इसलिए आपको किसी ब्रांच में जाने की जरुरत नहीं हैं।
RapidRupee Loan App Eligibility Criteria – पात्रता
RapidRupee से लोन लेने के लिए आपके ये निम्न पात्रता होनी चाहिए:
- आवेदक की आयु 22 साल से 59 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
- आवेदक की मासिक आय 10 हज़ार या इससे अधिक होनी चाहिए।
- RapidRupee लोन से salaried और non-salaried दोनों आवेदन कर सकते हैं।

RapidRupee लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़
RapidRupee लोन ऐप से आवेदन करने के लिए आपके पास ये निम्न दस्तावेज़ होने चाहिए:
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो (selfie)
RapidRupee लोन के लिए आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले RapidRupee Loan App को play store से download करना है।

- इसके बाद आपको पूछी गयी जानकारी दर्ज करनी होगी ।
- अब अपने documents को upload करना है ।
- इसके बाद आपका loan अप्रूवड हो जायेगा।
- इसके बाद 30 मिनट में loan अमाउंट आपके बैंक account में भेज दिया जायेगा।
तो दोस्तों आज हमने जाना की RapidRupee लोन के लिए आप कैसे आवेदन कर सकते है। कौन कौन आवेदन कर सकता है। RapidRupee app से आवेदन करने पर कितने समय में आपको लोन मिल जायेगा , RapidRupee Loan App से लोन लेने के लिए कौन कोनसे documents की जरुरत होगी , RapidRupee Loan App से लोन लेने पर कितने % ब्याज लगेगा , ब्याज चुकाने का समय कितना होता है।
सम्बंधित प्रश्न – FAQs
RapidRupee Personal Loan App क्या हैं?
इस लोन में अमाउंट 1000 रूपए से शुरू होता है और 60000 रूपए तक का लोन आप यहाँ से ले सकते है । लोन को चुकाने का समय कम से कम 3 महीने होता है और ज्यादा से ज्यादा 12 महीने होता है।
RapidRupee Personal Loan App में कितना ब्याज लगता हैं?
इस Loan App में 12 % ब्याज साल का लगता है हर महीने 1 % ब्याज लगता है।
RapidRupee Personal Loan App के लिए पात्रता बताइये?
आप भारत वासी होना जरुरी है। आपकी उम्र कम से कम 22 साल और ज्यादा से ज्यादा 59 साल होना जरुरी है। आपके पास एक कमाई का जरिया होना जरुरी है।
RapidRupee Personal Loan App के लिए आवश्यक दस्तावेज बताइये?
आधार कार्ड
पैन कार्ड