Yes Bank ने भी RuPay प्लेटफार्म पर अपना नया क्रेडिट कार्ड Yes Rupay Credit Card लांच कर दिया है. कस्टमर्स अब अपने Yes Bank Rupay Card को UPI apps से लिंक करके आसानी से UPI Payment कर सकते हैं.
Yes Bank के कस्टमर्स अब अपने RuPay powered क्रेडिट कार्ड को कई पॉपुलर UPI apps जैसे की BHIM, PhonePe, Paytm, Google Pay, Slice और Mobikwik आदि से लिंक करके UPI पेमेंट कर सकते हैं.
Yes Bank के पोर्टफोलियो में एंट्री लेवल से लेकर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड्स तक शामिल हैं जो अलग-अलग श्रेणियों में काफी अच्छे लाभप्रदान करते है. हाल ही Yes Bank ने Yes Rupay Credit Card लांच किया हैं जिसमें ग्राहकों को इस क्रेडिट कार्ड को UPI apps से लिंक करने की सुविधा मिलेगी.
चलिए, इस पोस्ट में Yes Rupay credit card के सभी फीचर्स, लाभ और चार्जेज के बारे में जानते हैं. साथ ही ये भी जानेंगे की इस क्रेडिट कार्ड को UPI apps से कैसे लिंक करते हैं?
Yes Bank Rupay Credit Card
अब तक लगभग सभी बड़े बैंकों ने RuPay प्लेटफार्म पर अपने क्रेडिट कार्ड्स को लांच कर दिया हैं, ऐसे में अब Yes Bank ने भी अपने पोर्टफोलियो में एक नए RuPay Credit Card को शामिल कर लिया है.
Yes Bank RuPay Card एक virtual card हैं, यानी आपको कोई physical और plastic क्रेडिट कार्ड नहीं मिलेगा. इसके अलावा ये एक lifetime free credit card हैं जो ग्राहकों को UPI payments की सुविधा देगा और UPI पर खर्च करने पर रिवार्ड्स पॉइंट्स प्रदान करेगा.
Yes RuPay Credit Card UPI Details
Reward Type | Reward Points |
Joining Fee | Nil |
Annual Fee | Nil |
Card Network | RuPay |
Best for | Shopping |
- Card Name: Yes Bank Rupay Card
- Issuer: Yes Bank
- Network: RuPay
- Type of Card: Lifetime
Yes RuPay Credit Card Benefits & Features
यह एक virtual credit card हैं जो कार्डहोल्डर्स को शॉपिंग और UPI spends पर रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रदान करेगा. इसके बाकी फीचर्स और लाभ की जानकारी आपको निचे दी गयी हैं:
1. UPI Payments
2. Virtual Credit Card
3. Reward Points Benefits
इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको accelerated reward points मिलते हैं:
Spend Category | Reward Points |
---|---|
UPI पर 2000 से ज्यादा खर्च करने पर | 8 RP/200 |
Online Spends | 2 RP/200 |
Reward Points Redemption:
- रिवॉर्ड पॉइंट्स को आप yesrewardz की वेबसाइट पर रिडीम कर सकते हो।
4. Lifetime Free Credit Card
5. Low Forex Markup Fee
6. Fuel Surcharge
Other Benefits Of Yes RuPay Credit Card
Yes Bank RuPay Card Charges & Fee
Joining Fee | Nil |
Annual Fee | Nil |
Interest Rate | 3.8% per month (45.6% per annum) |
Add-on Card Fee | Nil |
Forex Markup Fee | 2.75% |
Fuel Surcharge | 1% |
Yes RuPay Credit Card Eligibility Criteria
Yes Bank Credit Card Documents Required
Identity Proof | Address Proof | Income Proof |
---|---|---|
– आधार कार्ड – पैन कार्ड – ड्राइविंग लाइसेंस – पासपोर्ट | – आधार कार्ड – पासपोर्ट – वोटर आईडी कार्ड – ड्राइविंग लाइसेंस – बिजली का बिल | – पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप – पिछले 6 महीनों एक बैंक स्टेटमेंट – ITR return copy – Form 16 |
How to Apply Yes Rupay Credit Card
Yes Bank के RuPay क्रेडिट कार्ड के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो. इसके लिए आपको निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
- सबसे पहले आपको Yes BANK की official website yesbank.in पर जाना होगा.
- इसके बाद आप Card के सेक्शन में जाकर Credit Cards के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब आप RuPay Credit Cards के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने Yes Bank Credit Card का पेज खुल जायेगा.
- अब यहां से आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।
- आप चाहे तो इसके mobile app में लॉगिन करके भी इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.
How to link YES RuPay Credit Card on UPI apps?
अपने क्रेडिट कार्ड क UPI apps से लिंक करने के लिए निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करेंगे:
How to do UPI Transactions With YES BankRuPay Card?
अपने RuPay Credit Card से UPI पेमेंट्स करने के लिए निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें:
Conclusion
वैसे अब सभी बैंकों ने RuPay Credit Cards लांच कर दिए हैं. ऐसे में Yes BANK ने भी रूपए प्लेटफार्म पर अपना क्रेडिट कार्ड लांच कर दिया हैं. यह क्रेडिट कार्ड आपको सिर्फ virtual version में मिलेगा. इस क्रेडिट कार्ड की कोई भी joining और annual fee नहीं हैं, यानी यह एक lifetime free क्रेडिट कार्ड हैं.
इस क्रेडिट कार्ड के लिए Yes BANK के सभी Visa और MasterCard क्रेडी कार्ड कार्डहोल्डर पात्र है. इस क्रेडिट कार्ड से UPI transaction करने पर आपको 8 reward points और ऑनलाइन खर्च करने पर 2 reward points मिलते हैं. इस क्रेडिट कार्ड की forex markup fee भी मात्र 2.75% हैं.
अगर आप एक user friendly और UPI payments के लिए एक क्रेडिट कार्ड की तलाश कर रहे हैं तो ये क्रेडिट कार्ड आपके लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन हैं।
FAQs:
Yes Bank RuPay क्रेडिट कार्ड को किन UPI apps से लिंक कर सकते हैं?
Yes Bank के कस्टमर्स अब अपने RuPay powered क्रेडिट कार्ड को कई पॉपुलर UPI apps जैसे की BHIM, PhonePe, Paytm, Google Pay, Slice और Mobikwik आदि से लिंक करके UPI पेमेंट कर सकते हैं।
Yes Bank RuPay क्रेडिट कार्ड annual fee कितनी हैं?
इस क्रेडिट कार्ड की कोई भी joining और annual fee नहीं हैं, यानी यह एक lifetime free क्रेडिट कार्ड हैं।
How to link YES RuPay Credit Card UPI apps?
– सबसे पहले आप UPI app को ओपन करें और इसमें लॉगिन करें.
– इसके बाद “Add Credit Card/ Link Credit Card” के ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
– अब आपके सामने बैंक की लिस्ट खुल जाएगी जिसमें आपको “YES BANK” को सेलेक्ट कर लेना हैं.
– अब आप YES RuPay Credit Card को सेलेक्ट करें और कन्फर्म कर दें.
– इसके बाद आप क्रेडिट कार्ड UPI app से लीन हो जायेगा.
Yes RuPay Credit Card Eligibility Criteria क्या हैं?
– इस क्रेडिट कार्ड के लिए Yes Bank के सभी VISA और MasterCard क्रेडिट कार्ड होल्डर आवेदन कर सकते हैं.
– आवेदक की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष तक की होनी चाहिए.
– आवेदक Salaried Person या Self -Employed हो सकता हैं.