What is a SIP Calculator – Systematic Investment Plan Calculator
SIP Calculator एक ऑनलाइन और आसान टूल हैं जो आपके द्वारा mutual funds में किये गए निवेश के return का अनुमान लगाने में मदद करता हैं। वर्तमान में SIP में निवेश करना एक सबसे लोकप्रिय निवेश विकल्पों में से एक बन चुका हैं।
SIP Calculators को मुख्य रूप से निवेशकों को उनके mutual funds में निवेश का अनुमान लगाने के लिए बनाये जाते हैं। हालाँकि, म्यूच्यूअल फंड्स में जो आप निवेश करते हैं, उसका वास्तविक रिटर्न बहुत सारे कारकों पर निर्भर करता हैं। एक sip calculator आपको निकाली गयी राशि और ख़र्चों के अनुपात के बारे में कोई जानकारी प्रदान करता हैं।
ये कैलकुलेटर आपको मासिक mutual fund निवेश में आपके return और लाभ की गणना करता हैं। इससे आपको SIP की maturity amount का एक सटीक अंदाजा मिल सकता हैं।
What Is SIP?
SIP यानी की Systematic Investment Plan, अलग-अलग म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश करने की एक योजना हैं। कोई भी व्यक्ति SIP का उपयोग करके उसके द्वारा चुने हुए mutual fund में नियमित रूप से (weekly, monthly या quarterly) निवेश कर सकता है।
आमतौर पर इसमें एक fund manager होता है जो अपनी और से पैसों का निवेश करता हैं।
लेकिन, ये बात आपको जरूर पता होनी चाहिए की Mutual Funds बाज़ार में निवेश के सबसे जोखिम भरे निवेशों में से एक हैं, लेकिन इसमें आप return का एक अनुमान लगा सकते हैं। इसके लिए आप हमारे Mutual Fund Returns calculator का उपयोग कर सकते हैं।
How SIP Calculator India Helps You?
कई mutual funds experts ये मानते हैं की SIP में निवेश करना एक बहुत ही लोकप्रिय विकल्प बन चुका हैं। SIP आपको आर्थिक रूप से मजबूत बनाने और बचत की आदत डालने में मदद करता हैं। यह एक ऐसा ऑनलाइन टूल हैं जो आपको निवेश अवधि के बाद में रिटर्न का अनुमान बताता हैं। यह आपको कई तरह से लाभ पहुँचाता हैं जैसे की:
How does a SIP calculator work?
अगर आप एक SIP Calculator का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कठिन गणना करने की जरुरत नहीं पड़ती हैं और गलतियों से भी बच सकते हैं। एक SIP Calculator निचे बताये गए फार्मूला पर काम करता हैं:
SIP Formula:
FV = P x {[(1 + r)n – 1] ÷ r} x (1 + r)
इस फॉर्मूले में:
- FV = Final Value
- P = Principal
- r = expected return rate
- n = number of investment years
इसे और अच्छे से समझने के लिए एक उदाहरण की मदद लेते हैं:
मान लेते हैं की आप 12 महीनों के लिए 12% पार्टी वर्ष की दर से हर महीने 1000 रुपये का निवेश करने की सोचते हैं:
एक महीने की ब्याज दर होगी: 12%/12 = 0.01
FV = 1,000X ({[1 +0.01 ]^{12} – 1} / 0.01) x (1 + 0.01)
FV = 12,809
आपको ये बात ध्यान रखनी हैं की ब्याज दरें मार्केट के हिसाब से बदलती रहती हैं, इसलिए अनुमानित रिटर्न भी बदल सकता हैं।
What are the types Of SIP?
