YES Prosperity Cashback Plus Credit Card, एक प्रीमियम केटेगरी का कैशबैक क्रेडिट कार्ड है जो आपको रोजमर्रा के खर्चों 5% तक कैशबैक ऑफर करता है। इस क्रेडट कार्ड से आप grocery, bill payments ओर movie tickts पर 5% तक कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।
वेलकम गिफ्ट के तौर पर इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको ₹250 का कैशबैक मिलता है। लेकिन इसके लिए आपको कार्ड जारी होने 30 दिनों के अंदर ₹2500 का transaction करना होगा।
कैशबैक के अलावा इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको credit shield cover और zero ability protection जैसे अतिरिक्त लाभ भी मिल जाते हैं। इस क्रेडिट कार्ड की joining और annual fee ₹1,499 + taxes हैं, लेकिन इस क्रेडिट कार्ड के कैशबैक बेनिफिट्स काफी अच्छे हैं। तो चलिए आज इस पोस्ट में इसके क्रेडिट कार्ड के सभी बेनिफिट्स, फीचर्स, चार्ज और इसकी आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानते हैं।
YES Prosperity Cashback Plus Credit Card Review & Highlights
Joining Fee | ₹1,499 + taxes |
Annual Fee | ₹1,499 + taxes |
Interest Rate | 3.80% per month | 45.6% per year |
Best for | Shopping |
- Card Name: YES Prosperity Rewards Credit Card
- Issuer: Yes Bank
- Annual Fee: ₹1,499 + taxes
- Type of Card: Entry Level
YES Prosperity Cashback Plus Credit Card Benefits & Features
कैशबैक के अलावा इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको और भी कई तरह के बेनिफिट्स मिलते हैं जिसकी जानकारी आपको डिटेल से नीचे दी गई है:
1. Welcome Benefits
2. Cashback Benefits
इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको निम्न cashback benefits मिलते हैं:
Spend Category | Cashback |
---|---|
Grocery Shopping, Movie Tickets | 5% Cashback |
Bill Payments (Yes PayNow) | 5% Cashback |
Retail Spend | 0.75% Cashback |
- To redeem reward points: click here
Note: एक statement cycle ने आप अधिकतम 100 का कैशबैक ही प्राप्त कर सकते हो।
3. Dining Benefits
4. Low Forex Markup Fee
5. Fuel Surcharge Waiver
6. Insurance Benefits
YES Prosperity Cashback Plus Credit Card Charges & Fee
Joining Fee | ₹1,499 + taxes |
Annual Fee | ₹1,499 + taxes |
Interest Rate | 3.80% per month | 45.6% per year |
Add-on Card Fee | Nil |
Cash Advance Charges | 2.5% of transaction amount |
Foreign Transaction amount | 3.40% of transaction amount |
Late Payment Charges | <= ₹100 – Nil ₹101 – ₹500 – ₹100 ₹501-₹5000 – ₹500 ₹5001 – ₹20,000 – ₹750 ₹20,000 – ₹25,000 – ₹750 ₹25,000 – ₹50,000 – ₹1100 Over ₹50,000 – ₹1200 |
YES Prosperity Cashback Plus Credit Card Eligibility Criteria & Documentation
Eligibility Criteria
इस क्रेडिट कार्ड के आवेदन के लिए आपके पास ये निंम्न पात्रता होनी चाहिए:
Documents Required
Identity Proof | Address Proof | Income Proof |
---|---|---|
– आधार कार्ड – पैन कार्ड – ड्राइविंग लाइसेंस – पासपोर्ट | – आधार कार्ड – पासपोर्ट – वोटर आईडी कार्ड – ड्राइविंग लाइसेंस – बिजली का बिल | – पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप – पिछले 6 महीनों एक बैंक स्टेटमेंट – ITR return copy – Form 16 |
Card Design, Mobile Application & Customer Care Service
आइये अब इस क्रेडिट कार्ड के डिजाइन, मोबाइल एप्लीकेशन और कस्टमर केयर सर्विस के बारे में बात करते हैं:
1. Card Design
2. Mobile Application
Yes बैंक के मोबाइल एप्लीकेशन का नाम Yes Mobile है जिस पर आपको 100 से भी ज्यादा सर्विसेज की सुविधा मिलती है। इस मोबाइल ऐप के साथ आपको निम्न सुविधा मिलती है:
- Account Information
- Bill Pay
- IMPS
- YES Bank Balance Enquiry
- BHIM UPI
- FD & RD
- Fund Transfer
- Bharat QR
- Statement
- Debit Card Services
- Credit Card Services
- Register complaints and suggestions
- Manage Transaction Limits
- Recharge DTH and mobiles
- Check EMI and loan eligibility
3. Customer Care Service
अगर आपको Yes Bank के क्रेडिट कार्ड को लेकर किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप नीचे बताये गए कस्टमर केयर नंबर पर संपर्क कर सकते हैं:
How to Apply for Yes Bank Prosperity Cashback Plus Credit Card?
इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करना काफी आसान है आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आप बैंक की नजदीकी ब्रांच में जाकर एक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे बताएंगे स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले आप ऊपर दिए गए “Apply Now” के बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप Yes Bank की ऑफिशल वेबसाइट yesbank.in पर पहुंच जाएंगे।
- अब आपको कार्ड के section में जाकर क्रेडिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
- अब यहां आपको प्रीमियम कार्ड के सेक्शन में जाकर Yes Bank Prosperity Cashback plus Credit Card के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने इस क्रेडिट कार्ड का पेज ओपन हो जाएगा।
- यहां आपको Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसे आपको सही से भर देना है।
- अब आपको मांगे गए डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।
- डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के बाद आपको फॉर्म को सबमिट कर देना है।
- सबमिट करने के बाद आपका ऑनलाइन आवेदन हो जाएगा।
Yes Bank Prosperity Cashback Plus Credit Card Pros & Cons
Pros
Cons
क्या आपको Yes Bank Prosperity Cashback Plus Credit Card लेना चाहिए?
YES Prosperity Cashback Plus क्रेडिट कार्ड खासतौर पर ऐसे लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो रोजमर्रा के खर्चों पर कैशबैक प्राप्त करना चाहते हैं। ये क्रेडिट कार्ड आपको utility, movie tickets और grocery शॉपिंग पर 5% cashback मिलता हैं। इसके अलावा रिटेल केटेगरी में खर्च करने पर आपको 0.75% कैशबैक मिलता हैं।
इसके अलावा वेलकम गिफ्ट के तौर पर आपको ₹250 का cashback भी मिल जाता हैं, मार्केट में इसके अलावा और भी ऐसे क्रेडिट कार्ड है जो कैशबैक के अलावा और भी कई तरह के नाम देते हैं । हालांकि इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको कैशबैक के अलावा कुछ खास लाभ नहीं मिलते हैं।
अगर आप सिर्फ cashback पाना चाहते हैं और ज्यादा annual fee दे सकते हैं तो यह क्रेडिट कार्ड आप ले सकते हैं।
Conclusion
YES Prosperity Cashback Plus क्रेडिट कार्ड को खातौर पर कैशबैक के लाभ के लिए डिज़ाइन किया गया हैं। हालांकि, इस क्रेडिट कार्ड के कैशबैक लाभ तो अच्छे हैं लेकिन इस क्रेडिट कार्ड की joining और annual fee ज्यादा हैं। इसके अलावा ये क्रेडिट कार्ड आपको किसी भी प्रकार के ट्रेवल लाभ ऑफर नहीं करता हैं।
लेकिन इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको वेलकम बेनिफिट्स, डाइनिंग और fuel surcharge waiver जैसे जरूरी लाभ मिल जाते हैं। अगर आप खासतौर पर कैशबैक के लिए ही क्रेडिट कार्ड ढूँढ रहे हैं तो ये क्रेडिट कार्ड आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हैं।
हालांकि मार्केट में आपको इससे कम फीस में बेहतर क्रेडिट कार्ड मिल जाएंगे जो आपको कैशबैक के साथ-साथ और भी कई तरह के बेनिफिट्स ऑफर करते हैं। इसलिए इस क्रेडिट कार्ड को लेने से पहले एक बार आप अपने हिसाब से रिसर्च जरूर कर ले।
FAQs:
क्या Yes Bank Prosperity Cashback Plus Credit Card लेना चाहिए?
YES Prosperity Cashback Plus क्रेडिट कार्ड खासतौर पर ऐसे लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो रोजमर्रा के खर्चों पर कैशबैक प्राप्त करना चाहते हैं। ये क्रेडिट कार्ड आपको utility, movie tickets और grocery शॉपिंग पर 5% cashback मिलता हैं। अगर आप सिर्फ cashback पाना चाहते हैं और ज्यादा annual fee दे सकते हैं तो यह क्रेडिट कार्ड आप ले सकते हैं।
Yes Bank Prosperity Cashback Plus Credit Card annual fee कितनी हैं?
Yes Bank Prosperity Cashback Plus Credit Card की वार्षिक फीस 1499 + taxes हैं।
Yes Prosperity Cashback Plus Credit Card Lounge Access benefits क्या हैं?
Yes बैंक के इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको किसी भी प्रकार के ट्रेवल बेनिफिट्स नहीं मिलते हैं।
YES Bank Prosperity Cashback Plus Credit Card Eligibility Criteria क्या हैं?
– आवेदक की उम्र 21 से 60 साल के बीच में होनी चाहिए।
– आवेदक Salaried या self employed होना चाहिए।
– आवेदक की मासिक आय ₹35,000 होनी चाहिए और ₹5 लाख या इससे ज्यादा का ITR होना चाहिए।
Yes Bank Prosperity Cashback Plus Credit Card के नुकसान क्या हैं?
– लाभ के हिसाब से इस क्रेडिट कार्ड की फीस ज्यादा हैं।
– किसी भी प्रकार के एयरपोर्ट लोन विजिट की सुविधा नहीं मिलती है।