RupeeRedee Loan: Best Personal Loan App, ₹25 हज़ार का लोन तुरंत

RupeeRedee:- नमस्ते मित्रो आज हम बात करेंगे हमारे नए लेख के बारे में तो आज का हमारा नया लेख हैं “RupeeRedee” जी हाँ दोस्तों आज हम इस लेख के बारे में जानेगे। यह एक प्रकार की Loan App हैं जिससे हम Personal Loan प्राप्त कर सकते हैं वो भी उचित ब्याज दर के साथ।

आप यंहा से Loan लेने के बाद अपना कोई भी काम कर सकते हैं। आपको यह Loan चुकाने के लिए निश्चित समयावधि भी दी जाती हैं। आपको इस Loan के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा।

RupeeRedee Loan App

यह एक Online instant loan platform है जो की  ₹2000 to ₹25000 तक का online loan देते है, वो भी 6 महीनों के लिए। आप इस App में online आवेदन Aadhar card के जरिये भी कर सकते है। यह एक प्रकार की Personal loan app है।

इसके जरिये आप घर बैठे आसानी से loan ले सकते है। और अपने Bank account में आप Instantly उस loan राशि को प् सकते है। यह एक प्रकार की Online application है। 

यह एक Online loan app है। इस Loan app की ख़ास बात ये है की यह loan लेने के लिए हमे ज्यादा भटकना नहीं पड़ता है। यह एक Online loan application है। आप यह Loan अपने Mobile phone के जरिये भी सकते है।

इस app के पास एक Captive NBFC, FincFriends Private Limited भी है जो RBI के साथ पंजीकृत है। और यह पहले 100% Digital NBFC में से एक है। यह Company RBI के नियमो के अंतर्गत काम करती है। 

यह Company ₹ 2000 to ₹ 25000 तक का Instant personal loan प्रदान करती है। इस app से loan मिलना काफी आसान है। साथ ही लोगो ने इस app को बहुत पसंद भी किया है। 

rupeeredee

RupeeRedee Loan Details (2023)

Interest Rate30% प्रति वर्ष से शुरू
Processing Fee10% – 15% of Loan Amount
Loan Amount₹1000 – ₹25000
Loan Tenureupto 3 months
Offered ByRupeeRedee
Developercare@rupeeredee.com

Personal Loan Example

  • लोन राशि ₹10,000
  • लोन अवधि 90 दिन (3 महीने)
  • स्वीकृति शुल्क ₹339 + 18% जीएसटी = ₹400 लोन राशि का 4%
  • ऑनलाइन सुरक्षित शुल्क ₹508 + 18% GST = ₹ 600 लोन राशि का 6%
  • ब्याज ₹800
  • खाता प्रबंधन शुल्क ₹1780 + 18% GST = ₹ 2100 लोन राशि का 7% (प्रत्येक ईएमआई)

RupeeRedee Interest Rate, Charges & Fee

Interest Rate30% प्रति वर्ष से शुरू
Processing Fee10% – 15%
Prepayment Charges5%
Late Payment Fee₹550 per EMI
Service Charges0.68% per day + GST

Eligibility Criteria

  • इस Loan के लिए आवेदक की उम्र 18 – 65 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
  • आवेदक Bharat का नागरिक होना चाहिए.
  • आप या तो Salaried या फिर Self Employed होने चाहिए.
  • आपका Income Source ₹15,000 या उससे से अधिक होना चाहिए.
  • आपका अपना Bank Account होना चाहिए.
  • आपके पास Internet Banking की सुविधा होनी चाहिए.
  • आपके पास Aadhar Card या Pan Card होना चाहिए.

Documents Required

इस से लोन लेने के लिए आपको इन निम्न दस्तावेज़ों की जरुरत पड़ेगी:

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पता प्रमाण: आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड आदि।
  • पहचान प्रमाण: आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि।
  • आय प्रमाण: पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट और अकाउंट डिटेल्स.

Features and Benefits

यह तुरंत पर्सनल लोन प्रदान करता हैं जिसकी विशेषताएँ निचे दी गयी हैं:

  • लोन का उद्देश्य: इसके लोन का इस्तेमाल छोटी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जा सकता हैं जैसे की बिलों का भुगतान, वस्तुओं की खरीद, ट्यूशन फी, वाहन की सर्विस आदि के लिए।
  • लोन राशि: लोन की राशि आपकी आवश्यकता के अनुसार हैं जो 5000 से 25000 तक जाती हैं।
  • प्रतिस्पर्धायुक्त ब्याज दरें: लोन की ब्याज दरें काफी प्रतिस्पर्धी हैं जो 36% से 48% प्रति वर्ष की दर से चार्ज की जाती हैं।
  • लोन चुकाने की अवधि: यह लोन शार्ट टर्म लोन जिसे चुकाने के लिए आपको 7 से 30 दिए जाते हैं।
  • प्रोसेसिंग शुल्क: इस लोन का प्रोसेसिंग शुल्क 400 + जीएसटी और स्वीकृत ऋण राशि का 5% तक जा सकता है।
  • सिक्योरिटी: यह लोन एक असुरक्षित लोन हैं इसीलिए इसमें सुरक्षा की जरुरत नहीं हैं।
  • Foreclosure charges: प्रीपेड लोन राशि का 5%।

RupeeRedee लोन के लिए ही अप्लाई क्यों करें?

इस App से लोन लेने के कई फायदे हैं जो इसे पर्सनल लोन लेने के लिए एक शानदार मंच बना देते हैं:

  • तत्काल पैसों का ट्रांसफर: लोन स्वीकृत हो जाने के बाद, सिर्फ कुछ ही मिनट में लोन की राशि आपके खातें में भेज दी जाती हैं।
  • आसान प्रक्रिया: इस App से लोन के लिए आवेदन करना काफी आसान और परेशानी मुक्त हैं।
  • पेपरलेस डॉक्यूमेंटेशन प्रक्रिया: इस App से लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह से पेपरलेस हैं। सिर्फ एक आवेदन पत्र से लोन के लिए आवेदन हो जाता हैं।
  • चौबीसों घंटे पहुंच: अगर आपको लोन लेने में समस्या आ रही हैं तो इनकी वेबसाइट और मोबाइल चैट चौबीसों घंटे उपलब्ध रहती हैं।

RupeeRedee Apply Loan Online

  • पहले RupeeRedee App को Play store से Download करे।
  • Open करने के बाद आपको Get started पर Click करना है।
RupeeRedee
  • फिर आपको कुछ Term and Condition को Allow करना है।
RupeeRedee
  • इसके बाद आपको अपना Mobile number enter करना है। और Login पर Click करना है।
RupeeRedee
  • फिर आपके Mobile phone पर एक OTP आएगा उसे आपको Enter करना है। और Verify पर Click करना है। 
RupeeRedee
  • फिर आपको अपना Loan amount select करना है। और Apply पर Click करना है।
RupeeRedee
  • इसके बाद आपको अपनी Personal details जैसे आपका Name, Date of birth, E-mail id, IFAC code आदि को Enter करना है और Next पर Click करना है।
RupeeRedee
  • फिर आपको अपनी KYC details enter करनी है।
RupeeRedee
  • इसके बाद आपके Phone पर एक OTP आएगा उस OTP को अप्पको Enter करना है।
RupeeRedee
  • फिर आपकी सभी Details verify की जाएगी, यदि आपकी सभी Details सही होती है तो आपकी Application accept हो जाती है।
  • इसके बाद अगले 24 घंटो में आपकी loan राशि आपके Bank account में Transfer कर दी जाती है।

RupeeRedee login कैसे करें?

RupeeRedee में आप इसके App और वेबसाइट दोनों में लॉगिन कर सकते हो:

  • सबसे पहले आपको इसकी Official Website पर जाना है। अगर अपने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया हैं तो पहले अपना रजिस्ट्रेशन करें।
  • इसके बाद आपको “login” tab पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप लॉगिन करने के लिए password या OTP के जरिये login का विकल्प चुन सकते हैं।
  • अगर आप OTP से लॉगिन कर रहे है तो आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा अन्यथा आप पासवर्ड डालकर लॉगिन कर सके हैं।

Personal Loan Status कैसे चेक करें?

इस Loan का स्टेटस चेक करने के लिए आप निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

  • सबसे पहले आपको इस लोन ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेना हैं।
  • अब “Application Status” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना मोबाइल नंबर और एप्लीकेशन नंबर डालकर लॉगिन कर ले।
  • अब “Check Now” पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपको एप्लीकेशन स्टेटस दिख जायेगा।

Personal Loan Repayment

इस Personal Loan का रीपेमेंट आप इसके लोन एप्लीकेशन से भी कर सकते हैं या फिर आप बैंक से अपने खाते में auto-debit instruction के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक को अपने loan account, EMI और due date के बारे में बताना होगा। ऐसा करने से due date के दिन EMI की राशि आपके खाते से कट जाएगी।

ऐसा करने से आप समय पर अपनी EMI को भर पाएंगे और लोन का भुगतान कर पाएंगे। लेकिन आपको इस बात का हमेशा ध्यान रखना हैं की आपके खाते में हमेशा पर्याप्त राशि होनी चाहिए।

अगर आप due date के दिन EMI नहीं भर पाते हैं तो आपसे पेनल्टी चार्ज की जाएगी, जिससे धीरे-धीरे आपके लोन की राशि बढ़ती जाएगी।

Customer Care Number

Customer care number 0124-4847111
Customer Service Emailcare@rupeeredee.com
Media Related Queriesmarketing@rupeeredee.com
LocationUG-06, MGF Metropolis Mall, Mehrauli-Gurgaon Rd, Gurugram, Haryana 122002

FAQs:

RupeeRedee लोन ऐप क्या हैं?

personal loan

यह एक Online instant loan platform है जो की  ₹2000 to 25000 तक का online loan देते है, वो भी 62 to 120 महीनो के लिए। आप इस App में online आवेदन Aadhar card के जरिये भी कर सकते है। यह एक प्रकार की Personal loan app है।

यह कितने amount का लोन देता हैं?

personal loan

इस लोन ऐप से आप 2 हज़ार से 25 हज़ार तक का लोन ले सकते हो।

इस लोन के लिए ही अप्लाई क्यों करें?

personal loan

तत्काल पैसों का ट्रांसफर: लोन स्वीकृत हो जाने के बाद, सिर्फ कुछ ही मिनट में लोन की राशि आपके खातें में भेज दी जाती हैं।
आसान प्रक्रिया: इस App से लोन के लिए आवेदन करना काफी आसान और परेशानी मुक्त हैं।
पेपरलेस डॉक्यूमेंटेशन प्रक्रिया: इस से लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह से पेपरलेस हैं। सिर्फ एक आवेदन पत्र से लोन के लिए आवेदन हो जाता हैं।
चौबीसों घंटे पहुंच: अगर आपको लोन लेने में समस्या आ रही हैं तो इनकी वेबसाइट और मोबाइल चैट चौबीसों घंटे उपलब्ध रहती हैं।

इस App के लिए पात्रता क्या हैं?

personal loan

इस Loan के लिए आवेदक की उम्र 18 – 65 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। आवेदक Bharat का नागरिक होना चाहिए। आप या तो Salaried या फिर Self Employed होने चाहिए। आपका Income Source 15,000 या उससे से अधिक होना चाहिए।
आपका अपना Bank Account होना चाहिए। आपके पास Aadhar Card या Pan Card होना चाहिए।

पर्सनल लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज बताइये?

इस App से लोन लेने के लिए आपको इन निम्न दस्तावेज़ों की जरुरत पड़ेगी:
लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो
पता प्रमाण: आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड आदि।
पहचान प्रमाण: आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि।
आय प्रमाण: पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट और अकाउंट डिटेल्स।

Is RupeeRedee RBI Registered?

हाँ, बिलकुल यह और इसके सभी lenders RBI से रजिस्टर्ड हैं और इसी के नियमों के हिसाब से चलते हैं। इस ऐप से लोन लेने से पहले आपको KYC प्रोसेस पूरा करना होता हैं।

Leave a Comment