1. Regular SIP: Regular SIP निवेश का सरल और साधारण तरीका हैं। इसके नाम से ही पता चलता हैं की आपको इस स्कीम में हर महीने, bi-monthly, quarterly, or half-yearly में लगातार एक निश्चित राशि का निवेश करना पड़ता हैं।
2. Top-Up SIP: इस step-up sip plan भी कहा जाता हैं। इस प्लान में आप अपनी निवेश राशि को एक fix interval में घटा या बढ़ा सकते हो।
3. Flexible SIP: अगर आप हर महीने एक निश्चित राशि का निवेश नहीं कर सकते हैं तो आप flexible SIP की मदद से निवेश कर सकते हैं। इसमें आप निवेश की जाने वाली राशि को बदल सकते हैं।
4. Perpetual SIP: यह SIP का एक ऐसा निवेश हैं जो अनिश्चित समय तक चल सकता हैं, यानी की इसमें SIP निवेश का कोई निश्चित समय नहीं होता हैं।
5. Trigger SIP: यह एक ऐसा SIP निवेश हैं जो आपके द्वारा निर्धारित की गयी घटनाओं के आधार पर काम करता हैं। जैसे, आप ये trigger सेट कर सकते हैं की NAV की value एक निश्चित स्तर तक गिरती हैं तो SIP की value दौगुनी हो जानी चाहिए।
How To Use Loanmafiya Systematic Investment Plan Calculator?
Loanmafiya के SIP कैलकुलेटर का उपयोग करना बहुत ही आसान हैं, क्योंकि इसका user-interface बहुत ही सरल हैं:
इन सभी values को दर्ज करने के बाद SIP Calculator आपको सभी जानकारी प्रदर्शित कर देगा।
Benefits Of Using a SIP Calculator?
एक सटीक SIP Calculator को उपयोग करने के कई फायदे हो सकते है, जैसे की:
Related Calculators:
SIP Calculators – FAQs
SIP क्या होता हैं?
SIP यानी की Systematic Investment Plan, अलग-अलग म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश करने की एक योजना हैं। कोई भी व्यक्ति SIP का उपयोग करके उसके द्वारा चुने हुए mutual fund में नियमित रूप से (weekly, monthly या quarterly) निवेश कर सकता है।
SIP Calculator क्या होता हैं?
SIP Calculator एक ऑनलाइन और आसान टूल हैं जो आपके द्वारा mutual funds में किये गए निवेश के return का अनुमान लगाने में मदद करता हैं। वर्तमान में SIP में निवेश करना एक सबसे लोकप्रिय निवेश विकल्पों में से एक बन चुका हैं।
SIP में अधिकतम कितना निवेश किया जा सकता हैं?
वैसे SIP में निवेश करने की कोई लिमिट नहीं हैं। लेकिन, SIP में आप कम से कम 500 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं।
SIP में निवेश की अधिकतम अवधि कितनी हैं?
SIP में निवेश की अधिकतम अवधि नहीं हैं, लेकिन आपको कम से कम 3 सालों के लिए निवेश करना पड़ता हैं।
क्या SIP टैक्स फ्री होता हैं?
अगर आपके एक साल का financial return ₹1 लाख से कम हैं तो आपके return पर टैक्स लागू नहीं होता हैं।
SIP का फार्मूला क्या हैं?
FV = P x {[(1 + r)n – 1] ÷ r} x (1 + r)
क्या SIP और mutual funds सामान होते हैं?
कई लोग ये सोचते हैं की SIP और mutual funds एक होते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हैं। SIP सिर्फ एक तरीका हैं जिसके जरिये म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश किया जाता हैं। SIP निवेश की कोई स्कीम नहीं हैं।
क्या SIP में कोई रिस्क होती हैं?
SIP, म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश करने का एक बहुत ही अच्छा और safe तरीका हैं। वहीं अगर आप lumpsum के जरिये निवेश करते हैं तो मार्केट की स्थिति के हिसाब से आपको कई बार नुकसान उठाना पड़ सकता हैं।
क्या, मैं SIP कैलकुलेटर में अमाउंट को बदल सकता हूँ?
हाँ, आप SIP कैलकुलेटर में investment amount को अपनी मर्ज़ी के हिसाब से सेट कर सकते हैं: